संदेश

जुलाई 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान में भूकंप

चित्र
  राजस्थान में भूकंप  जयपुर   ।  राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार को अल सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये एक बार आकर ही नहीं रूका लगातार तीन बार भूकंप झटके महसूस किए गए।  पहला भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 9 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता काफी तेज थी और तेज कंपन से लोगों की नींद खुल गई और लोग अपने घरों के बाहर आकर खड़े हो गए।  जयपुर सहित जयपुर ग्रामीण के जोबनेर, सांभर, फुलेरा, रेनवाल, बगरू, इत्यादि जगहो में भूकंप के जबरदस्त झटके.घरों से बाहर निकले सहमे लोग.धरती के अंदर से आ रही है धड धड की त्रीव आवाज.दो से तीन बार महसूस किए गए भूकंप के झटके रिएक्टर पैमाने पर जयपुर में आज तक का सबसे बडा भूकंप । नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पहला भूकंप सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आया है। भूकंप की तीव्रता 4.5 रही और इसका केंद्र बिंदू जयपुर ही रहा।  भूकंप के झटके से लोगों में घबराहट फैली, लेकिन किसी भी नुकसान की खबर नहीं मिली है।  राजधानी में लंबे समय बाद इतना तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया। दूसरी और तीसरी बार आया भूकंप सामान्य रहा।

जनता-जनार्दन की सेवा में तत्पर रहना ही लक्ष्य :- कसाना

चित्र
 जनता-जनार्दन की सेवा में तत्पर रहना ही लक्ष्य :- कसाना धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना का जन्मदिवस  विशाल स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन, उमड़ी क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ विभिन्न गाँवों के प्रतिनिधि मण्डलों ने 51 किलो की माला व साफा पहनाकर किया अभिनंदन कोटपूतली, 20 जुलाई 2023 राज्य सरकार में संसदीय सचिव रहे क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना का जन्मदिवस गुरूवार को कस्बे के कृष्णा टॉकिज के पास स्थित उनके कार्यालय पर बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित विशाल स्नेह मिलन समारोह में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ी। जिन्होंने माला व साफा पहनाकर कसाना को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर श्री श्याम मंडल कमेटी कोटपूतली द्वारा 51 किलो फूलों की माला, बनेठी ग्राम की ओर से 51 किलो, सुदरपुरा ढ़ाढ़ा की ओर से 51 किलो व अग्रवाल समाज द्वारा 51 किलो फूलों की माला पहनाकर कसाना का अभिनंदन किया गया। हांसियावास गांँव से आई युवाओं की टीम ने उन...

एनएसयूआई की ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित

चित्र
 एनएसयूआई की ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला): एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी एवं प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह संधू के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने एनएसयूआई नीमकाथाना एवं पाटन ब्लॉक की कार्यकारिणी की घोषणा की है।विधायक सुरेश मोदी ने नीमकाथाना और पाटन ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के हित में कार्य करने तथा छात्रों की समस्याओं के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश प्रदान किए।उनके द्वारा घोषित नीमकाथाना ब्लॉक कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर विकास कुमावत, उपाध्यक्ष पर प्रवीण सैनी, विजय सिंघल, महासचिव पर धर्मेन्द्र यादव, अनिल बुडानिया, सुरेश चेची, सचिव पर प्रद्युम्न सिंह, राजू मीणा, मोहम्मद साहिल, नितेश कुमावत, कोषाध्यक्ष पर अभय गर्ग, प्रवक्ता श्योदान वर्मा, त्रिलोक शर्मा, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा, राजाराम गुर्जर को नियुक्त किया गया है।पाटन ब्लॉक कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर विरेन्द्र खटाणा, उपाध्यक्ष पर सोनू मीणा, अशोक नानगवास, महासचिव पर देशराज सैनी, मुकेश वर्मा, दीपक यादव, सचिव पर केवल कुमार वर्मा, अभिषेक सैन, उमेश शर्मा,...

सैनी समाज नीमकाथाना द्वारा आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा

चित्र
 सैनी समाज नीमकाथाना द्वारा आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा पाटन।(के के सैनी धांधेला):-माली, सैनी, कुशवाहा, मौर्य, समाज द्वारा आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी नीमकाथाना को सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा है कि माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य समाज आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है, तथा समाज कई बार ज्ञापन के माध्यम से रैली तथा सभा कर अवगत करवा चुका है। इसके साथ भरतपुर के अरोदा और जयपुर के सीकर रोड पर अजमेर दिल्ली राजमार्ग पर हल्ला बोल महारैली के माध्यम से भी सरकार को अवगत करवाया जा चुका है। सरकार ने अभी तक समाज के प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं दिखाई है, इस संबंध में बार-बार राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय भी मांगा परंतु समाज के पदाधिकारियों को समय भी नहीं दिया गया। इसलिए समाज के पदाधिकारियों के निर्णय अनुसार आज गुरुवार को समाज के लोगों द्वारा पूरे प्रदेश भर में ज्ञापन दिया गया है। पदाधिकारियों ने यह भी बताया क...

जैन संत की हत्या को लेकर सर्व* *समाज की ओर से हाथों में काली* *पट्टी बांधकर विशालआक्रोश रैली निकाली

 *कुशलगढ़  *ललित गोलछा ब्यूरो की रिपोर्ट* *जैन संत की हत्या को लेकर सर्व* *समाज की ओर से हाथों में काली* *पट्टी बांधकर विशालआक्रोश रैली निकाली उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री चहके नाम ज्ञापन दिया पिपली चौराहे विन्यांजलि सभा का आयोजन किया गया*  *नगर पूर्णता बन रहा लोग चाय पानी के लिए तरसे रेली में पुरुष वर्ग ने सफेद परिधान वह* *महिलाएं केसरिया परिधान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया*  हाथों में ली तख्तियां पर लिखा था *जैन संत की हत्या देश के लिए कलंक जल्द बने सख्त कानून*  *हत्थियारों को फांसी दो* * कर्नाटक में जैन मुनि  कामकुमार नदी की नृशस हत्या के विरोध में गुरुवार को नगर के सर्व समाज ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख वह निजी शिक्षण साला बंद रखकर विशाल आक्रोश रैली गांधी चौक से निकल गई*  जहां पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में महिलाएं केसरिया परिधान में हाथों में ताकतीय लिए हथियारों को फांसी दो संत संरक्षण बोर्ड की स्थापना *जैन धर्म जैन तीर्थ सत सुरक्षा के लिए जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना*हो* *कर्नाटक में जैन संतों को राज किया अतिथि का दर्जा*  ...

पाटन क्षेत्र में यूरीया खाद की कमी से आस-पास के किसान परेशान

चित्र
 पाटन क्षेत्र में यूरीया खाद की कमी से आस-पास के किसान परेशान पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-किसानों के हक में बड़ा-बड़ा दावा करने वाली राज्य कि सरकार किसानों को यूरिया खाद तक मुहैया नहीं करा पा रही है, ऐसे में किसानों का कहना है कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। कुछ दिनों पहले खेतों में बिजाई हो चुकी है तथा किसान खरपतवार कर चुके हैं।अब बारी है अधिक पैदावार के लिए यूरिया खाद की, परंतु यूरिया खाद बाजार में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अधिक पैदावार करने वाले किसान मूल्य से अधिक राशि देकर ब्लैक में यूरिया खाद खरीदने को मजबूर है। यूरिया खाद की खपत दिनों दिन बढ़ रही है वहीं सरकार यूरिया खाद की बढ़ती खपत से काफी परेशान हैं। किसान भी यूरिया खाद को अधिक महत्व देते हैं, जिस कारण क्षेत्र के किसान हरियाणा के नारनौल, नांगल चौधरी, निजामपुर तक पहुंचकर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। पाटन एवं पाटन के आसपास क्षेत्र में तो यूरिया खाद की जबरदस्त किल्लत हो रही है।बाजार में नैनो खाद भी उपलब्ध है परन्तु इस खाद को किसान कम काम में ले रहे हैं, जबकि नैनो यूरिया सबसे अच्छा खाद है तथा पैदावार की दृष्टि से भी सबसे अच...

ऋषि कुल विद्यापीठ में हुआ सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड का आयोजन*

चित्र
 *ऋषि कुल विद्यापीठ में हुआ सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड का आयोजन* *विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए एक से बढ़कर एक क्रियात्मक मॉडल* *लक्ष्मणगढ़* आज 20 जुलाई 2023 को ऋषि कुल विद्यापीठ में सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड का आयोजन किया गया विद्यापीठ में समय-समय पर सभी विषयों के ओलंपियाड का आयोजन किया जाता है *इसी के तहत आज कक्षा 6 से 12 तक सामाजिक विज्ञान विषय पर ओलंपियाड का आयोजन करवाया गया मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा गुरुजी अर्जुन लाल वर्मा, पूर्व सीनियर शिक्षक विद्या प्रकाश शर्मा एवं विद्यापीठ प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर रेखा शर्मा के सानिध्य में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए वर्किंग मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अतिथियों अभिभावकों द्वारा अवलोकन किया गया* विद्यार्थियों में रचनात्मक विकास के लिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन द्वारा नियमित किया जाता रहा है इसी के तहत आज का आयोजन किया गया *इस ओलंपियाड में लिखित परीक्षा के तहत ग्रुप A में प्रिया बगड़िया प्रथम स्थान पर सृष्टि चोटिया एवं लक्की शेखावत द्वितीय स्थान पर तथा प्रतीक...