स्थानीय संघ पाटन छाजा की नांगल के स्काउटस को 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में फिर से परचम फहराने के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
स्थानीय संघ पाटन छाजा की नांगल के स्काउटस को 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में फिर से परचम फहराने के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
भारत स्काउट व गाइड के द्वारा आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में आयोजित की जा रही है जिसमें स्थानीय संग पाटन के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल के स्काउट्स व स्काउट प्रभारी श्री प्रकाश चंद्र गुर्जर को विद्यालय में अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया। स्थानीय संघ सचिव श्री महेश कुमार योगी ने बताया की जंबूरी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होती है जिसमें स्काउट के द्वारा भाग लिया जाता है । लगभग 25 प्रतियोगिताएं होती हैं जिसमें बच्चे भाग लेते हैं। पूर्व में आयोजित डायमंड जंबूरी त्रिचि तमिलनाडु में जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल के स्काउट के द्वारा व प्रेरित कर्ता श्री प्रकाश चंद गुर्जर के द्वारा सिगनेलिंग में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । विश्वास दिलाया कि विद्यालय के होनहार स्काउट्स विद्यालय का ही नही पाटन सीकर और राजस्थान का नाम रोशन करेंगे विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के अभिभावक गण उपस्थित हुए। जिनमें श्री कैलाश यादव श्री धर्मपाल एडवोकेट ने बच्चों को माला पहनाकर अग्रिम शुभकामनाएं दीं । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रकाश चंद्र मीणा का बच्चों पर स्नेह है इस कारण से बच्चों को फिर से जंबूरी के लिए तैयार किया श्री मीणा ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।इस कार्यक्रम में संचालन श्री राजेश स्वामी के द्वारा किया गया। व पूर्व सचिव श्री शीशपाल सैनी ने स्काउट की गतिविधियों से अवगत कराया । विद्यालय परिवार के साथ इन नन्हें नन्हें बालकों को रवाना करने के लिए खुशी जाहिर की । विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री महेंद्र सोनी के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया गया । व श्री लीलाराम मीणा ,श्री ग्यारसी लाल सैनी , श्री रोहित सैनी , श्री पूरणमल गुर्जर, श्री लीलाराम यादव, श्री शिव कुमार वर्मा, श्रीमती कुसुमलता यादव , श्रीमती सुमन शर्मा , श्रीमती बाला देवी , श्रीमती पूनम वर्मा, श्रीमती सरोज, अनीता , श्री सुशील कुमार सोलंकी , श्री रघुवीर सिंह , श्री सोनू आदि की मौजूदगी में स्काउट्स प्रतिभागी विकास यादव, दीपांशु यादव, कृष्ण गुर्जर, मयंक यादव, मनदीप गुर्जर, सुरेश गुर्जर, सोनू जांगिड़, इशांत यादव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें