संदेश

जनवरी 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ACB की छापेमारी

चित्र
जयपुर एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ACB की छापेमारी जयपुर ARTO द्वितीय संजय शर्मा के ठिकानों पर रेड , रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी ACB ने मारा छापा, वैशाली नगर, श्याम नगर, पांच्यावाला, मुरादाबाद (UP) में भी ACB की रेड, जयपुर में SKJ ज्वैलर्स पर भी ACB का छापा, आय से अधिक संपत्ति को लेकर की जा रही छापेमारी, ACB DG रवि प्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव, DIG कालूराम रावत के निर्देश पर चल रही कार्रवाई

पशु पालन विभाग बना, सेवा समाप्ति भृष्टाचारियों की मन मर्जी की शिकारगाह --

चित्र
 पशु पालन विभाग बना, सेवा समाप्ति भृष्टाचारियों की मन मर्जी की शिकारगाह -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। पशु पालन विभाग में सेवा समाप्ति सजाये मौत भी देंगे और रोने भी नहीं देंगे। यह है एक बड़े विभाग का घौटाला, जिसमें पूरी गैंग काम करती है। सवाई माधोपुर के बालेर, पशु चिकित्सालय में रजिस्टरों में किये गए कार्य अनुसार स्पॉट वेरिफिकेशन उस वक़्त में किये कार्य और मौजूदगी के साख्य हैं। तत्कालीन इंद्राज स्लिप, प्रमाण पत्र, अन्य दस्तावेजात, सभी रजिस्टरों में उपस्थिति दर्ज, कार्य प्रमाणित करते हैं। यह आर. टी. आई. अधिनियम में आता है। इससे पूर्व एवं पश्चात स्वेच्छा से अनुपस्थिती ग़लत है।  अधिनियम में धारा 2 ( i ) के तहत् प्रमाण ही माना जाता है। मैंने डॉ. रंजन साहब निदेशक महोदय को 19, मार्च,1993 को लिखित में बताया, मौखिक रूप से मुझे नया रजिस्टर बना कर हाजिरी करने कहा , और डॉ.एम.एम. माथुर उप निदेशक,हेड ऑफिस, पशु पालन को जाँच हेतु भेजने के लिए कहा था। वह कभी नहीं आये? ऐसे कोई रजिस्टर नहीं बनाता है, जांच शाखा से रिकॉर्ड गायब हुआ? मैंने तो निदेशक महोदय के मौखिक आदेशों की पालना की थी। डॉ.रंजन साहब...

अत्यधिक डियो या परफ्यूम लगाने से सावधान, बढ़ेगी स्वास्थ्य समस्याएं -

चित्र
 अत्यधिक डियो या परफ्यूम लगाने से सावधान, बढ़ेगी स्वास्थ्य समस्याएं - - कैलाश चंद्र कौशिक   1.सोख लेते है त्वचा की नमी -अधिकतर परफ्यूम मे एल्कोहल मौजूद होता है, जो त्वचा से प्राकर्तिक नमी को सोख लेता है। जिसकी वजह से कई प्रकार की सेहत समस्याएं हो सकती हैं। डियो व परफ्यूम में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन आपकी केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central nervous system) को भी प्रभावित कर सकता है।  2.हार्मोन्स का संतुलन बिगाड़ सकते हैं -अगर आप रोजाना जरूरत से ज्यादा डियो व परफ्यूम लगाते हैं, तो ये आपकी त्वचा के अदंर पहुंचकर हार्मोन्स का संतुलन भी बिगाड़ सकता है। साथ ही कई बार ये त्वचा में निशान, एलर्जी आदि की वजह भी बनते हैं।  3.अल्जाइमर की आशंका बढ़ा सकते हैं -कई डिआडरेंट में ऐसे केमिकल मौजूद होते है जो अल्जाइमर और सांस संबंधी समस्याओं की आशंका बढ़ा सकते हैं। साथ ही अत्यधिक तेज गंध वाले डियो व परफ्यूम नाक के तंतुओं को भी क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।आजकल पश्चिमी फिल्मी अंधानुकरण नहीं अपनाएं, स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री राजेंद्र ने दलबल के साथ बाल्मीकि कॉलोनी संजय बाजार से चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया

चित्र
 जयपुर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव दिनांक 29 जनवरी 2025 को होगा जिसके लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र पुत्र कन्हैया को उम्मीदवार बनाकर सिंबल में सूरज दिया गया है अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री राजेंद्र ने दलबल के साथ बाल्मीकि कॉलोनी संजय बाजार से चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया गया उक्त जानकारी अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी  गई

दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एवं नई दिल्ली-हिसार-नई दिल्ली रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तन में भिवानी के स्थान पर भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एवं नई दिल्ली-हिसार-नई दिल्ली रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तन में भिवानी के स्थान पर भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव*  रेलवे द्वारा दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एवं नई दिल्ली-हिसार-नई दिल्ली रेलसेवा का संचालन वाया भिवानी बाईपास से होने के कारण इस रेलसेवा का भिवानी के स्थान पर भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 14731, दिल्ली-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 28.01.25 से दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग भिवानी बाईपास होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर 16.20 बजे आगमन व 16.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14732, बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 28.01.25 से बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग भिवानी बाईपास होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर 09.00 बजे आगमन व 09.05 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाडी संख्या 54423, नई दिल्ली-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 28.01.25 से नई दिल्ली से प्रस्...

रोवर आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार का डायमंड जुबली जंबूरी के लिए चयन -

चित्र
 रोवर आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार का डायमंड जुबली जंबूरी के लिए चयन -  स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के बी एस सी द्वितीय वर्ष के छात्रों रोवर आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार का चयन डायमंड जुबली जंबूरी के लिए हुआ है।  प्राचार्य डॉ. एन एस नाथावत व रोवर लीडर डॉ. जितेन्द्र कांटिया   ने बताया कि आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार भारत स्काउट एवं गाइड की तरफ से तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में 20 जनवरी से 4 फ़रवरी तक हो रही डायमंड जुबली जम्बूरी में भाग लेने गए। इससे पहले आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार ने दातारामगढ़ कैंप से राज्य पुरस्कार किया। फिर आशीष कुमार शर्मा ने दार्जिलिंग से प्रथम राष्ट्रीय कैंप किया। जहां इसे स्कार्फ और वोगल देकर सम्मानित किया गया। अभी कुछ दिन पहले आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार दोनों रोवर्स का चयन जैसलमेर में हुवे प्रथम एडवेंचर कैंप में हुआ। जहां ये 5 दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर कैंप करके आये। यहां भी आशीष शर्मा को स्कार्फ और वोगल देकर सम्मानित किया। तथा पंकज कुमार को हाल ही में सर्विस रोवर के रूप में राज्य मुख्यालय जयपुर में बुलाया गया था। तथा अभी पूरे जिले से...

कलक्टर के निर्देश पर संकटग्रस्त परिवार को मिली मदद, रोजगार दिलाने के साथ-साथ कई योजनाओं से जोड़ा ओलानाखेड़ा निवासी विधवा महिला और चार बच्चों पर भरण-पोषण के संकट की पीड़ा पहुंची थी कलक्टर तक

चित्र
 कलक्टर के निर्देश पर संकटग्रस्त परिवार को मिली मदद, रोजगार दिलाने के साथ-साथ कई योजनाओं से जोड़ा ओलानाखेड़ा निवासी विधवा महिला और चार बच्चों पर भरण-पोषण के संकट की पीड़ा पहुंची थी कलक्टर तक राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा निरंतर समाज के निर्धन तबके के संरक्षण और सहायता की दिशा में प्रयासरत हैं। जहां एक ओर जिले में पालनहार विशेष अभियान तथा प्रोजेक्ट श्रम संबल जैसे अभियानों से निर्धन और जरूरतमंद तबकों को लाभ मिला है, तो वहीं प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत सहायता के प्रकल्प भी जारी हैं। जिले के ओलानाखेड़ा में पति के आकस्मिक निधन के बाद चार माह से भरण पोषण को लेकर तरस रही एक विधवा महिला का प्रकरण संज्ञान में आते ही जिला कलक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने त्वरित राहत प्रदान की है। जिला कलक्टर को ओलानाखेड़ा निवासी श्रीमती सोहनीदेवी भील की पीड़ा के संबंध में ज्ञापन प्राप्त हुआ था जिसमें बताया गया था कि 10 सितंबर को उसके पति का आकस्मिक बीमारी से निधन हो गया है, उसके दो बेटे और दो बेटियाँ है तथा परिवार का खर्चा चला पाना मुश्किल हो रहा है। शिकायत मिलते ही कलक्टर असावा ने आमेट विकास अधिका...

माय स्कूल, क्लीन स्कूल अभियान: जन सहभागिता से स्वच्छ होंगे स्कूल शुक्रवार को सभी स्कूलों में मिशन मोड पर चलेगा विशेष सफाई अभियान अभिभावक, अध्यापक, स्टाफ, सफाईकर्मी, नरेगा श्रमिक, समाजसेवी स्कूलों में करेंगे श्रमदान जिला प्रशासन का है लक्ष्य: बच्चों को स्कूलों में मिले बेहतर वातावरण

चित्र
 माय स्कूल, क्लीन स्कूल अभियान: जन सहभागिता से स्वच्छ होंगे स्कूल शुक्रवार को सभी स्कूलों में मिशन मोड पर चलेगा विशेष सफाई अभियान अभिभावक, अध्यापक, स्टाफ, सफाईकर्मी, नरेगा श्रमिक, समाजसेवी स्कूलों में करेंगे श्रमदान जिला प्रशासन का है लक्ष्य: बच्चों को स्कूलों में मिले बेहतर वातावरण राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमन्द 22 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में शुक्रवार 24 जनवरी को "जन सहभागिता से स्कूल स्वच्छता" की थीम पर एक दिवसीय ‘माय स्कूल, क्लीन स्कूल अभियान’ का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत जिले में स्थित समस्त विद्यालयों में अभिभावक, जनप्रतिनिधि, अध्यापक, स्थानीय निवासी, सफाईकर्मी, मनरेगा श्रमिक, समाजसेवी, संस्थाएं, स्टाफ आदि मिलकर श्रमदान करते हुए सफाई करेंगे। सभी नगर निकायों और ग्राम पंचायतें भी इसमें सहयोग करेंगी। अभियान में बच्चों को शामिल न करने को लेकर कलक्टर ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है। बुधवार को अभियान की प्रभावी क्रियान्विति को लेकर जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) राजेन्द्र गग्गड़ तथा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी...

पीएम जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना में आरएमजीबी द्वारा एक वर्ष में 82 लाख के क्लेम का भुगतान

चित्र
 पीएम जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना में आरएमजीबी द्वारा एक वर्ष में 82 लाख के क्लेम का भुगतान  राजसमंद / पुष्पा सोनी भारत सरकार द्वारा लागू प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा राजसमंद जिले मे अपनी 22 शाखाओ के द्वारा इस वर्ष 41 मृत ग्राहको के नॉमिनी को 82 लाख की क्लेम राशि का भुगतान किया गया है। भारत सरकार की यह दोनों सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से समाज के हाशिये पर रहने वाले लोगों को जीवन एवं दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करना है। पीएमजेजेबीवाई वार्षिक 436 रुपए के प्रीमियम पर किसी भी कारण से मृत्यु की स्थिति में 2 लाख का बीमा कवर प्रदान करती है, जबकि पीएमएसबीवाई वार्षिक 20 रुपए के प्रीमियम पर दुर्घटना में मृत्यु अथवा स्थायी विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करती है। इन दोनों ही योजनाओं को हर परिवार तक पहुँचाने एवं आमजन को सुरक्षित करने की पहल के साथ जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा राजसमंद जिले की हर पंचायत में कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए...

माली सैनी समाज ने सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम* *नहीं मिला न्याय तो किया जाएगा उग्र आंदोलन*

चित्र
 *माली सैनी समाज ने सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम*  *नहीं मिला न्याय तो किया जाएगा उग्र आंदोलन* जयपुर, 21 जनवरी 2025, राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान, सैनी अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि दिनांक 9 जनवरी 2025 को पुलिस थाना श्याम नगर क्षेत्र के कटेवा नगर में रात्रि 9:30 बजे मोतीलाल सैनी के घर पर 7- 8 पुरुष पुलिसकर्मी वर्दी में एवं सिविल ड्रेस में विधायक के पीए/ कर्मचारी के साथ आकर उनकी पत्नी व पुत्र विजय सैनी को घसीटते हुए घर से बाहर लाए , तब मोतीलाल की दो बहुएं ममता,पिंकी सैनी व तीन पोतियां बीच बचाव करने आने पर पुलिस द्वारा उन्हें पीटा और घसीटा गया जिससे भूमि सैनी (15 वर्ष) के सिर में चोट आई है । मोतीलाल को उसके दूसरे मकान की तीसरी मंजिल से पुलिस घसीटती हुई नीचे लाती है जिससे उनका बायां पैर फैक्चर हो गया तथा रीड की हड्डी में भी चोटें आई हैं । इस घटना का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद...

मोदी जी पहल और विज्ञान भवन में दिया मरू उड़ान प्रस्तुतिकरण,'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत

चित्र
 मोदी जी पहल और विज्ञान भवन में दिया मरू उड़ान प्रस्तुतिकरण,'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। बाड़मेर जिला कलक्टर श्रीमती टीना डाबी ने आज राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की 10 वीं वर्षगांठ पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मरू उड़ान का प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर उपस्थित रहे। श्रीमती टीना डाबी ने राजस्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत हुए नवाचारों, महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रयासों, जेंडर समानता के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बाड़मेर जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन की अभिनव पहल मरू उड़ान अभियान के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया।इसकी बदौलत महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि मरू उड़ान के तहत कौशल विकास, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, ...

डायमंड जुबली जंबूरी तमिलनाडु के लिए स्थानीय संघ पाटन से स्काउट दल रवाना

चित्र
 डायमंड जुबली जंबूरी तमिलनाडु के लिए स्थानीय संघ पाटन से स्काउट दल रवाना भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में त्रिची तमिलनाडु में आयोजित हो रही डायमंड जुबली जंबूरी में स्थानीय संघ पाटन से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल से भाग ले रहे स्काउट व स्टाफ को पंचायत समिति पाटन के प्रधान श्री सुवालाल सैनी व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश टेलर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट व प्रभारी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश टेलर ने बताया की जंबूरी में स्काउट को बहुत कुछ सीखने को मिलता है । जंबूरी में भाग लेने वाले स्काउट बहुत भाग्यशाली हैं जिनको इस प्रकार के इवेंट्स देखने का मौका मिल रहा है।पिछले 30 वर्ष से सिगनैलिंग गतिविधि में सीकर जिला पूर्व सचिव कैलाश चन्द यादव के नेतृत्व में देश में सिरमौर रहा है उन्होंने आशा व्यक्त की कि अबकी बार भी सिरमौर ही रहेगा।स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान ने बताया कि स्काउट्स पिछले कई दिनों से पूर्व सचिव शिशप...

श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुष्पांजलि एवं भजनांजलि के माध्यम से मनाया गया संस्थापक दिवस।*

चित्र
 *श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुष्पांजलि एवं भजनांजलि के माध्यम से मनाया गया संस्थापक दिवस।* *लक्ष्मणगढ़* _श्री भगवान दास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज संस्थापक दिवस मनाया गया। संस्थापक श्रद्धेय भगवानदास तोदी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव आशकरण शर्मा, प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, श्री नथमल तोदी बी एड महाविद्यालय प्राचार्या डॉ बीनू शेखावत, प्रबन्ध समिति सदस्य श्रीराम शर्मा, गोपाल त्रिवेदी ने पुष्पांजलि दे कर तोदी के संस्मरणों को याद किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती संजना शर्मा, ऋषिकुल बीएड महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा, श्रीमती ममता तंवर, श्री संजय त्रिवेदी, महाविद्यालय स्टाफ एवं सदस्य मौजूद थे। पुरातन छात्र पुष्पेन्द्र शर्मा व विकास सैनी के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों दिव्या व्यास, भूमिका चोटियां, खुशी शर्मा, सिमरन दैया, रवीना योगी, अंजू, निकिता, नितिन, गौरव ने भजनों के माध्यम से भजनांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्य, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वंयसेवक, रेंजर र...