संदेश

सितंबर 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नाहरगढ़ अभ्यारण के प्रवेश द्वार को अन्य त्र बनाने पर अडे संत श्रद्धालु,,,,,, 10 दिवस में मांगे नहीं मानी तो विधानसभा का घेराव

चित्र
 

रोटरी क्लब ऑफ पुणे रॉयल वैष्णवी संतोष लांडे (कलाकार) को स्कूल के अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई।*

चित्र
 *रोटरी क्लब ऑफ पुणे रॉयल वैष्णवी संतोष लांडे (कलाकार) को स्कूल के अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई।* संवाददाता  पुणे स्नेहा उत्तम मडावी पुणे रोटरी क्लब ऑफ पुणे रॉयल सौ प्रतिभा ताई विद्या मंदिर। स्कूल मे वैष्णवी संतोष लांडे (बाल कलाकार) को स्कूल का अध्यक्ष चुना गया और उन्हें स्कूल के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई। गुरुजन वर्ग और रोटरी क्लब ऑफ पुणे रॉयल को धन्यवाद इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्याम धूमल सर क्लास टीचर अमोल समगीर सर और गुरुजन वर्ग के सभी शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित थे वैष्णवी संतोष लांडे छात्रा को एक विशेष पत्र दिया गया और सराहना की गई वैष्णवी लांडे एक  कलाकार हैं और उसने टिप टिप मे मराठी वेब सिरिज मे   30 एपिसोड में काम किया और एक रैप लघु फिल्म सहित दो लघु फिल्में बनाईं जिन्होंने फिल्म महोत्सव में पहला स्थान जीता। रुद्रराज प्रोडक्शन और वैष्णवी को बाल कलाकार का पुरस्कार भी उन्हें मिल चुका है और उन्होंने एक हिंदी एल्बम साँग में  काम किया है और जल्द ही रिलीज होने वाली मराठी फिल्म में मुख्य नायिका की बहन की भूमिका निभाई है। उन्हो...

*दिल्ली में साहित्यकारों का हिंदी सम्मेलन*

चित्र
 *दिल्ली में साहित्यकारों का हिंदी सम्मेलन*   दिल्ली -  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने अभियान के तहत दिल्ली में हिंदी भाषा प्रचार राष्ट्रीय सम्मेलन व पदयात्रा दिनांक 13.09.2023 को हिंदी दिवस के पूर्व आयोजित कर रही है।                प्रेरणा के इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के ख्याति प्राप्त रचनाकार पत्रकार शिक्षाविद और समाजसेवी एकत्र हो रहे हैं। प्रेरणा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है।         प्रेरणा के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने में डा धर्म प्रकाश वाजपेयी दिल्ली, प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, डॉ लाल सिंह किरार मुरैना, शिवेश्वर दत्त पाण्डेय देहरादून,  डॉ हरेंद्र हर्ष बुलंदशहर, डॉ गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल बिलासपुर छत्तीसगढ़, डॉ विजयानन्द प्रयागराज, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक गाजीपुर, भैरु सुनार मनासा, पप्पू सोनी मंदसौर, रामगोपाल फरक्या मंदसौर, कुमार आलोक नोएडा, सुरेश बंजारा नागपुर, संतोष पाठक गढ़वा झारखंड, अजय पांडेय प्रतापगढ़, श्री गणेश श्रीवास्...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने कुल्लू में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया।

चित्र
 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने कुल्लू में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया।  जयपुर। बाढ़ एवं भूस्खलन के चलते राज्य में बड़ी संख्या में जानें गई हैं और लोग बेघर हुए हैं। हिमाचल सरकार अपने स्तर पर राहत एवं पुनर्वास के हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार और जनता की माँग है कि केंद्र सरकार प्रदेश में आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और हिमाचल के भाई-बहनों के पुनर्वास में मदद करे।

जनता को बताए" अभियान यात्रा का गांधीनगर से कांग्रेस ने किया आगाज शहर के सभी 40 वार्डों में जायेगी यात्रा जनता को सांसद डांगी और गहलोत सरकार के कार्यों से कराएगी अवगत

चित्र
 "जनता को बताए" अभियान यात्रा का गांधीनगर से कांग्रेस ने किया आगाज  शहर के सभी 40 वार्डों में जायेगी यात्रा जनता को सांसद डांगी और गहलोत सरकार के कार्यों से कराएगी अवगत सामाजिक संगठनों और पुराने कांग्रेसियों से भी करेगे संपर्क  आबूरोड (सिरोही)। नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री गजेंद्र काग ने बताया की नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड एवम अल्पसंख्यक कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में "जनता को बताए" अभियान यात्रा का कांग्रेस ने गांधीनगर से नगर अध्यक्ष अमित जोशी पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पठान जिला कांग्रेस महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद की अगवाई में सांसद नीरज डांगी द्वारा 1600 करोड रुपए के कराए गए विकास कार्य और गहलोत सरकार द्वारा रेवदर विधानसभा क्षेत्र में लागू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं के पोस्टर का विमोचन कर यात्रा का शुभारंभ किया नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर सांसद नीरज डांगी द्वारा कराए करोड़ों रुपए के कार्यों और गहलोत सरकार द्वारा आबूरोड-रेवदर विधानसभा क्षे...

समाज बचाओ परिवार बचाओ दहेज हटाओ अभियान की शुरुआत -- कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
 समाज बचाओ परिवार बचाओ दहेज हटाओ अभियान की शुरुआत -- कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर! विधाधर नगर में हाल ही गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान अध्यक्ष विजय हरितवाल ने प्रेस विज्ञप्ति देकर बताया कि समाज में दहेज हटाओ अभियान की शुरुआत की जा रही है ! जिसमें समाज के परिवारों को दहेज व परिवारों में आपसी मनमुटाव की वजह से जो परिवार टूट रहे हैं एक व्यापक समस्या बनती जा रही है के निराकरण के लिए राष्ट्रीयव्यापी दहेज हटाओ समाज व परिवार बचाओ अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसका संयोजक युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट को बनाया जा रहा है!  अभियान के संयोजक पंकज पचलंगिया एडवोकेट युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान के कोने-कोने में समाज के युवा वर्गों को जागृत करने के लिए इस अभियान में समाज के अंतिम छोर के परिवार को जोड़ा जाएगा छोटे विवादों के कारण परिवार टूट रहे हैं जिसका समाधान के लिए महासभा ने तहसील जिला एवं प्रदेश स्तर पर समितियां का गठन करने जा रही है परिवार के छोटे विवादों से आपस में कानूनी विवादों के निस्तारण के लिए परिवार वालों को समझाइश व परिवार जोड़ने का कार्य किया जाएगा विव...