संदेश

जुलाई 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पर्सनल असिस्टेंट इन इएफपीओ एण्ड नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 के लिए परीक्षा आज

चित्र
 पर्सनल असिस्टें ट इन इएफपीओ एण्ड नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 के लिए परीक्षा आज दो पारियों में होगी परीक्षा उदयपुर, 6 जुलाई। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा रविवार 7 जुलाई को पर्सनल असिस्टेंट इन इएफपीओ एण्ड नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इसके तहत उदयपुर जिला मुख्यालय पर 1 केन्द्र पर 556 अभ्यर्थी हेतु प्रातः 09.30 बजे से 11.30 बजे तक पर्सनल असिस्टेंट इन इएफपी परीक्षा 2024 तथा 15 परीक्षा केन्द्रों पर 4805 अभ्यर्थी हेतु मध्यान्ह पश्चात 2 बजे से 4 बजे तक नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 की परीक्षा आयोजित होगी। रथयात्रा मार्ग वाले परीक्षा केन्द्र के लिए ई-प्रवेश पत्र से मिलेगी अनुमति अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन 15 केन्द्रों में से एक परीक्षा केन्द्र कोड 52033 (003) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अग्रवाल नमकीन के पास, धानमंडी, उदयपुर पर मध्यान्ह पश्चात 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षा एक पारी में आयोजित होनी है जिसमें 288 अभ्यर्थी भाग ले रहें हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक ...

इमाम हुसैन की याद में दस दिवसीय कार्यक्रम

चित्र
 इमाम हुसैन की याद में दस दिवसीय कार्यक्रम उदयपुर। रज़ा मल्लातलाई स्थित सय्यादना उमर बिन खत्ताब मस्जिद में अहले सुन्नत ग्रुप की ओर शहादत कर्बला इमाम हुसैन की याद में दस दिवसीय प्रोगाम का आगाज सोमवार से प्रारंभ होकर यौमे आशूरा के दिन समापन होगा। मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद इश्हाक अकबरी दस रोजा शहादत कर्बला इमाम हुसैन याद में तकरीर करेंगे।

हरित राजस्थान मिशन वन रक्षण के तहत लगाए जाएंगे 25 लाख पौधे -

चित्र
 हरित राजस्थान मिशन वन रक्षण के तहत लगाए जाएंगे 25 लाख पौधे -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राजस्थान शासन सचिवालय पशुपालन, गोपालन और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हरित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए पशुपालन, गोपालन, डेयरी और देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेश भर में 25 लाख पौधै लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत राज्य में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है इससे स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिलेगा उन्होंने अपने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अगले एक महीने में न केवल 25 लाख पौधारोपण की व्यवस्था सुनिश्चित करें बल्कि उनके संरक्षण और संवर्द्धन के लिए भी विशेष प्रयास करें। यह काम मिशन वन रक्षण के तहत किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में संचालित गोशालाओं में जितनी गाय हैं उतने पेड़ लगाए जाएं। पशुपालन विभाग अपने सभी कार्यालयों के परिसर में इस अभियान को चलाए, डेयरी अपनी दुग्ध समितियों के परिसर और अपने आसपास की गोचर भूमि में पेड़ लगाएं और देवस्थान विभाग हर मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों में कम से कम पा...

कला व वाणिज्य वर्ग में 12वीं पास विद्यार्थियों को बी.एस. सी. (योग विज्ञान) के एक ही कोर्स में 3 डिग्री लेने का शानदार अवसर।

चित्र
 कला व वाणिज्य वर्ग में 12वीं पास विद्यार्थियों को बी.एस. सी. (योग विज्ञान) के एक ही कोर्स में 3 डिग्री लेने का शानदार अवसर। उदयपुर तंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा युवाओं में योग विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने एवं अधिक से अधिक युवाओं में स्वास्थ्य एवं सदभावना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई योजना तथा नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कला व वाणिज्य वर्ग से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों हेतु सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने बी.एस.सी योग विज्ञान के (तीन वर्षीय 6 सेमेस्टर पाठ्यक्रम ) के चतुर्थ बैच हेतु आनलाइन प्रवेश आवेदन प्रारंभ कर दिये है। विश्वविद्यालय योग केंद्र के समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि (बी.एस.सी योगिक साइंस तीन वर्षीय 6 सेमेस्टर) उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर उत्तीर्ण करने के पश्चात योग में सर्टिफिकेट तथा 2 दूसरा सेमेस्टर उत्तीर्ण करने की पश्चात योग में डिप्लोमा तथ...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा का 13वाँ दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा का 13वाँ दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित* *13 वें दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022 एवं 2023 के उर्त्तीण छात्र/छात्राओं कीे कुल 18257 डिग्रियों, 2 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 2 कुलपति स्वर्ण पदक एवं विभिन्न ब्रांचो में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 44 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक किए गए प्रदान* *शिक्षा का मानवता, देश और समाज के कल्याण के लिए हो अधिकाधिक उपयोग : श्री कलराज मिश्र, माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति* कोटा/ उदयपुर विवेक अग्रवाल। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आज अपना 13वाँ दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र तथा सम्मानित अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सभापति प्रोफेसर टीजी सीताराम उपस्थित थे। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री मिश्र नें संविधान के मूल कर्तव्यों का वाचन कर समारोह की शुरुआत की एवं उन्होंने 127 विद्यार्थियों को डिग्रीयां एवं 44 स्वर्ण पदक प्रदान किए एवं दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय और सभी पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ...

भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा के दौरान उदयपुर शहर में यातायात एवं ट्राफिक डायवर्जन व्यवस्था मे बदलाव

चित्र
 भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा के दौरान उदयपुर शहर में यातायात एवं ट्राफिक डायवर्जन व्यवस्था मे बदलाव  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक यातायात, उदयपुर उमेश बोझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07.07.2024 को दोपहर 03:00 बजे जगदीश मन्दिर, जगदीश चौक उदयपुर से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जावेगी। यह रथ यात्रा जगदीश चौक मुख्य मंदिर से प्रारम्भ होकर घण्टाघर बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भहभुजा घाटी, संतोषी माता मन्दिर, तीज का बौक धानमण्डी, मार्शल चौराहा, अस्थत मंदिर, आर.एम.वी रोड, कैलाश कॉलोनी, कालाजी-गोराजी रंग नियात्त से भट्टियानी चौहद्रा होते हुए पुन जगदीश मन्दिर पर लगभग रात्री 12:00 बजे समाप्त होगी। जुलूस के दौरान निम्नांकित मार्गों पर दोपहर 12:00 बजे से रात्री कार्यकन समाप्ति तक शोभायात्रा में शामिल होने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य आमजनों के समस्त प्रकार के बाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। व्यापारियों एवं आमजन से विनम्र अपील है कि रथ यात्रा के मार्ग पर अपने वाहनों की पार्किंग न करें एवं यातायात पुलिस का पूर्ण...

डॉ राजीव आई केयर हॉस्पिटल में प्रत्येक माह दो ऑपरेशन निशुल्क करने की घोषणा

चित्र
 डॉ राजीव आ ई केयर हॉस्पिटल में प्रत्येक माह दो ऑपरेशन निशुल्क करने की घोषणा उदयपुर 6 जुलाई। आंख मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा आईना होती है जिससे वह पूरी दुनिया देख सकता है। इसी क्रम में मरीज की आंखों की रोशनी बहाल रहे इसे देखते हुए बिटी  एंड  संस की पुष्पा अग्रवाल ने प्रतिमाह आंखों के मरीज के दो ऑपरेशन निशुल्क करने की घोषणा की। डॉ राजीव आई केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने बताया कि पुष्पा अग्रवाल की तरफ से प्रतिमाह नियमित रूप से दो मरीजों के आंखों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत 56 वर्ष के मनोहर लाल का पहला सफल ऑपरेशन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन की राशि भेंट की गई। सूरजपोल चौराहा पुराना तांगा स्टैंड स्थित डॉक्टर राजीव आई केयर हॉस्पिटल में नेत्र रोग से संबंधित इलाज विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस निशुल्क ऑपरेशन की विधा के प्रारंभ होने से जरूरतमंद गरीब मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा। अस्पताल द्वारा समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाते रहे हैं। डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल मे...

पेश है डायसन एयरस्ट्रेट स्ट्रेट्नर, सूखे और गीले बालों को एयर से स्ट्रेटेन करने का नया तरीका

चित्र
 पेश है डायसन एयरस्ट्रेट स्ट्रेट्नर, सूखे और गीले बालों को एयर से स्ट्रेटेन करने का नया तरीका उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। डायसन ने डायसन एयरस्ट्रेट स्ट्रेट्नर पेश किया है, जो हवा के साथ गीली से सूखी स्ट्रेट्टिंग करता है। इसमें कोई हॉट प्लेट नहीं है, इसलिए हीट डैमेज नहीं होता। विभिन्न हेयर टाईप्स के लिए बनाए गए ये स्टाईलर बॉडी और मूवमेंट में प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट स्टाईल प्रदान करते हैं, और बालों की शक्ति और स्वस्थ लुक को बनाए रखते हैं। इसकी दोनों भुजाओं के बीच बालों पर नीचे की दिशा में उच्च दबाव की हवा पड़ती है, जो एक साथ एक ही मशीन द्वारा उन्हें सुखा भी देती है, और स्ट्रेट भी कर देती है। डायसन के संस्थापक और चीफ इंजीनियर, जेम्स डायसन ने कहा, "डायसन एयरस्ट्रेट स्ट्रेटनर की परफॉर्मेंस शक्तिशाली एयरफ्लो की क्षमता और उसके उपयोग की गहरी समझ पर आधारित है। हम पिछले 25 सालों की मेहनत के बाद अपना पहला वेट टू ड्राई हेयर स्ट्रेट्नर पेश करने में समर्थ बने हैं, जिसमें कोई हॉट प्लेट नहीं है, इसलिए यह हीट डैमेज नहीं करता। लोगों को उच्च वेग के एयर ब्लेड के साथ आसानी से इस्तेमाल होने ...

वृक्षारोपण अभियान

चित्र
 वृक्षारोपण अभियान आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विद्यालय में छात्र - छात्राओं व समस्त विद्यालय स्टाफ ने मिलकर विद्यालय परिसर में 150 विभिन्न प्रकार के पेड़ - पौधे लगाए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने छात्र-छात्राओं को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया। समस्त विद्यालय स्टाफ व सभी छात्र छात्राओं ने अपने माता-पिता के नाम से पेड़ लगाए। साथ ही प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने भी अपने माता-पिता के नाम से पेड़ लगाए। प्रधानाचार्या सहीत सभी ने पेड़ पौधों की सुरक्षा व पानी डालने की जिम्मेदारी भी ली है। प्रत्येक कार्मिक ने 5-5 पेड़ लगाए है। प्रधानाचार्या ने बताया कि धरती का शृंगार पेड़ हे जीवन का आधार पेड़ है। इतना कहकर प्रधानाचार्या ने समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राओं को धन्यवाद व शुभकामनाएं दीं।