मण्डावर पंचायत राज्य स्तर पर होगी सम्मानित राजस्थान की बेहतरीन 50 पंचायतों में चयन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे प्यारी चौहान का सम्मान

मण्डावर पंचायत राज्य स्तर पर होगी सम्मानित राजस्थान की बेहतरीन 50 पंचायतों में चयन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे प्यारी चौहान का सम्मान मण्डावर ग्राम पंचायत के लिये एक और बड़ी खुशखबरी मिली है कि राजस्थान की 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतो में से बेहतरीन कार्य प्रबंधन, समुचित विकास, योजनाओं की बेहतरीन क्रियान्विति करने पर 50 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। जिसमें राजसमन्द जिले के भीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डावर का चयन किया गया है। इस हेतु जयपुर में 20 जुलाई शनिवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत को सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि प्यारी चौहान हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित देशभर के चुनिंदा 40 महिला सरपंचो के शी रिप्रेन्ट्स कार्यक्रम में चयनित हो चुकी है।