सुविवि- दृश्य कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा सृजित कार्यों की कला प्रदर्शनी शुरू

 सुविवि- दृश्य कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा सृजित कार्यों की कला प्रदर्शनी शुरू



उदयपुर (विवेक अग्रवाल)। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में नवगठित दृश्य कला संकाय के तहत नवीन पाठ्यक्रम बैचलर आफ विजुअल आर्ट्स के फाउंडेशन सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा सृजित कार्यों की कला प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा द्वारा किया गया।  इस तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के वार्षिक सृजनात्मक अध्ययन कार्यों को विभाग की कलादीर्घा में प्रदर्शित किया गया है। दृश्य कला संकाय के निदेशक प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी ने बताया कि वार्षिक कला प्रदर्शनी में BVA फाउंडेशन सेमेस्टर के विद्यार्थियों की वार्षिक कला यात्रा को प्रस्तुत किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सृजित 150 से अधिक सृजनात्मक कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। विविध माध्यमों में बने  कार्य जिसमे चित्र, स्कल्पचर, प्रिंट मेकिंग, ग्राफिक डिजाइन, ड्राइंग्स को प्रदर्शनी में सम्मिलित किया गया है। इस प्रदर्शनी को क्यूरेट डॉ यामिनी शर्मा ने किया है। कुलपति ने प्रदर्शनी का बहुत रुचि के साथ अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों के सृजनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा सृजित कलाकृतियों की तकनीक और विषय के बारे में विस्तृत चर्चा की और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।  प्रदर्शनी के अवसर पर विश्वविद्यालय स्टाफ व शहर के कलाकार एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे। विभाग के  प्रोफेसर मदन सिंह राठौड़ , डॉ धर्मवीर वशिष्ठ, डॉ शाहिद परवेज, डॉ दीपिका माली, राकेश कुमार सिंह, डॉ मयंक शर्मा, मनोज कलोसिया, डॉ गौरव शर्मा, डॉ ऋतु टांक आदि उपस्थित रहे । शहर के कलाकार डॉ मीना बया, श्रीनिवासन अय्यर, अनुराग मेहता, डॉ चित्रसेन, डॉ मनीषा चौबीसा, अशोक शर्मा आदि कला विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे । यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ  23 जनवरी तक 10 से 5 खुली रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई