हर घर में शिक्षा का दीप जलाएं बाल विवाह बंद कराएं-कलाकांत ओझा* -------------

*हर घर में शिक्षा का दीप जलाएं बाल विवाह बंद कराएं-कलाकांत ओझा* ------------- -------------------------------------------- *बेटियों को भी बेटों के बराबर समान अधिकार मिलना चाहिए सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी (प्रतापगढ़) अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के साप्ताहिक उत्सव पर तरुण चेतना द्वारा भगवती प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज पृथ्वीगंज बाजार में बालिकाओं के अधिकार को लेकर बाल विवाह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के संरक्षक पंडित कलाकांत ओझा ने कहा कि बाल विवाह जैसे को प्रथा को जड़ से खत्म करने की जरूरत है यह सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप है। हर घर में शिक्षा का दीप जलाओ बाल विवाह को बंद कराओ। इसी क्रम में बाल अधिकार परियोजना के कोऑर्डिनेटर शिव शंकर चौरसिया ने कहा कि ने बाल विवाह पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी इंसान की जिंदगी में आजादी एवं बराबरी और सम्मान का अधिकार है मानवाधिकार है। भारतीय संविधान इस अधिकार की न सिर्फ गारंटी देता है, बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सजा भी देती है। मैसवा मैन हकीम अंसारी ने ने बेटियों का उत्सवर...