संदेश

नवंबर 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धूमधाम से मनाया गया गौरव पटेल का जन्मदिन

चित्र
 धूमधाम से मनाया गया गौरव पटेल का जन्मदिन सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी  पट्टी तहसील क्षेत्र के पट्टी राजा बाज़ार मार्ग पर स्थित बाजार रमईपुर चौराहे पर अनन्या आकृति पैथोलॉजी के प्रोपराइटर गौरव सिंह पटेल का जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर लोगों ने मनाया । इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनका कार्यों की सराहना भी किया ।       रमईपुर चौराहे पर लगभग 2 साल पहले अपने प्रतिष्ठान के उद्घाटन के बाद गौरव सिंह पटेल लगातार लोगों के दिलों में जगह बनाते रहे । मधुर मुस्कान के धनी और व्यवहार कुशलता के कारण वह कम समय मे लोगों के चाहते बन गए।  गुरुवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर रमईपुर चौराहे पर डॉक्टर जितेंद्र पटेल के संयोजन में केक काटकर उनके जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जहां पर बाजार के सैकड़ो लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आसपुर देवसरा तृतीय के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी चंदन सिंह पटेल ने कहा कि गौरव सिंह पटेल लोगों के बीच में अपनी अलग पहचान बन चुके हैं उन्होंने कहा कि उनके अगले जन्मदिन पर फ्री मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए व...

जिला पुस्तकालय में तरुण चेतना ने किया विश्व बाल दिवस का आयोजन *अपने बच्चों में निवेश करना अपने भविष्य पर निवेश करने जैसा है* *नसरत अली*

चित्र
 जिला पुस्तकालय में तरुण चेतना ने किया विश्व बाल दिवस का आयोजन *अपने बच्चों में निवेश करना अपने भविष्य पर निवेश करने जैसा है* *नसरत अली*  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़! अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर आज तरुण चेतना द्वारा राजकीय जिला पुस्तकालय प्रतापगढ़ में एक कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के अधिकारों , शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया । इस अवसर पर जिला पुस्तकालय अध्यक्ष नसरत अली ने कहा कि अपने बच्चों में निवेश करना अपने भविष्य पर निवेश करने जैसा है। श्री अली ने बताया कि 2025 का यह थीम बच्चों के अधिकारों के बारे में समाज में जागरूकता बढ़ाता है। इसी क्रम में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बाल आधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए यह दिवस उनके अधिकारों—जीवन जीने , विकास करने, सुरक्षा तथा सहभागिता को बढ़ावा देता है। श्री अंसारी ने समाज में हर बच्चे tv को सम्मान, सुरक्षा, पोषण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वस्थ वातावरण को बढ़ाने का आह्वान किया। इसी क्रम में सम्भाव सेवा संस्थान के प्रभात पाण्डेय ने कहा कि अंतर्र...

उदयपुर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियां अंतिम चरण में कायाकिंग व कैनाईंग के लिए फतहसागर में जेटी, रेस्क्यू बोट का स्टोलेषन 25 नवम्बर से शुरू होगा खेलों का रोमांच

चित्र
 उदयपुर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियां अंतिम चरण में कायाकिंग व कैनाईंग के लिए फतहसागर में जेटी, रेस्क्यू बोट का स्टोलेषन 25 नवम्बर से शुरू होगा खेलों का रोमांच उदयपुर, 20 नवम्बर। 5वें खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स के तहत उदयपुर में प्रस्तावित जूडो, बीच वाॅलीबाल और कायाकिंग-कैनाईंग प्रतियोगिताओं को लेकर जिला प्रषासन के निर्देषन में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता तथा आयोजन के प्रषासनिक प्रभारी युडीए आयुक्त राहुल जैन के निर्देषन में प्रषासन, खेल विभाग तथा विषेषज्ञों की टीमें सभी आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित करने में जुटी हुई हैं। जिला खेल अधिकारी तथा सहायक प्रभारी डाॅ महेष पालीवाल ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत उदयपुर में 25 से 28 नवम्बर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में जूडो प्रतियोगिता होगी। वहीं बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक महाकालेश्वर मंदिर परिसर में होगा। कायाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता 2 से 4 दिसम्बर तक फतहसागर पाल पर होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। कायाकिंग-कैनाईंग की भी समस्त समस्त खेल सामग्र...

क्षेत्रीय एवं राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की उत्कृष्ट उपलब्धि

चित्र
 क्षेत्रीय एवं राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की उत्कृष्ट उपलब्धि उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर ने क्षेत्रीय एवं राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता तथा शिक्षण सहायक सामग्री प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सामूहिक उपलब्धि दर्ज करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया। छात्र टीमों और संकाय सदस्यों ने असाधारण नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टि तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की पात्रता प्राप्त की। क्षेत्रीय प्रतियोगिता ( DST कार्यालय, उदयपुर) में कुल 33 प्रविष्टियों के मध्य एमएमपीएस ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान ‘थर्मा वॉल्ट मॉडल’ ताहा हुसैन (कक्षा 12) एवं लक्ष्य सुहालका (कक्षा 11), मार्गदर्शक डॉ. कुसुम लता सोनी, चौथा स्थान ‘स्मार्ट पार्किंग सिस्टम मॉडल’ वंश सिंघवी एवं यथार्थ श्रीमाली (कक्षा 10), मार्गदर्शक श्रीमती पिंकी धनवानी. दोनों टीमों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त की। शिक्षण सहायक सामग्री श्रेणी में श्रीमती शिप्रा भोजक ( PGT , रसायन विज्ञान) ने अ...

1951 की जनगणना में हिन्दू बताकर बाद की जनगणना में धर्म बदलने वाले अजजा लोगों की पात्रता की संवैधानिक वैधता स्पष्ट हो: सांसद डॉ रावत

चित्र
 1951 की जनगणना में हिन्दू बताकर बाद की जनगणना में धर्म बदलने वाले अजजा लोगों की पात्रता की संवैधानिक वैधता स्पष्ट हो: सांसद डॉ रावत -सांसद डॉ रावत ने केंद्रीय कानून मंत्री को लिखा -सांसद ने बताया-धर्म बदलकर भी जनजाति पात्रता का लाभ उठा रहे हैं कई लोग उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र लिखकर धर्म अथवा सांस्कृतिक परिवर्तन के बाद अनुसूचित जनजाति की पात्रता की संवैधानिक वैधता को समाप्त करने को लेकर स्पष्टता जारी करने का आग्रह किया है। ऐसा नहीं होने से धर्म अथवा सांस्कृतिक परिवर्तन के बाद भी कई लोग अनुसूचित जनजाति की पात्रता का लाभ उठा रहे हैं। सांसद डॉ रावत ने पत्र में लिखा कि भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जनजातियों की पहचान के लिए पांच मानदंड स्थापित किए गए हैं। इनमें आदिम लक्षणों के संकेत, विशिष्ट संस्कृति, भौगोलिक एकाकीपन, बड़े पैमाने पर समुदाय के साथ संपर्क में संकोच, तथा पिछड़ापन को आधार बनाया गया है। इन्हीं आधार पर संविधान के अनुच्छेद 342 के अनुरूप राज्यवार अनुसूचित जनजातियों को मान्यता प्रदान की जाती है। इसमें विशिष्ट सं...

हरे कृष्णा मूवमेंट उदयपुर द्वारा 20 नवम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक भव्य पुस्तक-मैराथन होगा

चित्र
 हरे कृष्णा मूवमेंट उदयपुर द्वारा 20 नवम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक भव्य पुस्तक-मैराथन होगा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हरे कृष्णा मूवमेंट उदयपुर द्वारा इस वर्ष का वार्षिक पुस्तक-मैराथन 20 नवम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। लगभग दो माह चलने वाले वैश्विक अभियान में हरे कृष्णा मूवमेंट से जुड़े विश्वभर के भक्त करोड़ों आध्यात्मिक ग्रंथों—विशेषतः भगवद-गीता, श्रीमद्भागवतम और अन्य वैदिक साहित्य—का वितरण करेंगे। हरे कृष्णा मोमेंट के केंद्र प्रभारी मैत्रेयी दास ने बताया कि इस पुस्तक-मैराथन का मुख्य प्रेरणा स्रोत है गीता जयंती, जो 1 दिसम्बर को मनाई जाती है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को श्रीभगवद-गीता का दिव्य उपदेश दिया था। इसलिए भक्त पूरे इस अवधि को “गीता जयंती माह” के रूप में मनाते हैं और अधिक से अधिक लोगों तक दिव्य शास्त्र पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध होते हैं। हरे कृष्णा मूवमेंट के अनुसार, भगवद्-गीता और भागवत जैसे ग्रंथों का अध्ययन विश्वभर में लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला चुका है। कई लोगों ने गीता पढ...

खेलो इंडिया अस्मिता स्टेट सिलंबम वूमेंस लीग व राजस्थान स्टेट सिलंबम चैंपियनशिप का समापन उदयपुर बना विजेता*

चित्र
 *खेलो इंडिया अस्मिता स्टेट सिलंबम वूमेंस लीग व राजस्थान स्टेट सिलंबम चैंपियनशिप का समापन उदयपुर बना विजेता* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। खेलो इंडिया अस्मिता स्टेट सिलंबम वूमेंस लीग 2025 व राजस्थान स्टेट सिलंबम चैंपियनशिप का समापन इंडी जीनियस प्रोग्रेसिव स्कूल में हुआ 23 गोल्ड सहित 36 मेडल जीत कर उदयपुर को मिली स्टेट चैंपियनशिप उदयपुर सिलंबम एसोसिएशन की सेक्रेट्री रुक्मणि लोहार ने बताया कि स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से मान्यता प्राप्त खेलो इंडिया अस्मिता स्टेट सिलंबम वूमेंस लीग का तीन दिवसीय आयोजन इंडी जीनियस प्रोग्रेसिव स्कूल में हुआ जिसमें उदयपुर जोधपुर बाड़मेर पाली हनुमानगढ़ की खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें उदयपुर की बालिकाओं ने अपना दबदबा कायम रखते हुए कोच नीलमणि पंवार के निर्देशन में सब जूनियर वर्ग में समायरा शर्मा तराली टांक ने गोल्ड मेडल कनिष्का चौधरी धारवी गोस्वामी ध्रुविका कंवर राठौड़ ने सिल्वर मेडल जूनियर वर्ग में देवांशी पाठक अंजना वैष्णव एन लेहाना चौधरी वंशिका शर्मा कुंजल श्रीमाली ने गोल्ड म...

पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के राजस्थान प्रदेश ‌अध्यक्ष बने सुमित कुमार बैरवा*

चित्र
 *पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के राजस्थान प्रदेश ‌अध्यक्ष बने सुमित कुमार बैरवा*  दौसा ।।  पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति रजि. के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुमित कुमार बैरवा को नियुक्त किया है । नियुक्ति के साथ ही उन्हे शिघ्र प्रदेश कार्यकारिणी के गठन करने पत्रकारो की लंबित मांगो पर सुमित कुमार बैरवा को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर पत्रकारो ने खुशी व्यक्त कर पत्रकारो की मांगो का शिघ्र निस्तारण की उम्मीद जताई है ।

कृष्ण क्रीड़ाँगन परिसर उदयपुर में हजारों छात्रों ने किया प्राणायाम का अद्वितीय अभ्यास

चित्र
 कृष्ण क्रीड़ाँगन परिसर उदयपुर में हजारों छात्रों ने किया प्राणायाम का अद्वितीय अभ्यास उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान के तत्वावधान में आज आलोक संस्थान के कृष्ण क्रीड़ाँगन परिसर में प्राणशक्ति और स्वरविज्ञान पर आधारित एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 5000 (आभासी एवं लाइव)छात्रों ने एक साथ प्राणायाम के विविध प्रयोगों का अभ्यास कर इतिहास रच दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप कुमावत (उदयपुर) ने प्राण ऊर्जा, स्वरविज्ञान और प्राचीन योग परंपरा के वैज्ञानिक आयामों पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ. कुमावत ने अपने प्रभावी संबोधन में बताया कि मानव जीवन की सफलता में स्वरविज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वरों का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि भारतीय मनीषा मानती है कि किसी भी कार्य की सफलता के पीछे स्वरों की शुद्धता और संतुलन भी एक महत्वपूर्ण कारक है। कार्यक्रम में डॉ. कुमावत ने प्राण ऊर्जा के रूपांतरण पर विशेष चर्चा करते हुए मूलबंध, उडियान बंद और जालंधर बंद के महत्व को सरल शब्दों में ...

स्थानीय संघ पाटन छाजा की नांगल के स्काउटस को 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में फिर से परचम फहराने के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

चित्र
 स्थानीय संघ पाटन छाजा की नांगल के स्काउटस को 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में फिर से परचम फहराने के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया  भारत स्काउट व गाइड के  द्वारा आयोजित 19वीं राष्ट्रीय  जंबूरी लखनऊ में आयोजित की जा रही है जिसमें स्थानीय संग पाटन के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल के स्काउट्स व स्काउट प्रभारी श्री प्रकाश चंद्र गुर्जर को विद्यालय में अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया। स्थानीय संघ सचिव श्री महेश कुमार योगी ने बताया की जंबूरी एक  राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होती है जिसमें स्काउट के द्वारा भाग लिया जाता है । लगभग 25 प्रतियोगिताएं होती हैं जिसमें बच्चे भाग लेते हैं।  पूर्व में आयोजित डायमंड जंबूरी त्रिचि तमिलनाडु में जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल के स्काउट के द्वारा व प्रेरित कर्ता श्री प्रकाश चंद गुर्जर के द्वारा सिगनेलिंग में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । विश्वास दिलाया कि विद्यालय के होनहार स्काउट्स विद्यालय का ही नही पाटन सीकर और राजस्थान का नाम रोशन करेंगे विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम...

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की 24 छात्राओं ने घूमर उत्सव में पाया उत्कृष्ट सम्मान

चित्र
 राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की 24 छात्राओं ने घूमर उत्सव में पाया उत्कृष्ट सम्मान उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा 19 नवम्बर 2025 को भंडारी दर्शक मंडप, उदयपुर में आयोजित घूमर उत्सव में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की 24 छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में टीम ने रनर-अप स्थान प्राप्त किया तथा आकर्षक पारंपरिक श्रृंगार एवं प्रस्तुति के लिए Best Group Jewellery श्रेणी में विशेष सम्मान अर्जित किया। प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं का उत्साह, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही उनकी इस उपलब्धि का प्रमुख आधार रहा। इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के परिणामस्वरूप टीम को कुल ₹7,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस टीम का संपूर्ण प्रशिक्षण एवं प्रस्तुति महाविद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी प्रोफेसर नूतन कविटकर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जिसके परिणामस्वरूप छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

विद्या भवन रामगिरी में व्याख्यान माला का आयोजन

चित्र
 विद्या भवन रामगिरी में व्याख्यान माला का आयोजन  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान, रामगिरी, उदयपुर में सेवा प्रसार विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वाध्याय परिवार के संस्कृति विस्तारक संघ के तत्वाधान में विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान, रामगिरी में श्रीमद भागवत गीता के विचारों पर आधारित *गीता महोत्सव* व्याख्यान(वाक् पूजन)आयोजित किया। पांडुरंग शास्त्री आठवले प्रेरित यह वैश्विक परिवार पाठशाला के स्थापना के 100 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है I  45 मिनट के इस गीता विचार उत्सव में मुख्य विचार महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी ललित चौबीसा ने रखे ,साथ में विजय पाटिल, पूणे, महाराष्ट्र एवं चेतन पाटिल विद्यार्थी बीएन पब्लिक स्कूल आदि उपस्थित रहे I  स्थानीय महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. भगवती अहीर  ने अथितियों का स्वागत उपरने से किया।साथ ही स्वागत उद्बोधन तथा गीता विचारों को जीवन में लाने की आवश्यकता ,उनका आज के समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला I डॉ.भगवती अहीर ने कहा क...