संदेश

जनवरी 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह आज

चित्र
 फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह आज उदयपुर मुख्य वन संरक्षक जैन ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह शुक्रवार 12 जनवरी सुबह 9 बजे लेक पिछोला स्थित गोल्डन पार्क में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी होगे वहीं विशिष्ट अतिथि सासंद अर्जुनलाल मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह आदि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 10 पक्षी छोड़कर किया जाएगा। अतिथियों व गणमान्यजनों सहित 1500 विद्यार्थियों को बर्ड वॉचिंग करवाई जाएगी। साथ ही तितली के जीवन चक्र, वन उत्पाद आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर दोपहर 2.15 बजे सूचना केन्द्र में भी वन विभाग की ओर से फोटो प्रदर्शनी, पक्षियों पर आधारित डाक टिकट प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया जाएगा। अपराह्न 3 से 6 बजे तक मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में नेचर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होगा जिसमें ख्यातनाम पक्षीविदों के साथ उनकी रचनाओं व अपनी पक्षी दर्शन यात्रा पर चर्चा की जाएगी।

निर्माण समिति अध्यक्ष कोठारी ने किया स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण। शहरवासियों की शिकायत पर वार्ड में पहुंचे समिति अध्यक्ष। शहर में होंगे गुणवत्ता पूर्ण कार्य। शिकायत को 10 दिन में दुरस्त करने के दिए निर्देश।

चित्र
 निर्माण समिति अध्यक्ष कोठारी ने किया स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण। शहरवासियों की शिकायत पर वार्ड में पहुंचे समिति अध्यक्ष। शहर में होंगे गुणवत्ता पूर्ण कार्य। शिकायत को 10 दिन में दुरस्त करने के दिए निर्देश। उदयपुर। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष अशीष कोठारी शहरवासियों से मिल रही शिकायतों के चलते बुधवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान उनके साथ वार्ड  57 के पार्षद  छोगालाल भोई, वार्ड 54 की पार्षद रुचिका चौधरी और निर्माण समिति सदस्य मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।  नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के धीमी गति से चल रहे कार्यों को लेकर शहर वासियों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी, इसी को लेकर महापौर गोविंद सिंह टाक के निर्देश पर बुधवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पार्षद भोई द्वारा मौके पर ही सीवरेज लाइन चौक होना, कई जगह सीवरेज मैन होल के लेवल सही नहीं होना बताया साथ ही क्षेत्र वासियों ने चैंबर के ढक्कन की सही फिटिंग नहीं होने के कारण हो रही समस्या के बारे में जानका...

आरसेटी में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजीयन आरंभ

चित्र
 आरसेटी में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजीयन आरंभ उदयपुर, 11 जनवरी। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा उदयपुर जिले में संचालित जिला स्तरीय आरसेटी द्वारा जिले के युवाओं के लिए विभिन्न विधाओं में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया जा रहा है। आरसेटी के प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर शरद माथुर ने बताया कि उदयपुर जिलें के ऐसे युवा जो नियमित पढ़ाई नहीं कर रहें हों व स्वरोजगार या रोजगार में अपनी आजीविका सुनिश्चित करना चाहतें हों वे आवेदन कर सकते है। आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम टू व्हीलर रिपेयरिंग व इलेक्ट्रीशियन में प्रस्तावित है और दोनों में आवेदक कम से कम आठवीं पास होना आवश्यक है। माथुर ने बताया कि आवेदन के लिए आधार कार्ड ,बैंक पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड, पेन कार्ड, मार्कशीट व पांच नवीनतम पासपोर्ट फोटो के साथ आईसीआईसीआई आरसेटी भवन चित्रकूट नगर, भुवाणा स्वयं आकर आवेदन कर सकते हैं। सभी कोर्स निःशुल्क हैं साथ में सर्टिफिकेट एवं निःशुल्क टूलकिट भी प्रदान किया जाता है। बाहर के छात्रों के लिये निःशुल्क आवासीय एवं भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाती हैं।...

राष्ट्रीय युवा दिवस आज

चित्र
 राष्ट्रीय युवा दिवस आज उदयपुर, 11 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के विद्युत अभियांत्रिकी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस सांसद अर्जुन लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में 12 जनवरी को महाविद्यालय सभागार में मनाया जाएगा। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम में भारत के आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पुष्पांजलि के साथ उनके जीवन एवं कृतित्व पर अनेक गतिविधियां आयोजित की जायेगी। साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को संबोधित किया जाएगा जिसका सीधा लाइव प्रसारण 12ः15 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम में संगोष्ठी, मेरा युवा भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता, मेरा युवा भारत पोर्टल पर जागरूकता एवं पंजीकरण, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पंचायत उपचुनाव नरेंद्र बने पंचायत समिति सदस्य, मांगीलाल घासा सरपंच निर्वाचित

चित्र
 पंचायत उपचुनाव नरेंद्र बने पंचायत समिति सदस्य, मांगीलाल घासा सरपंच निर्वाचित उदयपुर, 11 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर निर्वाचन को लेकर उपचुनाव प्रक्रिया गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में संपन्न हुई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि फलासिया पंचायत समिति के वार्ड संख्या 8 के सदस्य पद को लेकर हुए चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नरेंद्र वडेरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी बंशीलाल को 197 मतों से हराया। नरेंद्र को 1187 मत, भाजपा के कालुलाल को 90 तथा निर्दलीय प्रत्याशी बंशीलाल को 990 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार मावली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घासा में सरपंच पद को लेकर हुई निर्वाचन प्रक्रिया में मांगीलाल मेघवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेशकुमार खटीक को 1655 मतों से पराजित किया। झाडोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थोबावाड़ा में तखतसिंह उपसरपंच निर्वाचित हुए। इसके अलावा फलासिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अंबासा के वार्ड 2 में अशोक व वार्ड 6 में रेणुबाला, कुराबड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुला...

माण्डवा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 माण्डवा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार   उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। पुलिस मुख्यालय द्वारा 5 जनवरी से 4 फरवरी तक फरार अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व रामेश्वरलाल वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी, कोटड़ा मय टीम द्वारा गत वर्ष अप्रेल 2023 मे मांडवा पुलिस टीम पर हथियारों सहित जानलेवा हमला कर हथियार लूट लेने वाली रणिया गैंग के फरार वांछित अपराधी होमा उर्फ सोमाराम पुत्र मीनीया निवासी कुकावास, मांडवा जो मामले में 09 माह से फरार चल रहा था को कोटडा सर्कल के नयावास, वैराकातरा के जंगलो से 11 जनवरी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के बाद जांच पड़ताल जारी है। इस टीम में अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटडा  शम्भुलाल कानि., रामनिवास कानि.   सुरेन्द्र कानि. मनीष कानि.  जसपाल सिंह कानि.  विकास कानि. सुश्री प्रियंका महिला कानि. र...

उपखण्ड अधिकारियों ने किया तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण

चित्र
  उपखण्ड अधिकारियों ने किया तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण जयपुर, 11 जनवरी।  जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर जयपुर में गुरुवार को सभी उपखण्ड अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ तहसील कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जनसुनवाई, राजस्व संबंधी प्रकरण, दैनिक प्रकरण, विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित अन्य समस्त प्रकार के लंबित प्रकरणों का जायजा लिया। इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री दिनेश कुमार शर्मा ने सांगानेर तहसील कार्यालय में औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर ही आमजन से संवाद किया एवं कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली सहित अन्य बिंदुओं पर फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के पश्चात सभी अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित को सौंपी है।

पाँच पेड़ लगाये

चित्र
 पाँच पेड़ लगाये कर्णिनगर वार्ड नंबर 60 ज़िला हनुमानगढ़ जंगशन के विकास राईका पुत्र श्री दलबीर सिंह राईका दादा जी श्री दलीप सिंह राईका दादी जी श्री मती संजू क़बर प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिये पेड़ लगाये जिनकी देक रेख माता जी श्री मति कौसल्या देवी कर रहे है

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ ने विद्यापीठ सहित अनेक सार्वजनिक स्थलों पर लगाए पक्षी दाना स्टैंड

चित्र
 श्री ऋषि कुल विद्यापीठ ने विद्यापीठ सहित अनेक सार्वजनिक स्थलों पर लगाए पक्षी दाना स्टैंड श्री ऋषि कुल विद्यापीठ का पर्यावरण एवं पक्षियों के लिए सराहनीय कार्य तहसीलदार बाबूलाल लक्ष्मणगढ़ नगर की संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के द्वारा विद्यापीठ प्रांगण, बालोद्यान, सेठ लछीराम चूड़ीवाला समाधि स्थल, पंचायत समिति कार्यालय, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उपकोष कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, सिविल न्यायालय आदि में पक्षियों के लिए दाना स्टैंड लगाए गए संस्था प्रधान डॉ रेखा शर्मा के निर्देशन में ऋषि कुल बी.एड के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पक्षियों को दाना एवं पानी की जिम्मेदारी ली इसी क्रम में ग्राम विकास अधिकारी रामधन डूडी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि ऋषि कुल विद्यापीठ के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य एवं पक्षियों के लिए जीवन उपयोगी कार्य किया जा रहा है इस कार्य में ऋषि कुल विद्यापीठ के साथ हूं इसी क्रम में तहसीलदार बाबूलाल ने ऋषि कुल विद्यापीठ के सेवा कार्यों के प्रशंसा की इस कार्यक्रम में ऋषि कुल विद्यापीठ प्राचार्य डॉक्टर रेखा शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, एडवोकेट प्रदीप पारीक, सामाजिक कार्यक...

जयपुर विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर में 16 जनवरी 2024 को मंगलवार पोस्ट बड़ा का आयोजन

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर में 16 जनवरी 2024 को मंगलवार पोस्ट बड़ा का आयोजन किया गया है उक्त जानकारी पापड़ वाले हनुमान मंदिर संत विकास समिति के मंत्री ने एक विज्ञप्ति में दी

राजकीय जिला अस्पताल नीमकाथाना को मिली सीबीसी मशीन - मरीजों को मिली बड़ी राहत

चित्र
 राजकीय जिला अस्पताल नीमकाथाना को मिली सीबीसी मशीन - मरीजों को मिली बड़ी राहत पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। राजकीय जिला चिकित्सालय को अनोप कंवर सवाई सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सीबीसी मशीन भेंटकी गई ‌। जिसका लोकार्पण विधायक सुरेश मोदी ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा की अनोप कंवर सवाई सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जिला अस्पताल में सीबीसी मशीन भेंट कर मानवता की सेवा और मरीजों के लिए स्वास्थ्य की सुविधा बढ़ाने के लिए नेक काम किया है । इस कार्य के लिए उन्होंने ट्रस्ट के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया । ट्रस्ट के अशोक सिंह शेखावत ने बताया की जिला अस्पताल में बढ़ते मरीजों के भार को देखते हुए उच्च गुणवत्ता की स्वचालित सीबीसी मशीन भेंट की गई है जिससे कम समय में अधिक जांचें की जा सकेंगी । जिससे मरीजों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा की ट्रस्ट आगे भी मरीजों के हित में काम करता रहेगा। इस अवसर पर पीएमओ डॉक्टर सुमित गर्ग ने बताया कि अस्पताल में ट्रस्ट की ओर से नई सीबीसी मशीन भेंट करने से अब मरीजों की कम समय में रक्त से संबंधित जांच हो...

इनरव्हील क्लब 100 वें स्थापना दिवस पर सामग्री भेंट

चित्र
 इनरव्हील क्लब 100 वें स्थापना दिवस पर सामग्री भेंट विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी।। इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने इनरव्हील क्लब अन्तर्राष्ट्रीय कें 100 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को हंसराज चिल्ड्रन होम में 50 बच्चों को जरूरतमद सामग्री प्रदान की गई। क्लब अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि इनरव्हील क्लब का 100 वां जन्म दिन हंसराज चिल्ड्रन होम देवाली में मनाया। इस अवसर पर क्लब के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को ऊनी कपड़े( पेंट एवम शर्ट), तिल्ली के लड्डू, रेवड़ी,चॉकलेट,केले आदि सामग्री वितरित की। इन बच्चों ने सर्वप्रथम इस वंदना की। गायत्री मंत्र, णमोकार मंत्र ,एवं भजन आदि द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। इन बच्चों के साथ इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने सितोलिया खेला एवं बच्चों का बहुत मनोरंजन किया इस अवसर पर दिवास कि फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भाणावत, अध्यक्ष नयना जैन, ममता रांका, आशा श्रीमाली, सुलेखा मोगरा, रानू भाणावत , ललिता बापना आदि मौजूद थी।

2 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर कल

चित्र
 2 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर कल विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। अवधूत कल्याण अस्थि जोड़-तोड़ एवं अस्थि संरेखण उपचार की ओर से पुलिस के जवान अत्यधिक कार्य के दबाव एवं अनियोजित दिनचर्या के कारण अनेक बिमारियों से ग्रस्त होने के कारण आयुर्वेदिक तरीके से उनका उपचार करने हेतु 13 व 14 जनवरी को पुलिस लाइन टेकरी स्थित सामुदायिक भवन में आयुर्वेदिक शिविर आयोजित किया जोयगा।   आयोजक राधा गोस्वामी ने बताया कि 13-14 जनवरी को पुलिस लाइन टेकरी स्थित पुलिस के सामुदायिक भवन मे प्रातः10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में डॉ. जयबीर सिंह और डाक्टर नरेश कुमार के निर्देशन में उनकी टीम द्वारा रोगियों की जंा’पुलिसकर्मियों एवं परिवारजन के लिए 2 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर कल उदयपुर। अवधूत कल्याण अस्थि जोड़-तोड़ एवं अस्थि संरेखण उपचार की ओर से पुलिस के जवान अत्यधिक कार्य के दबाव एवं अनियोजित दिनचर्या के कारण अनेक बिमारियों से ग्रस्त होने के कारण आयुर्वेदिक तरीके से उनका उपचार करने हेतु 13 व 14 जनवरी को पुलिस लाइन टेकरी स्थित सामुदायिक भवन ...

सहस्रबाहु मंदिर को पेपर पर उकेरा तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प

चित्र
 सहस्रबाहु मंदिर को पेपर पर उकेरा तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स के दूसरे दिन शुक्रवार को सहस्रबाहु मंदिर नागदा के ऐतिहासिक मंदिर को पेपर पर उकेरा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि आर्ट केम्प में वाटर कलर के विख्यात आर्टिस्ट पुणे के मिलिंद मुलिक सहित देशभर के 16 वाटर कलर आर्टिस्टों ने ऐतिहासिक महत्व वाले सहस्रबाहु मंदिर के अलग-अलग कोने से दृश्यों को पेपर पर उकेरे। साथ में ही पुरातात्विक जगह के बारे में जानकारी ली। शाम को गुलाबबाग स्थित सरस्वती लाईब्रेरी को भी पेपर पर देशभर से आए कलाकारों ने उकेरा। केम्प के तीसरे दिन सहेलियों की बाड़ी एवं शिल्पग्राम  में आर्टिस्ट अपनी कलाकृतियां बनाएंगे।

अनुसुचित जाति ऊप योजना के अंतर्गत मशरूम का एक दिवसीय प्रशिक्षण

चित्र
 अनुसुचित जाति ऊप योजना के अंतर्गत मशरूम का एक दिवसीय प्रशिक्षण विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)  11 जनवरी। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौ‌द्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अंतर्गत अखिल भारतीय समन्वित मशरूम अनुसंधान परियोजना के द्वारा अनुसुचित जाति ऊप योजना के तहत ग्राम- मगवास, तहसील- झाडोल में एक दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमे अनुसुचित जाति के कुल 25 प्रशिक्षणार्थी ने बडचढकर भाग लिया। प्रशिक्षण में परियोजना प्रभारी व एसोसिएट पोफेसर डॉ. नारायण लाल मीना ने मशरूम के गुणो, उसके महत्व, आज की महती आवश्यकता, ढींगरी एवं बटन की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा श्री अविनाश कुमार नागदा, लैब असिस्टेंट एवं किशन सिंह राजपूत ने मशरूम का प्रैक्टिकल करके बताया और प्रशिक्षणार्थी ने भी प्रैक्टिकल किया। तथापि, SCSP योजना के अंतगर्त मशरूम की खेती से संबंधित 25 प्रशिक्षणार्थी को सामग्री वितरित की गयी।

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2024 प्रारम्भ बर्ड रेस से हुई शुरूआत

चित्र
 उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2024 प्रारम्भ बर्ड रेस से हुई शुरूआत विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2024 का आगाज आज उदयपुर बर्ड रेस के साथ हुआ। इसमें पक्षी विशेषज्ञों के 5 दलों द्वारा उदयपुर से 60 कि.मी. की परिधि में आने वाले जलाशयों में जलीय एवं स्थलीय पक्षी देखकर उनकी लोग बुक संधारित की जाएगी। प्रातः 6 बजे वन भवन से मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, आर के जैन, मुख्य वन संरक्षक, आर. के. सिंह, रेस प्रायोजक वण्डर सीमेन्ट के प्रवीण मिश्रा एवं जाहिद खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये दल मेनार वेटलेण्ड कॉम्प्लेक्स, वल्लभनगर, चावण्ड, पीलादर आदि जलाशयों में स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों को रिकार्ड कर सांय 6 बजे पुनः उदयपुर आएगे। इनके द्वारा प्रस्तुत लोग-बुक एवं ई-बर्ड पर दर्ज प्रविष्टियों के आधार पर पक्षी विशेषज्ञों रजत भार्गव, मनोज कुलश्रेष्ठ एवं राजपाल सिंह के निर्णायक मण्डल द्वारा सबसे अधिक पक्षी रिकार्ड करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बर्ड रेस कार्यक्रम में उप वन संरक्षक वन्यजीव, अरूण कुमार ...

200 लोगों ने काढा पिया

चित्र
 200 लोगों ने काढा पिया विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। राजकीय आयुर्वेद औषधालय धान मंडी शाखा चौक अचारवाली गली मे, गुरुवार को काढा वितरण किया गया ।  सर्दी खांसी जुकाम बुखार आदि बीमारियों से बचने के लिए  काढा वितरित किया  गया। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष  अनिल अग्रवाल   प्रभारी डा. टीना नर्स श्रीमती चंचल पुजारी, रिटार्ययड़ कम्पाउण्डर व ख्याली रमेश लाल  यश  मिश्रिलाल   रुपलाल  लक्ष्य  आदि मौजूद रहे।  काढा वितरण कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने काढा पिया ।

शहर के दो मुख्य चौराहे के नाम परिवर्तन करने की मांग।

चित्र
 शहर के दो मुख्य चौराहे के नाम परिवर्तन करने की मांग।                                                              आबूरोड। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह लोधा ने नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चरण से आबूरोड शहर के दो मुख्य चौराहे के नाम परिवर्तन करने की मांग की जिसमें पहले चौराहा जगदीश चौराहा वह दूसरा चौराहा हरियाणवी चौराहा है वह किसी अन्य व्यक्तियों के नाम से जाना जाता है प्रेमसिंह लोधा ने बताया कि जगदीश चौराहे को जय श्रीराम चौराहा और वह हरियाणवी चौराहे को हनुमंत चौराहा नाम करने मांग की जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द करवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर युवा मोर्चा के सागर राणा,अजय कुमार, राहुल प्रजापत, अजित सिंह परमार उपस्थित रहे।

बी एन विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह फरवरी में और 101 वर्ष की यादों का बीएन म्यूजियम बनेगा

चित्र
 बी एन विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह फरवरी में और 101 वर्ष की यादों का बीएन म्यूजियम बनेगा  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद् की बैठक विश्वविद्यालय के सेमिनार हाॅल में विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के अकादमिक विषयों के साथ अकादमिक उन्नयन के लिए विभिन्न कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। इसके साथ फरवरी के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। भूपाल नोबल्स संस्थान की समृद्ध विरासत के 101 वर्षों की यादों को संजोने के लिए एक विशाल म्यूजियम की स्थापना की जाएगी। संस्थान में संविधान पार्क और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं इनक्यूबेशन सेंटर की भी स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि अकादमिक उन्नयन के लिए शोध, सेमिनार, कार्यशालाओं के आयोजन किया जाना चाहिए। प्रोफेसर सारंगदेवोत ने कहा कि शीघ्र नेक रैंकिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शीघ्र विश्वविद्यालय में एल्युमनि सेल की स्थापना और फार्मेसी, फिजिक्स, केमिस्ट्र...

मेवाड़ की खनिज सम्पदा समृद्धि की पर्याय धातु, खान और तकनीक का आर्थिक एवं वैज्ञानिक महत्व सुविवि में खनिज, खदान एवं धात्विकी पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

चित्र
 मेवाड़ की खनिज सम्पदा समृद्धि की पर्याय धातु, खान और तकनीक का आर्थिक एवं वैज्ञानिक महत्व सुविवि में खनिज, खदान एवं धात्विकी पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू उदयपुर, 11 जनवरी। दक्षिण राजस्थान संपूर्ण एशिया में समृद्धि का सूचक रहा है। संसार के व्यापारियों एवं धातुविदों की दृष्टि इस क्षेत्र के जावर, दरीबा, आगुचा आदि खानों पर रही और हजार वर्ष पहले भी कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, सिंध आदि के व्यापारी मेवाड़ आकर बसे, जो राजकीय संरक्षण में धातुओं का व्यापार कर संसार की औद्योगिक और सामाजिक प्रगति में सूत्रधार बने। यह विचार गुरुवार को सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आरम्भ हुई ‘‘मिनरल्स, माईनिंग एंड मेटेलर्जी इन साउथ एशिया हिस्टोरिकल पर्सपेक्टिव्स‘‘ विषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश से आए विद्वानों ने प्रकट किए। संगोष्ठी के प्रायोजक आईसीएसएसआर, आरएसएमएमएल, वंडर सीमेन्ट एवं हिन्दुस्तान जिंक है। मुख्य अतिथि ले. जनरल अनिल कपूर ने कहा कि धातु की उपलब्धि और समृद्धि, देशों की उन्नति को परिभाषित करती है, कोहिनूर एक उदाहरण है। खाने हमें समृद्ध बनाने वाली रही है। यह विषय हमें नई पीढियों को पढाने चाहिए,...

सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर पुलिस ऑफिसर को बताए दायित्व लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर प्रशिक्षण

चित्र
 सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर पुलिस ऑफिसर को बताए दायित्व लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर प्रशिक्षण उदयपुर, 11 जनवरी। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रथम प्रशिक्षण मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया महत्वपूर्ण और सर्वाधिक संवेदनशील गतिविधि है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारी व कार्मिक पूर्ण निष्ठा और गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर और डीआईटी स्टाम्प जितेंद्र ओझा ने निर्वाचन आयोग के सामान्य दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी दी। सेक्टर ऑफिसर्स और पुलिस सेक्टर ऑफिसर्स की आचार संहिता की पालना में भूमिका पर ...

हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर लाभार्थियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ एमओयू

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर लाभार्थियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ एमओयू विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी । ग्रामीण राजस्थान के वित्तीय परिदृश्य को मजबूत करने के उद्धेश्य से वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिये एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये। यह सहयोग हिंदुस्तान जिंक के परिचालन क्षेत्रों के आसपास सामुदायिक लाभार्थियों के जीवन पर स्थायी प्रभाव सुनिश्चित करेगा। एमओयू पर आईपीपीबी की ओर से मुख्य बिक्री एवं विपणन अधिकारी गुरशरण राय बंसल एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर ” गुरशरण राय बंसल ने कहा कि “अपने लाभार्थियों को वित्तीय समावेशन सेवाएं प्रदान करने के लिए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के साथ इस एमओयू से आईपीपीबी को भारत में प्रमुख कॉर्पोरेट्स द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियों से लाभान्वित लाभार्थियों की सेवा में सहायात मिलेगी। यह गठबंधन हमारे लिए इस देश में वंचित लोगों...

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सार्वजनिक निर्गम 15 जनवरी को खुलेगा

चित्र
 मेडी असिस्ट हेल्थकेयर  सार्वजनिक निर्गम 15 जनवरी को खुलेगा विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड (कंपनी) के इक्विटी शेयरों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार, 15 जनवरी, 2024 को खुलेगा। एंकर निवेशक बोली की तारीख शुक्रवार, 12 जनवरी, 2024 है। सब्सक्रिप्शन के लिए ऑफर सोमवार, 15 जनवरी, 2024 को खुलेगा और बुधवार, 17 जनवरी, 2024 को बंद होगा ऑफर का प्राइस बैंड Rs. 397 से Rs. 418 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 35 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 35 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है। इस ऑफर में डॉ. विक्रमजीत सिंह छतवाल के 2,539,092 इक्विटी शेयर शामिल हैं,

पंप इनोवेशन में शक्ति पम्पस का 10वां पेटेंट

चित्र
 पंप इनोवेशन में शक्ति पम्पस का 10वां पेटेंट विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। एनर्जी एफिशिएंट पंप्स और मोटर्स निर्माण की अग्रणी कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड को "अ सर्फेस हेलिकल पंप कंस्ट्रक्शन विथ कोलिनियर फ्लो" के आविष्कार के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ है। पेटेंट कार्यालय, भारत सरकार ने 1970 के पेटेंट अधिनियम में निर्धारित प्रावधानों का पूरी तरह से पालन करते हुए, शक्ति पंप्स को यह पेटेंट प्रदान किया है। यह पेटेंट 20 वर्षों की अवधि के लिए वैध है और यह शक्ति पम्पस का दसवां पेटेंट है। शक्ति पंप्स का यह इनोवेशन आरओ झिल्ली में रुकावट आने पर भी लगातार जल प्रवाह को जारी रखता है, इस इनोवेशन के साथ शक्ति पंप्स की रिसर्च टीम ने सेंट्रीफ्युगल पम्पस में अक्सर होने वाली समस्या का समाधान कर दिया है। शक्ति पंप्स के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने नई पेटेंट टेक्नोलॉजी के बारे में कहा, "हमारे पंप की शानदार एफिशिएंसी बिजली की खपत को काफी कम करती है, जिससे आरओ इंडस्ट्री को सीधे लाभ होता है और उनका रेवेन्यु बढ़ता है। बिजली की खपत में यह कमी से कार्बन फुटप्रिंट घटाने मे...

प्रताप के जीवन का हर अध्याय प्रेरणापुंज - प्रो. बाघमार

चित्र
 प्रताप के जीवन का हर अध्याय प्रेरणापुंज - प्रो. बाघमार विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। वीरशिरोमणि महाराणा प्रताप हमारे आदर्श हैं। युवा पीढ़ी को उनके जीवन के हर पहलू को समझकर प्रेरणा लेनी चाहिए। महाराणा प्रताप के जीवन का हर अध्याय प्रेरणापुंज है। यह बात पीडब्ल्यूडी व महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री प्रो. मंजू बाघमार ने गुरुवार को यहां प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कही। राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उदयपुर आईं प्रो. मंजू बाघमार उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्डटीज कॉलेज की व्याख्याता भी हैं। उदयपुर प्रवास के दौरान उन्होंने प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ पहुंचकर महाराणा प्रताप को नमन किया और सभी से महाराणा प्रताप के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उनके प्रताप गौरव केन्द्र पहुंचने पर केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने उपरणा ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रताप गौरव केन्द्र का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा ...

अंतर्महाविद्यालयी हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता 13 को

चित्र
 अंतर्महाविद्यालयी हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता 13 को उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संगठक इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय "वैश्वीकरण एक अवसर है या खतरा" विषय पर राव बहादुर ठाकुर राजसिंह बेदला स्मृति अखिल राजस्थान अंतर्महाविद्यालय हिंदी वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 13 जनवरीको प्रातः 10:00 बजे महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया जाएगा। अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले महाविद्यालय को चल वैजयंती के रूप में रजत मयूर प्रदान किया जाएगा साथ ही प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000/- रुपए ,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4000/- रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 3000/-रुपए प्रदान किए जाएंगे ।

विद्यापीठ - विश्वविद्यालय का 38 वां स्थापना दिवस आज पूर्व कुलपति का होगा सम्मान

चित्र
 विद्यापीठ - विश्वविद्यालय का 38 वां स्थापना दिवस आज पूर्व कुलपति का होगा सम्मान उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय का 38वां स्थापना दिवस शुक्रवार को एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन के सभागार में प्रातः 11.30 बजे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. राजेन्द्र भट्, अतिप्रमुख अतिथि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो. शारदा श्रीनिवासन, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर होंगे जबकि अध्यक्षता कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय जॉनी करेंगे। समारोह में पूर्व कुलपति प्रो. बी.पी. भटनागर, प्रो. लोकेश भटट्, प्रो. दिव्यप्रभा नागर का सम्मान किया जायेगा।

तीन दिवसीय उदयपुर स्टोरी फेस्टिवल का 5 वां संस्करण 12 से सुफीयानें में अदाज में बताया जायेगा कहानी कहने का अंदाज

चित्र
 तीन दिवसीय उदयपुर स्टोरी फेस्टिवल का 5 वां संस्करण 12 से सुफीयानें में अदाज में बताया जायेगा कहानी कहने का अंदाज विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। उदयपुर टेल्स की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय उदयपुर स्टोरी फेस्टिवल का 5 वां संस्करण इस वर्ष 12 से 14 जनवरी तक शिल्पग्राम रोड़ स्थित पार्क एक्सोटिका रिसोर्ट में आयोजित किया जायेगा। इस संस्करण में मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानियों को बुनने और कहानी कहने की परंपराओं का जश्न मनाया जायेगा। इस समारोह में पहली बार मुर्शीदाबाद की मल्लिका आकार व गुलाम फकीर द्वारा सुफीयानें अंदाज में कहानी कहने के अदंाज का प्रदर्शन किया जायेगा। उदयपुर टेल्स की सह संस्थापक सुष्मिता सिंघा ने बताया कि उदयपुर टेल्स एक अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव है, जो कहानी कहने की कालातीत कला को पुनर्जीवित करता है। आयोजन के पिछले संस्करणों ने कहानीकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करने में सफलता हासिल की है। इस 3 दिवसीय उत्सव में समकालीन, रोमांस, दास्तानगोई, ऐतिहासिक, रहस्य, डरावनी, थ्रिलर, कावड़ (प्रा...

वृक्ष मित्रों ने पौधों की देखभाल की और पौधों में पानी दिया।

चित्र
 श्रीमती गोरा देवी लोहारी वाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भादरा में वृक्ष मित्र रितिका, सोनिया, साक्षी सवालिया, रिया साथ ही स्टाफ सदस्य श्रीमती सरिता कासानिया श्रीमती कविता रानी, श्रीमती सुमन कुमारी ,श्रीमती मधु शर्मा ,श्रीमती संतोष कुमारी कुवैत सिर्फ प्रधानाचार्य श्रीमती सुमित्रा चौधरी ने सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी । वृक्ष मित्रों ने पौधों की देखभाल की और पौधों में पानी दिया। इस दौरान विशेष अतिथि जनतंत्र के पत्रकार श्री विनोद शर्मा जी उपस्थित रहे।