संदेश

जनवरी 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुविवि- दृश्य कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा सृजित कार्यों की कला प्रदर्शनी शुरू

चित्र
 सुविवि- दृश्य कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा सृजित कार्यों की कला प्रदर्शनी शुरू उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में नवगठित दृश्य कला संकाय के तहत नवीन पाठ्यक्रम बैचलर आफ विजुअल आर्ट्स के फाउंडेशन सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा सृजित कार्यों की कला प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा द्वारा किया गया।  इस तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के वार्षिक सृजनात्मक अध्ययन कार्यों को विभाग की कलादीर्घा में प्रदर्शित किया गया है। दृश्य कला संकाय के निदेशक प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी ने बताया कि वार्षिक कला प्रदर्शनी में BVA फाउंडेशन सेमेस्टर के विद्यार्थियों की वार्षिक कला यात्रा को प्रस्तुत किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सृजित 150 से अधिक सृजनात्मक कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। विविध माध्यमों में बने  कार्य जिसमे चित्र, स्कल्पचर, प्रिंट मेकिंग, ग्राफिक डिजाइन, ड्राइंग्स को प्रदर्शनी में सम्मिलित किया गया है। इस प्रदर्शनी को क्यूरेट डॉ यामिनी शर्मा ने किया है। कुलपति ने प्रदर्शनी का बहुत रुचि के साथ ...

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: प्रताप गौरव केन्द्र में आज से शुरू होगा अखण्ड राम चरित मानस पाठ

चित्र
 रामलला प्राण प्रतिष्ठा: प्रताप गौरव केन्द्र में आज से शुरू होगा अखण्ड राम चरित मानस पाठ उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में रविवार से राम चरित मानस का अखण्ड पाठ शुरू होगा जो सोमवार 22 जनवरी को सम्पन्न होगा। इसके साथ ही, 22 जनवरी को गौरव केन्द्र में विविध आयोजन होंगे। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का आरम्भ रविवार को केन्द्र परिसर में स्थित भक्तिधाम में सुबह 9 बजे राम चरित मानस के अखण्ड पाठ से होगा। प्रताप गौरव केन्द्र से जुड़े सदस्यों सहित समीपवर्ती क्षेत्रवासियों की टोली अखण्ड राम चरित मानस पाठ करेगी। अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति 22 जनवरी सुबह 9 बजे होेगी। इसके बाद भजन-कीर्तन शुरू होंगे जो 11 बजे तक चलेंगे। इसके बाद 11 से एक बजे तक अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जाएगा। इसके लिए वहां बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर भक्तिधाम में महाआरती होगी और महाप्रसाद...

पूर्व भारतीय फुटबाॅलर क्लाइमेक्स लॉरेंस ने किया 44 वंे ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम हिंद जिंक फुटबॉल टूर्नामेंट का जिं़क सिटी में आगाज़

चित्र
 पूर्व भारतीय फुटबाॅलर क्लाइमेक्स लॉरेंस ने किया 44 वंे ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम हिंद जिंक फुटबॉल टूर्नामेंट का जिं़क सिटी में आगाज़   10 दिनों तक चलने वाले भव्य एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट में देश भर से 12 टीमें प्रतिभागी        उद्घाटन मैच हिन्दुस्तान जिंक ईलेवन एवं दून स्टार एफसी देहरादून के बीच  उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय फुटबाॅलर क्लाइमेक्स लॉरेंस एवं हिन्दुस्तान जिंक के सीएचआरओ मुनीश वासुदेव एवं हिंदुस्तान जिंक वर्कर फेडरेशन के अध्यक्ष यू एम् शंकरदास  ने किया   उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। 44 वें अखिल भारतीय मोहनकुमार मंगलम हिंद जिंक फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में 20 से 29 जनवरी, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट जावर के एमकेएम स्टेडियम में शनिवार से भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, भारत के पूर्व फुटबाॅलर  क्लाइमेक्स लॉरेंस, और विशिष्ट अतिथि, हिंदुस्तान जिंक के सीएचआरआ मुनीश वासुदेव एवं हिंदुस्तान जिंक वर्कर फेडरेशन के अध्यक्ष यू एम् शंकरदास...

भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल का स्वर्ण जयंती समारोह सृजन धूमधाम से मनाया

चित्र
 भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल का स्वर्ण जयंती समारोह सृजन धूमधाम से मनाया  उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती सृजन-2023- 24 के दो दिवसीय आयोजन के तहत दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गयाl प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, वाइस चांसलर, राजस्थान विद्यापीठ एवं कार्यवाहक अध्यक्ष भूपाल नोबल्स संस्थान थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव  महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक  मोहब्बत सिंह राठौड़, संयुक्त सचिव श्री राजेंद्र सिंह ताणा,  स्कूल अध्यक्ष हनुमंत सिंह बोहेड़ा, विद्या प्रचारिणी कार्यकारिणी के महेंद्र सिंह पाखंड, महेंद्र सिंह पाटिया थे। प्रो सारंगदेवोत ने विद्यालय के 50 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1973 में  विवेक विद्या मंदिर का शुभारंभ हुआ जो आज भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल के रूप में विद्यमान है। उन्होंने बताया कि राजमाता साहिब मेवाड़ की अनुकंपा से चंपा बाग महल में संचालित विवेक विद्या म...

जय श्री राम की गूंज में अग्रवाल की रवानगी

चित्र
 जय श्री राम की गूंज में अग्रवाल की रवानगी उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल 'जय श्रीराम' की गूंज में रवाना हुए। निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा परिवार, साधकों ने 'जयश्री राम’ के उद्घोष व ध्वजा, पताका फहराते हुए 100 से अधिक वाहनों का जुलूस निकालकर अग्रवाल को अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करवाया। संस्थापक कैलाश 'मानव’ ने अपने पुत्र के हाथों श्रीराम जी के लिए दक्षिणा भिजवाई। इस मौके पर नारायण गुरुकूल के बच्चें, मूकबधिर, प्रज्ञाचक्षु, दिव्यांगों और उनके परिजनों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यार्थी समय का सदुपयोग कर चढ़ सकते हैं सफलता की सीढ़ी मीरा कन्या महाविद्यालय में विकास कार्यक्रम संपन्न

चित्र
 विद्यार्थी समय का सदुपयोग कर चढ़ सकते हैं सफलता की सीढ़ी मीरा कन्या महाविद्यालय में विकास कार्यक्रम संपन्न उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम की अध्यक्षता में चल रहे बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संचालित UGC-COC एवं स्नाकोत्तर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम की अध्यक्षता में आयोजित पाँच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतिम दिन विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक डॉ. मंजू खत्री ने पांच दिवस की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं छात्राओं को अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि अगर विद्यार्थी समय का सदुपयोग कर खुद को अनुशासित रखतें है तो वह अवश्य ही सफलता की सीढ़ी चढ़ते है I कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. राकेश दशोरा ने “ I Am OK, You Are OK” थीम पर विशेष व्याख्यान में बताया कि हम सभी एक डिफ़ॉल्ट “ठीक नहीं” के साथ पैदा हुए हैं, लेकिन हमारे पास अपनी “ठीक नहीं” की स्थिति को “मैं ठीक हूं” में बदलने का हुनर है I एक व्यक्ति के व्यक्तित्व एवं परिस्थिति का अवलोकन करते हुए हम किसी भी व्यक्ति की मनोवैज्ञानिक स्थिति का पता...

अस्पताल में 22 को आउटडोर का समय सुबह 9 से 11 बजे तक

चित्र
 अस्पताल में 22 को आउटडोर का समय सुबह 9 से 11 बजे तक उदयपुर, 20 जनवरी। राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य सरकार की ओर से दोपहर 2 बजे तक घोषित सार्वजनिक अवकाश के चलते अस्पतालों में भी अन्य राजकीय अवकाश दिवस की तरह दो घंटे का आउटडोर टाइम रहेगा। एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि एमबी अस्पताल तथा संबद्ध अस्पतालों में 22 जनवरी को आउटडोर का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा, ओटी में अवकाश रहेगा। कार्यालय में भी दोपहर 2 बजे तक अवकाश रहेगा, 2 बजे पश्चात कार्यालय यथावत् चालू रहेगा।

02 से अधिक संतान पर पदोन्नति से वंचित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर - 23 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

चित्र
 02 से अधिक संतान पर पदोन्नति से वंचित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर - 23 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन उदयपुर, 20 जनवरी। स्कूल शिक्षा उदयपुर मण्डल के अधिनस्थ जिलों में कार्यरत तृतीय वेतन श्रृंखला के ऐसे अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक एवं विशेष शिक्षक जिनके 01.06.2002 एवं इसके पश्चात 02 से अधिक संतान होने से वरिष्ठ अध्यापक समान्य व विशेष शिक्षा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक, वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर पदोन्नति में आने पर पूर्व के नियमानुसार 05 अथवा 03 वर्ष के लिए अपात्र कर दिया गया हो तो राज्य सरकार के नवीन परिपत्रानुसार इनका चयन रोके गये पदोन्नति वर्ष से ही किया जाना है। संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि ऐसे समस्त कार्मिक अपना उक्त आशय का आवेदन 23 जनवरी 2024 तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-माध्यमिक/प्रारम्भिक को प्रस्तुत कर सकते हैं। संबंधित जिला शिक्षाधिकारी को प्राप्त आवेदन 24 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे तक वाहक स्तर पर संयुक्त निदेशक कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

राम लला के स्वागत में दिवाली सी जगमग होगी झीलों की नगरी - शहर के सभी प्रमुख चौराहों, हेरिटेज बिल्डिंग पर आकर्षक विद्युत सजावट - 12 स्थानों पर प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण

चित्र
 राम लला के स्वागत में दिवाली सी जगमग होगी झीलों की नगरी - शहर के सभी प्रमुख चौराहों, हेरिटेज बिल्डिंग पर आकर्षक विद्युत सजावट - 12 स्थानों पर प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण उदयपुर, 20 जनवरी। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम लला मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के स्वागत में झीलों की नगरी उदयपुर भी दिवाली सी जगमगाएगी। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर 21 एवं 22 जनवरी के लिए आकर्षक विद्युत सज्जा गई है। वहीं 12 सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिष्ठा महोत्सव के सीधा प्रसारण के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं, ताकि जिलेवासी अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक अनुष्ठान के साक्षी बन सकें। उधर, शहर सहित जिले भर के मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों के साथ ही शोभायात्राएं, प्रभातफेरियां, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम होंगे। 12 स्थानों पर लगेंगी एलईडी, होगा सीधा प्रसारण जिला कलक्टर  पोसवाल ने बताया कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शहर में 12 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शि...

नीमज माता रोप-वे का उद्घाटन 22 को असम के राज्यपाल श्री कटारिया करेंगे लोकार्पण

चित्र
 नीमज माता रोप-वे का उद्घाटन 22 को असम के राज्यपाल श्री कटारिया करेंगे लोकार्पण उदयपुर, 20 जनवरी। झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन तथा उदयपुर विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में नीमज माता पहाड़ी तक स्थापित रोप-वे का लोकार्पण 22 जनवरी 2024 को सुबह 9.30 बजे असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में होगा। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि फतहसागर झील के देवाली छोर पर प्रस्तावित उद्घाटन समारोह में संभागीय आयुक्त व युडीए अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट, नगर निगम महापौर गोविन्दसिंह टांक, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उपमहापौर पारस सिंघवी भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। नीमज माता पैसेंजर रोप वेः फैक्ट फाइल एसआईईआरटी फतहसागर से नीमज माता मंदिर तक बन रहा है रोप वे यूआईटी और दामोदर रोपवेज एण्ड इंफ्रा लिमिटेड के बीच 2018 में हुआ था एमओयू जिला मजिस्ट्रेट, उदयपुर ने 27 अप्रेल 2022 को जारी किया था लाइसेंस अनुबंध 13.5 करोड़ है परियोजना की लागत आगामी 25 वर्ष तक है संचालन एवं रखरखाव का अनुबंध (2...

विद्या भवन रामगिरी में राम भजन प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
 विद्या भवन रामगिरी में राम भजन प्रतियोगिता संपन्न  उदयपुर(विवेक अग्रवाल)। विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान रामगिरी उदयपुर में दिनांक 20 जनवर को भजन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सरिता जैन ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिनका उद्देश्य न सिर्फ विद्यार्थियों को स्कूली स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु तैयार करना है बल्कि मानसिक व आध्यात्मिकता के उन्नत शिखर की अनुभूति करना भी है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉक्टर भगवती अहीर ने कहा कि दिनांक 22 जनवरी को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का पावन अवसर भी आ रहा है तो इस संदर्भ में यह प्रतियोगिता और भी प्रासंगिक हो जाती है इसी विचार को ध्यान में रखते हुए भजन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की निर्णायक डॉक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सवाई दान चारण, द्वितीय स्थान पर संयुक्ता कंवर, तृतीय स्थान पर नौजाराम रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉक्टर सरिता...

राजपूत महासभा व लेकसिटी प्रेस क्लब के बीच होगा मैत्री मैच

चित्र
 राजपूत महासभा व लेकसिटी प्रेस क्लब के बीच होगा मैत्री मैच उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 जनवरी।   राजपूत महासभा क्रिकेट प्रीमियर लीग के सेमिफाईनल मैच आज रेलवे ग्राउण्ड पर आयोजित किये गये। रविवार को फाईनल मैच होगा। रविवार को राजपूत महासभा व लेकसिटी प्रेस क्लब के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। महासभा संस्थान के अध्यक्ष संतसिंह भाटी ने बताया कि आज का प्रथम मैच एनएसके व सहरिया खेड़ी के बीच हुआ जिसमें एनएसके टीम विजयी रही। दूसरा मैच ब्लैक पेंथर व साई कलेक्शान के बीच हुआ जिसमें ब्लैक पेंथर की टीम विजयी रही। तीसरा मैच नीमचमाता देवाली व श्री राजपूत करणी सेना के बीच हुआ जिसमें श्री राजपूत करणी सेना की टीम ने जीत हासिल की। चौथा मैच बीएनएलए व राजपूताना क्रियेशन के बीच हुआ राजपूताना क्रियेशन की टीम विजयी रही। आज का अंतिम मैच वीएमसीसी व ब्याण मां के बीच हुआ जिसमें ब्याण मां की टीम विजयी रही।

संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन

चित्र
 संगीतमय सुं दर कांड का आयोजन उदयपुर (विवेक अग्रवाल) । श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत समाज की ओर से भव्य संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन लश्करी समाज भवन में किया गया । मीडिया संयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं  इसी श्रृंखला मे शनिवार को लश्करी अग्रवाल समाज द्वारा सेक्टर 5 स्थित समाज भवन पर भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ  एवं आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज जनों द्वारा बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी समाज जनों से 22 जनवरी को दीपावली की तरह त्योंहार मनाने के लिए कहा है। सुंदरकांड का पाठ पंडित दिलीप जोशी एवं टीम द्वारा किया गया। समाज अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने कहा आज अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर कई वर्षों के बाद बनने जा रहा है यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक पल है। सुंदरकांड पाठ के अवसर पर सचिव गजेंद्र अग्रवाल  प्रकाश चंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष नागरमल अग्रवाल  नंदलाल अग्रवाल सत्यनारायण गुप्ता जगदीप मंगल शोभित मित्तल शिव प्रकाश अग्रवाल अंजली गुप्ता  मनोज बं...

गुलाब बाग स्थित टांक क्षत्रिय दर्जी समाज मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन आज से

चित्र
 गुलाब बाग स्थित  टांक  क्षत्रिय  दर्जी समाज मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन आज से उदयपुर (विवेक अग्रवाल) श्री नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज संस्थान उदयपुर की ओर से अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर समाज के  श्री प्रभुश्याम जी मंदिर प्रभुवाडी,  गुलाब बाग मे कई धार्मिक कार्यक्रम हर्षोल्लास से सम्पन्न कीये जायेंगे ।  मंदिर के गोपाल गोठवाल ने बताया कि कार्यक्रम 21 जनवरी  रविवार को  2 बजे से प्रारंभ होंगे। इसमें बच्चों द्वारा श्री राम दरबार राज्याभिषेक झांकी,  आमंत्रित अतिथियों के भजन, लाइट डेकोरेशन, दीपक द्वारा रोशनी, फूलों की बांधनवार और रंगो द्वारा रंगोली सज्जा, बच्चों द्वारा भजन पर नृत्य प्रस्तुति, बच्चों की रामायण/गीता पर क्विज,  महिला मण्डल द्वारा सामुहिक नृत्य, मंदिर सभा मंडप में एक श्रीराम पर झांकी, शंखनाद आदि कार्यक्रम होंगे। आयोजन सचिव श्रीमती मोनिका  व नरेन्द्र छापरवाल समारोह की रूपरेखा तैयार करेंगे।  22 जनवरी  सोमवार को शाम के 4 बजे सुंदरकांड पाठ और आरती, प्रसाद  ...

मेज पर फूलों से लिखा जय श्री राम

चित्र
 मेज पर फूलों से लिखा जय श्री राम उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में अयोध्या में राम के नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर महाविद्यालय परिसर में आनंद और हर्षोल्लास के साथ दीपक जलाए  और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए वही मेज पर फूलों से जय श्री राम लिखा गया। शुभारंभ प्राचार्य प्रो एन. एस. राठौड़ ने राम से संबंधित उद्बोधन से किया।  सह मीडिया प्रभारी डॉ सिम्मी सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के कर्मचारी ओंकार लाल कक्कावत ने 1992 में कार सेवा में अपना योगदान दिया था। महाविद्यालय परिवार ने ऐसे कार सेवक को सम्मानित किया तथा गर्व की अनुभूति की। इस अवसर पर बी. एड. की छात्राओं ने राम भजन की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी  ने किया।  उपाचार्य डॉ अनुज्ञा पोरवाल डॉ स्वाति भाटी डॉ रंजना आमेटा उपस्थित रहे।

इस्कॉन गंगू कुंड पर राम कथा आज

चित्र
 इस्कॉन गंगू कुंड पर राम कथा आज उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ISKCON (उदयपुर) के साप्ताहिक संकीर्तन कार्यक्रम में कथा व्यास से  मंदिर के प्रभारी पूज्य मायापुरवासी दास श्री राम कथा कहेंगे। श्री राम कथा मे भक्तों को हृदय से आमंत्रित किया गया है। कथा रविवार, 21 जनवरी सांय 5:00-6:30 संध्या आरती: *सांय 6:30-6:45* स्थान: इस्कॉन, गोकुलपुरा, गंगू कुंड के  पास, आयड़ मंदिर में होगी।

मुकेश माधवानी को आइकन अवार्ड

चित्र
 मुकेश माधवानी को  आइकन अवार्ड उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। उदयपुर के चेंज मेकर्स में योगदान देने पर रेडियोसिटी की ओर से आयोजित एक समारोह में मुकेश माधवानी को प्रदान किया गया।

एक पेड़ राम के नाम अभियान का शुभारंभ

चित्र
 एक पेड़ राम के नाम अभियान का शुभारंभ उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से "एक पेड़ राम के नाम" अभियान का शुभारंभ किया गया।  पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर के संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि श्री रामलला   प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त   एक पेड़ राम के नाम अभियान का शुभारंभ विष्णु  नागदा, डॉ. मनीष शर्मा ने किया। उदयपुर शहर वासियों से आग्रह है कि वह 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर अपने घर एवं अपने घर के समीपस्थ मंदिर में एक पेड़ राम के नाम का रोपण अवश्य करें। 500 वर्ष के कालखंड के बाद यह सुअवसर आया है। एक स्वर्णिम अवसर पर हम सब का दायित्व बनता है कि कोई न कोई स्मृति हम संजोये। हम अपने परिवारजन के साथ एक पेड़ राम के नाम का अवश्य रोपण करें ताकि जीवन भर हमें वह पेड़ राम की प्रेरणा के स्वरूप बना रहे।

मेरे घर भी आए राम कार्यक्रम 22 को

चित्र
 मेरे घर भी आए राम कार्यक्रम 22 को उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। सनातन मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित "मेरे भी घर आए राम" हर घर दीप जले  दीपावली मनाये इसके निमित्त सैक्टर 14 मनोकॉमेश्वर मंदिर मे भव्य आयोजन किया जा रहा है सनातन मित्र मण्डल के सयोजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि भव्य महाआरती का कार्यक्रम किया जायेगा तथा सभी से आग्रह किया जा रहा है की हर घर प्रतिष्ठान पर दीप जालाये इस कार्यक्रम में सयोजक निर्मल मट्ठा रहेगे निर्मल मट्ठा ने कहा कि भव्य रामदरबार बनाया जा रहा है भव्य राम दरबार के दर्शन सोमवार को 12 बजकर 20 मिनट से कराये जायेगे तथा लाइट डेकोरेशन के साथ 2100 दीप प्रज्वलित कर महाप्रसाद वितरण किया जायेगा और शाम को 7 बजे महाआरती की जाएगी इस कार्यक्रम में सभी युवा टीम के कार्यकता लगे हुए हैं।

साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 124512 रूपये रिकवर करवाए पीड़ितों को पुनः मिली मेहनत की कमाई

चित्र
 साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 124512 रूपये रिकवर करवाए  पीड़ितों को पुनः मिली मेहनत की कमाई उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20  जनवरी। पुलिस थाना सविना द्वारा साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 124512 रूपये रिकवर करवा पीड़ितों को दिलवाये गए सवीना अधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि  जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर  भुवन भूषण यादव द्वारा साईबर अपराधों पर रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही व रोकथाम हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसकी पालना  लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में की गई।  फूलचन्द टेलर थानाधिकारी, सविना के नेतृत्य में कानि. सुशील कुमार  व कानि. मुकेश कुमार की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित कम्पनियों तथा बैंको को तत्काल पत्राचार कर ठगो के खाते फ्रीज करवाये जाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 124512 रूपये रिकवर करा पीडितों को दिलाये गये। टीम द्वारा निम्न मामलों में...

भूपाल नोबल्स विवि - बाॅम की बैठक सम्पन्न 55 करोड़ का बजट किया पारित संस्थान में बनेगा भव्य म्यूजियम व संविधान पार्क विवि का पहला दीक्षांत समारोह फरवरी के दूसरे सप्ताह में

चित्र
 भूपाल नोबल्स विवि - बाॅम की बैठक सम्पन्न 55 करोड़ का बजट किया पारित संस्थान में बनेगा भव्य म्यूजियम व संविधान पार्क विवि का पहला दीक्षांत समारोह फरवरी के दूसरे सप्ताह में उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की बाॅम की बैठक शनिवार को चेयरपर्सन प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि बैठक में 11 जनवरी को आयोजित अकादमिक कौन्सिल की बैठक के निर्णयों को सर्वसम्मति से पारित किये गये। उन्होंने बताया कि भूपाल नोबल्स विवि का 2024 - 25 का 55 करोड़ का बजट पारित किया गया। संस्थान के 101 वर्षो की यादों को आने वाली पीढ़ी में रूपांतरिक करने के उद्देश्य से विशाल म्यूजियम बनाया जायेगा जिसमें संस्थान को योगदान देने वाले व इसके इतिहास को दर्शाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन अकादमिक कार्यकर्ताओं के केरियर एडवांस व अन्य कोई बकाया है उसके लिए निष्णात समिति बनाकर इनका निस्तारण किया जायेगा। रजिस्ट्रार मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संविधान पार्क का भी निर्माण कराया जायेगा, जिसमें मेवाड़ के एकीकर...

कवि सम्मेलन 25 जनवरी को

चित्र
 कवि सम्मेलन 25 जनवरी को  उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। भारतीय लोक कला मण्डल में गणतंत्र दिसव की पूर्व संध्या के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी  को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।  भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर एवं नवकृति संस्था उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय लोक कला मण्डल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के नामचीन कवि  कविता पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि  इस कवि सम्मेलन में पी.एल. बामनिया, पंडित नरोत्तम व्यास, डॉ. इस्हाक फुर्कत, जगदीश तिवारी,रामदयाल मेहर, सागरमल सर्राफ, अमृता बोकड़िया, इकबाल हुसैन इकबाल, जगवीर सिंह कानावत, असद खॉन एवं मनिष सेवक मुख्य कवि होगें जो कार्यक्रम में कविता पाठ करेंगे। डॉ. हुसैन ने बताया कि  कवि सम्मेलन  25 जनवरी को सायं 06ः30 बजे भारतीय लोक कला मण्डल के  ग्रामीण संचार हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

विशाल रक्तदान शिविर 26 को झूलेलाल भवन सेक्टर 4 में

चित्र
 विशाल रक्तदान शिविर 26 को झूलेलाल भवन सेक्टर 4 में उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में 26 जनवरी को विशाल रक्तदान व निशुल्क चिकित्सा शिविर तैयारी के लिए बैठक हुई। सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी ने बताया कि 26 जनवरी शुक्रवार को शिविर की शुरुआत हिरण मंगरी पंचायत अध्यक्ष मुरली राजानी द्वारा  झूलेलाल भवन से.4 में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करके किया जाएगा। सेवा समिति के अध्यक्ष राजानी ने बताया कि 26 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर व निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित होगा। उक्त शिविर सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के तत्वाधान में झूलेलाल युवा एवं नारी संघ के साथ 17 वा शिविर झूलेलाल भवन सेक्टर 4 होगा। शिविर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर में सेवाएं देंगे व सभी तरह के निःशुल्क परामर्श की सेवाएं डॉ. ए.के.वत्स (मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ), डॉ. सपन जैन (गैस्ट्रोसर्जन), डॉ.चेष्ठा अग्रवाल (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ.विनीत छादवानी (हदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. बी एस राणावत (फिजियोथेरपिस्ट), डॉ.प्रियांक शर्मा (जनरल फिजिशियन), ड...

पट्टी तहसील परिसर में अधिवक्ता का हुआ आकस्मिक निधन

चित्र
 पट्टी तहसील परिसर में अधिवक्ता का हुआ आकस्मिक निधन सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी तहसील में कार्यरत अधिवक्ता गिरजा शंकर वर्मा निवासी भैदपुर का आकस्मिक निधन हो गया जिस पर अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक है।        पट्टी तहसील क्षेत्र के भैदपुर गांव के रहने वाले गिरिजा शंकर वर्मा 60 वर्ष पट्टी तहसील में अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं । रोज की तरह वह शुक्रवार को 10:00 बजे तहसील परिसर पहुंचे, कुछ जरूरी कार्य निपटने के बाद वह अपनी कुर्सी पर बैठ गए थोड़ी देर बाद अचानक वह गिर पड़े । यह देखकर अधिवक्ताओं ने उन्हें उठाया और पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर जहां अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी हुई वही अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर रोष था कि नगर पंचायत तथा प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था न होने के कारण यह घटना घटी है। अधिवक्ताओं ने गिरजा शंकर की मौत की सूचना उनके परिजनों तथा प्रशासन को दी। मौके पर परिजन रोते-बिलखते सीएचसी पट्टी पहुंचे। वहीं नायब तहसीलदार पट्टी मौके पर ...

शिक्षा हैं जीवन का आधार बेटी को दो पढ़ने का अधिकार*

चित्र
 *अगर बेटी को पढ़ाओगे अपना ही नहीं देश का स्वाभिमान बढ़ाओगे* ------------------------------------------------------ *शिक्षा हैं जीवन का आधार बेटी को दो पढ़ने का अधिकार* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी (प्रतापगढ़) फोरम फॉर एडवानसिगं वुमन अजेन्डा (FAWA) एवं तरुण चेतना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के साप्ताहिक उत्सव अभियान के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत बहुता में जीवन कौशल, व्यवसायिक कौशल, एवं डिजिटल कौशल पर बालिकाओं को जागरूक किया गया। बाल अधिकार परियोजना के कोऑर्डिनेटर शिव शंकर चौरसिया ने बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए राष्ट्रीय बालिका सप्ताहिक उत्सव अभियान पट्टी तहसील के विभिन्न गांवों में बालिकाओं के साथ 24 जनवरी 2024 तक संघन रुप से मनाया जाएगा। श्री चौरसिया ने कहा कि जीवन कौशल अपने जीवन को और सरल एवं सहज बनाना ही जीवन कौशल है। शिक्षा जीवन का आधार है बेटियों को भी पढ़ने का अवसर दीजिए। इसीक्रम में मैसवा मैन हकीम अंसारी ने मिशन शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर बेटी पढ़ाओगे तो अपना ही नहीं देश स्वाभिमान बढ़ाओगे, डिजिटल कार्यों के लिए कंप्यूटर, टैबलेट या मोबाइल फोन ज...

शहीद व्यापारियों को दी गई श्रद्धांजलि, मना शहीद दिवस*

चित्र
 *शहीद व्यापारियों को दी गई श्रद्धांजलि, मना शहीद दिवस* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। पट्टी कस्बे के विवाह मंडप पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी एकत्र हुए। इस दौरान शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर पट्टी कस्बे के 2 शहीद व्यापारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस दौरान शहीद व्यापारियों को नम आंखों से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने याद किया।  19 जनवरी वर्ष 1988 में आंदोलनकर रहे व्यापारियों पर पुलिस द्वारा फायरिंग में दो व्यापारियों अशोक खंडेलवाल तथा शिव सिंह की मौत हो गई थी।इस घटना के पश्चात प्रतिवर्ष 19 जनवरी व्यापार मंडल शहीद व्यापारियों की याद में शहीद दिवस मनाता है। सभी व्यापारी एकत्र हुए और शहीद व्यापारियों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसी कार्यक्रम के तहत व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामजी उमरवैश्य, महामंत्री घनश्याम मौर्य,संरक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला ,किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष बिंदु वर्मा,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामचरित्र वर्मा,अधिवक्ता रणविजय सिंह,विवेक खंडेलवाल, यासीन,पवन खंडेलवाल,प्रमोद खंडेलवाल, ...

उद्घाटन मैच में बाभनपुर की टीम ने मारी बाजी*

चित्र
 *उद्घाटन मैच में बाभनपुर की टीम ने मारी बाजी*  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। पट्टी के पृथ्वीगंज बाजार (रमईपुर दिशिनी) में गुरुवार को जय मां शंकरावल देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बाभनपुर की  टीम ने शंकरावल देवी टीम को 8 विकेट हराकर जीत दर्ज कराई। बाभनपुर की टीम में सर्वाधिक 30 रन बनाने वाले मदन तिवारी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। उद्घाटन मैच के दौरान शंकरावल देवी टीम ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। आठ ओवर के खेल में खिलाड़ियों ने 69 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाभनपुर की टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम कर ली। इसके पहले फीता काटकर मैच का उद्घाटन करते हुए ग्राम प्रधान रमईपुर दिशिनी इंद्रधर दूबे (छोटे दूबे) व पृथ्वीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज हरिमोहन राजपूत ने कहा कि खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। प्रधान बाभनपुर बबलू तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, राजमूर्ति मिश्रा,...

इस्काॅन मन्दिर मे कल 22 को भगवान श्री राम का महाअभिषेक

चित्र
 इस्काॅन मन्दिर मे कल 22 को भगवान श्री राम का महाअभिषेक   उदयपुर,20 जनवरी। अयोध्या मे होने वाले श्री राम लला  प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य मे गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर मे कल  22 जनवरी सोमवार को भगवान श्री राम का ब्रह्मचारी वैष्णवो तथा भक्तो के द्वारा गगांजल पंचामृत नारियल जल से अभिषेक करा सुगंधित पुष्पो से महाअभिषेक होगा। मन्दिर प्रबंधक मायापुर वासी दास ने बताया कि इस्कान मन्दिर को शनिवार को रंग बिरंगी लाईटो और फूलमालाओ से सजाया जायेगा। रविवार सोमवार को प्रात: 7 बजे इस्काॅन मन्दिर अनाज मण्डी क्षेत्र यूनिवर्सिटी रोड तथा आसपास के क्षेत्रो मे भक्तो के साथ श्री राम नाम संकीर्तन जयकारो के उद्घोष करते हुए प्रभात फेरी परिक्रमा करेंगे। इस अवसर पर दोनो दिन सायंकाल श्री राम कथा मे उनके जीवन की मर्यादित  संस्कारित आज्ञाकारी समजोपयोगी समभावो के सुन्दर चरित्र को बताया जायेगा। सोमवार को सायंकाल एक हजार आठ दीपक से महाआरती होगी इतने तरह के ही व्यंजनो से भगवान को भोग धरायेंगे। जिसे आरती पश्चात भक्तो मे परोसा जायेगा।

रामोत्सव कार्यक्रम आज

चित्र
 रामोत्सव कार्यक्रम आज  उदयपुर (विवेकअग्रवाल) । वात्सल्य सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में वात्सल्य सेवा समिति द्वारा रविवार 21 जनवरी को शाम 6:00 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर, सर्वऋतु विलास ( सगस जी बावजी मंदिर के पास) पर रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत दीप प्रज्वलन एवं भजन का कार्यक्रम रखा गया है।