संदेश

सितंबर 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बांग्लादेशी लोग* *के फर्जी कार्ड बनाए जा रहे थे*

 *✍️ जयपुर-हवा महल विधायक*  *बालमुकुंद आचार्य का एक्शन*  *◆ आज कई ई मित्र*  *की दुकानों में पहुंचे आचार्य* *◆ आधार कार्ड*  *सहित अन्य चीजों की की जांच* *◆ बांग्लादेशी लोग*  *के फर्जी कार्ड बनाए जा रहे थे* *◆ घपला करने वाले*  *लोगों को भिजवाया थाने पर* *◆ आचार्य के एक्शन से मची* *ई मित्र दुकानदारों में खलबली* *◆ कई ई मित्र* *संचालक दुकानें बंद कर भागे*

नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
: नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस 2024  कार्यक्रम का आयोजन किया गया नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन माउंट आबू में किया गया जिसमें स्पेशल एनवायरनमेंट फॉर हेल्दी एंड हैप्पी सोसाइटी रोल ऑफ़ मीडिया और सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण किस तरह से होता है और उसमें मीडिया का क्या रोल होता है इस संदर्भ में माउंट आबू में इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया 28 से 30 सितंबर 2024 को जिसमें भारतवर्ष के कई मीडियाकर्मी शामिल हुए और कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारीज शांति वन में मीडिया कर्मियों को संबोधित किया और मीडिया की भूमिका के लिए सभी जनरलिस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया

राजस्थान विद्यापीठ - पी.एचडी कोर्स वर्क प्रारंभ दुनिया को विश्वविद्यालय भारत की देन - प्रो सारंगदेवोत शोध समाज के लिए उन्नति कारक व उद्देश्यपूर्ण हो- प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 राजस्थान विद्यापीठ - पी.एचडी कोर्स वर्क प्रारंभ दुनिया को विश्वविद्यालय भारत की देन - प्रो सारंगदेवोत शोध समाज के लिए उन्नति कारक व उद्देश्यपूर्ण हो- प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर जनतंत्र की आवाज। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) की ओर से पीएचडी शोधार्थियों के लिए यूजीसी नियमानुसार कोर्स वर्क का शुभारंभ प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, पीजीडीन प्रो. जीएम मेहता, समन्वयक डॉ. युवराज सिंह राठौड़ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि शोध कार्य समाज के लिए उन्नति कारक व एक दर्शन स्वरूप व उपयोगी सिद्ध हो। शोध पद्धति, शोध को निर्देशित करने वाला एक अंतर्निहित ढांचा होता है, किसी समस्या को हल करने के लिए एक व्यवस्थित और पद्धतिगत योजनाबद्ध शोध पद्धति से वैध और विश्वसनीय नतीजे प्राप्त होते हैं। उन्होंने बताया कि दुनिया को विश्वविद्यालय, भारत की ही देन है। तक्षशिला विश्वविद्यालय को दुनिया का सबसे पहला विश्वविद्यालय माना जात...

वैली क्वीन एक्सप्रेस” की बढ़ती लोकप्रियता,* *विगत दो माह में 600 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की,* *5 लाख से अधिक की कमाई*

चित्र
 *“वैली क्वीन एक्सप्रेस” की बढ़ती लोकप्रियता,* *विगत दो माह में 600 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की,* *5 लाख से अधिक की कमाई* देश की धरोहर को दर्शाने वाली हेरिटेज ट्रेन यानी “वैली क्वीन एक्सप्रेस” की लगातार लोकप्रियता बढ़ती जा रही है यह पर्यटकों को बहुत लुभा रही है। जिससे इस ट्रेन मे यात्रियों की संख्या मे लगातार बढ़ रही है | गत दो माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त 2024 व सितंबर माह में अब तक इस ट्रेन में 646 यात्रियों ने इसकी मनोरम यात्रा का लुफ्त उठाया इससे रेलवे को 5,27,114 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।इस गाड़ी मे ऑनलाइन आरक्षण भी उपलब्ध है| लोग बड़ी संख्या मे ग्रुप मे भी टिकट आरक्षण करा कर इस मनोरम यात्रा के रोमांच का मजा ले रहे हैं| मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशि किरण के अनुसार मारवाड़- खामलीघाट- मारवाड़ के बीच मीटर गेज रेल लाइन पर संचालित सप्ताह में 5 दिन संचालित होने वाली यह पर्यटक ट्रेन लोगों को घाट क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की सैर कराती है| उल्लेखनीय है की अरावली की सुरम्य पहाड़ियों में आजादी से पूर्व बनी मारवाड़ –खामली घाट रेल खंड को रेलवे ...

लोकेश आहारी संरक्षक नियुक्त

चित्र
 लोकेश आहारी संरक्षक नियुक्त उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर की बैठक सम्पन्न हुई। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व प्रवीण चरपोटा ने एमबी हॉस्पिटल उदयपुर के सिनियर नर्सिंग आंफिसर लोकेश आहारी को संरक्षक नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर सभी सिनियर नर्सिंग आंफिसर व नर्सिंग आंफिसर ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर हुआ राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह* *क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में महाप्रबंधक ने किया त्रैमासिक ई-पत्रिका मरुधरा का विमोचन*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर हुआ राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह*   *क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में महाप्रबंधक ने किया त्रैमासिक ई-पत्रिका मरुधरा का विमोचन*   उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 10.09.2024 से 24.09.2024 तक राजभाषा पखवाडा का आयोजन किया गया जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह तथा क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 66वीं बैठक का आयोजन दिनांक 26.09.2024 को आयोजित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार राजभाषा पखवाडा के अंतर्गत राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए रेल कर्मचारियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें चारों मंडलों एवम कारखानो एवम मुख्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस पखवाड़ा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 26.09.2024 को आयोजित किया गया जिसमे प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ-साथ वर्ष पर्यंत राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।  सुश्री गीतिका पांडे/ प्रमुख वित्त सलाहकार एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी ने...

ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक अधिकाधिक युवाओं और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ें -कलक्टर

चित्र
 ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक अधिकाधिक युवाओं और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ें -कलक्टर उदयपुर। आईसीआईसीआई बैंक फांउडेशन के माध्यम से संचालित ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। बैठक में कलक्टर पोसवाल ने आरसेटी के माध्यम से अब तक हुए प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप अधिक से अधिक राजीविका की महिलाओं और जनजाति समुदाय के युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाए। उन्होंने आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को संतोषजनक रोजगार से जुड़ा हुआ देख प्रसन्नता जताई। इस दौरान कलक्टर ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की गहनता से जानकारी ली और इससे क्षेत्रीय युवाओं और महिलाओं को लाभांवित कराने की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रारंभ में आईसीआईसीआई आरसेटी के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने आरसेटी गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम...

खनन परियोजनाओं की पर्यावरणीय अनापत्ति का हुआ पुनः मूल्यांकन समिति की 14 बैठकों में 374 प्रकरणों पर हुई चर्चा

चित्र
 खनन परियोजनाओं की पर्यावरणीय अनापत्ति का हुआ पुनः मूल्यांकन समिति की 14 बैठकों में 374 प्रकरणों पर हुई चर्चा उदयपुर जनतंत्र की आवाज। नवगठित राज्य स्तरीय विशेषज्ञ आँकलन समिति-4 द्वारा खनन परियोजनाओं की पर्यावरणीय अनापत्ति के पुनः मूल्यांकन हेतु गठित समिति की बैठक गुरुवार को इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ टाउन प्लानर्स कार्यालय में समिति अध्यक्ष राहुल भटनागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। भटनागर ने समिति के समक्ष प्रस्तुत समस्त प्रकरणों में समिति सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में समिति के सदस्य सचिव विनय कट्टा द्वारा बैठक एजेंडा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि कुल 38 प्रकरणों को पर्यावरणीय अनापत्ति के लिए प्रस्तुत किया गया है, इन पर समिति के स्तर पर चर्चा व निर्णय किया जाएगा। सदस्य सचिव कट्टा ने बताया कि समिति द्वारा 24 जुलाई से 26 सितंबर तक कुल 14 बैठकों का आयोजन किया गया है जिसमें उदयपुर के 25, बाँसवाड़ा के 16, प्रतापगढ़ के 1, डूंगरपुर के 9, राजसमन्द के 159, चित्तौड़गढ़ के 135 एवं भीलवाड़ा के 29 प्रकरणों सहित कुल 374 खनन परियोजनाओं की डी.ई.आई.ए.ए. द्वारा जारी पर्यावरणी...

वरिष्ठ पत्रकार कैलाश कौशिक बीमार हुए जी हॉस्पिटल में भर्ती -

चित्र
 वरिष्ठ पत्रकार कैलाश कौशिक बीमार हुए जी हॉस्पिटल में भर्ती -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! इंद्रा गाँधी नगर सेक्टर 3 में गंदगी और और कीटों- मच्छारो का आतंक हो गया! क्षेत्र में अभी तक शासन, प्रशासन/ग्रेटर नगर निगम से फोगिंग नहीं करवाया है! इसी से स्थानीय नागरिकों को विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है! हाल ही नालियों और गटर का गंदा कीचड़ लम्बे अरसे तक लापरवाही से बहता रहा, इसी से बीमारी फैली! ऐसी विधुत लाइट के वोल्टेज अप- डाउन से फ्रिज आदि महंगे उपकरण भी खराब हो गए हैं! क्या विद्युत विभाग,आवासन मंडल/नगर निगम प्रशासन सकारात्मक उपाय करेंगे!

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा शुरूआत

चित्र
जयपुर राज्य सरकार द्वारा प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा शुरूआत की है। इस अवसर पर आज दिनांक 26.09.2024 को पर वन विभाग के मुख्यालय अरण्य भवन, जयपुर में मेडिकल कैम्प एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। विभागीय समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव ने बताया की ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्घाटन विभागीय समिति के संरक्षक श्री फतेह बहादुर द्वारा फीता काट कर किया। कैम्प में वन विभाग के समस्त संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा स्वेच्छा से बड चड कर हिस्सा लेते हुए 54 युनिट ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेशन कैम्प में विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, माननीया अपर्णा अरोडा जी एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन बल प्रमुख, राजस्थान श्री अरिजीत बनर्जी उपस्थित होकर कैम्प की सराहना की एवं डोनेशन करने वालों को प्रमाण प्रदान किये गये।   कैम्प आयोजन में विभागीय समिति सलाहकार श्री सुबोध दाधीच एवं महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल क