संदेश

सितंबर 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हर घर में शिक्षा का दीप जलाएं बाल विवाह बंद कराएं-कलाकांत ओझा* -------------

चित्र
 *हर घर में शिक्षा का दीप जलाएं बाल विवाह बंद कराएं-कलाकांत ओझा* ------------- -------------------------------------------- *बेटियों को भी बेटों के बराबर समान अधिकार मिलना चाहिए सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी (प्रतापगढ़)  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के साप्ताहिक उत्सव पर तरुण चेतना  द्वारा भगवती प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज पृथ्वीगंज बाजार में बालिकाओं के अधिकार को लेकर  बाल विवाह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  कॉलेज के संरक्षक पंडित कलाकांत ओझा ने कहा कि बाल विवाह जैसे को प्रथा को जड़ से खत्म करने की जरूरत है यह सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप है। हर घर में शिक्षा का दीप जलाओ बाल विवाह को बंद कराओ। इसी क्रम में बाल अधिकार परियोजना के कोऑर्डिनेटर शिव शंकर चौरसिया ने कहा कि ने बाल विवाह पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी इंसान की जिंदगी में आजादी एवं बराबरी और सम्मान का अधिकार है मानवाधिकार है। भारतीय संविधान इस अधिकार की न सिर्फ गारंटी देता है, बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सजा भी देती है।  मैसवा मैन हकीम अंसारी ने ने बेटियों  का उत्सवर...

बान्द्रा टर्मिनस-हिसार- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का छोटी खाटू स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *बान्द्रा टर्मिनस-हिसार- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का छोटी खाटू स्टेशन पर ठहराव* रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का छोटी खाटू स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.09.24 से छोटी खाटू स्टेशन पर 06.28 बजे आगमन एवं 06.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.09.24 से छोटी खाटू स्टेशन पर 21.08 बजे आगमन एवं 21.10 बजे प्रस्थान करेगी।

स्वच्छता ही सेवा' अभियान में ली स्वच्छता शपथ* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ* *'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम में किया गया सामूहिक वृक्षारोपण

चित्र
 *'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में ली स्वच्छता शपथ* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ* *'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम में किया गया सामूहिक वृक्षारोपण *  उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इस वर्ष 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार दिनांक 17.09.2024 को रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली तथा मुख्यालय परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार दिनांक 17.09.2024 को महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जिसके द्वारा सभी रेलकर्मियों ने 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने तथा 100 अन्य व्यक्तियों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। स्वच्छता शपथ के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्य...

डिब्बो की संरचना में परिवर्तन* *द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे होगे*

चित्र
 *डिब्बो की संरचना में परिवर्तन* *द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे होगे* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पोरबंदर-दिल्ली सराय-पोरबंदर, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एवं साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 20937/20938, पोरबंदर-दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा पोरबंदर से दिनांक 21.01.25 से एवं दिल्ली सराय से दिनांक 23.01.25 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 19269/19270, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा पोरबंदर से दिनांक 23.01.25 से एवं मुजफ्फरपुर से दिनांक 26.01.25 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के पश्चात् उपरोक्त रेलसेवाओं में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे। 3. गाडी संख्या 19411/194...

अनंत चतुर्दशी पर गणपती मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम

चित्र
 अनंत चतुर्दशी पर गणपती मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम गोगुंदा उपखण्ड के रावल ऋषि की तपोभूमि प्रभु श्री एकलिंग नाथ भगवान की रावलिया खुर्द रावल गढ़ में गणपती मित्र द्वारा भगवान गजानदंजी की मूर्ति स्थापित कर दस दिन तक पूजा अर्चना कर आज अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा मोरिया की मूर्ति आज रामसरोवर तलाब में विसर्जन की गई कार्यक्रम गणपती मित्र मण्डल एवं समस्त ग्रामवासी सर्व समाज द्वारा आयोजित किया गया

नीमकाथाना जगह जगह टॉक शो के माध्यम से रक्तदान कैम्प के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक

चित्र
 नीमकाथाना जगह जगह टॉक शो के माध्यम से रक्तदान कैम्प के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक नीमकाथाना रॉयल प्लेश में 21 तारीख को हनुमान सेवा समिति द्वारा किया जा रहा रक्तदान कैम्प में रक्तदान करने व 20 तारीख को मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए रामलीला मैदान अग्रसेन सर्किल ,संकल्प प्लाजा, snkp कॉलेज ,sd ज्ञान पीठ में मुकेश जी नाड , बजरंग मगोतिया, विमल भारद्वाज ,नवीन गर्ग, जनार्दन मिश्रा आदि समिति के पदाधिकारियों ने निमंत्रण पत्र दिया व रक्तदान के फायदे बताएं नीमकाथाना में यह 23 वा रक्तदान शिविर लगने जा रहा है

भारत स्काउट गाइड के रीजनल लेवल वर्कशॉप थोई के 2 रोवर्स ने भाग लिया

चित्र
 भारत स्काउट गाइड के रीजनल लेवल वर्कशॉप थोई के 2 रोवर्स ने भाग लिया भारत स्काउट गाइड द्वारा इस रीजनल लेवल वर्कशॉप वर्जन एंड वैक्स ट्रेनिंग सेंटर रायवाला देहरादून उत्तराखंड मे आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा उत्तराखंड अन्य रेलवे सहित भारत के कई राज्यों से स्काउट गाइड सदस्यों ने भाग लिया राजस्थान प्रदेश से सीकर जिले से 2 रोवर रामनिवास व सुंदरलाल डॉक्टर बी आर अंबेडकर ओपन रोवर क्रू थोई ने भाग लिया इनके साथ नागौर जयपुर बीकानेर जिलों के कल 10 संभागियो ने सहभागिता की।  शिविर के दौरान विश्व स्काउट संस्था वोजम, विश्व गाइड संस्था वैग्स, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामुदायिक सेवा में चलने वाले एस डी जी सेवा प्रोजेक्ट, कैंप फायर ,इंटरनेट के फायदे व नुकसान सर्फ स्मार्ट, समाज सेवा, लीडरशिप, मैसेंजर ऑफ पीस व अन्य स्काउट गाइड गतिविधि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुल 82 संभागियों ने भाग लिया। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रोवर स्काउट्स को बधाई दी।

श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के आदेशानुसार श्री विनोद शर्मा सेवा निवृत्त इन्जिनियर सुपरवाइजर चौमूं वाले ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कालाडेरा जयपुर में उपस्थित होकर विद्युत करंट बचाव के उपाय बताए।

चित्र
 श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के आदेशानुसार श्री विनोद शर्मा सेवा निवृत्त इन्जिनियर सुपरवाइजर चौमूं वाले ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कालाडेरा जयपुर में उपस्थित होकर विद्युत करंट बचाव के उपाय बताए।

10 पेड़ लगाए श्रीमती चंपा देवी सहरिया राजकीय बालिका वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कालाडेरा की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन झालानी के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया

चित्र
 10 पेड़ लगाए श्रीमती चंपा देवी सहरिया राजकीय बालिका वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कालाडेरा की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन झालानी के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया जिसमें 10 पेड़ लगाए गए जिसमें विद्यालय का स्टाफ श्रीमती मधु लता दरिया बिंदु शर्मा सीता सैनी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे एवं पांच छात्राएं तनिष्का करिश्मा रिद्धिमा तनीषा  पलक कुमारी ने भी पौधे लगाने में मदद की व पौधों की देखभाल की समस्त जिम्मेदारी ली

पाँच पेड लगाए

चित्र
 पाँच पेड लगाए डाबर कॉलोनी कालाडेरा जिला जयपुर का श्रीकृष्ण कुमावत पिता अशोक कुमावत ने पत्रकार जनतन्त्र कि आवाज विनोद शर्मा कि प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पाँच पेड लगाकर अपना जन्मदिन मनाया इसकि देखभाल इनकि माता ममता देवी एवं भाई राहुल, विकाश करेंगे ।

स्थाई लोक अदालत, सामान्य कानूनों, वृद्धजनों के अधिकारों और जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पम्फलेट्स वितरित किए और विस्तृत जानकारी प्रदान की।

चित्र
 *1. DLSA Rajsamand*: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद      *2. Name of TLSC*: तालुका विधिक सेवा समिति, भीम      *3. Date*: 17/09/2024      *4. Place*: उप कारागृह भीम, जिला राजसमंद      *5. Subject of camp*: उप कारागृह भीम, जिला राजसमंद में स्थापित विधिक सेवा क्लिनिक पर शिविर का आयोजन किया      *6. Name of PLV*: पुष्पा सोनी      *7. बेनिफिसियरीज*:     - उप कारागृह भीम में 8 बंदी      - सुजई चौक, बन्नोर चौराहा, पंचायत सेवा समिति के बाहर, और पोस्ट ऑफिस के बाहर 100+ लोग      *8. Note of camp*:     - शिविर के दौरान, मैंने प्रत्येक बंदी से बातचीत की और नए बंदियों का पूरा विवरण प्राप्त किया। कुल 8 बंदी थे, और किसी को भी वकील की आवश्यकता नहीं थी।      - कारागृह की साफ-सफाई, रसोई, पानी की टंकी, मेडिकल किट और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। ...