संदेश

मई 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हेल्पिंग डे के रूप में सेकड़ो लोगो को भोजन और मिठाई वितरित कर कांग्रेसजनो ने अनोखे रूप से मनाया मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन

चित्र
 हेल्पिंग डे के रूप में सेकड़ो लोगो को भोजन और मिठाई वितरित कर कांग्रेसजनो ने अनोखे रूप से मनाया मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन  आबूरोड। कांग्रेसजनो और जनप्रतिनिधियो ने हेल्पिंग-डे के रूप में सेकड़ो लोगो को भोजन करवाकर कांग्रेसजनो ने अनोखे रूप से मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन मनाया नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया था उसी के तहत नगर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने सरकार के द्वारा लगाए गए महंगाई राहत केम्पो पर उपस्थित आमजनो और मजदुर, गरीबजनो, महिलाओ और छोटे बच्चो को भोजन और मिठाई वितरित कर हेल्पिंग-डे के रूप में कल शहर भर में सेकड़ो लोगो को भोजन करवाकर कांग्रेसजनो ने अनोखे रूप और सादगी से बिना किसी आयोजन के भव्य रूप से मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन मनाकर मिसाल कायम की है इस अवसर पर परिण्डे लगाने के आयोजन में जिला प्रवक्ता ललित सिंह, जिला कांग्रेस के महामंत्री नूर मोहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान, पार्षद सुनील खोत, सुमित...

सुने मकान में ताला तोडकऱ लाखों की जेवरात व नकदी पार कस्बे के गंगा कॉलोनी की घटना पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजुद भी नहीं रूक रही है चोरी की वारदातें

चित्र
 सुने मकान में ताला तोडकऱ लाखों की जेवरात व नकदी पार कस्बे के गंगा कॉलोनी की घटना पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजुद भी नहीं रूक रही है चोरी की वारदातें कोटपूतली, 03 मई 2023 कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में सुने मकानों से चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन अज्ञात चोर बैखोफ होकर सुने मकानों को अपना निशाना बनाते है एवं हाथ साफ कर जाते है। बड़ी बात यह है कि बीते दिनों में हुई ऐसी किसी भी चोरी की वारदात का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। ऐसा लगता है कि स्थानीय पुलिस ने अब चोरों के सामने अपने हाथ खड़े कर दिये है। ऐसा ही मामला मंगलवार को कस्बे के गंगा कॉलोनी से सामने आया है। जहाँ अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोडकऱ लाखों की नकदी व जेवरात पार कर दिये है। स्थानीय थाने में गंगा कॉलोनी निवासी शिम्भुदयाल शर्मा ने दर्ज करवाया कि उनका मकान गंगा कॉलोनी में सोल्जर स्कूल के पास है। वे पेशे से अध्यापक है, विगत 2 मई को रोजमर्रा की भांति दोपहर 3 से 6 वाली पारी में स्थानीय राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में परीक्षा लेने के लिए गये थे। उनका पुत्र भी विधालय में साथ ही परीक्षा लेने ...

मैथ ओलंपियाड में भाग लेने वाले अभिभावकों को किया गया सम्मानित

चित्र
 ऋषि कुल विद्यापीठ में हुआ मैथ ओलंपियाड का आयोजन मैथ ओलंपियाड में भाग लेने वाले अभिभावकों को किया गया सम्मानित आज दिनांक 3 मई 2023 को लक्ष्मणगढ़ की पुरातन संस्था श्री ऋषिकुल विद्यापीठ में कक्षा 6 से लेकर 12th के छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक मातृशक्ति (माताओ) के लिए मैथ ओलंपियाड का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने हिस्सा लिया। अभिभावक (मातृ शक्ति ) के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मातृ शक्ति (माताओं) की मैथ ओलंपियाड प्रतियोगिता में रेखा पुजारी, नीतू ढण्ढ, प्रीति काबरा, रजनी सोनी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर ऋषि कुल विद्यापीठ संस्थान की संस्था प्रधान डॉक्टर रेखा शर्मा ने उपस्थित सभी अभिभावक माताओ को धन्यवाद किया और कहा कि ऋषि कुल विद्यापीठ आगे भी लगातार छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते रहेंगे l विज्ञान विषय के शिक्षक दीपेश शर्मा ने अभिभावकों एवं बच्चों को मैथ ओलंपियाड के महत्व के बारे में बताया और कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए उनकी बुद्धि कौशल के लिए ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन अनिवा...

आंतरराष्ट्रीय कामगार दिनानिमित्त एक अर्थपूर्ण उत्सव

चित्र
 आंतरराष्ट्रीय कामगार दिनानिमित्त एक अर्थपूर्ण उत्सव मे दिवस किंवा कामगार दिन किंवा कामगार दिन हा नेहमीच 'फक्त सुट्टी' म्हणून पाहिला जातो. खूप कमी लोक या दिवसाला अनोळखी नायकांसाठी खास बनवतात - कामगार, जो आम्हाला सुरक्षित ठेवण्यासाठी आणि रात्रंदिवस कष्ट करतो. निरोगी श्री. एस. ए. राजन, सेवानिवृत्त कस्टम अधिकारी आणि फॅन्सी रिहॅबिलिटेशन ट्रस्ट या स्वयंसेवी संस्थेचे संस्थापक गेल्या १० वर्षांपासून त्यांच्या संकुलात या दिवशी त्यांच्या चेहऱ्यावर हास्य आणण्यासाठी मजुरांच्या योगदानाचा उत्सव साजरा करण्यासाठी एका कार्यक्रमाचे आयोजन करत आहेत. भारतात, पहिला कामगार दिन 1 मे 1923 रोजी मद्रासमध्ये साजरा करण्यात आला आणि तो हिंदुस्थानच्या मजूर किसान पार्टीने स्थापन केला. 1 मे 2023 हा दिवस प्रत्येकासाठी खास आहे कारण भारताने 'कामगार दिन साजरा करण्याची 100 वर्षे' पूर्ण केली आहेत. यावर्षी, फॅन्सी रिहॅबिलिटेशन ट्रस्टने सुट्रान मीडिया आणि मिस रीमा दरीरा यांनी स्थापन केलेल्या इव्हेंट्सच्या संयुक्त विद्यमाने हा दिवस एनआरआय कॉम्प्लेक्स, सीवूड्स, नवी मुंबई येथील मजूर आणि रहिवाशांसह साजरा करण्याचा न...

अनोखे ढंग से मनाएंगे अशोक गहलोत का जन्मदिन. कुंदनपुरा ग्रामवासी

चित्र
 अनोखे ढंग से मनाएंगे अशोक गहलोत का जन्मदिन. कुंदनपुरा ग्रामवासी यूं तो अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के जन्मदिन को सभी लोग अपने अपने अंदाज में मना रहे हैं कांग्रेस पार्टी में और सामाजिक संगठनों में रक्तदान शिविर, फल वितरण, दूध वितरण आदि से लेकर विभिन्न कार्यक्रम जन्मदिन के उपलक्ष में आज देशभर में चल रहे हैं, लेकिन! कुंदनपुरा निवासी जो जवाहरलाल नेहरू के द्वारा बसाए गए गांव के निवासी हैं और देश के आजाद होने के पहले से ही कांग्रेस के कट्टर समर्थक हैं, उन्होंने इस बार भूमि अवाप्ति के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान ही धरना स्थल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन मनाने की घोषणा की है. कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल उदेनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद मौर्य, महासचिव रमेश चंद सोनवाल, तथा प्रवक्ता रामअवतार मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चूंकि पूरा गांव राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का समर्थक है इसलिए हम उनका जन्मदिन इस बार हर बार की तरह कार्यक्रमों में जाकर तो नहीं मना पा रहे हैं लेकिन धरना प्रदर्शन स्थल पर ही उनका जन्मदिन मना कर उन ...

महंगाई राहत कैंप के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नांगल जैसा बोहरा मैं मुरलीपुरा उपायुक्त श्री करणी सिंह जी द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया

चित्र
 जयपुर राजस्थान सरकार द्मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे हैं महंगाई राहत कैंप के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नांगल जैसा बोहरा मैं मुरलीपुरा उपायुक्त श्री करणी सिंह जी द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक कमियों को मौके पर ही दूर कर आमजन को राहत पहुंचाए का कार्य किया गया इससे कैंप में आने वाले आमजन को तुरंत रजिस्ट्रेशन हेतु ज्यादा इंतजारनहीं करना पड़ा पता जरूरी निर्देश भी दिए गए