धूमधाम से मनाया गया गौरव पटेल का जन्मदिन
धूमधाम से मनाया गया गौरव पटेल का जन्मदिन सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी पट्टी तहसील क्षेत्र के पट्टी राजा बाज़ार मार्ग पर स्थित बाजार रमईपुर चौराहे पर अनन्या आकृति पैथोलॉजी के प्रोपराइटर गौरव सिंह पटेल का जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर लोगों ने मनाया । इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनका कार्यों की सराहना भी किया । रमईपुर चौराहे पर लगभग 2 साल पहले अपने प्रतिष्ठान के उद्घाटन के बाद गौरव सिंह पटेल लगातार लोगों के दिलों में जगह बनाते रहे । मधुर मुस्कान के धनी और व्यवहार कुशलता के कारण वह कम समय मे लोगों के चाहते बन गए। गुरुवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर रमईपुर चौराहे पर डॉक्टर जितेंद्र पटेल के संयोजन में केक काटकर उनके जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जहां पर बाजार के सैकड़ो लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आसपुर देवसरा तृतीय के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी चंदन सिंह पटेल ने कहा कि गौरव सिंह पटेल लोगों के बीच में अपनी अलग पहचान बन चुके हैं उन्होंने कहा कि उनके अगले जन्मदिन पर फ्री मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए व...