शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में पुलिस एवं पैरा मिलिट्री फोर्स का रूट मार्च उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। होली, रमजान पर्व व आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उदयपुर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर में रविवार को रूट मार्च किया। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में उदयपुर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा होली, रमजान पर्व व आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24 मार्च रविवार को सुबह व सांयकाल के समय उदयपुर शहर में संवेदनशील व अति संवेदनशील सहित सभी इलाकों में रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च में जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल, उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर तथा शहर के समस्त वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा पैरामिलिट्री फोर्स ने भाग लिया। रूट मार्च पटेल सर्कल, खांजीपीर, गुलाब बाग मार्ग, जगदीश चौक, घंटाघर, धानमण्डी, हाथीपोल होते हुये अम्बामाता व भूपालपुरा सहित शहर के सभी संवेदनशील, अति सवेदनशील व अन्य ...