संदेश

जून 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पारस हैल्थ उदयपुर ने ASCO 2024 में कैंसर के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में केंद्र स्तर पर लिया हिस्सा

चित्र
 पारस हैल्थ उदयपुर ने ASCO 2024 में कैंसर के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में केंद्र स्तर पर लिया हिस्सा उदयपुर।पारस हेल्थ उदयपुर ने हाल ही में शिकागो, इलिनोइस में आयोजित अमेरिकन सोसायटी ऑफ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी (ASCO) की वार्षिक बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मई 31 से जून 4 तक चली इस बैठक में 40,000 से अधिक डॉक्टरों ने कैंसर अनुसंधान और उपचार पर चर्चा की। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज महाजन ने संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अत्याधुनिक कैंसर उपचारों, लेटेस्ट टेक्नॉलिजी और मरीजों के लिए व्यक्तिगत रूप से बनाए गए इलाज को लेकर चर्चा की। पारस हेल्थ उदयपुर के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनोज महाजन ने ASCO जैसे सम्मेलनों में भाग लेने के महत्व पर बल दिया ताकि कैंसर की देखभाल के बदलते परिदृश्य से अवगत रहा जा सके। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों में नई दवाओं, इलाज के नतीजों और हर तरह के कैंसर के इलाज के बेहतरीन तरीकों के बारे में ढेर सारी जानकारी मिलती है। उन्होंने आगे कहा, "भारत में कैंसर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, खासकर राजस्थान इससे काफी प्रभावित है। राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (...

कॉलोनी निवासियों द्वारा पानी की टंकी में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर पार्षद का घेरा

चित्र
 जयपुर नागल जैसा बोहरा की कॉलोनी वैष्णव बिहार श्याम विहार एक से लेकर 6 तक तथा इंदौर नगर आदि आदि कॉलोनी को निर्मल विहार में बन रही पानी की टंकी से नहीं जोड़ने को लेकर समस्त कॉलोनी निवासियों द्वारा एक आम सभा मीटिंग का आयोजन कर क्षेत्रीय पार्षद वार्ड नंबर 13 रणवीर सिंह राजावतको आमसभा में बुलाकर पानी की टंकी से जोड़ने को लेकर घेराव किया गया तथा बची हुई कॉलोनी को उक्त टंकी से जोड़ने को लेकर मांग की गई जिस पर क्षेत्रीय पार्षद वार्ड नंबर 13 आम जन को आश्वासन देते हुए सोमवार को  विद्याधर नगर एक्शन  लिखित पांच समितियां द्वारा ज्ञापन देकर निर्मल विहार पानी की टंकी से जोड़ने की मांग की जावेगी मांग करने के लिए संयुक्त विकास समिति श्याम विहार मानव सेवा समिति जन विकास सेवा समिति आदि है

पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण कार्य को लेकर श्री सत्यनारायण भगवान मन्दिर रामलीला मैदान गुहाला में मीटिंग

चित्र
 7-06-2024 शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण कार्य को लेकर श्री सत्यनारायण भगवान मन्दिर रामलीला मैदान गुहाला में मीटिंग सायं 6:30-7:30 P. M. को हुई मीटिंग में कुल संख्या 32 रही जिसमें जुलाई माह में लगाने वाले पौधों के लिए स्थानों कि चर्चा, सुरक्षा, सम्भालने कि जिम्मेदारी कि चर्चा कि गई। सभी ने 551 पौधे लगा कर उनकी सम्मपूर्ण वृक्ष बनाने तक की जिम्मेदारी लेने का संकल्प किया। इस अभियान में आस- पास के सभी उपगांवों को भी साथ लिया जाएगा जिससे गुहाला के साथ नृसिंहपुरी, हुल्डाकाबास, डेहरा जोड़ी,झाकड़ा, बंधाला भोपाल पुरा, हंसनला,करणपुरा,सतीमोड़, गुहालावाली, शिवनगर, मौतीसिंहवाला इन सभी स्थानो पर वृक्षा रोपण किया जाएगा। श्री रमाकान्त जी शर्मा ने बताया वृक्षारोपण से वन्यजीवों के आवास संपर्क में सुधार होता है और जैव विविधता को समर्थन मिलता है। श्री पवन जी शर्मा के अनुसार  पेड़ हवा से हानिकारक प्रदूषकों को हटाते हैं और हमारे प्राकृतिक वायु फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं। बलराम शर्मा ने बताया अधिक पेड़ लगाने का मतलब प्रदूषण को कम करना है। वायु प्रदूषण के अलावा पेड़ भी ध्वनि ...

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में बालक बालिकाए सीख रहे हैं विभिन्न प्रकार के हुनर

चित्र
 ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में बालक बालिकाए सीख रहे हैं विभिन्न प्रकार के हुनर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में बालक बालिकाएं विभिन्न प्रकार के हुनर सीख रहे हैं । शिविर का अवलोकन रवि शर्मा आर पी पंचायत समिति पिपराली वह अन्य शिक्षाविदों ने किया। शिविर के दौरान नृत्य के प्रशिक्षक अतुल दाधीच, मंजू यादव कमलेश कुमावत व नंदिनी कुमावत क्लासिकल, राजस्थानी, हरियाणवी पंजाबी हिंदी गानों पर नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं    साजसज्जा ,कढ़ाई बनाई, पोर्ट वर्क का प्रशिक्षण रेखा शर्मा ,विनोद ,वर्षा जादम सीखा रहे हैं । इसके अलावा विद्युत ट्रेनिंग सिलाई स्पोकन इंग्लिश स्केटिंग पेंटिंग संगीत एवं राजेंद्र योग ताइक्वांडो सहित अनेक हुनर का सीखने का कार्य करवाया जा रहा है।

कमिश्नर्स का दल आबू पर्वत पहुंचा

चित्र
 कमिश्नर्स का दल आबू पर्वत पहुंचा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र आबू पर्वत पर दिनांक 8 से 12 जून तक राज्य स्तरीय कमिश्नर बेसिक कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अन्य जिलों के साथ सीकर जिले के चार कमिश्नर प्रशिक्षण प्राप्त करने वह दो कमिश्नर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु रवाना हुए शिविर का संचालन रघुवीर सिंह शेखावत आईटी स्काउट एवं पूर्व राज्य आयुक्त स्काउट कर रहे हैं शिविर में सुरेश कुमार शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजीतगढ़ निर्मला देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्योराणा, नूतन बाला कपिला सहयोग प्रदान करने व इसके साथ भवानी सिंह मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडेला, रजनीश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय, राजेंद्र प्रसाद मील वरिष्ठ व्याख्याता डाईट सीकर, ओम प्रकाश चौधरी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर पाटन प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रवाना हुए। जो की 12 जून तक स्काउट गाइड आंदोलन का कमिश्नर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । और जिला सीकर, नीमकाथाना को सहयोग प्रदान करेंगे...

के. जी. गट्टानी की स्मृति में कैरम प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
 के. जी. गट्टानी की स्मृति में कैरम प्रतियोगिता आयोजित उदयपुर। स्व. के जी गट्टानी की स्मृति मे "मुस्कान क्लब" द्वारा आयोजित दस दिवसीय "ओपन वरिष्ठ नागरिक कैरम प्रतियोगिता" मे शहर की आठ संस्थानों के सदस्यों ने भाग लिया। मुस्कान क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि स्व. के.जी. गट्टानी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोज्य सात कार्यक्रमों मे कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे रजिस्ट्रेशन पश्चात रैंडम ड्रा आधार पर बैस्ट आफ थ्री नाक-आउट टूर्नामेंट मे परुष व महिला एकल व युगल मैच मे खेले गये । सैमी फाइनल व फाइनल मैच बैस्ट आफ फाइव रहे ।  निर्णायक की भूमिका में श्री भुवनेश्वर पांडे एवं मुस्कान क्लब के उपाध्यक्ष श्री सूरजमल जी पोरवाल रहे जिन्होंने अपने विवेक एवं निष्पक्षता से शहर की आठ सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों मे तारतम्य बैठाते हुए इस प्रतियोगिता को बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्विवाद संपन्न कराया।  एकल पुरुष में प्रथम स्थान भगवती लाल इंद्रावत एवं द्वितीय स्थान पर अजीत सिंह जी खींची रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान श्रीमती पुष्पा कोठारी तथा द्वितीय स्था...

प्रमुख शिक्षाविदों का विचार मंथन शिक्षा - सवांद कार्यक्रम 11 जून को महाराणा प्रताप के गौरव एवं इतिहास पर होगी चर्चा

चित्र
 प्रमुख शिक्षाविदों का विचार मंथन शिक्षा - सवांद कार्यक्रम 11 जून को महाराणा प्रताप के गौरव एवं इतिहास पर होगी चर्चा उदयपुर। नई शिक्षा नीतियों में मेवाड़ के पूर्व इतिहास को जोड़ने एवं नव युवा पीढ़ी को मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा प्रताप के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु शहर के प्रमुख शिक्षाविदों के संगम शिक्षा सवांद में परिचर्या कार्यक्रम 11 जून को अशोका पैलेस में होगा। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं ग्लोबल एज्युकेशन कान्क्लेव के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल एस. एस. सारगदेवोत होंगे एवं मुख्य वक्ता इतिहासकार श्रीकृष्ण जुगनु एवं डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा होंगे।  कार्यक्रम के सहयोग की जनार्दनराय यूनिवर्सिटी के कुलपति कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा प्रताप के इतिहास को शिक्षा के पाठयक्रमों मे प्रमुखता से जोड़ा जाना चाहिए कार्यक्रम आयोजक विकास जोशी ने बताया कि ग्लोबल एज्युकेशन कान्क्लेव द्वारा विगत 5 वर्षों से...

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती 9 जून पर विशेष: विश्व वंदनीय है महाराणा प्रताप का स्वाभिमानी व्यक्तित्व -डाॅ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

चित्र
 वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती 9 जून पर विशेष: विश्व वंदनीय है महाराणा प्रताप का स्वाभिमानी व्यक्तित्व -डाॅ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज और महाराणा प्रताप स्मारक समिति उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा है कि महाराणा प्रताप का स्वाभिमानी व्यक्तित्व न सिर्फ मेवाड़, राजस्थान और हिन्दुस्तान अपितु संपूर्ण विश्व के लिए वंदनीय है। हमारे पुरखों ने स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए जो काम किया, यदि हम उन्हीं के कदमों का अनुसरण करते हुए काम करें तो मेवाड़ व देश के लिए इससे बड़ा कार्य कुछ न हो सकता। डाॅ. मेवाड़ ने यह विचार महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती ज्येष्ठ शुक्ला तृतीया की पूर्व संध्या पर शनिवार को सिटी पैलेस उदयपुर में राज्य के वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा के साथ एक परिचर्चा में व्यक्त किए।   उन्होंने कहा कि मेवाड़ धरा पर जन्म लेना एक पुण्यार्जन के समान है। सनातनी संस्कृति के जीवंत स्वरूप भारत में जन्में सभी लोग भाग्यशाली हैं परंतु स्वाभिमान की प्रतीक वीर भूमि मेवाड़ में जन्म लेकर हम विशेष सौभाग्यशा...

राजकीय महाविद्यालय कुराबड उदयपुर में सत्र 2024-25 हेतु प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-1) में प्रवेश 10 जून, 2024 से प्रारम्भ

चित्र
 राजकीय महाविद्यालय कुराबड उदयपुर में सत्र 2024-25 हेतु प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-1) में प्रवेश 10 जून, 2024 से प्रारम्भ   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजकीय महाविद्यालय कुराबड] उदयपुर में सत्र 2024 -25 हेतु स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर -1) के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 10-06-2024 से प्रारम्भ हो रही हैA नोडल प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि महाविद्यालय के कला संकाय में भूगोल, हिंदी साहित्य, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञानं, अंग्रेजी साहित्य एवं राजस्थानी विषय हैA ऑनलाइन आवेदन कॉलेज शिक्षा विभाग] राजस्थान की वेबसाईट hte.rajasthan.gov.in या फिर स्वयं की SSO ID से Login कर भरा जा सकता है ।

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित उदयपुर। प्रतापनगर स्थित हैप्पी होम स्कूल में कक्षा 10 व 12 में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए तथा कक्षा 5 व कक्षा 8 के ए ग्रेड प्राप्त करने वाले कुल 130 विद्यार्थियों को आज आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हरीश राजानी थे। इस अवसर पर राजानी ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने की शुभकमनायें दी तथा सफलता मिलने पर भी अभिमान से दूर रहने की सलाह दी। विशिष्ठ अतिथि उमेश मनवानी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर डटे रहने के लिये प्रेरित किया। विशिष्ठ अतिथि प्रकाश फुलानी ने विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं विद्यार्थियों को और अधिक उपलब्घियंा हासिल करनेे के लिये प्रेरित किया। पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने अपनी माताजी की स्मृति में कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक जगदीश अरोड़़ा ने की। विद्वालय की प्रधानाचार्य सुषमा अरोड़़ा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के न्यायाधीश 10 को उदयपुर में

चित्र
 सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के न्यायाधीश 10 को उदयपुर में उदयपुर। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायाधीश संदीप मेहता 10 जून की दोपहर 2.45 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वे यहां से नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे। न्यायाधीश श्री मेहता 12 जून को रात्रि 8 बजे उदयपुर से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

शिक्षा का चिंतन हर क्षण नया होना चहिए:प्रो दिव्यप्रभा नागर

चित्र
 *शिक्षा का चिंतन हर क्षण नया होना चहिए:प्रो दिव्यप्रभा नागर *  उदयपुर। गुरुनानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कार्यशाला के अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता प्रो निमरत कौर अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलौर से ऑनलाइन जुड़कर व्याख्यान दिया। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो सुरेंद्र द्विवेदी पूर्व प्राचार्य निंबार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय थे। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र पाल सिंह लिखारी पूर्व अध्यक्ष गुरुनानक पब्लिक स्कूल सभा थे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रो सरोज गर्ग प्राचार्य लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक तथा प्रो शशि चित्तौड़ा डीन शिक्षा विभाग महाराणा भोपाल विश्वविद्यालय उदयपुर रही। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो दिव्यप्रभा नागर पूर्व कुलपति राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर रही। सभी अतिथियों का स्वागत उपाचार्य डॉ अनुज्ञा पोरवाल ने किया।सभी सत्रों का प्रतिवेदन आयोजन सचिव डॉ हर्ष लता पंड्या ने प्रस्तुत किया। इस कार्यशाला का आयोजन अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के प्रो हृदयकांत दिवान के निर्देशन मे...

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर की आवश्यक बैठक

चित्र
 उदयपुर ,8 जून भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर की आवश्यक बैठक रिटायर्ड आईएएस पी एन भंडारी की अध्यक्षता में महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर परिसर स्थित समिति कार्यालय में आयोजित की गई ।। समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि समिति के आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष पी एन भंडारी रिटायर्ड आईएएस के सानिध्य में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति द्वारा दिव्यांग भाई बहनों के लिए अधिक से अधिक कैंप लगाकर लाभ पहुंचाया जाए यह तय किया गया   इस अवसर पर सर्वसम्मति से पी एन भंडारी, रिटायर्ड आईएएस को समिति के संरक्षक, राज लोढा, उद्योगपति को अध्यक्ष एवं बी एल खमेसरा ,पूर्व प्रबंध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।  बैठक में सचिव वर्तमान मेहता ने गत वर्ष एवं जून माह तक लगाए गए दिव्यांग भाइ बहनों के लिए कैंप एवम उपलब्ध कराए गए संसाधनों के बारे में बताते हुए आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश डागलिया ,प्रचार प्रसार मंत्री राजेंद्र सेन, सह सचिव सुशील सिंघवी, बी एच बापना, डॉक्टर के एल कोठारी ...

रोटरी एलीट का परी अभियान सराहनीयःडॉ.कुणावत 2 प्रशिक्षित महिला चालकों को दिए पिंक ई-ऑटो’

चित्र
 रोटरी एलीट का परी अभियान सराहनीयःडॉ.कुणावत 2 प्रशिक्षित महिला चालकों को दिए पिंक ई-ऑटो’ उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के प्रांतपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने रोटरी क्लब एलीट उदयपुर के परी अभियान की सराहना करते हुए इसे अद्वितीय करार दिया है। वे क्लब द्वारा अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत प्रशिक्षित दो महिला चालकों को पिंक ई-ऑटो देने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब एलीट ने सदा ही अपने अनूठे समाज सेवा के कार्यों से संपूर्ण डिस्ट्रिक्ट में एवं नगर में अपनी एक विशिष्ट पहचान कायम की है। कार्यक्रम को पूर्व प्रांतपाल रमेश चौधरी एवं सचिन मोटर्स के सुभाष सिंघवी ने भी संबोधित किया। सिंघवी ने कहा कि रोटरी एलीट का यह अभियान सभी के लिए एक प्रेरक अभियान है और इसमें सचिन मोटर्स भी यथा संभव सहयोग प्रदान करेगा।

छात्रवृति आवेदन की अवधि 30 जून तक बढ़ाई

चित्र
  छात्रवृति आवेदन की अवधि 30 जून तक बढ़ाई उदयपुर, 7 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने छात्रवृत्ति आवेदन की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त सहित अन्य छात्रवृति योजनाओं में आवेदन की तिथि 30 जून कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 31 मई थी, अब विद्यार्थी 30 जून तक एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एप्लीकेशन से ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन कर सकेंगे।

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू उदयपुर, 7 जून। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में वीसी के माध्यम से हुई बैठक में अधिकाधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने एवं निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये गए। एडीजे शर्मा ने बताया कि यदि पक्षकार प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना चाहते है तो जिस न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है उस न्यायालय में जाकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर सकते हैं।

राज्य होटल प्रबंधन संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
 राज्य होटल प्रबंधन संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित  टीएसपी क्षेत्र के जनजाति अभ्यर्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में मिलेगा निःशुल्क प्रवेश उदयपुर, 7 जून। राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद से संबद्ध तथा पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से स्थापित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान, उदयपुर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान की ओर से बैचलर ऑफ साइंस एन हॉस्पिटेलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा कोर्सेज में फ्रंट ऑफिस संचालन, खाद्य एवं पेय सेवा, हाउसकीपिंग संचालन, खाद्य उत्पादन (रसोई), लघु पाठ्यक्रम में हुनर से रोजगार संचालित हैं। इनमें किसी भी उम्र का 12 कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र तथा अधिकारी जानकारी के लिए हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित संस्थान में संपर्क किया जा सकता है अथवा संस्थान की वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि संस्थान के डेढ वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा पाठ्यक्रमों यथा फ्रन्ट ऑफिस ऑपरेशन, फूड प्रोडक्शन, फूड...