डॉ आर एस जाखड़ रविवार को होंगे स्वैच्छिक सेवानिवृत्त, अनेक स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

डॉ आर एस जाखड़ रविवार को होंगे स्वैच्छिक सेवानिवृत्त, अनेक स्थानों पर होगा भव्य स्वागत पाटन।(के के धांधेला):-राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी में कार्यरत प्रमुख वरिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी के पद पर कार्य करने वाले डॉक्टर आर एस जाखड़ रविवार को अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद डाक्टर जाखड़ का खेतड़ी,पपुरना,बबाई, मंढोली, नीमकाथाना, सिरोही, चला में भव्य स्वागत किया जाएगा तथा प्रीतमपुरी में जाखड़ कृषि फार्म पर लोगों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। पूर्व में डाक्टर जाखड़ नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिस कारण नीमकाथाना की जनता में भी उनके प्रति बहुत आदर सम्मान बना हुआ है। सेवानिवृत्ति पर डॉक्टर जाखड़ के कृषि फार्म हाउस स्थान प्रीतमपुरी में सवामणि प्रसाद का कार्यक्रम भी रहेगा। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचकर उनको बधाई देंगे। डॉक्टर जाखड़ के बड़े भाई आर एस जाखड़ आईएएस से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। डॉ आर एस जाखड़ मूलतः नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के पुरानाबास ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं जो वर्तमान में प्रीतम...