खबर का हुआ असर पुलिस कमिश्नर ने पटाखे लाइसेंस वितरण पर रोक
जयपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत दिए गए फटाका लाइसेंस पर पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ द्वारा रोग लगा दी गई है क्योंकि पटाखा लाइसेंस वितरण में रियासि व्यवसायिक गतिविधि वाले निर्माण ऑन परिसर में पटाखा लाइसेंस वितरण किए गए थे जिसकी एक समाचार जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र तथा चित्तौड़गढ़ धारा समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार रियासी इलाकों में बांटे लाइसेंस आम आदमी का जीवन खतरे में पर पुलिस कमिश्नर द्वारा दोबारा जांच करने के बाद ही लाइसेंस वितरण करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इसके पश्चात या स्थाई लाइसेंस पटाखे व्यापार संघ के दुकानदार एक दल बनाकर पुलिस कमिश्नरेट जयपुर पहुंच गए तथा उन्होंने कमिश्नर से मांग की कि हमने लाखों रुपए के पटाखे मंगवा लिए हैं हमें लाइसेंस वितरण करें लेकिन मानव रहित वे व्यापारी गतिविधियों के चलते वाली जगह को चिन्हित कर लाइसेंस वितरण का निर्णय लिया गया तथा व्यापारियों ने व्यावसायिक गतिविधियां जो उनके शॉप के ऊपर चल रही थी उन पर ताला लगाकर चाबियां पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जमा करवा दी गई है जिसके कारण अन्य व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है जिन व्यापारियों का व्यापार चौपट हुआ है...