संदेश

नवंबर 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भालेरी थाना अधिकारी श्री जगदीश सिंह की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया जिनकी देखभाल भतीजी गीत एवं पुत्री दर्शिका चोधरी करेगी ।

चित्र
 श्रीमती सुलोचना पुत्री लिछमण राम जाति जाट निवासी ढाणी माना की जिसने अपने सब शोरूम माताजी श्रीमती कुनणी देवी व अपने भाई व परिवार जन व भालेरी थाना अधिकारी श्री जगदीश सिंह की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया जिनकी देखभाल भतीजी गीत एवं पुत्री दर्शिका चोधरी करेगी ।

बिजली करंट से बचने के उपाय सुझाए

चित्र
 बिजली करंट से बचने के उपाय सुझाए साहवा। कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहवा में बिजली करंट से बचने के लिए एक विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। संभागीय आयुक्त बीकानेर के आदेशानुसार सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता विनोद शर्मा चौमूं (जयपुर) ने बिजली करंट से संबंधित बहुत सारी जानकारियां बच्चों को प्रदान की। इस अवसर पर इन्होंने बिजली करंट का डेमो भी बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अंजू कंवर एवं अध्यापक सोमवीर सिंह के माध्यम से उन्होंने बहुत सारी उपयोगी जानकारियों से बच्चों को लाभान्वित किया। प्रधानाचार्य केदारमल आसेरी ने धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मनोज कुमार मीणा, राजेश कलिया, गौरी शंकर धेतरवाल, मनीष शर्मा सहित अनेक अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे।

अधिकारियों व कर्मचारियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11. 10. 2022 की की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति इंजीनियर सुपरवाइजर चोमू जिला जयपुर पुलिस थाना भालेरी में उपस्थित होकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो श्री भवानी सिंह कानी 529 एवं श्रीमती सुलोचना महिला कांस्टेबल 658 ने दिया अंत में थाना अधिकारी श्री जगदीश सिंह उनि ने सभी को धन्यवाद दिया ।

स्काउट गाइड से बालकों का सर्वांगीण विकास संभव -सुमित्रा झाझडिया*

चित्र
 *स्काउट गाइड से बालकों का सर्वांगीण विकास संभव -सुमित्रा झाझडिया* राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ धोद का वार्षिक अधिवेशन राबाउमावि दूजोद में बोलती हुईं प्रभारी कमिश्नर सीबीईओ सुमित्रा झाझडिया ने बताया कि ब्लाक की प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से स्काउट गाइड की गतिविधियों को संचालित की जाए जिससे बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास के साथ स्वावलंबी बन सकें एवं सेवा भाव विकसित हो सकें। एसीबीईओ सीताराम खारिया ने ब्लाक के समस्त संस्था प्रधानों को स्काउट गाइड कोटा मनी को समय पर जमा करवाने पर जोर दिया जिससे स्काउट गाइड गतिविधी संचालन में असुविधा न हो तथा महेंद्र कृष्णिया ने धोद स्काउट गाइड की युवा टीम पर भरोसा जताते हुए कैम्प गतिविधियों को प्रभावि ढंग से संचालित करने का आह्वाहन किया। स्थानीय संघ की प्रधान सुनीता गिठाला ने सीबीईओ से प्रत्येक विद्यालय में गतिविधियों का फीडबैक प्रत्येक माह लेने पर बल दिया।  सचिव पुरुषोत्तम चेजारा ने प्रतिवेदन में वर्ष की आय व्यय एवं समस्त गतिविधियों को प्रस्तुत किया। प्रभारी कमिश्नर गाइड मनीषा ढाका ने गाइड विंग का विस्तार करने पर जोर दि...

पर्यावरण संरक्षण के तहत किया पौधारोपण

चित्र
 पर्यावरण संरक्षण के तहत किया पौधारोपण साहवा। कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहवा में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की उद्देश्य से पांच पौधे लगाए गए। संस्था प्रधान केदार मल आसेरी के दिशा-निर्देशन में सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता विनोद शर्मा चौमूं (जयपुर) ने वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण हेतु बेहद जरूरी बताया। इस अवसर पर सरोज बेनीवाल, अंजू कंवर, वरूणा रानी, सुमन स्वामी, रेणु शर्मा, नीलम स्वामी, उमी सारण, मैनावती, दर्शना सहित अनेक अध्यापिका उपस्थित रहीं।

राजस्थान पशु पालन विभाग का डिजिटाइजेशन ,पशुओं का चिन्हीकरण, टीकाकरण, प्रजनन, पोषण तथा उपचार और मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट सेवा को एकीकृत प्लेटफार्म पर संपादित करने की योजना प्रारंभ-

चित्र
 राजस्थान पशु पालन विभाग का डिजिटाइजेशन ,पशुओं का चिन्हीकरण, टीकाकरण, प्रजनन, पोषण तथा उपचार और मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट सेवा को एकीकृत प्लेटफार्म पर संपादित करने की योजना प्रारंभ--कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज पशु पालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा है कि पशुओं का चिन्हीकरण, टीकाकरण, प्रजनन, पोषण तथा बीमारियों के उपचार और मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट सेवा को एकीकृत प्लेटफार्म पर संपादित किया जाएगा। इस विषय पर चर्चा करने के लिए आज डा. शर्मा की अध्यक्षता में भारत सरकार के नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन के प्रतिनिधियों के साथ पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक सचिवालय में आयोजित की गई। इस चर्चा में बीआईएफएल (मोबाइल वेटरिनरी यूनिट तथा कॉल सेंटर सेवा प्रदाता) के प्रतिनिधि भी ऑनलाइन शामिल हुए। बैठक में डॉ शर्मा नेे निर्देश दिया कि ‘‘1962’’ एप अधिक से अधिक पशुपालकों से डाउनलोड करवाया जाए ताकि वे विभागीय योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकें और अपने पशुओं के बारे में भी जानकारियां ले सकें। उन्होंने कृषि विभाग के अंतर्गत बने किसानों के व्हाट्सअप ग्रुप पर 1962 एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए। इस एप...

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में सड़कों के विकास हेतु स्वीकृति जारी

चित्र
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में सड़कों के विकास हेतु स्वीकृति जारी राजसमंद। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में पीडबल्यूडी के माध्यम से निकायों में किए जाने वाले सड़कों के कार्यों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। स्थानीय निकाय निदेशक कुमार पाल गौतम द्वारा बुधवार को जारी आदेश अनुसार राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में 13 कार्यों हेतु 2 करोड़, नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में 5 कार्यों हेतु 1 करोड़, आमेट नगर पालिका क्षेत्र में 4 कार्यों हेतु 1 करोड़, देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 6 कार्यों हेतु 1 करोड़, भीम (नवीन घोषित) नगर पालिका क्षेत्र में 3 कार्यों हेतु 40 लाख के स्वीकृति प्रदान की गई है। सड़कों के विकास कार्य होने से इन इलाकों में आमजन को राहत मिलेगी और आवाजाही सुलभ हो सकेगी। 

कलेक्ट्रेट में दिखाई दे रही प्रमुख पर्यटन स्थलों की दिखेगी झलक

चित्र
कलेक्ट्रेट में दिखाई दे रही प्रमुख पर्यटन स्थलों की दिखेगी झलक राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तैयार बड़ी साइज की तस्वीरों को लगाया गया है, ताकि यहाँ आने वाले लोग जिले के प्रमुख स्थलों को जान सकें और कलेक्ट्रेट न सिर्फ आमजन के काम-काज, समस्याओं के समाधान का, बल्कि पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार का भी जरिया बने। कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों और संस्थाओं के सहयोग से कुंभलगढ़ दुर्ग, कुंभलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य, नौ चौकी पाल, अन्नपूर्णा माता मंदिर, नन्दसमंद बांध, बाघेरी नाका बांध, हल्दीघाटी, महाराणा प्रताप स्मारक, चेतक समाधि, भील बेरी जल प्रपात, प्रमुख उद्योग सहित कई प्रमुख स्थलों की तस्वीरें लगाई गई है। इन तस्वीरों के लगने के बाद कलेक्ट्रेट की आभा में निखार आया है और पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार भी हो रहा है। इसके साथ ही आमजन को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए परिसर में रंग रोगन भी कराया गया है, हर कोने में सफाई, गार्डन की नियमित क्लीनिंग, रखरखाव, समुचित पार्किंग आदि भी सुनिश्चित की जा रही हैं

आईआरसीटीसी ने महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी लॉन्च कीः एक अनूठा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव।*

चित्र
 *आईआरसीटीसी ने महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी लॉन्च कीः एक अनूठा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव।* भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी), भारत सरकार की अनुसूची ‘ए’ का मिनीरत्न पीएसयू और भारतीय रेलवे की यात्रा और पर्यटन शाखा, प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी विकसित करने की तैयारी कर रहा है, जो प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के साथ एक अनूठा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव होगा। श्री संजय कुमार जैन, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, आईआरसीटीसीने इस परियोजना को लेकर अनुभव और उत्साह प्रकट किया और कहा, “प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी तीर्थयात्रा और पर्यटन परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी अनुभव होगा, जिसमें लक्जरी आवास और एक सांस्कृतिक अनुभव होगा जो भारत की आध्यात्मिक विविधता के प्रतीक का प्रदर्शित करेगा। हमारा उद्देश्य सभी आगंतुकों के लिए एक सुलभ, आरामदायक और समृद्ध अनुभव प्रदान करना है“। आईआरसीटीसी बड़े पैमाने पर तीर्थ पर्यटन में विशेषज्ञता, देश भर में रेल नेटवर्क पर व्यापक आतिथ्य सेवाएं और आस्था और भारत गौरव ट्...

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी गौ सेवक की राष्ट्रहितकारी मराठी मानुष से अपील-

चित्र
 वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी गौ सेवक की राष्ट्रहितकारी मराठी मानुष से अपील- - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! परमप्रिय महाराष्ट्र वासी मराठी बंधुभगिनीयों , डा. कैलाश मोन्ढे का सादर नमस्कार। स्व:धर्म रक्षार्थ शिवाजी महाराज के आदर्शों को ध्यान दें, यही सच्ची श्रधांजली होगी, देश काल और परिवेश को यों समझें!  मिर्जा राजे जयसिंह स्वयं को राम का वंशज मानते थे। उसने शिवाजी महाराज के विरुद्ध युद्ध में जीत हासिल करने के लिए एक सहस्त्र चंडी यज्ञ भी कराया। शिवाजीमहाराज को इसकी खबर मिल गयी थी जब उन्हें पता चला की औरंगजेब हिन्दुओं को हिन्दुओं से लड़ाना चाहता है। जिस से दोनों तरफ से हिन्दू ही मरेंगे। तब छत्रपती शिवाजी महाराज ने जयसिंह को समझाने के लिए जो पत्र भेजा था। उसके कुछ अंश नीचे दिये हैं - "हे रामचंद्र के वंशज, तुमसे तो क्षत्रिओं की इज्जत उंची हो रही है।सुना है तुम दखन कि तरफ हमले के लिए आ रहे हो। तुम क्या यह नही जानते कि इससे देश और धर्म बर्बाद हो जाएगा? अगर मैं अपनी तलवार का प्रयोग करूंगा तो दोनों तरफ से हिन्दू ही मरेंगे। उचित तो यह होता कि आप *धर्म के दुश्मन इस्लाम* की जड़ उखाड़ देते। आपक...

पशु पालन विभाग में सेवा समाप्ति द्वेष्ता पूर्ण छलावा

चित्र
 पशु पालन विभाग में सेवा समाप्ति द्वेष्ता पूर्ण छलावा-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सवाई माधोपुर जिले की खंडार तहसील की बालेर ग्राम पंचायत के पशु चिकित्सालय क्षेत्र में घनी पशु आबादी का अनेकों बार तत्कालीन परिवेश में चिकित्सा कार्य एवं प्रशासन निदेशित ग्राम पंचायत/सभा की मिटिंगों में,मेरे कैलाश कौशिक द्वारा विभाग का उपस्थित रह कर दायित्व पूरा किया जाता रहा! श्री शिवरात्रि पशु मेला ड्यूटी करने बाद,यात्रा काल के उपयोग करते हुए चिकित्सालय में हाजिरी दी! जब वी.ए.प्रभारी मौजूद नहीं है तो किसे दें ,अन्य को सूचित करने का मतलब प्रभारी की शिकायत और अनुपस्थिति दर्शाती है? प्रकरण में, गुजरे शेष 3 वर्ष बाद जांच होनी, नहीं होनी और प्रभावों में विभाग में बदल कर वी.ए.को बचाने के लिए हेर फेर कर रिपोर्ट बनाना ?? उसमें बालेर ठाकुर शेर सिंह पूर्व सरपंच एवं प्रधान रहे से, जयपुर डा. बनर्जी को मदन मोहन वी.ए.के हित में चुपचाप कहलवाने पर भ्रष्टाचारीयों के मंथन पर औपचारिक स.मा.एवं भरतपुर जाँच अपने हित संचालन की, पूर्ति कर सभी परिवर्तन वी.ए.और जिला पशु पालन अधिकारी के अनुकूल कर लिए, पहले से सुनिश्चित विभाग के ...