पर्सनल असिस्टेंट इन इएफपीओ एण्ड नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 के लिए परीक्षा आज

पर्सनल असिस्टें ट इन इएफपीओ एण्ड नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 के लिए परीक्षा आज दो पारियों में होगी परीक्षा उदयपुर, 6 जुलाई। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा रविवार 7 जुलाई को पर्सनल असिस्टेंट इन इएफपीओ एण्ड नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इसके तहत उदयपुर जिला मुख्यालय पर 1 केन्द्र पर 556 अभ्यर्थी हेतु प्रातः 09.30 बजे से 11.30 बजे तक पर्सनल असिस्टेंट इन इएफपी परीक्षा 2024 तथा 15 परीक्षा केन्द्रों पर 4805 अभ्यर्थी हेतु मध्यान्ह पश्चात 2 बजे से 4 बजे तक नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 की परीक्षा आयोजित होगी। रथयात्रा मार्ग वाले परीक्षा केन्द्र के लिए ई-प्रवेश पत्र से मिलेगी अनुमति अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन 15 केन्द्रों में से एक परीक्षा केन्द्र कोड 52033 (003) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अग्रवाल नमकीन के पास, धानमंडी, उदयपुर पर मध्यान्ह पश्चात 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षा एक पारी में आयोजित होनी है जिसमें 288 अभ्यर्थी भाग ले रहें हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक ...