*श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुष्पांजलि एवं भजनांजलि के माध्यम से मनाया गया संस्थापक दिवस।* *लक्ष्मणगढ़* _श्री भगवान दास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज संस्थापक दिवस मनाया गया। संस्थापक श्रद्धेय भगवानदास तोदी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव आशकरण शर्मा, प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, श्री नथमल तोदी बी एड महाविद्यालय प्राचार्या डॉ बीनू शेखावत, प्रबन्ध समिति सदस्य श्रीराम शर्मा, गोपाल त्रिवेदी ने पुष्पांजलि दे कर तोदी के संस्मरणों को याद किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती संजना शर्मा, ऋषिकुल बीएड महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा, श्रीमती ममता तंवर, श्री संजय त्रिवेदी, महाविद्यालय स्टाफ एवं सदस्य मौजूद थे। पुरातन छात्र पुष्पेन्द्र शर्मा व विकास सैनी के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों दिव्या व्यास, भूमिका चोटियां, खुशी शर्मा, सिमरन दैया, रवीना योगी, अंजू, निकिता, नितिन, गौरव ने भजनों के माध्यम से भजनांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्य, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वंयसेवक, रेंजर र...