संदेश

फ़रवरी 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

2 मार्च रविवार फाग उत्सव एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम

चित्र
2 मार्च रविवार फाग उत्सव एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम जय श्री अग्रसेन   अग्र- भाई बहनों को सूचित किया जाता है कि, होली के उपलक्ष में और रविवार 2 मार्च 2025 दोपहर 1:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक अग्रसेन सामुदायिक भवन पर फूलों की होली के साथ फागोउत्सव का कार्यक्रम रखा गया है ।  आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि इस बार शेखावाटी के 11 विशेष कलाकारों की टीम चंग ढप मंडली द्वारा बांसुरी वादन ,नृत्य सहितफाग उत्सव का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । अतः आप सभी से विशेष अनुरोध है कि, समय पर परिवार सहित पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लें  अध्यक्ष- रामगोपाल सिंघल महामंत्री- लख्मीचंद सिंघल  महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कुसुम अग्रवाल  युवा टीम अध्यक्ष श्री नरेंद्र बंसल एवं समस्त कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ता सदस्य गण ,मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति मानसरोवर जयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2024 का आयोजन* *उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को किया जायेगा सम्मानित* *मण्डलों/यूनिटों को प्रदान की जायेगी उत्कृष्टता शील्ड*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2024 का आयोजन* *उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को किया जायेगा सम्मानित* *मण्डलों/यूनिटों को प्रदान की जायेगी उत्कृष्टता शील्ड* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 27.02.2025 को उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2024 मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ द्वारा इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 30 शील्ड प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार समारोह में रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड पर आयोजित 69वें राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 में पुरस्कृत  रेलकर्मियों का श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे द...

नेषनल मेडिकॉज आर्गेनाइजेषन का 44वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेषन उदयपुर में मेडिकल साइंस में आए बदलाव, नवाचारों और चुनौतियों मंथन 1 एवं 2 मार्च को

चित्र
 नेषनल मेडिकॉज आर्गेनाइजेषन का 44वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेषन उदयपुर में मेडिकल साइंस में आए बदलाव, नवाचारों और चुनौतियों  मंथन 1 एवं 2 मार्च को    उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नेषनल मेडिकॉज  ऑर्गेनाइजेशन 44वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन 1 एवं 2 मार्च 2025 को झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित होगा। इसमें मेडिकल साइंस के क्षेत्र में आए बदलावों, नवाचारों और चुनौतियों पर मंथन किया जाएगा। अधिवेशन में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े देश भर के ख्यातनाम चिकित्सक भाग लेंगे। नेशनल मेडिकॉज आर्गेनाइजेशन के आर्गेनाइजिंग चैयरमेन डॉ राजेश मलिक, कॉ-चैयरमैन डॉ राहुल जैन, आर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ नरेन्द्र जोशी व उदयपुर संरक्षक डॉ देवेन्द्र सरीन ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल श्री हरिभाउ किशनराव बागड़े, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख श्री रमेश पप्पा तथा क्षेत्रीय संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल बतौर अतिथि भाग लेंगे।   यह होंगे कार्यक्रम अधिवेशन के दौरान अलग-अलग कांफ्रेन्स हॉल में व...

भारती एयरटेल ने 5जी के विस्तार के लिए एरिक्सन की 5जी कोर तकनीक के साथ साझेदारी की

चित्र
 भारती एयरटेल ने 5जी के विस्तार के लिए एरिक्सन की 5जी कोर तकनीक के साथ साझेदारी की उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारती एयरटेल और एरिक्सन (NASDAQ: ERIC) ने अपने लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को एक नए स्तर पर पहुँचाते हुए एक नई साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत, एरिक्सन के सुरक्षित और बेहतरीन प्रदर्शन वाले 5जी कोर नेटवर्क सोल्यूशन को लागू किया जाएगा, जिससे एयरटेल के लाखों ग्राहकों और व्यवसायों को पूरे भारत में लाभ मिलेगा। यह सहयोग एयरटेल को समय के साथ पूरी तरह से व्यावसायिक रूप से सक्रिय, बड़े पैमाने पर 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क में विकसित होने में मदद करेगा, ताकि ग्राहकों को 5जी की उन्नत क्षमताओं का लाभ मिल सके। भारती एयरटेल के सी टी ओ, रणदीप सेखों ने कहा कि, "एरिक्सन के साथ एयरटेल की लंबे समय से चली आ रही साझेदारी एक रोमांचक नए दौर में प्रवेश कर रही है, जो एयरटेल के 5जी स्टैंडअलोन में बदलाव के लिए एरिक्सन के 5जी कोर सोल्यूशन के साथ शुरू हो रहा है। यह रोलआउट एयरटेल की लंबे समय तक चलने वाली 5 जी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, इससे नेटवर्क के साथ ही ग्राहकों को नई, विशिष्ट ...

शिवरात्रि पर केदारेश्वर महादेव छोटी उन्दरी पर हुआ भंडारा पांच हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने ग्रहण की महाप्रसादी निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित

चित्र
 शिवरात्रि पर केदारेश्वर महादेव छोटी उन्दरी पर हुआ भंडारा  पांच हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने ग्रहण की महाप्रसादी  निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित उदयपुर जनतंत्र की आवाज। तपसम्राट पूज्य केशुलाल जी म. की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की तरह महाशिवरात्रि पर केदारेश्वर महादेव पधारे श्रद्धालुओ के लिए केशवधाम सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की इस अवसर पर पालियाखेड़ा, अलसीगढ़, पई, पीपलवास, बड़ीऊंदरी, आड़, फांदा, चोकडिया, पोपल्टी इत्यादि आसपास गांवो के पांच हजार से ज्यादा भक्तो ने महाप्रसाद भोज ग्रहण किया। इस अवसर पर निःशुल्क जाँच शिविर में 230 भक्तो की थाइराइड, शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाँच कर दवा दी गयी जिसमे मोईन हुसैन एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। भंडारे के लाभार्थी दिनेश कुमार बम्ब, अनिल पोरवाल, शांतिलाल पामेचा, दिनेश चंडालिया एवं आरिफा सैफ रहे। मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ बी एस बम्ब उपस्थित थे रहे। सुनील बापना, अशोक मादरेचा, कमलेश बम्ब, सीनियर एपीपी संगीता ढाबी, शैलेश मारू, अशोक लोढ़ा, दीप...

वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को मिलेगा एप्पल टीवी और एप्पल म्यूजिक का एक्सक्लूसिव ऑफर

चित्र
 वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को मिलेगा एप्पल टीवी और एप्पल म्यूजिक का एक्सक्लूसिव ऑफर उदयपुर। भारती एयरटेल और एप्पल ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत एयरटेल ग्राहकों को एप्पल टीवी और एप्पल म्यूजिक की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। रु.999 से शुरू होने वाले सभी होम वाई-फाई प्लान्स के ग्राहकों को एप्पल टीवी के बेहतरीन कॉन्टेन्ट का एक्सेस मिलेगा, जिसे वे चलते-फिरते भी मल्टीपल डिवाइसेस पर स्ट्रीम कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, रु.999 या उससे अधिक के पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों को एप्पल टीवी की सुविधा मिलेगी और वे 6 महीने तक फी एप्पल म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संगीत का विशाल संग्रह उपलब्ध होगा। सिद्धार्थ शर्मा चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और सीईओ कनेक्टेड होम्स, भारती एयरटेल ने कहा हम एप्पल के साथ इस बड़े बदलाव की शुरुआत करने वाली साझेदारी की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, जिससे हमारे ग्राहकों को उनकी शानदार वीडियो और म्यूजिक सेवाओं का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। यह साझेदारी हमारे लाखों होम वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक असाधारण मौका है, जिससे उन्हें एप्...

कृषि दक्षता व पशु कल्याण पर 31 वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू गोमाता व धरतीमाता की अनदेखी ठीक नही: दिलावर

चित्र
 कृषि दक्षता व पशु कल्याण पर 31 वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू गोमाता व धरतीमाता की अनदेखी ठीक नही: दिलावर उदयपुर। रासायनिक उर्वरकों के बेजां इस्तेमाल से धरतीमाता और पॉलीथिन व अन्य डिस्पोजेबल सामाग्री से गोमाता की सेहत इतनी बिगड़ चुकी है कि वह दिन दूर नहीं जब दोनों माताएं स्पष्ट बोल दंेगी कि ’बच्चों माफ करना अब हम खाद्यान्न्ा और दूध देने में असमर्थ है’। यह बात स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कही। मंत्री दिलावर बुधवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नूतन सभागार में ’कृषि दक्षता और पशु कल्याण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सटीक पशुधन प्रबंधन तकनीक’ विषयक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में देशभर के 29 प्रांतांे के लगभग चार सौ वैज्ञानिक, पशुधन के ज्ञाता व किसान भाग ले रहे हैं। दिलावर ने कहा कि गोमाता नहीं होती तो ये सृष्टि भी संभवतया नहींे होती। गोमाता के होने मात्र से हमने खाद्यान्न्ा उत्पादन आरंभ किया, लेकिन अफसोस इस बात का है कि गोमाता की नस्ल ही बिगड़ गई। आज असली गोमाता के दर्शन तक दुर्लभ है। गिर, साहीवाल, थ...

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सुरेश पंडित को अवार्ड से सम्मानित किया गया*

चित्र
 *मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सुरेश पंडित को अवार्ड से सम्मानित किया गया*  जयपुर 26 फरवरी | मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में देश के अलग-अलग 18 राज्यो से आए हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया | जयपुर के सुरेश पंडित को मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के साथ सम्मानित किया गया |  पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम केसल आॕफ आर्ट  थिएटर फरीदाबाद में करीब 3:00 बजे प्रारंभ हुआ | पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के साथ कई उद्योगपति ने मंच की शोभा बढाई | मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं मैजिक बुक आॕफ रिकॉर्ड की गतिविधियों  पर प्रकाश डाला | मंच संचालक मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की डायरेक्टर कुमारी सुष्मिता डे  द्वारा किया गया |  उन्होने सभी आए हुए अतिथियों को एवं मेहमानों को और अवाॕर्डी मेंबर्स  को अपने शब्दों से और अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया | उप...

श्री गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर पर नागा बाबा ने भक्तों को दिये दर्शन

चित्र
 श्री गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर पर नागा बाबा ने भक्तों को दिये दर्शन उदयपुर। परम पूज्य ब्रह्मलीन महंत श्री बृज बिहारी वन जी महाराज की पावन तपोस्थली उदयपुर का अमरनाथ श्री गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर पर शिवरात्रि पर्व पर विद्वान पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर  मन्दिर पर तपोनिधि श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के काशी, हरिद्वार, अमरनाथ, प्रयाग आदि के महान त्यागी, तपस्वी संतों ने भी गुप्तेश्वर मन्दिर में पधार कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। हजारों भक्तों का दिन भर दर्शन के लिए तांता लगा रहा। श्री गुप्तेश्वर महादेव भजन मंडली द्वारा पूरे दिन व रात्रि भजनों का आनंद लिया गया। साय 6.15 बजे आरती के बाद 8.15 बजे से चार प्रहर रुद्राभिषेक पूजन प्रारंभ हुआ। जिस दौरान महाआरती क्रमशः 10.15 बजे प्रथम प्रहर, 12.15 बजे द्वितीय प्रहर, 2.15 बजे तृतीय प्रहर, 4.15 बजे चतुर्थ प्रहर की आरती हुई। तत्पश्चात ब्रह्म मुहूर्त में मन्दिर परिसर में विराजित देव प्रतिमाओं का अभिषेक, स्नान, पूजन के पश्चात 7.15 बजे महा आरती व सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। श्री गुप्तेश्वर महादेव का पूजा विधान तपो...

आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी*

चित्र
*आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी* अम्बाला-कालका रेलखण्ड पर चंडी मंदिर-कालका स्टेशनों के मध्य आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी:- 1. गाडी संख्या 14795, भिवानी-कालका एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 04.03.25 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा चंडीगढ स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चंडीगढ-कालका स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 14796, कालका- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.03.25 को कालका के स्थान पर चंडीगढ से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा कालका-चंडीगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रीट परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक किया गया अस्थाई विस्तार*

चित्र
 *रीट परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक किया गया अस्थाई विस्तार*  उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है ।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-  *1. 64619/64620, ईदगाह आगरा-जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 02 ट्रिप )* गाडी संख्या 64619, ईदगाह आगरा-जयपुर (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ईदगाह आगरा से दिनांक 26.02.25 व 27.02.25 ( 02 ट्रिप ) को 18.05 बजे रवाना होकर रात्री 01.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 64620, जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 27.02.25 व 28.02.25 ( 02 ट्रिप ) को 03.00 बजे रवाना होकर 09.25 बजे ईदगाह आगरा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा निर्धारित समयसारणी के अतिरिक्त दौसा, बस्सी, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

महादेव के मंदिर में भक्तों ने जलाअभिषेक किया

चित्र
 जयपुर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पचलंगी कस्बे में स्थित द्वारकेश्वर महादेव के मंदिर में भक्तों ने जलाअभिषेक किया |जनतंत्र के पत्रकार विनोद शर्मा को राजेश सिह तंवर ने बताया| तथा जयपुर शहर की कई कॉलोनीयों में शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया गया जयपुर शहर की के विभिन्न इलाकों में आज महाशिवरात्रि की शुभ अवसर पर भक्तों द्वारा शंकर भगवान की पूजा अर्चना की गई तथा गाजर वीर  आदित्ययाजी चढ़ाए गए