संदेश

जून 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ आर एस जाखड़ रविवार को होंगे स्वैच्छिक सेवानिवृत्त, अनेक स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

चित्र
 डॉ आर एस जाखड़ रविवार को होंगे स्वैच्छिक सेवानिवृत्त, अनेक स्थानों पर होगा भव्य स्वागत पाटन।(के के धांधेला):-राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी में कार्यरत प्रमुख वरिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी के पद पर कार्य करने वाले डॉक्टर आर एस जाखड़ रविवार को अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद डाक्टर जाखड़ का खेतड़ी,पपुरना,बबाई, मंढोली, नीमकाथाना, सिरोही, चला में भव्य स्वागत किया जाएगा तथा प्रीतमपुरी में जाखड़ कृषि फार्म पर लोगों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। पूर्व में डाक्टर जाखड़ नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिस कारण नीमकाथाना की जनता में भी उनके प्रति बहुत आदर सम्मान बना हुआ है। सेवानिवृत्ति पर डॉक्टर जाखड़ के कृषि फार्म हाउस स्थान प्रीतमपुरी में सवामणि प्रसाद का कार्यक्रम भी रहेगा। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचकर उनको बधाई देंगे। डॉक्टर जाखड़ के बड़े भाई आर एस जाखड़ आईएएस से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। डॉ आर एस जाखड़ मूलतः नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के पुरानाबास ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं जो वर्तमान में प्रीतम...

लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की हिंदी फिल्म "Twelve Hours 12 घंटे" 21 जुलाई को होगी रिलीज, ट्रेलर व म्युज़िक हुआ लॉन्च*

चित्र
 *लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की हिंदी फिल्म "Twelve Hours 12 घंटे" 21 जुलाई को होगी रिलीज, ट्रेलर व म्युज़िक हुआ लॉन्च*  संवाददाता सुनिल ज्ञानदेव भोसले लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की अपकमिंग हिंदी फिल्म "Twelve Hours 12 घंटे" अगले माह 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता अरुण खंडगाले की इस फ़िल्म का ट्रेलर और म्युज़िक लॉन्च मुम्बई के कंट्री क्लब में भव्य रूप से लॉन्च किया गया जहाँ फ़िल्म के हीरो शिव किकोड़ सहित पूरी टीम उपस्थित थी। फ़िल्म का ट्रेलर और गीत सभी को पसन्द आया। यहां आए सभी मेहमानों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।निर्देशक एस प्यारेलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 12 घन्टे फ़िल्म सेंसर हो चुकी है और इसे यूए सर्टिफिकेट मिला है। फ़िल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।  यह फ़िल्म दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी क्योंकि इसकी कहानी से लोग कनेक्ट करेंगे। यह एक कपल, एक परिवार की स्टोरी है। आज जहां फिल्मों में इतना ज्यादा एक्शन और हिंसा दिखाई जा रही है ऐसे माहौल में यह फ़िल्म बड़े सॉफ्ट ढंग से दिल को छू लेगी। यह सिनेमा एक सच्ची घट...

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ मे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का हुआ समापन*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का हुआ समापन* *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ मे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का हुआ समापन* *लक्ष्मणगढ़* श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें *मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राम निवास शर्मा के आतिथ्य मे संपन्न हुआ संस्था प्राचार्य ड़ा रेखा शर्मा एवं स्थानीय संघ सचिव श्री प्यारेलाल नायक द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया कार्यक्रम मे रामनिवास राजोतिया रामबक्स बगड़िया पुरुषोत्तम मिश्रा अनंतराम सेन संजय जोशी डॉ निरुपमा उपाध्याय डॉ सुधा जाजोदिया प्राचार्य संस्कृत विद्यालय भवानी शंकर शर्मा मंचासीन रहे राम निवास शर्मा ने स्काउट प्रवृत्ति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति और आध्यात्म की ओर लक्ष्य बनाए जाने हेतु उद्बोधन दिया* इस स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर में *नृत्य की तैयारियां पायल कुमावत के द्वारा करवाई गई एवं इसकी सहायता रुद्राक्ष ढंण्ढ के द्वारा की गई ड्रॉइंग एवं पेंटिंग पायल चेजारा के द्वा...

नीमकाथाना में स्काउट गाइड का अभिरुचि शिविर संपन्न

चित्र
 *नीमकाथाना में स्काउट गाइड का अभिरुचि शिविर संपन्न , कला प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने हुनर को उभारा*  *अनेक अभिभावकों ने प्रदर्शनी में कलाकृतियां देखकर की प्रशंसा* नीमकाथाना - जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में कला अभिरुचि शिविर के समापन कार्यक्रम पर विद्यार्थियों के द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट व पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकृति देखने को मिली। चित्रकार सुरेश चंद यादव व्याख्याता चित्रकला मांडिया पीजी कॉलेज नीमकाथाना के द्वारा बच्चों को कला सिखाई गई। बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में बच्चों ने अनेक प्रकार की कला सीखकर अपने हुनर को उभारा। जो कलाएं लुप्त होती जा रही हैं उन कलाओं को फिर से जीवंत रूप देने के लिए यादव ने इस नीमकाथाना धरा को फिर से कला की सीढ़ी पर बच्चों को चढ़ाने का प्रयास करवा रहे हैं। जो हर प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने में भी सबसे आगे रहते हैं और बच्चों के हुनर को उभारने का प्रयास करते हैं ऐसे ही इस विद्यालय में अनेक बच्चों ने इन कलाओं में भाग लेकर चित्रकला ,पेपर मेसी, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ-स...

ग्रीष्मकालीन अवकाश शिविर समापन समारोह -

चित्र
महात्मा गांधी राजकीय विधालय पुराना बास परिसर में आज "ग्रीष्मकालीन अवकाश शिविर समापन समारोह - 2023" और "जिला स्तरीय खो-खो प्रशिक्षण शिविर" का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राधे श्याम जी योगी - सीबीईओ,नीम का थाना ब्लॉक के अलावा श्री अशोक जी मिठारवाल( Ashok K Mitharwal) प्रिंसिपल MGGS कोटड़ा, मुकेश जांगिड़ - ब्लॉक साक्षरता प्रभारी, छैल बिहारी जाखड़ - एसडीएमसी (एमएलए - Deligate) सदस्य, संजय सिंह - सेन सहायक (सीबीईओ ऑफिस नीम का थाना )श्री विजय सिंह जी आर्य एवं समस्त MGGS पुराना बास विधालय स्टाफ उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत उपरान्त शिविर में उपस्थित खिलाड़ियों को श्री भोला राम जी लोचिब, श्री अशोक जी मिठारवाल और श्री छैल बिहारी जी जाखड़ ने संबोधित किया। श्री राधेश्याम जी योगी ने अपने संबोधन में शिविर को सफल बनाने के लिए श्री बहादुर सिंह जी पीटीआई और समस्त को धन्यवाद दिया, तथा समस्त खिलाड़ियों को भावी शुभकामनाएं प्रेषित की। तदुपरांत श्री राधेश्याम जी योगी CBEO नीम का थाना द्वारा प्रशिक्षण शिविर की विधिवत रूप से समापन की घोषणा की।

कृषि महाविद्यालय, बायतु में एक दिवसीय कार्यशाला "विधुत: जागरूकता, सावधानियां और दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय" का आयोजन।

चित्र
 कृषि महाविद्यालय, बायतु में एक दिवसीय कार्यशाला "विधुत: जागरूकता, सावधानियां और दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय" का आयोजन। विधुत अर्थात बिजली, शक्ति के स्रोत के रूप में वर्तमान युग में एक प्रमुख आवश्यकता बन गई है, जिस पर समकालीन सभ्यता की संपूर्ण संरचना निर्भर करती है। लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि विधुत जितना व्यावहारिक है उतना ही यह कई विधुतीय खतरों और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को लाता है जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इस परिपेक्ष में कृषि महाविद्यालय, बायतु के अध्ययनरत विद्यार्थी और कर्मचारियों के बीच विधुत चलित उपकरणों एवं समस्त यंत्रों के प्रयोग करते समय उनसे सम्बंधित सावधानियों की जानकारी एवं जागरूकता पैदा करने के लिए 24 जून, 2022 को कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के अधीनस्थ कृषि महाविद्यालय, बायतु में एक दिवसीय कार्यशाला "विधुत: जागरूकता, सावधानियां और दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय" का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यशाला में इंजीनियर विनोद कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता, राजस्थान विधुत प्रसारण निगम, जयपुर  मुख्य अतिथि एवं प्रक्षिक्षक के रूप में शाम...

प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को लेकर करंट से बचने के तरीके एवं ऊर्जा की करने का प्रशिक्षण निशुल्क में दिया

चित्र
 वायतू जिला बाड़मेर के राजकीय कृषि महाविद्यालय में विनोद शर्मा सेवा निर्मित इंजीनियर सुपरवाइजर ने सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को लेकर करंट से बचने के तरीके एवं ऊर्जा की करने का प्रशिक्षण निशुल्क में दिया इस उपलक्ष में महाविद्यालय के प्रोफेसर उमेश सिंह डीन जोबनेर निवासी ने सफा पहनना कर एवं मैंमोंटम देकर सम्मानित किया