संदेश

सितंबर 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्टार हेल्थ और पॉलिसीबाजार ने लॉन्च किया टर्म हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

चित्र
 स्टार हेल्थ और पॉलिसीबाजार ने लॉन्च किया टर्म हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (स्टार हेल्थ इंश्योरेंस) और पॉलिसीबाजार ने आज सुपर स्टार लॉन्च की घोषणा की है। यह एक पर्सनलाइज्ड दीर्घकालिक हेल्थ इंश्योरेंस योजना है, जो ग्राहक केंद्रित है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक ग्राहक मूल्य प्रदान करना है। यह गेम चेंजर उत्पाद पॉलिसीधारकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह आपको बेजोड़ लचीलापन और अनुकूलन प्रदान करता है। यह इंडिविजुअल और परिवार के लिए 5 साल की लंबी अवधि की पॉलिसी है। सुपर स्टार इंश्योरेंस प्लान मॉड्यूलर कवरेज प्रदान करके स्वास्थ्य बीमा परिदृश्य में एक आदर्श बदलाव लाता है, जो जिन्दगी के विभिन्न चरणों में ग्राहकों की जरूरतों के अनुकूल होता है। प्रोडक्ट लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, पीबी फिनटेक के जॉइंट ग्रुप के सीईओ, सरबवीर सिंह ने कहा - स्वास्थ्य सेवा की लागत बढ़ने के साथ, लचीले, व्यापक स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकता पहले कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही थी। सुपर स्टार ग्राहकों को उनके साथ बढ़ने वाले कवरेज...

उपचुनाव में समाज को एक बार भाजपा फिर से मौका दे – बिरधि चंद शर्मा

चित्र
 कमल शर्मा  उपचुनाव में समाज को एक बार भाजपा फिर से मौका दे – बिरधि चंद शर्मा  बस्सी। अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा का प्रतिभा एवं सम्मानसमारोह का आयोजन बस्सी के श्रीजी बेनाडा धाम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल शर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा का अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा व महासभा के अन्य पदाधिकारियों ने दुपट्टा , साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चंद शर्मा ने सीएम भजन लाल शर्मा से विधानसभा उपचुनाव में समाज को फिर से एक बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने की मांग की । जयपुर, दौसा में बालिका छात्रावास के लिए जमीन आवंटन की मांग भी रखी। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने शिक्षा के बारे में व समाज के विकास के बारे में अपनी सहमति जताई व पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सामूहिक गोठ का भी आयोजन किया गया। समारोह में करीब 20 से 25 हजार समाज बंधु पहुंचे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्...

महसी के सिसैया चूड़ामणि मे सीएम योगी ने कहा कि पानी के कारण ही वन्य जीव करते हैं बस्ती की ओर रुख।

चित्र
 महसी के सिसैया चूड़ामणि मे सीएम योगी ने कहा कि पानी के कारण ही वन्य जीव करते हैं बस्ती की ओर रुख। सुभाष तिवारी लखनऊ  बहराइच महसी क्षेत्रअंतर्गत भेड़िया प्रभावित क्षेत्र सिसैया चूड़ामणि गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। आवाम ने काफी गर्मजोशी से किया स्वागत। महसी के सिसैया चूड़ामणि गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुनिश्चित स्थान पर उतरा। जनपद के दिग्गजों की उपस्थिति में समर्थकों में दिखा काफी जोश। काफी उत्साह के साथ सभी ने फूलमालाओं से प्रदेश के मुखिया का स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि- बाढ़ की स्थिति से जंगली जीवों का आगमन बस्तियों की तरफ होता है जहां शिकार के तौर पर जनहानि कर देते हैं। अभी तक आठ जनहानियां एवं कई बच्चे घायल हुए हैं। शासन द्वारा जनपदीय प्रशासन को शख्त निर्देश दिए गए हैं जिस क्रम में अब तक पांच भेड़ियों का सफल रिस्क्यू किया गया है एक शेष बचा है, यदि जल्द ही पकड़ा नहीं जाता है और कोई जनहानि की संभावना हो इससे पूर्व ही उसे शूट करने का आदेश भी दिया गया है। इसी के साथ डबल इंजन सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर भी ...

दबंगों द्वारा दलित के खेतों पर जबरन कब्जा, लेखपाल नहीं कर रहा आदेशों का अनुपालन - मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में 02 अक्टूबर से धरना एवं भूख हड़ताल की दी चेतावनी

चित्र
 दबंगों द्वारा दलित के खेतों पर जबरन कब्जा, लेखपाल नहीं कर रहा आदेशों का अनुपालन  - मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में 02 अक्टूबर से धरना एवं भूख हड़ताल की दी चेतावनी सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। आजादी प्राप्त होने के 78 वर्षों बाद भी दबंग की दबंगई अभी तक कम नहीं हुई और दलितो पर उत्पीड़न जारी है, योगी जी भय मुक्त समाज गुण्डा मुक्त प्रदेश बनाने में जुटे हुए हैं उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बने यह प्रयास जारी लेकिन, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्य शैली में कोई परिवर्तन होते नहीं दिख रहा है इसीलिए भूमि धार डाल्टन की भूमि पर जबरन दबंग द्वारा कब्जा बरकरार है दलितों के नाम भूमि होते हुए भी लेखपाल द्वारा उनकी भूमि की माप नहीं की जा रही है। सन 76 से आज तक हाई कोर्ट एवं प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के आदेशों के बावजूद भूमिधधर होते हुए भी दलित वर्ग के यह लोग अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं इनकी कहीं कोई सुनाई नहीं हो रही है।    दलित वर्ग की 80 वर्षीय वृद्ध डोलिया पत्नी स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद आज ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि उप जिला अधिकारी पैलानी के आदेश के बावजूद लेख...

मृत गौ वंश को फेंका गया रोड किनारे, नहीं हुआ सम्मान सहित संस्कार

चित्र
 मृत गौ वंश को फेंका गया रोड किनारे, नहीं हुआ सम्मान सहित संस्कार  सुभाष तिवारी लखनऊ नरैनी ,बांदा। दो दिन पहले अज्ञात वाहन द्वारा एक का वंश को टक्कर मार दी इससे वह घायल हो गया था उसका इलाज कराया गया और ग्राम प्रधान ग्राम सचिव एवं खंड विकास अधिकारी नरैनी को उसकी जानकारी दी गई थी इस घायल गोवंश को किसी स्वच्छ स्थान पर संरक्षित कर दिया जाए लेकिन यह बेजुबान गोवंश अपने जिम्मेदारों की लापरवाही से इसी रोड पर भूख और प्यार से तड़प तड़प कर आज गोवंश ने दम तोड़ दिया और मृत गोवंश को उस जगह से उठाकर रोड के किनारे लावारिस छोड़ दिया गया जिसे कौवे कुत्ते नोच रहे हैं आज जब गौरक्षा समिति के सोनू करवरिया मृत गौवंश के पड़े वाले स्थान पर पहुंचे तो वहीं पर खड़े होकर नागवारा ग्राम प्रधान से फोन के द्वारा बात किया जिसमें वह झूठ बोला की वहां से हटाकर गौवंश को दफन कर दिया गया लेकिन वह गौवंश अभी भी उसी स्थान पर पड़ा हुआ है इस तरह की लापरवाही के कारण सरकार की छवि को बराबर धूमिल किया जा रहा है और गौवंश के प्रति कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है।

तुर्रीनाला में पुल व सिंधनकला में इंटर कॉलेज बनवाने की मांग को लेकर जनता ने किया जल सत्याग्रह

चित्र
 तुर्रीनाला में पुल व सिंधनकला में इंटर कॉलेज बनवाने की मांग को लेकर जनता ने किया जल सत्याग्रह  सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। जसपुरा क्षेत्र के सिंधन कलां में गांव व क्षेत्र की अक्रोशित जनता ने जल सत्याग्रह किया और तुर्री नाले में ऊंचा पुल और सिंधन कलां में एक राजकीय इंटर कॉलेज की मांग की गई और ये आन्दोलन अब उग्र हो रहा है जनता बहुत अक्रोशित है क्योंकि जनप्रतिनिधियों ने इतना बड़ा धोखा दिया है हर बार झूठ बोलकर वोट लेती रही लेकिन यहां की मुख्य समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया इतनी बड़ी गंभीर समस्या को नजरंदाज किया गया है चाहे जिसकी सरकार रही हो। आने वाले समय मे ये आन्दोलन धीरे धीरे उग्र रूप धारण कर रहा है। कितना शर्मनाक है और दुर्भाग्य इतनी गंभीर समस्या को जनप्रतिनिधि रुचि नहीं दिखा रहे। अभी सिधन कला न्याय पंचायत से जुड़े सभी गांवों के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को दिए गए ज्ञापन में अपनी मांगों को हल कराने के लिए शासन/,प्रशासन को 30 दिन का समय दिया है अगर 30 दिन के अंदर इन दोनो मांगों पर गंभीरता से पहल नही होती तो क्षेत्र के लोग धरना/प्रदर्शन आंदोलन को बाध्य होंगे ! जल सत्याग...

नीलम गुप्ता ने महंगाई पर उठाए सवाल बोली बढ़ती मंहगाई में आम आदमी का जीना मुहाल

चित्र
 नीलम गुप्ता ने महंगाई पर उठाए सवाल बोली बढ़ती मंहगाई में आम आदमी का जीना मुहाल सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। समाजवादी  पार्टी  की राष्ट्रीय  सचिव  नीलम  गुप्ता ने महंगाई  पर  उठाए सवाल उन्होंने कहा लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। शायद ही कोई ऐसी वस्तु हो जो महंगाई के दायरे से बाहर नजर आ रही हो। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम पिछले कई महीनों से बढ़ रहे हैं,खाने-पीने के सामान से लेकर फल-सब्जियां लहसुन प्याज टमाटर और दूध दही तक महंगा हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर मध्यवर्ग से लेकर गरीब जनमानस पर साफ नजर आ रहा है। हालात जिस तरह के बने हुए हैं उससे तो लगता नहीं कि हाल-फिलहाल महंगाई से कोई राहत मिल पाएगी। जहां तक सवाल है पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ने का, तो इस मामले में सरकार पहले ही कह चुकी है कि यह विदेशी बाजार में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने का नतीजा है जबकि कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी सरकारी टैक्स की मार आम आदमी झेल रहा है सरकार महंगाई से अपना पल्ला झाड़ रही है जाहिर है आम आदमी को ही इसका बोझ ढोना होगा।आगे अ...

अग्रसेन पखवाड़ा के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
 अग्रसेन पखवाड़ा के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत समाज मीडिया संयोजक राजेश अग्रवाल एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष नलिन गुप्ता ने बताया आज श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत समाज द्वारा अग्रसेन पखवाड़ा के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिवाजी टीम विजय रही। शिवाजी टीम के कप्तान राजेश अग्रवाल एवं राणा जी टीम के कप्तान गजेंद्र अग्रवाल थे । अग्रवाल ने बताया आज केटी क्रिकेट अकादमी माली कॉलोनी पर शिवाजी एवं राणा जी टीम के मध्य क्रिकेट खेला गया जिसमें राणा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 128 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवाजी टीम ने 17 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच अंकित अग्रवाल को दिया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल एवं सचिव गजेंद्र अग्रवाल द्वारा टॉस उछालकर किया गया। इस अवसर पर नंदलाल अग्रवाल प्रकाश चंद्र अग्रवाल रामचंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष नागरमल अग्रवाल नलिन गुप्ता राजकुमार अग्रवाल राहुल गर्ग एडवोकेट राजेश अग्रवा...

आठ गवरियों का सामूहिक लोकनृत्य

चित्र
 आठ गवरियों का सामूहिक लोकनृत्य उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने आठ गवरियों का सामूहिक नृत्य बलीचा स्थित होटल हर्ष पैलेस के यहाँ करवाया। जिसमें गाँव करनाली, डोडावली, नाई, अलसीगढ़, कालीवास, उन्दरी, पीपलिया, पॉपल्टी की गवरी ने नृत्य किया।  विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि इस तरह से सामूहिक गवरी का आयोजन में महज मनोरंजन ही सीमित नहीं होता, बल्कि इस नृत्य के माध्यम सें हमारे आदिवासी कलाकार महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण जैसे कई संदेश भी कहानियों के मंचन के दौरान देते हैं. इसी कारण आदिवासी समाज के इस मंचन का गवाह बनने सर्वसमाज और विभिन्न आयुवर्ग के लोग पहुंचते हैं. विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि गवरी नाट्य शिव- पार्वती के इर्द गिर्द घूमता है। नाट्य  प्रकृति संरक्षण की बात करता है. उसका एक भी “खेल” प्रकृति के विरुद्ध नहीं होता. बकौल “वडल्या हिंदवा” खेल, पेड़ों को हर हाल में बचाने की बात की जाती है. गवरी का मंचन बेहतर कल के लिए होता है. ऐसा माना जाता है कि जहाँ जहाँ गवरी मंचित होती हैं, वहां गौरज्या देवी (प...

लेकसिटी प्रेस क्लब चुनाव: कुलदीप सिंह गहलोत बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष* - *138 मतों में से 2 निरस्त, 136 पात्र मतों में से 107 मत कुलदीप को व 29 मत भगवान को मिले* -

चित्र
 *लेकसिटी प्रेस क्लब चुनाव: कुलदीप सिंह गहलोत बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष* - *138 मतों में से 2 निरस्त, 136 पात्र मतों में से 107 मत कुलदीप को व 29 मत भगवान को मिले* -  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद हेतु रविवार को चेतक स्थित प्रेस क्लब भवन में चुनाव सम्पन्न हुए। दोपहर 12 से 2 बजे तक हुए मतदान में पात्र 148 मतदाताओं में से 138 सदस्यों ने अपने मत का उपयोग किया। 2 मत निरस्त माने गए। चुनाव संयोजक रफ़ीक एम पठान ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी एडवोकेट अरुण व्यास के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। मतदान प्रक्रिया के लिए सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन प्रक्रिया हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए भगवान प्रजापत और कुलदीप सिंह गहलोत ने आवेदन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात 11.30 तक नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के समय समाप्त होने के बाद दो प्रत्याशी मैदान में होने से चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई। दोपहर 12 से 2 बजे तक वोटिंग हुई जिसमें क्लब सदस्यों से उत्साह दिखाते हुए मतदान क़िया। दोपहर 2 बजे बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमें भगवान प्रजापत को 29 मत मिले जबकि कुलदीप सिंह गहलोत ...

सोई किस्मत को जगाने मेरे आक़ा आ गए... जश्ने ईद मीलादुन्नबी का दूसरा जलसा सम्पन्न, आज निकलेगा भव्य जुलूसे मोहम्मदी

चित्र
 सोई किस्मत को जगाने मेरे आक़ा आ गए... जश्ने ईद मीलादुन्नबी का दूसरा जलसा सम्पन्न, आज निकलेगा भव्य जुलूसे मोहम्मदी         उदयपुर। शहर के अंजुमन चौक में पैगम्बरे इस्लाम की याद में अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी के तहत दूसरे जलसे का आगाज़ रविवार रात्रि बाद नमाजे ईशा 9:30 बजे कलाम ए पाक की तिलावत से हुआ जो रात्रि तकरीबन 3 बजे तक चला।          अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया कि आज जश्ने ईद मीलादुन्नबी के प्रोग्राम में रांची से तशरीफ लाए मुफ्ती हन्नान चतुर्वेदी ने पैगंबरे इस्लाम की जीवनी पर व उनकी शिक्षा के बारे में तकरीर की और कहा कि आज के दौर में उनकी शिक्षा पर अमल करने की बहुत जरूरत है। शायरे इस्लाम कासिम नदीमी ने हम्द, नात व मनकबत शरीफ पढ़ी। जिसमें कुफ्र जुल्मत को मिटाने मेरे आक़ा आ गए, शमए दीने हक़ जगाने मेरे आक़ा आ गए, सोई किस्मत को जगाने मेरे आक़ा आ गए, रोने वालों को हंसाने मेरे आक़ा आ गए... सहित कई कलाम पढ़कर सामाईंन की खूब दाद लूटी। खलीफा ए ताजुश्शरिया मुफ्ती शाकिरुल कादरी व मौलाना ज...

ऋत्विक कुमार गौतम पुत्र श्री पुष्पेन्द्र गौतम मोरपा सवाईमाधोपुर का सर्व ब्राम्हण महासभा जयपुर देहात द्वारा NEET(MBBS)मे चयन होने पर भव्य स्वागत किया।

चित्र
 ऋत्विक कुमार गौतम पुत्र श्री पुष्पेन्द्र गौतम मोरपा सवाईमाधोपुर का सर्व ब्राम्हण महासभा जयपुर देहात द्वारा NEET(MBBS)मे चयन होने पर भव्य स्वागत किया।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रशान्त शर्मा (विधायक आमेर )रामलाल शर्मा (पूर्व विधायक चोमू)एवं अन्य कई गणमान्य जन उपस्थित हुए।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीकर में भारत स्काउट गाइड द्वारा तृतीय सोपान जांच शिविर 2024 संपन्न

चित्र
 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीकर में भारत स्काउट गाइड द्वारा तृतीय सोपान जांच शिविर 2024 संपन्न स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की कला सिखाती है-प्रमोद शर्मा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीकर में 13 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक गाइड्स के लिए तीन दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का आयोजन भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत हुआ जिसमें जयपुर संभाग के द्वितीय जिला के 25 केंद्रीय विद्यालय से 125 गाइड एवं गाइड कैप्टन ने भाग लिया जिसमें कार्यक्रम के निदेशक केंद्रीय विद्यालय सीकर के के कैलाश चंद्र मीणा मुख्य जिला आयुक्त भारत स्काउट गाइड जयपुर मंडल के निर्देशन में मोहन लता बाजिया शिविर संचालिका, परीक्षक संगीता केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 जयपुर ,लक्ष्मी केंद्रीय विद्यालय इंद्रपुरा, ममता खत्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेवा स्थल जैसलमेर ने तृतीय सोपान परीक्षण हेतु लिखित मौखिक , गांठे,पायनियरिंग,प्राथमिक सहायता, ध्वजों के बारे में जानकारी बी पी के व्यायाम समाज सेवा व सामुदायिक सेवा, खोज के चिन्ह नक्शा अनुमान लगाना, दैनिक दिनचर्या,के लिए प्रायोगिक परीक्षण, दक्षता बैज,स्वास्थ्य परीक्षण, दक्ष परीक्षण का सफल आयो...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया*

चित्र
*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया* *सम्पर्क बढ़ाने के लिए छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई* *32,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए और 32 करोड़ रुपये की सहायता की पहली किस्त जारी की* *46,000 लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भाग लिया* *"झारखंड में भारत का सबसे समृद्ध राज्य बनने की क्षमता है, हमारी सरकार विकसित झारखंड और विकसित भारत के लिए प्रतिबद्ध है"* *"सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र ने देश की सोच और प्राथमिकताओं को बदला है"* *"पूर्वी भारत में रेल संपर्क के विस्तार से पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा"* *" देश भर में आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही है"* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए झारखंड के टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उन्हें राष्ट्...

देवरार की गौशाला में भूख से बिलबिला रहे हैं गौवंश, जिम्मेदार मौन

चित्र
 देवरार की गौशाला में भूख से बिलबिला रहे हैं गौवंश, जिम्मेदार मौन सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। महुआ ब्लॉक की देवरार गौशाला में कैद गौवशो के बहुत ही बुरे हाल हैं। इस गौशाला में गौवंश के खाने के नाम पर सिर्फ नाम किया जाता है गौवंश भूख से तड़प रहा है। वर्तमान में गौवशो के लिए कोई खाने की व्यवस्था नहीं की जा रही है सिर्फ गौवशो को जेल के तरीके अंदर बड़ी-बड़ी गिट्टी में डाल दिया गया है, इस गौशाला में गौवंश की बैठने तक की व्यवस्था नहीं है, बड़ी-बड़ी गिट्टी गौशाला में डलवाकर बजट को हजम कर लिया गया है, गौशाला की व्यवस्था के नाम पर सिर्फ सरकारी धन की लूट मची है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार गौवंश को लेकर विभिन्न प्रकार के सहयोग दिए जा रहे हैं लेकिन देवरार गौशाला में गौवंश के नाम पर लूट मची है!

महिला कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई आयोजित

चित्र
 महिला कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई आयोजित सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। जिला महिला कांग्रेस कमेटी बांदा महिला कांग्रेस स्थापना 15 सितम्बर 1984 को भूतपूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी जी के द्वारा हुई थी । अबतक के महिला कांग्रेस ने 40 वर्ष पूरे किए है और पार्टी के अंदर अपना मुकाम बनाया है अब महिला कांग्रेस की सदस्यता की आनलाइन सदस्यता की शुरुआत होने जा रही है, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने इसकी घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की वेबसाइट join ,aimc.in है । इस वेबसाइट के जरिए महिला व बालिकाऐ महिला कांग्रेस सदस्य बन सकती है। पांच वर्ष की उम्र की बालिकाऐ भी सदस्यता ग्रहण कर सकती है। किसी भी उम्र की महिला कांग्रेस की सदस्य बन सकती है। आज महिला कांग्रेस का स्थापना दिवस है। जिला महिला कांग्रेस आहवान करती है कि महिलाएं आगे आए और कांग्रेस ज्वाइन करें। अपने हक की लड़ाई अधिकार के लिए लड़े। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का संगठन पूरे प्रदेश में है। और शहर गांव गांव घर घर में है। इस मौके पर सीमा खान जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, अफसाना बेगम शहर...

विनोद शर्मा पत्रकार जनतंत्र की आवाज चौमूं ने ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि के रूप में प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

चित्र
 सम्मानित किया गंगा विहार कालोनी चौमूं की वंदना शर्मा पुत्री श्री मुरारी लाल शर्मा ने जेतपुरा में आयोजित सर्व ब्राह्मण महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक में चयन होकर रा.बा.उ.मा.वि.बाना श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर में चयनित होने पर श्री विनोद शर्मा पत्रकार जनतंत्र की आवाज चौमूं ने ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि के रूप में प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

आवश्यक सेवाएं मुहैया कराकर समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चित्र
 *भगवती लाल पारीक** का जन्म 15 सितंबर 1982 को हुआ और वे वर्तमान में भीलवाड़ा, राजस्थान में रहते हैं। इन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में एम.एससी की डिग्री प्राप्त की है और उनके पास विभिन्न आईटी और प्रौद्योगिकी संबंधित प्रमाणपत्र हैं, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोफेशनल भी शामिल है।   भगवती लाल पारीक वर्तमान में संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है।  इसके साथ ही, भगवती लाल पारीक सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से योगदान देते हैं। वे शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों की मदद के लिए विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े हैं। उन्होंने डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भी कई अभियानों का नेतृत्व किया है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कंप्यूटर और इंटरनेट का महत्व समझाया गया और उन्हें इसके उपयोग के लिए प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त, पारीक ने कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों को...

दो शिक्षक विद्या वानस्पति मानद उपाधि से सम्मानित

चित्र
 दो शिक्षक विद्या वानस्पति मानद उपाधि से सम्मानित  सुभाष तिवारी लखनऊ  कोपागंज। विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर कार्यकारिणी की तरफ से जिले के दो शिक्षको को विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर न्यू ग्लोबल रिसर्च फांउडेशन के तत्वावधान में चन्दौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित सेमीनार 2024 सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कोपागंज ब्लाक के कन्यारीपुर के पीएम कंम्पोजीट विद्यालय कन्यारीपुर के सहायक अध्यापक संजय कुमार व मोहम्मदाबाद ब्लाक के अतरारी कंम्पोजीट विद्यालय के अध्यापक शिव कुमार को विद्या वाचस्पति मानद उपाधि सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पीएम कंम्पोजीट विद्यालय कन्यारीपुर के प्रधानाचार्य शकील अहमद, संजय कुमार,राजीव कुमार बैरागी, सत्यप्रकाश यादव, ज्ञान्ती देवी, अंजु खरवार, प्रियंका यादव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मीना रावत,सहायिका संगीता देवी सफाई कर्मी राजकुमारी देवी आदि लोगों ने भी मानद उपाधि मिलने पर ढेर सारी बढांईया मिली।दो शिक्षक विद्या वानस्पति मानद उपाधि से सम्मा...

संवाददाता श्रीमती पुष्पा सोनी ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया

चित्र
 **भीम**: स्थानीय निवासी युवक भैरू सिंह का सिर किसी ने पत्थर से फोड़ दिया, जिससे गम्भीर चोटें आईं। घटना के बाद, भैरू सिंह के समर्थन में उनका पूरा समाज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पहुंचा। स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, लेकिन इस महत्वपूर्ण क्षण पर संवाददाता श्रीमती पुष्पा सोनी ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया । उनके प्रयासों से मामला शांतिपूर्वक सुलझ गया और तनाव को टालते हुए विवाद को निपटाया गया।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की अंतरराष्ट्रीय कवि गोष्ठी संपन्न

चित्र
 प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की अंतरराष्ट्रीय कवि गोष्ठी संपन्न    दिल्ली - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की अंतरराष्ट्रीय कवि गोष्ठी दिनांक 15.09.2024 को दिल्ली में आयोजित की गई।          कवि गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ देवी पन्थी एसोसिएट प्रोफेसर त्रिभुवन विश्वविद्यालय एवं चारु साहित्य प्रतिष्ठान नवलपरासी नेपाल व अध्यक्षता डॉ घनश्याम न्योपाने परिश्रमी नेपाल एसोसिएट प्रोफेसर त्रिभुवन विश्वविद्यालय एवं कुलपति बर्दघाट प्रज्ञा प्रतिष्ठान नवलपरासी नेपाल व विशिष्ट अतिथि प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली रहे।         प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के अंतर्राष्ट्रीय कवि गोष्ठी में डाॅ अणिमा श्रीवास्तव पटना बिहार, कवि संगम त्रिपाठी जबलपुर मध्यप्रदेश, डॉ देवी पन्थी नेपाल, डॉ घनश्याम न्योपाने परिश्रमी नेपाल, गोपाल जाटव विद्रोही मन्दसौर मध्यप्रदेश, सरदार अमरसिंह कटिहार बिहार, डॉ विश्व भूषण गुप्त बरौनी बेगूसराय बिहार, डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव पटना बिहार, श्रीमती राजकुमारी रैकवार राज जबलपुर, श्रीमती तरुणा खरे जबलपुर मध्यप्रदेश, संत शरण श्रीवास्तव जबलपुर...

गणपति बप्पा की पुजा अर्चना की आरती

चित्र
 गणपति बप्पा की पुजा अर्चना की आरती उदयपुर जनतंत्र की आवाज । सी ब्लॉक सेक्टर 9 उदयपुर में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नरेश पूर्बिया ने बताया कि गणपति बप्पा की फुल माला, अगरबत्ती व दीपक जलाकर कर प्रदीप चौहान ने पुजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में शिव राज सिंह राठौड़, नरेश पूर्बिया, प्रदीप चौहान, गोपाल भट्ट, प्रगति चौहान, पुष्पलता राठौड़, मधुबाला पूर्बिया, आशा शर्मा,भंवर कंवर, पन्ना भट्ट, प्रमिला दीक्षित,गर्ग मेडम,शिखा, रेणु,अवनी सहित कई गणपति भक्त उपस्थित थे।