पारस हैल्थ उदयपुर ने ASCO 2024 में कैंसर के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में केंद्र स्तर पर लिया हिस्सा

पारस हैल्थ उदयपुर ने ASCO 2024 में कैंसर के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में केंद्र स्तर पर लिया हिस्सा उदयपुर।पारस हेल्थ उदयपुर ने हाल ही में शिकागो, इलिनोइस में आयोजित अमेरिकन सोसायटी ऑफ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी (ASCO) की वार्षिक बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मई 31 से जून 4 तक चली इस बैठक में 40,000 से अधिक डॉक्टरों ने कैंसर अनुसंधान और उपचार पर चर्चा की। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज महाजन ने संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अत्याधुनिक कैंसर उपचारों, लेटेस्ट टेक्नॉलिजी और मरीजों के लिए व्यक्तिगत रूप से बनाए गए इलाज को लेकर चर्चा की। पारस हेल्थ उदयपुर के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनोज महाजन ने ASCO जैसे सम्मेलनों में भाग लेने के महत्व पर बल दिया ताकि कैंसर की देखभाल के बदलते परिदृश्य से अवगत रहा जा सके। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों में नई दवाओं, इलाज के नतीजों और हर तरह के कैंसर के इलाज के बेहतरीन तरीकों के बारे में ढेर सारी जानकारी मिलती है। उन्होंने आगे कहा, "भारत में कैंसर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, खासकर राजस्थान इससे काफी प्रभावित है। राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (...