संदेश

दिसंबर 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस सत्यापन के बिना घरेलू नौकर, चौकीदार, ड्राइवर रखने पर होगी कार्रवाई, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर*

चित्र
 *पुलिस सत्यापन के बिना घरेलू नौकर, चौकीदार, ड्राइवर रखने पर होगी कार्रवाई, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर* जयपुर, 11 दिसंबर। राजधानी जयपुर में बिना पुलिस सत्यापन करवाये व व्यक्तिगत जानकारी रखे बिना कोई घरेलू नौकर, ड्राइवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सेल्समैन इत्यादि नहीं रखे जाए। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने लोक-शांति एवं लोक-व्यवस्था की सुरक्षा के लिए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत पाबंदी आदेश जारी किये गये हैं। इन आदेशों के तहत ऐसे व्यक्ति व संस्था जो घरेलू नौकर, ड्राइवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सेल्समैन इत्यादि रखते हैं, उन्हें पुलिस सत्यापन करवाये बिना व व्यक्तिगत जानकारी रखे बिना कोई घरेलू नौकर, ड्राइवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सेल्समैन इत्यादि नहीं रखने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के अनुसार मकान मालिक, संस्थाओं, दुकानदारों को घरेलू नौकर, ड्राइवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सेल्समैन आदि रखे जाने पर उनका फोटो सहित पूर्ण विवरण-नाम, पिता का नाम, उम्र, जाति, पहचान चिन्ह (हुलिया), पूर्ण स्थाई व वर्तमान पता, भाषा, बेसिक फोन नम्बर-सेल्यूलर मोबाइल फोन...

सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने बीपीएड पाठ्यक्रम को लेकर फ़ैलाई जा रही भ्रांति को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दर्ज करवाई आपत्ति*

चित्र
 *सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने बीपीएड पाठ्यक्रम को लेकर फ़ैलाई जा रही भ्रांति को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दर्ज करवाई आपत्ति* उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 दिसंबर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर को एक पत्र लिखकर बीपीएड के पाठ्यक्रम को लेकर फैलाई जा रही भ्रांति पर कड़ी आपत्ति जताई है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने कहा कि हाल ही में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र लिखा गया है,जिसमें कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीधी भर्ती में चयनित शारीरिक शिक्षकों में से कुछ शिक्षकों की डिग्री पर एनसीटीई की मान्यता के मुद्दे के कारण नियुक्ति रोकने का आदेश दिया था। जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे इस पत्र में सात विश्वविद्यालय का जिक्र था जिसमें मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का जिक्र भी था। उक्त पत्र को आधार बनाते हुए समाचार पत्रों ने इस प्रकार की खबर प्रकाशित की थी कि सरकार ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय की बीपीएड डिग्री को लेकर ब्लैकलिस्टेड कर दिया है जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उक्त पत्र पर ...

नवोदय विद्यालय में भारतीय भाषा महोत्सव मनाया

चित्र
 नवो दयनवोदय विद्यालय में भारतीय भाषा महोत्सव मनायआ विद्यालय में भारतीय भाषा महोत्सव मनाया उदयपुर, 11 दिसंबर। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में सोमवार को भारतीय भाषा महोत्सव मनाया गया। प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, लेखक एवं कवि महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जन्मतिथि के अवसर पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की शुरुआत में, सर्वप्रथम उनके व्यक्ति चित्र पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य सुश्री रंजना चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर की। मुख्य वक्ता पुनीत दशोरा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की विषय वस्तु “भाषाएं अनेक, भाव एक“ थी। संपूर्ण देश स्तर पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में भारतीय भाषाओं के देश निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला गया। विभिन्न छात्र छात्राओं द्वारा असमी, गुजराती, पंजाबी तथा राजस्थानी भाषाओं के लोक गीतों एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दे गई। अध्यापक विजय बैरवा व अंकुर मोदी ने भी विचार रखे।

आयुर्वेद पंचकर्म शिविर के पहले दिन उमड़ी भीड़

चित्र
 आयुर्वेद पंचकर्म शिविर के पहले दिन उमड़ी भीड़   उदयपुर 11 दिसम्बर। पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में बढ़ते रुझान को देखते हुए आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में निःशुल्क 26 वें पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्ां सोमवार को भगवान धन्वन्तरि का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर में जोड़ो का दर्द, माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एडी में दर्द, बालों की समस्या का उपचार के लिए कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म आदि विधाओं द्वारा रोगियों का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर में डॉ शैलेन्द्र शर्मा, डॉ मिथिलेश शाक्यवाल, डॉ ऋतू पाटीदार, डॉ नितिन, डॉ अनीता मीणा, वरिष्ठ कम्पाउण्डर शैलेन्द्र राज पुरोहित नर्स इंदिरा डामोर शंकरलाल खराडी कंचन कुमार डामोर कन्हैया लाल नागदा चंद्रेश परमार अंजना बारोट हेमंत पालीवाल गरीमा मीणा भगवती लाल लोधा परिचार...

राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
 राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित उदयपुर, 11 दिसंबर। राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों को उनकी एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित कर पुरस्कृत करने के उद्देश्य से राज्य निर्यात पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित हैं। योजना की जानकारी एवं आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। राज्य की निर्यात इकाइयों संबंधित वित्तीय वर्ष के आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर पूरी तरह भरे गए आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) को मूल ही जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, उदयपुर कार्यालय में 31 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

पेंशनर के जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई

चित्र
 पेंशनर के जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई उदयपुर, 11 दिसंबर। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार राजस्थान सिविल पेंशनर द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त निदेशक पेंशन भारती राज ने बताया कि पेंशनर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में प्रातः 10ः30 से शाम 4ः30 बजे तक उपस्थित होकर अपना डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र बनवा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि पेंशन कार्यालय उदयपुर द्वारा अब तक आधार नम्बर से ऑथेन्टीकेडेट बायोमेट्रिक मशीन द्वारा 650 एवं मोबाइल एप से फैस ऑथेन्टिकेशन द्वारा 167 डिजीटल जीवन प्रमाण कुल 817 डिजिटल प्रमाण पत्र बनाये जा चुके है।

महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती मनाई भाषाएँ अनेक भाव एक

चित्र
 महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती मनाई भाषाएँ अनेक भाव एक  उदयपुर, 11 दिसंबर। भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत भारतीय भाषा उत्सव के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। भाषाएँ अनेक भाव एक विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्राचार्य चंद्रशेखर जोशी ने की तथा मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक गौरीकान्त शर्मा थे। मुख्य अतिथि गौरी कांत शर्मा ने कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भारती सांस्कृतिक एकता के पुरोधा तथा भारतीय एकात्मवाद के सच्चे देश भक्त थे। उनकी प्रतिभा हम सब के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाली है। मुख्य वक्ता हरिदत्त शर्मा ने कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भारती न केवल एक उत्कृष्ट साहित्यकार थे बल्कि वे बहुत बड़े समाज सुधारक के रूप में भी याद किए जाते हैं पत्रकारिता, कविता, गीत, जनजाति तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका स्वर्णाक्षरों में अंकित करने योग्य है। अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी ने सुब्रमण्यम भारती को सच्चा देशभक्त तथा उनके कार्या को अनुकरणीय बताया। उपाचार्य डॉ. ...

अंतिम पंक्ति तक पहुंचे विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की तैयारियां जोरों पर कलक्टर ने ली बैठक, दिए निर्देश

चित्र
 ‘‘अंतिम पंक्ति तक पहुंचे विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की तैयारियां जोरों पर कलक्टर ने ली बैठक, दिए निर्देश उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 दिसंबर। केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंभ विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का जल्द ही राजस्थान में आगाज होना है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में बैठक लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए इनका लाभ अंतिम व्यक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि शहरी क्षेत्र तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता वैन पहुंचेगी। प्रतिदिन दो पंचायतों में यह मोबाइल वैन जाएंगी जहां ग्रामीण विकास से संबंधित 17 योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्रजन को लाभान्वित किया जाएगा, वहीं शहरी क्षेत्र के लिए संचालित मोबाइल वैन शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं क...

600 से अधिक युवाओं ने जाना एयरफोर्स में कैसे जा सकते हैं वायु सेना में रोजगार के बेहतर भविष्य .......विद्यापीठ - इंडियन एयरफोर्स करियर पब्लिसिटी प्रोगाम का हुआ आयोजन

चित्र
 विद्यापीठ - इंडियन एयरफोर्स करियर पब्लिसिटी प्रोगाम का हुआ आयोजन 600 से अधिक युवाओं ने  जाना एयरफोर्स में कैसे जा सकते हैं वायु सेना में रोजगार के बेहतर भविष्य .......विद्यापीठ - इंडियन एयरफोर्स करियर पब्लिसिटी प्रोगाम का हुआ आयोजन 600 से अधिक युवाओं ने जाना एयरफोर्स में कैसे जा सकते हैं वायु सेना में रोजगार के बेहतर भविष्य ....... विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 दिसम्बर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि सभागार में इण्डियन एयरफोर्स की ओर से आयोजित करियर पब्लिसिटी प्रोग्राम का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, विंग कमाण्डर मंजु चैधरी, वैभव सिंह, बीएन विद्या प्रचारिणी सभा के प्रबंध निदेशक डाॅ. मोहब्बत सिंह रूपखेड़ी, स्कैड्रेन लीडर एन्ना चैबे, फ्लाईंग आफिसर नरदेव सिंह ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विधार्थियोें ने व्हीकल एग्जिबिशन के माध्यम से रोमांचकारी पलों का अनुभव किया।  अध्यक्षता करते हुए कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि एयरफोर्स के पब्लिसिटी प्रोग्राम के तहत...

शाम -ए- गजल 14 दिसंबर को सरदारपुरा कुंभा भवन में

चित्र
 शाम -ए- गजल 14 दिसंबर को सरदारपुरा कुंभा भवन में विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 दिसंबर। उदयपुर सरदारपुरा स्थित कुंभा भवन में 14 दिसंबर को शाम 6:30 पर शाम -ए- गजल कार्यक्रम का आयोजन  गजल अकादमी उदयपुर की ओर से किया जाएगा। अकादमी  सचिव देवेंद्र सिंह हिरण ने बताया कि इस समारोह में प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज  के शिष्य इंदौर के पंडित गौतम काले गजल की प्रस्तुति देंगे। इनके साथ तबले पर सहयोगी कलाकार के रूप में अजय राठौड़ और कीबोर्ड पर विकास कुमार संगत करेंगे। इस कार्यक्रम में अकादमी अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र के तायलियां मौजूद रहेंगे।

जयपुर अस्थाई पटाखा विक्रेता संघ जयपुर के अध्यक्ष पद पर रामबाबू दुसाध को निर्विरोधनिर्वाचित किया

चित्र
 जयपुर अ स्थाई पटाखा विक्रेता संघ जयपुर के अध्यक्ष पद पर रामबाबू दुसाध को निर्विरोधनिर्वाचित किया गया महामंत्री के पद पर अली को तथा कोषाध्यक्ष पद पर पवन अग्रवाल को निर्वाचित किया गया है उक्त निर्वाचन आज अस्थाई पटाखा संघ की कार्यकारिणी की बैठक की गई

बिहार समाज संगठन की कार्यकारिणी भंग*

चित्र
 *बिहार समाज संगठन की कार्यकारिणी भंग*  जयपुर। बिहार समाज संगठन की ओर से साधारण सभा की बैठक आयोजित किया गया । बैठक कि अध्यक्षता समाज के महासचिव सुरेश पंडित ने किया । बैठक सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के सामने सिविल लाइंस पार्क में बैठक आयोजित किया गया । जिसमें समाज के पदाधिकारी वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकर्ता भाग लिए मुख्य चर्चा समाज में चुनाव पर रहा जिसमें  सभी सदस्यों की अनुमति से समाज की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है एवं दो दिन पश्चात नये सिरे से कार्यकारिणी की चुनाव  किया जाएगा । इस दरमियान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर समाज से लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया है लोग जुड़ भी रहे हैं आगामी कार्यक्रम रूप रेखा तैयार किया गया है और बहुत ही जल्द कार्यकारिणी कि विस्तार किया जाएगा । समाज के सदस्य जिसमें पवन शर्मा , चंदन मंडल,उमेश ठाकुर ,राम बाबू कुशवाहा, सिकंदर शाह, शेषनाथ तिवारी एवं सुरेश पंडित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों एवं अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्ह...

अपने दादा-दादी की प्रेरणा से अपने घर में 5 पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

चित्र
चोमू समर्थ गुर्जर पुत्र श्री डी. आर. गुर्जर निवासी वार्ड न. 137 जयपुर ने अपने दादा-दादी की प्रेरणा से अपने घर में 5 पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा प्रायोजित सेठ सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्रीडा  प्रतियोगिता का आयोजन   सूरजमल तापड़िया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के खेल मैदान में हुआ उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति बजरंग लाल तापड़िया ने प्रदेश स्तर से आई हुई टीमों का स्वागत किया खिलाड़ियों से आह्वान किया की खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपने गुरुजनों का अपने महाविद्यालय का अपने माता-पिता का नाम रोशन करें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमंत कृष्णा मिश्र ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए बताया कि राजस्थान के कोने-कोने से आए  खेल प्रेमी छात्र एवं उनके साथ   दल प्रभारी इस क्रीडा प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए निदेशालय संस्कृत शिक्षा जयपुर के द्वारा डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है विभिन्न प्रकार के खेलों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं वॉलीबॉल के कोच पर्यवेक्षक सावधान स...

सुविवि के नि:शुल्क योगाभ्यास शिविर के दो वर्ष पूरे 112 सप्ताह से चल रहा है निरंतर भ्रामरी कपालभाति प्राणायाम का प्रशिक्षण भी

चित्र
 सुविवि के नि:शुल्क योगाभ्यास शिविर के दो वर्ष पूरे 112 सप्ताह से चल रहा है निरंतर  भ्रामरी कपालभाति प्राणायाम का प्रशिक्षण भी विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 दिसंबर। सुविवि की सामाजिक सरोकारिता की प्रतिबद्धता के अन्तर्गत विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के केफैटेरिया हाल में विगत वर्ष के 19अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे इस नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 2 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 112 सप्ताहों से निरंतर प्रातः 6:00 से 7:15 आयोजित हो रहे इस शिविर में योग अभ्यासियों को योग प्रशिक्षक सुश्री प्रिया सुथार द्वारा शिविर में इम्यूनिटी बढ़ाने, हेतु सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध कटिचक्रासन, त्रिकोणासन, बकासन, गोमुखासन, सर्वांगासन, हलासन, नौकासन, भुजंगासन, वीरभद्रासन, धनुरासन के साथ साथ अनुलोम विलोम कपालभाति एवं भ्रामरी प्राणायाम के अभ्यास के साथ साथ एडवांस आसनों का प्रर्दशन व अ...