संदेश

नवंबर 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवउठनी कार्तिक विशेष एकादशी आज

चित्र
 देवउठनी  कार्तिक विशेष एकादशी आज उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 नवंबर। शहर  में गुरुवार 23 नवंबर को कार्तिक विशेष देवउठनी एकादशी का कार्यक्रम धूमधाम से होगा इस अवसर पर भोजन के रूप में अन्न ग्रहण नहीं किया जाएगा  उपवास रखा जाएगा। यह दिन छोटी दीपावली के रूप में भी मनाया जाने के लिए जाना जाता है इस दिन तुलसी विवाह भी किया जाता है। एकादशी व्रत  तोड़ने का समय अगले दिन द्वादशी को सूर्योदय के बाद रहेगा यदि बिना आहार  के व्रत नहीं कर सकते हैं तो जल दूध फल ग्रहण कर सकते हैं इस दिन भक्तगण हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करें श्रीमद् भागवत गीता  श्रीमद् भागवत आदि  का अध्ययन श्रवण और कीर्तन कर सकते हैं भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करना श्रेष्ठतर है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो 23को

चित्र
 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो आज  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 नवंबर।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 नवंबर गुरुवार को दिन में 12:15 बजे हवाई जहाज द्वारा महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि बघेल अपराहन 1:00 बजे उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में तथा नाथद्वारा मैं प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी के समर्थन में रोड शो में भाग लेंगे! इसके पश्चात 5:00 डबोक एयरपोर्ट से रायपुर प्रस्थान करेंगे

वोट देकर आए और पाए विभिन्न स्थानों पर टिकटो की दरों में छूट पर्यटन विभाग उदयपुर के मार्गदर्शन में होंगे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के कार्यक्रम - शिखा सक्सेना

चित्र
 वोट देकर आए  और पाए विभिन्न स्थानों पर टिकटो की दरों में छूट पर्यटन विभाग उदयपुर के मार्गदर्शन में होंगे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के कार्यक्रम - शिखा सक्सेना विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 नवंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पर्यटन इंडस्ट्री भी आगे आ गई है कई होटल और टूरिज्म  डिपार्मेंट भी चुनाव में मतदान को बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में पर्यटन विभाग उदयपुर सूरजपोल स्वागत केंद्र की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने एक सूचना जारी करते हुए बताया कि शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशासन उदयपुर द्वारा स्वीप कार्यकम के तहत विभिन्न नवाचार किये जा रहे है। इसी कड़ी में मंशापूर्ण करणी माता रोप-वे दूध तलाई उदयपुर द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए टिकट पर छूट दी जा रही है। दिनांक 27.11.2023 तक मतदाता द्वारा मतदान करने के बाद अपनी अंगूली पर स्याही का निशान दिखाने पर रोप-वे टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।" बोट की स्याही हमें बताये, अंडर द सन एक्वेरियम टिकट पर छूट पायें " की थीम के साथ  अंडर द सन एक्व...

देव प्रबोधिनी (प्रबोधनी) एकादशी 23.11.2023 गुरुवार को और तुलसी विवाहोत्सव भी 23.11.2023 को ही मनाया जाएगा।

चित्र
 देव प्रबोधिनी (प्रबोधनी) एकादशी 23.11.2023 गुरुवार को और तुलसी विवाहोत्सव भी 23.11.2023 को ही मनाया जाएगा। स्मार्त वैष्णव निम्बार्कादि सभी मतावलम्बियों के लिए एकादशी व्रत 23.11.2023 रामार्चनचन्द्रिकाकार आदि रात्रि द्वादशी तिथि व्यापिनी होने पर ही देवोत्थापन कहते हैं वो भी इसी दिन श्रेयस्कर है। यथा-          *एकादशी द्वादशीयुतैव ग्राह्या।*         *रुद्रेण द्वादशीयुक्तेति निगमात्।*      अर्थात् एकादशी द्वादशी युक्त ही ग्राह्य है। मानव मात्र को एकादशी का व्रत करना चाहिए। एकादशी व्रत में अन्नग्रहण का महादोष लिखा है। दशमीविद्धा एकादशी को दोषपूर्ण कहा है। महारानी गांधारी ने गलती से दशमीविद्धा एकादशी करके सौ पुत्रों का दुःख झेला था। यथा-        *एकादशी दशाविद्धा गान्धार्या समुपोषिता।*        *तस्या: पुत्रशतं नष्टं तस्मात्तां परिवर्जयेत्।।*       देव प्रबोधिनी (प्रबोधनी) के दिन ही तुलसी विवाह कहा गया है। देव प्रबोधन और तुलसी विवाह शुद्ध एकादशी में ही करना चाहिए जो कि 23 नव...

25 को बंद रहेगा प्रताप गौरव केंद्र

चित्र
 25 को बंद रहेगा प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 नवम्बर। उदयपुर टाइगर हिल्स स्थित प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ पर 25 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन भी प्रताप गौरव केन्द्र में अवकाश रहेगा। केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 25 को केन्द्र में अवकाश रखा गया है। सभी कार्मिकों को मतदान अवश्य करने और अपने आसपास के क्षेत्र में भी सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 28 नवम्बर तक शाम को होने वाला वाटर लेजर शो रखरखाव के कारण बंद रखा गया है।

जनता सेना मेवाड़ ने गाजे बाजे के साथ किया सूरजपोल में प्रचार उतरी बाजार में

चित्र
 जनता सेना मेवाड़ ने गाजे बाजे के साथ किया सूरजपोल में प्रचार  उतरी बाजार में उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)  22 नवंबर । जनता सेना मेवाड़ शहर विधानसभा चुनाव उदयपुर के प्रत्याशी आशु अग्रवाल ने बुधवार को सूरजपोल चौराहे से प्रारंभ होकर  भामाशाह मार्ग चौक मुखर्जी चौक बड़ा बाजार होते हुए जगदीश चौक तक मत एवं समर्थन की अपील करते हुए सघन जनसंपर्क किया और बांसुरी पर बटन दबाकर भारी बहुमत से जीतने की मांग की और शहर की जनता से मत एवं समर्थन  की अपील की चौराहा से बड़े धूम धड़ाके के साथ अपना चुनावी प्रचार प्रारंभ किया इस दौरे में उनके साथ लगभग 50 से अधिक युवा प्रचार प्रसार सामग्री लेकर एक-एक दुकान पर अपनी बात रख रहे थे और वोट और समर्थन की अपील कर रहे थे प्रचार कार्यकर्ता जनता सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थ सूरजपोल  चौराहे से सूरजपोल के अंदर प्रचार करते हुए जगदीश चौक तक जोर-शोर के साथ प्रचार किया दुकानदार से अपनी बात रखते हुए वोट और समर्थन की अपील की उन्होंने शहर की जनता से पुराने प्रतिनिधि द्वारा किए गए  वादों को याद दिलाते हुए वादा खिलाफी की बात कही जनता सेना ...

सत्यनारायण मंदिर में अन्नकूट 27 को

चित्र
 सत्यनारायण मंदिर में अन्नकूट 27 को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 नवंबर। छोटी ब्रह्मपुरी अम्ल का कांटा स्थित सत्यनारायण मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव 27 नवंबर को होगा। सत्यनारायण मंदिर के महंत मिथला शरण बिहारी ने बताया कि शाम को 6:00 बजे महा आरती के साथ ही अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा।

कर्मचारियो को गारंटी वाली सरकार चाहिए

चित्र
 कर्मचारियो को गारंटी वाली सरकार चाहिए  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज )22 नवंबर।- राज्य कर्मचारी नेताओ का कहना है की कर्मचारी इस बार गारंटी वाली सरकार लाने का मन बना लिया है। कर्मचारी नेता ओमप्रकाश श्रीमाली, मंञालयिक के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दैवीलाल चौधरी, शिक्षक संघ के नेता यशवंत पांडे, मंडी कर्मचारी संघ के पूर्व संभागीय अध्यक्ष राकेश बंसल, व्याख्याता शिक्षक संघ के पूर्व नेता रमेश सेन', राजस्थान डिप्लोमा कौन्सिल एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीयूष जोशी, राजकीय मुद्रणालय के पूर्व अध्यक्ष जब्बार मोहम्मद, चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा, कर्मचारी नेता अशरफ खान ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा की कल कांग्रेस सरकार द्वारा जारी घोषणा पञ में पुरानी पेन्शन योजना एक्ट लाने, केडर की वेतन विसंगतियो को दूर करने, एसीपी 9, 18, 27 के स्थान पर अगला वेतनमान देने व आरजीएचएस की चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की बात अपना घोषणा पञ में शामिल कर राज्य कर्मचारियो के हित को ध्यान रखा है। इनका कहना है की जो सरकार कर्मचारियो का ध्यान रखने का संकल्प लेकर अपना विजन स्पष्ट कर दिया है जबकी किसी भी अन्य...