संदेश

जुलाई 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मण्डावर पंचायत राज्य स्तर पर होगी सम्मानित राजस्थान की बेहतरीन 50 पंचायतों में चयन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे प्यारी चौहान का सम्मान

चित्र
 मण्डावर पंचायत राज्य स्तर पर होगी सम्मानित राजस्थान की बेहतरीन 50 पंचायतों में चयन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे प्यारी चौहान का सम्मान मण्डावर ग्राम पंचायत के लिये एक और बड़ी खुशखबरी मिली है कि राजस्थान की 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतो में से बेहतरीन कार्य प्रबंधन, समुचित विकास, योजनाओं की बेहतरीन क्रियान्विति करने पर 50 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। जिसमें राजसमन्द जिले के भीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डावर का चयन किया गया है। इस हेतु जयपुर में 20 जुलाई शनिवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत को सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि प्यारी चौहान हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित देशभर के चुनिंदा 40 महिला सरपंचो के शी रिप्रेन्ट्स कार्यक्रम में चयनित हो चुकी है।

शव को पट्टी चौक पर रख परिजनों ने लगाया जाम

चित्र
 शव को पट्टी चौक पर रख परिजनों ने लगाया जाम  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।खेत में काम करने।के लिए गए युवक  की करंट की चपेट में आने से हुई मौत में शव पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 2 बजे जब घर आया तो शव देख परिजनों ने आपा खो दिया।नाराज परिजनों ने बिजली विभाग पर अक्रोश दिखाते हुए लापरवाही का आरोप लगाया और पट्टी चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम से लोगो का आवागमन बंद हो गया।सूचना पर पुलिस बल के साथ कोतवाल पट्टी व नायब तहसीलदार आ धमके और समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए। जाम खत्म होते ही पुलिस ने राहत की सांस ली।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मौर्य नगर निवासी सुमित मौर्या 20  पुत्र राजेंद्र मौर्य बुधवार की शाम वन विभाग ऑफिस के पास अपने खेत में काम कर रहा था और वह स्ट्रीट लाइट के पोल में उतरे करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले गए पर डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिए थे।

प्रणिता तलसेरा को मिला भारत भूटान समरसता रत्न अवॉर्ड

चित्र
 प्रणिता तलसेरा को मिला भारत भूटान समरसता रत्न अवॉर्ड उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रणिता तलसेरा को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वावधान में भूटान की राजधानी थिम्पू में आयोजित जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन-2024 में भारत-भूटान समरसता सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान भूटान में दिनांक 19 जून से 21 जून 2024 तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में भूटान सरकार के सर्वाेच्च धर्म गुरू रिनपोच्छे साग्वे दोरजी,पूर्व प्रधान मंत्री किग्जेम दोरजी, पूर्व अर्थ मंत्री लोकनाथ शर्मा ने माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर, प्रशस्तिपत्र प्रदान कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। भूटान समारोह में प्रणिता तलसेरा के उपस्थित नहीं होने के कारण उनका सम्मान उनके प्रतिनिधि कुलदीप शर्मा एडवोकेट ने प्राप्त किया। भूटान समारोह में भारतीय सांस्कृतिक शिष्टमंडल के सम्मान में भूटान सर्वाेच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पेन्जुर ने रात्रिभोज का आयोजन किया। भारत पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के प्रेस सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी उदयपुर पहुंचकर प्रणिता तल...

चांदीपुरा वायरस से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग सतर्क सीएमएचओ ने किया हाई अलर्ट क्षेत्र का दौरा, चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण स्टाफ को अवकाश नहीं देने तथा मुख्यालय पर रहने के दिए निर्देश

चित्र
 चांदीपुरा वायरस से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग सतर्क सीएमएचओ ने किया हाई अलर्ट क्षेत्र का दौरा, चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण स्टाफ को अवकाश नहीं देने तथा मुख्यालय पर रहने के दिए निर्देश उदयपुर, 18 जुलाई। जिले में चांदीपुरा वायरस से बचाव व सुरक्षा के लिए चिकित्सा विभाग सतर्क है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने चांदीपुरा वायरस के हाई अलर्ट क्षेत्र के रूप में घोषित गुजरात सीमा से सटे खेरवाड़ा और नयागांव क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गुजरात में चांदीपुरा वायरस से बच्चों की मृत्यु के मामले सामने आने के बाद गुजरात सीमा से लगे उदयपुर के खेरवाड़ा और नयागांव क्षेत्र को हाई एलर्ट क्षेत्र घोषित किया गया है। खेरवाड़ा और नयागांव क्षेत्र के दो बच्चों में चांदीपुर वायरस पाये जाने की सम्भावना जताई जा रही थी जिसमें एक बच्चे की मृत्यु भी हो गई थी। राजस्थान के बच्चे की ब्लड की जांच रिपोर्ट में यह वायरस नहीं पाया गया। फिर भी एहतियातन गुजरात से लगे खेरवाड़ा और नयागांव क्षेत्र के गांव में अलर्ट जारी किया गया है...

पर्यटकों के साथ हाईवे/मार्गों पर हो रही लूटपाट एवं पत्थरबाजी की रोकथाम के लिए आईजी उदयपुर रेंज एंव उपनिदेशक पर्यटन उदयपुर को दिया ज्ञापन।

चित्र
 पर्यटकों के साथ हाईवे/मार्गों पर हो रही लूटपाट एवं पत्थरबाजी की रोकथाम के लिए आईजी उदयपुर रेंज एंव उपनिदेशक पर्यटन उदयपुर को दिया ज्ञापन। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान द्वारा पर्यटकों के साथ हाईवे/मार्गों पर हो रही लूटपाट एवं पत्थरबाजी की रोकथाम के लिए आईजी उदयपुर रेंज एंव उपनिदेशक पर्यटन उदयपुर को दिया ज्ञापन देकर इसकी रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देकर बताया कि उदयपुर पर्यटन नगरी के रूप में विश्व विख्यात है यहां पर देश एंव विदेश से पर्यटक चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों से भी आते हैं साथ ही बाइकर्स ग्रुप जो की भारत भ्रमण पर निकले हुए होते हैं जो की पर्यटन का प्रचार-प्रसार भी करते हैं वह भी उदयपुर के हाईवे/मार्गो से होते हुए निकलते हैं। विगत कुछ समय से उदयपुर से लगाते हुए हाईवे/मार्गों पर पर्यटकों की गाड़ियों पर पत्थबाजी एवं उन्हें रोक कर लूटना, मारपीट करने की घटनाएँ हो रही है। जिसमें प्रमुखतया हाईवे/मार्ग क्रमशः उदयपुर से पिंडवाड़ा, उदयपुर से बिछीवाड़ा, उदयपुर से सलूंबर। उक्त घटनाओं का एक नया वीडियो जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है वह बाइकर्स के साथ शनिवार की...

20 लाख की लागत से निगम ने शुरू किया विकास कार्य। विभिन्न समाजों की मांग को लेकर निगम ने शुरू किया विकास कार्य

चित्र
 20 लाख की लागत से निगम ने शुरू किया विकास कार्य। विभिन्न समाजों की मांग को लेकर निगम ने शुरू किया विकास कार्य । उदयपुर। आयड सुभाष नगर लिंक रोड के पास स्थित विभिन्न समाजों के श्मशान घाट पर 20 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य का शिलान्यास नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी द्वारा किया गया। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि सुभाष नगर से आयड को जोड़ने वाली पुलिया के पास विभिन्न समाजों के श्मशान घाट स्थित हैं जहां पर समुचित व्यवस्था नहीं होने के साथ दायनीय स्थिति में है। समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा नगर निगम से विकास कार्य करवा कर इसमें सुधार करने की मांग की गई, जिस पर महापौर गोविंद सिंह टांक द्वारा आवश्यक विकास कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निर्देश की पालना में गुरुवार को उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी द्वारा कार्यों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष बेणीराम सालवी, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता पार्षद एवं समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे।

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचानें एमबी हॉस्पीटल में 6 करोड़ की मशीन भेंट करेगा रोटरी क्लब मेवाड़

चित्र
 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचानें एमबी हॉस्पीटल में 6 करोड़ की मशीन भेंट करेगा रोटरी क्लब मेवाड़ रोटरी क्लब मेवाड़ का पदस्थापना समारोह आयोजित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब मेवाड़ के संरक्षक हंसराज चौधरी ने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान जनहित से जुड़े दो बड़े प्रोजेक्ट करेगा। जिसमें एक प्रोजेक्ट एमबी हॉस्पीटल में सर्वाईकल कैंसर से जूझ रही महिलाओं को उपचार के लिये 6 करोड़ की लागत की मशीन एवं बर्ड पार्क में घायल पक्षियों के ईलाज के लिये क्लिनिक खोलेगा ताकि उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध हो सकें। वे आज स्पेक्ट्र रिसोर्ट एण्ड स्पा में आयोजित क्लब के वर्ष 2024-25 के पदस्थापना समारोह में क्लब की 23 वर्षो सेवा यात्रा के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत 23 वर्षो के दौरान क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो ने नये आयाम स्थापित किये है। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक एवं टीआरएफ वर्ष 2022-26 के ट्रस्टी डॉ.भरत पण्ड्या ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. स्नेहदीप भाणावत एवं सचिव सुनीत ओरड़िया को शपथ दिलाते हुए कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष किये जाने वाले दोनो बड़े प...

अभिनेत्री निधि शर्मा और "अभिनेता आकाश कोनोजीया " फिल्म बबली बिंदास में लिड में नजर आएंगे एक साथ"*

चित्र
 *अभिनेत्री निधि शर्मा और "अभिनेता आकाश कोनोजीया " फिल्म बबली बिंदास में लिड में नजर आएंगे एक साथ"*  स्टार टेल इंटरटेनमेंट के बैनार तले बनी हिंदी फिल्म बबली बिंदास की सूटिंग लखीमपुर खीरी में हुई कम्पलिट फिल्म बबली बिंदास के बारे में बात करे तो यह फिल्म पूरी तरह होरर और कॉमेडी और थ्रिलर है इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता शशि के.के जी का कहेना है जो हमारी फिल्म है सबसे अलग है और अलग करने का प्रयास भी किया गया है जो भी हमारे इस फिल्म में अभिनेत्री या अभिनेता है वह इस फिल्म को जिए है वही पर बात करे फिल्म की अभिनेत्री निधि शर्मा जी के बारे में तो वह अपने अभिनय का लोहा मनावा चूकी हैं वह वेबसेरियज में, सिरियल्स में, मूवीज़ में, एडवरटाइज़मेंट में, मॉडेल्लिंग में और् फ़ैशन शोज़ में बतौर अभिनेत्री मैने लीड काम कर चूकी है निधि शर्मा मिस चारमींग पर्सनेलिटी और क्यूट फेस रह चूकी है, बात करें इस फिल्म में निधि शर्मा अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी, बात करें निधि शर्मा की तो वह मुख्य नायिका के किरदार मे इस फिल्म में नज़र आएंगी बात करें खलनायक की तो बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभि...

कचोलिया रोड चोमू पर योग कराया गया।

चित्र
 हनुमान रोलानिया के निर्देशन में योग किया स्थाई योग कक्षा बराला फार्महाउस शाहीबाग गार्डन के सामने कचोलिया रोड चोमू पर योग कराया गया। इसमें सुरेश कुमार महरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू पंडित मदनलाल शर्मा योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश शर्मा पूर्व रीडर एवं महिला सदस्य अनीता पार्लर वाली सुमन जालनी मीना जांगिड़ प्रेमलता रोलानिया कमल अर्चना रोलानिया महिला दक्ष प्रशिक्षक उपस्थिति रही

एसएनकेपी कॉलेज में किया गया SDG पर कार्य*

चित्र
 *एसएनकेपी कॉलेज में किया गया SDG पर कार्य*  SDGs 13 जलवायु पर कारवाई  SDGs 06 स्वच्छ जल और स्वच्छता  स्थानीय संघ - नीमकाथाना के तत्वाधान में रोवर पीयूष टेलर, लक्की सैनी और अजय वर्मा रेंजर प्रियांशी शेखावत ने एसएनकेपी कॉलेज के छात्रों को जलवायु पर कार्रवाई एवं स्वच्छ जल और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित कराया जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, और शपथ। इन प्रतियोगिता में जो छात्र पहला, दूसरा,तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को रोवर लीडर हेमेंद्र सिंह राठौड़ व ईश्वर चंद बलाई द्वारा पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया। प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने जलवायु संरक्षण ओर जल का उचित प्रयोग करने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सभी छात्रों को उसके महत्व के बारे में बताया।

जयपुर ग्रामीण बधाल तहसील की बैठक

चित्र
 जयपुर ग्रामीण बधाल तहसील की बैठक लेने हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व ने ली साथ में अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी,सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री रहे                      तहसील बैठक का आयोजन भारत स्वाभिमान तहसील प्रभारी महावीर शर्मा, युवा भारत तहसील प्रभारी महेश सूंडा, पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी रमेश शर्मा व महिला तहसील प्रभारी रिंकू शर्मा जी ने किया बैठक में कार्यकर्ता महासम्मेलन व संगठन व योग कक्षा विस्तार पर चर्चा की गई इसी दौरान तीनों तहसील प्रभारी को पतंजलि योगपीठ से आए जैकेट दिए गए बैठक मैं राधेश्याम जी शर्मा को पतंजलि किसान सेवा समिति तहसील प्रभारी का, राजेंद्र यादव को भारत स्वाभिमान सह तहसील प्रभारी का, श्याम सुंदर मित्तल को सोशल मीडिया तहसील प्रभारी का, प्रेम सूंडा को सोशल मीडिया महिला तहसील प्रभारी का, सुनील शर्मा को पतंजलि योग समिति सह तहसील प्रभारी का दायित्व दिया गया

पोल में उतरे करंट ने ली युवक की जान* *पट्टी के मौर्य नगर की घटना,तीन दिन से मोहल्लेवासी करंट की कर रहे थे शिकायत*

चित्र
 *पोल में उतरे करंट ने ली युवक की जान* *पट्टी के मौर्य नगर की घटना,तीन दिन से मोहल्लेवासी करंट की कर रहे थे शिकायत* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी नगर के मौर्य नगर में नगर पंचायत की ओर से लगाए गए लोहे के स्ट्रीट लाइट विद्युत पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आकर 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही मोहल्ले के लोगों के साथ अन्य लोगों को हुई उनमें आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग सीएचसी पट्टी में एकत्रित हो गए। मौके पर कोतवाल आलोक कुमार सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे। परिजनों को किसी तरह समझाया। बताया जाता है कि मौर्य नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद मौर्य का 24 वर्षीय पुत्र सुमित मौर्य का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वह टहलता रहता था। मौर्य नगर में ही वन विभाग रोड पर स्ट्रीट लाइट के पोल लगाए गए हैं। इसी स्ट्रीट लाइट के पोल में कुछ दिनों से करंट उतर रहा था। इसकी शिकायत भी स्थानीय निवासियों ने की थी। दो दिनों से उसकी मरम्मत भी की जा रही थी। लेकिन करंट पोल में उतरना बंद नहीं हुआ। बुधवार शाम लगभग पांच बजे सुमित टहलते हुए वहां पहुंच गया। जैसे ही उसने विद्युत पोल को छुआ, वह करंट की चपेट में...

सेकंड इनिंग’ वर्कशॉप आयोजित

चित्र
 ‘सेकंड इनिंग’ वर्कशॉप आयोजित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया उदयपुर द्वारा तारा संस्थान के श्रीमती कृष्णा शर्मा आनंद वृद्धाश्रम में ‘सेकंड इनिंग’ वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें वृद्धाश्रम के 100 से अधिक वरिष्ठों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत परिचय से हुई। इसके पश्चात गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन पारीक ने गुरुजी श्रीराम शर्मा आचार्य के उपासना-साधना-आराधना के मूल मंत्र को अपने जीवन में आत्मसात् करके लोक कल्याण के कार्यों में समय देने के लिए सभी बुजुर्गों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ समाज की वो पूँजी है जो आने वाली पीढ़ी को जीवन जीने की कला सिखाती है। मोहन मेनारिया ने गुरुजी का शानदार भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कई फऩ एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया जिसे रेखा असावा, आरुषि श्रीमाली, मितुला पांडे, प्रियंका जोशी, तेजश्री, सौम्या द्वारा संचालित किया गया। संचालन प्रणय त्रिपाठी और चयन त्रिपाठी ने किया।