शिक्षा का चिंतन हर क्षण नया होना चहिए:प्रो दिव्यप्रभा नागर
*शिक्षा का चिंतन हर क्षण नया होना चहिए:प्रो दिव्यप्रभा नागर
*
उदयपुर। गुरुनानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कार्यशाला के अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता प्रो निमरत कौर अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलौर से ऑनलाइन जुड़कर व्याख्यान दिया। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो सुरेंद्र द्विवेदी पूर्व प्राचार्य निंबार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय थे। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र पाल सिंह लिखारी पूर्व अध्यक्ष गुरुनानक पब्लिक स्कूल सभा थे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रो सरोज गर्ग प्राचार्य लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक तथा प्रो शशि चित्तौड़ा डीन शिक्षा विभाग महाराणा भोपाल विश्वविद्यालय उदयपुर रही। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो दिव्यप्रभा नागर पूर्व कुलपति राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर रही। सभी अतिथियों का स्वागत उपाचार्य डॉ अनुज्ञा पोरवाल ने किया।सभी सत्रों का प्रतिवेदन आयोजन सचिव डॉ हर्ष लता पंड्या ने प्रस्तुत किया। इस कार्यशाला का आयोजन अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के प्रो हृदयकांत दिवान के निर्देशन में किया गया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजीता खतूरिया एवं हुमैरा खान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा संकाय प्रभारी डॉ रंजना आमेटा ने किया। कार्यशाला की तकनीकी व्यवस्था में डॉ मीना नागदा, डॉ पूर्वी भूतालिया और चिराग भूतालिया ने सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ डिंपल कौर, दिव्या जैन,रुचि पालीवाल, कविता मरैठा, तस्लीम नाज उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें