संदेश

नवंबर 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खबर का हुआ असर पुलिस कमिश्नर ने पटाखे लाइसेंस वितरण पर रोक

चित्र
जयपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत दिए गए फटाका लाइसेंस पर पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ द्वारा रोग लगा दी गई है क्योंकि पटाखा लाइसेंस वितरण में रियासि व्यवसायिक गतिविधि वाले निर्माण ऑन परिसर में पटाखा लाइसेंस वितरण किए गए थे जिसकी एक समाचार जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र तथा चित्तौड़गढ़ धारा समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार रियासी इलाकों में बांटे लाइसेंस आम आदमी का जीवन खतरे में पर पुलिस कमिश्नर द्वारा दोबारा जांच करने के बाद ही लाइसेंस वितरण करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इसके पश्चात या स्थाई लाइसेंस पटाखे व्यापार संघ के दुकानदार एक दल बनाकर पुलिस कमिश्नरेट जयपुर पहुंच गए तथा उन्होंने कमिश्नर से मांग की कि हमने लाखों रुपए के पटाखे मंगवा लिए हैं हमें लाइसेंस वितरण करें लेकिन मानव रहित वे व्यापारी गतिविधियों के चलते वाली जगह को चिन्हित कर लाइसेंस वितरण का निर्णय लिया गया तथा व्यापारियों ने व्यावसायिक गतिविधियां जो उनके शॉप के ऊपर चल रही थी उन पर ताला लगाकर चाबियां पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जमा करवा दी गई है जिसके कारण अन्य व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है जिन व्यापारियों का व्यापार चौपट हुआ है...

3 नवंबर दिन शुक्रवार को जयदीप बिहाणी अपना नामांकन पत्र भरेंगे

चित्र
श्री गंगानगर राजकुमार जोग ने भारतीय जनता पार्टी विधायक पद के उम्मीदवार जयदीप बिहानी को अपने साथ साथियों साथ दिया खुला समर्थन राजकुमार जो हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल काफी लंबे समय से राजकुमार योग आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं आम आदमी पार्टी में वह गंगानगर विधायक पद के दावेदार थे पर पार्टी द्वारा गंगानगर विधायक टिकट डॉक्टर हरिश रहेजा को दिए जाने के बाद राजकुमार जोग थामा भाजपा का दामन कल 3 नवंबर दिन शुक्रवार को जयदीप बिहाणी अपना नामांकन पत्र भरेंगे सुबह 10:00 बजे गोपी राम गोयल की बगीची नजदीक सुखाडिया सर्कल श्री गंगानगर से उनकी महा रैली निकलेगी

राजस्थान उच्च न्यायालय में मामलों के निपटाने में छ: से आठ माह का बिलंव -- कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
राजस्थान उच्च न्यायालय में मामलों के निपटाने में छ: से आठ माह का बिलंव -- कैलाश चंद्र कौशिक नई दिल्ली!जयपुर! राजस्थान उच्च न्यायालय में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का कोई औचित्य नहीं, शीघ्र सुनबाई पर भी छ: से आठ माह की लंबी कोर्ट तारीखें देकर वर्षों लंबित किया जाता जा रहा है! जबकि सर्विस निष्कासन भी विभागीय भृष्टाचारियों द्वारा बंद वलय बना कर राज्य सरकार तक किया गया है! उपस्थित को अनुपस्थित बता कर सेवाएं हटाते आयें, ये अधिकारियोंं के शोषण का सतत् अभ्यास है!  इसमें न्याय व्यस्था, मन मर्जी की हो गयी है! इसमें राजस्थान उच्च न्यायालय भी आगे बढ़ कर है!  यह भी सही है राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड ने कहा है कि- बार कौंसिल और न्यायालय के योगदान का पहले से ही अभाव पाया गया है! अब आपसी योगदान से हल किया जाना चाहिए!  इससे सर्विस प्रकरण और अन्य प्रकरण को न्याय का वर्षों से इंतज़ार, अन्याय में परिणित हो गया है!  सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच के एस. रविंद्र भट्ट और अरविंद कुमार की बेंच ने हाल ही शुक्र वार को सभी उच्च न्यायालयों को आदेशित किया गया है ताकि न्याय के प्रति सम्मान औ...

सोनू ठाकुर बने रालोजपा के जयपुर जिला महासचिव*

चित्र
*सोनू ठाकुर बने रालोजपा के जयपुर जिला महासचिव* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एव खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भारत सरकार श्री पशुपति कुमार पारस जी एव युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार जी के निर्देशानुसार पर विश्वकर्मा निवासी सोनू ठाकुर को युवा मोर्चा जयपुर जिला महासचिव नियुक्त किया, सोनू ने प्रदेस अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर एव पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वो पूरी निष्ठा से संगठन का विस्तार करेगे

प्रतियोगिता रैली का सम्मान समारोह आयोजित*

चित्र
*प्रतियोगिता रैली का सम्मान समारोह आयोजित* नीमकाथाना/ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी खेल मैदान में चल रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना व उदयपुरवाटी की संयुक्त प्रतियोगिता रैली के चतुर्थ दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  भामाशाह अंकुर शर्मा, विनोद शर्मा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजेता रहे स्काउट्स व गाइड को मोमेंटो देकर तथा समस्त शिविर संभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।  ध्वजारोहण स्थानीय संघ नीमकाथाना प्रधान दौलत गोयल के द्वारा किया गया। शिविर संभागियों के मध्य गोयल ने स्काउट्स के सच्चे देशभक्त होने की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा हंसनला, गुहाला प्रशिक्षण केन्द्र पर एक स्काउट्स हट्स (झोपड़ी) निर्माण का आश्वासन दिया।  बसंती लाल सैनी गुहाला द्वारा बताया गया कि गुरुवार को नगर भ्रमण रैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ट्रूप्स के स्काउट्स व गाइड्स ने विभिन्न प्रकार के बैनर, तख्तियों के साथ रैली में भाग लिया।  रैली सहयोगी हरिसिंह, रघुनाथ सिंह, राधेश्याम झाबरमल,दर्शना,छैलबि...

योग गुरु राध्ये श्याम को नेहरु युवा केंद्र मुंबई तरपसे ॲवॉर्ड देकर सन्मानीत किया*

चित्र
*योग गुरु राध्ये श्याम को नेहरु युवा केंद्र मुंबई तरपसे ॲवॉर्ड देकर सन्मानीत किया* मुंबई   कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू युवा केंद्र मुंबई द्वारा आयोजित कार्यक्रम 15वां आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया कार्यक्रम में 200 बच्चों ने पूरे कार्यक्रम में धूम मचा दिया संस्कृत कार्यक्रम बिहार के उन आदिवासी क्षेत्र के बच्चे जिन्होंने मुंबई की और बिहार की आदान-प्रदान कार्यक्रम करके दिखाया मुंबई यूनिवर्सिटी कलिना के मराठा भवन में कार्यक्रम को संबोधित किया गया कार्यक्रम के सूत्र संचालन मदन गोघाटे ऑफिसर नेहरू युवा केंद्र मुंबई स्टेट ऑफिस कार्यक्रम बहुत अच्छे से चला शुरू से लास्ट तक रामकुमार पाल जी ने कार्यक्रम में जी जान लगा दी बच्चों को खुश कर कर छोड़ा रामकुमार पाल जी का योगदान बहुत ही शानदार रहा जो काफी दिनों तक सबके दिलों में गूंजेगा नेहरू युवा केंद्र के स्टेट डायरेक्टर श्री प्रकाश कुमार मनोरे साहब जिनकी वजह से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट सुनील कुमार दक्ष फाऊंडेशन धड़क मोर्चा के संस्थापक 64 फाउंडेशन के संस्थापक रामकुम...

बेटा पढ़ाओ संस्कार सिखाओ संस्था द्वारा सामाजिक सुधार के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कानून मंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बेटा पढ़ाओ संस्कार सिखाओ संस्था द्वारा सामाजिक सुधार के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कानून मंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया को भी दिया गया ज्ञापन भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया ने अपनी सहमति जताते जताते हुए इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का दिया आश्वासन  लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: बेटा पढ़ाओ संस्कार सिखाओ अभियान की ओर से सामाजिक सुधार के लिए संस्था की तरफ से संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष कवि हरीश शर्मा, सह-संस्थापक आकाश झुरिया, कोषाध्यक्ष अनमोल सुरेका, उपाध्यक्ष विनीत सोनी, टीम सदस्य मनोज नाहरिया व राष्ट्रीय तेजवीर सेना सीकर जिला अध्यक्ष रामप्रसाद धायल बनाई के द्वारा राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, कानून मंत्री, राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा को आज के समाज के ज्वलन्त मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।                        ज्ञापन के मुख्य मुद्दे लिंग भेद व जाति भेद को मिटाना...