600 से अधिक युवाओं ने जाना एयरफोर्स में कैसे जा सकते हैं वायु सेना में रोजगार के बेहतर भविष्य .......विद्यापीठ - इंडियन एयरफोर्स करियर पब्लिसिटी प्रोगाम का हुआ आयोजन

 विद्यापीठ - इंडियन एयरफोर्स करियर पब्लिसिटी प्रोगाम का हुआ आयोजन


600 से अधिक युवाओं ने  जाना एयरफोर्स में कैसे जा सकते हैं

वायु सेना में रोजगार के बेहतर भविष्य .......विद्यापीठ - इंडियन एयरफोर्स करियर पब्लिसिटी प्रोगाम का हुआ आयोजन






600 से अधिक युवाओं ने जाना एयरफोर्स में कैसे जा सकते हैं


वायु सेना में रोजगार के बेहतर भविष्य .......


विवेक अग्रवाल


उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 दिसम्बर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि सभागार में इण्डियन एयरफोर्स की ओर से आयोजित करियर पब्लिसिटी प्रोग्राम का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, विंग कमाण्डर मंजु चैधरी, वैभव सिंह, बीएन विद्या प्रचारिणी सभा के प्रबंध निदेशक डाॅ. मोहब्बत सिंह रूपखेड़ी, स्कैड्रेन लीडर एन्ना चैबे, फ्लाईंग आफिसर नरदेव सिंह ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विधार्थियोें ने व्हीकल एग्जिबिशन के माध्यम से रोमांचकारी पलों का अनुभव किया। 


अध्यक्षता करते हुए कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि एयरफोर्स के पब्लिसिटी प्रोग्राम के तहत 600 से अधिक युवाओं ने एयरफोर्स में जाने की प्रक्रिया और फोर्स की क्रियाकलापों को जाना। प्रो. सारंगदेवोत ने युवाओं का आव्हान किया कि अपने जीवन का कुछ समय देश सेवा को समर्पित करें। देश सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य हो नहीं सकता। वायु सेना में रोजगार के बेहतर भविष्य है। सेना में सेवा करने के बाद आमजन का उनके प्रति उनका नजरिया ही बदल जाता है। 


फ्लाईंग आफिसर नरदेव सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को भारतीय वायु सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा के लिए प्रेरित करना है। उन्होेंने विधार्थियों को वायु सेना में अधिकारी बनने के लिए परीक्षा की तैयारी से लेकर नौकरी के बाद मिलने वाली सभी सुविधाओं से अवगत कराया। सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सेना के जहाज सुखोई, मिराज, राफेल, अपाचे चीनुक  के साथ एयरफोर्स में अब तक काम में लिये जाने वाले वायुयानों के बारे में बताया।  सेना में काम करने की बाध्यता को समाप्त कर दी है। युवा अपने प्रारंभिक समय को देश सेवा को न्यौछावर कर उसके बाद अपने परिवार के साथ जीवनयापन कर सकता है। 


विंग कमांडर मंजु चैधरी ने भारतीय वायुसेना में अलग अलग प्रकार की पोस्टों तथा उनमें प्रवेश प्रक्रिया , स्थायी व अस्थायी कमीशन तथा वायु सेना की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं तथा शार्ट सर्विस की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं तथा शार्ट सर्विस कमीशन के बाद रोजगार की संभावनाओें के बारे में विस्तार से बताया। 

समारोह में सेना के अधिकारियों द्वारा युवाओं से सवाल जवाब भी किये साथ उनके मन उपजी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। 


इस अवसर पर प्रो. गजेन्द्र माथुर, डाॅ. बलिदान जैन,  डाॅ. अमी राठौड़, डाॅ. सुनिता मुर्डिया, डाॅ. अपर्णा श्रीवास्तव, डाॅ. रचना राठौड़ सहित विधार्थी एवं संकाय सदस्य उपस्थित थे। 

संचालन ले. डाॅ. हिम्मत सिंह चुण्डावत ने किया जबकि आभार डाॅ. रचना राठौड़ ने जताया। 

यह जानकारी निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार