संदेश

नवंबर 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एनआईसीसी उदयपुर द्वारा 15 को लॉन्च होगा लिक्विड सैंचुअरी

चित्र
 एनआईसीसी उदयपुर द्वारा 15 को लॉन्च होगा लिक्विड सैंचुअरी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। यह राजस्थान का पहला फ्लोटेशन टैंक थेरेपी सेंटर होगा उदयपुर। एनआईसीसी की डॉ. दृष्टि छाबड़ा और जसजीव भसीन ने उदयपुर में लिक्विड सैंचुअरी की शुरुआत की है, जिससे फ्लोटेशन टैंक थेरेपी का क्रांतिकारी कांसेप्ट अब झीलों की नगरी में उपलब्ध है। यह राजस्थान का पहला फ्लोटेशन टेंक थैरेपी सेन्टर बना गया। 15 नवम्बर को इसका उद्घाटन इन्दिरा आईवीएफ सेन्टर के डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा शाम को 5 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने बताया कि लिक्विड सैंचुअरी उदयपुर एक अनूठा सेंसरी डेप्राइवेशन अनुभव प्रदान करता है, जो तनाव को कम करने, आराम को बढ़ाने और मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आज के तेज़-तर्रार जीवन में, फ्लोटेशन थेरेपी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन उपाय बनकर उभर रही है जो शांति और संपूर्ण स्वास्थ्य की खोज में हैं। इस थेरेपी में एप्सम सॉल्ट मिश्रित पानी से भरे विशेष टैंक में फ्लोट करने का अनुभव होता है, जिससे शून्य गुरुत्वाकर्षण जैसा वातावरण बनता है। बाहरी उत्ते...

जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

चित्र
 *जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेषन के प्लेटफार्म नं. 1 व 2/3 पर निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 15.12.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 14.12.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 15.12.24 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक ...

करंट से बचने के तरीके बताये

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताये श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देश अनुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्त इंजीनियर चौमु हमारे स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़वा डी मे आए और अध्यापकों और विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के बारे में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो कार्य वाहक शारीरिक शिक्षक रामसरुप व महिला शिक्षिका विधि व छात्रा पायल ने दिया अंत में प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार मीना ने सभी को बहुत बहुत धन्यावाद दिया इस दोरान सभी विद्यार्थी अनुशासन में रहे

गोपाल सेवा भाव समिति के सदस्यों द्वारा इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा , सेक्टर 5, में खाटू वाले बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया।

चित्र
 गोपाल सेवा भाव समिति के सदस्यों द्वारा इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा , सेक्टर 5, में खाटू वाले बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा का दरबार सजा कर, आरती, भजन गाकर, एवम छोटी बालिका गायत्री शर्मा द्वारा केक भी काटा गया एवं आतिशबाजी भी की गई। गोपाल सेवा भाव समिति के सदस्यों द्वारा हर वर्ष श्याम भजन संध्या भी धूम धाम से मनाई जाती है। एवम हर माह बाबा के दरबार में, खाटू श्याम जी हाजरी भी दी जाती है। इस अवसर पर डा अशोक दुबे, कपिल पचौरी (ऑनर कैफे हाउस सेक्टर 5), मनीष शर्मा ,पुरुषोत्तम सिंह, पुनीत जैन, अमित मिश्रा,,भुवनेश अग्रवाल, कृष्ण दत्त झालानी,देवा,रॉकी,जैस्मिन बहिन, दिव्यम ,डुग्गू ,आरव सहित इंदिरा गांधी नगर के निवासी उपस्थित रहे।

करंट से बचने के तरीके बताए श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय बोबादी में सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बिजली से बचने के निःशुल्क जानकारी दी गई

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताए श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय बोबादी में सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बिजली से बचने के निःशुल्क जानकारी दी गई

विद्युत उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा बचत के बारे में जानकारी प्रदान की

चित्र
 गठवाड़ी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में बुधवार को जयपुर संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त विद्युत अभियंता श्री विनोद शर्मा ने स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं , विद्युत उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा बचत के बारे में जानकारी प्रदान की । इसमें स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सावित्री मीणा , शारीरिक शिक्षक फूल चन्द जाट, शिक्षिका सीमा गुर्जर एवं समस्त स्टाफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

सैनी विकास संस्था द्वारा पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन कोटपूतली में आयोजित किया गया

चित्र
 सैनी विकास संस्था द्वारा पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन कोटपूतली में आयोजित किया गया पाटन। कोटपूतली में शिव मंदिर ढाणी दीपावली में  आदर्श सैनी समाज के द्वारा सैनी विकास संस्था (संगठन) के तत्वावधान में 12नवंबर 2024 गुरुवार (देवउठनी एकादशी) को 11 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ‌ सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम निम्न प्रकार रहे।सम्मेलन के मुख्य अतिथि चौथमल सैनी नगर पालिका अध्यक्ष थानागाजी, अध्यक्षता उद्योगपती अशोक सैनी नीमराना रहे विराटनगर, रामेश्वर ठेकेदार बहरोड सुरेश सैनी, बानसूर अध्यक्ष सुरेश सैनी,सैनी समाज अध्यक्ष शाहपूरा सादूराम सैनी,रामसिंह सैनी,12 नवंबर 2024को विवाह स्थल शिव मंदिर ढाणी दीपावाली में संपन्न हुआ। सर्व समाज द्वारा नवयुग विवाहित 11 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मंदिर के पुजारी विजय शास्त्री, राजकुमार पंडित,संगठन अध्यक्ष बबलू बबेरवाल संयोजक बाबूलाल सैनी,रामरतन सैनी, रामचंद्र सैनी,पूरणमल भतजी , गंगाराम सैनी, गिरिराज सैनी, रामस्वरूप सैनी,रामअवतार मिस्त्री,सैनी महिला अध्यक्ष सुनीता सैनी,जिला उपाध्यक्ष संतोष सैनी,रेखा देवी सैनी,सुभाष जमालपुरिया, पत्रकार बिल्लूराम सैनी, रामकुमार सैन...

राजस्थान पशु पालन विभाग में सांपनाथ - नागनाथ

चित्र
 राजस्थान पशु पालन विभाग में सांपनाथ - नागनाथ -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान के मुख्य मंत्री भले ही यह दावा करते हुए नहीं थकते हैं कि हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन की सेवाएं देंगे! लेकिन मामला इसके विपरीत है, विकास अधिकारी कार्यालय, दूसरे सवाई माधोपुर जिला पशु पालन विभाग को दि.26 मार्च,1996 में जी.पी.एफ और स्टेट इंशोरेंस एक पास बुक दी गयी, जिसका आज तक पता नहीं है ?  वर्षों की मेहनत से आर.टी.आई से दो अलग अलग पास बुक तैयार करा कर, संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग करौली को 26.11.2021 में भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया उपरांत कई लिखित- मौखिक स्मरण जारी किये जाने पर कोई भी राहत नहीं मिली ! वर्तमान में 3/ 9/ 24 में पुन: अन्य आवश्यक रिकार्ड प्रस्तुत करने पर भी बहाने बनाये जाते हैं! स्वयं पूर्व कर्मचारी की रकम पर पशु पालन विभाग में नाग नाथ- सांप नाथ मौजूद हैं ? ऐसे विभागों की कथनी करनी पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है! किसी काम को किसी बहाने से रोकना भ्राष्टाचार में आता है! पत्रकार पूर्व में इस पशु पालन विभाग में अच्छे आदेशों,ए.सी.आरों के गायब होने के काले कारनामे से परिचित है, इनकी...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन*  *उत्तर पश्चिम रेलवे की 03 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का हुआ उद्घाटन* अब प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों पर आम जनता को सस्ती एवं कम मूल्य पर दवाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का दरभंगा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल उद्घाटन किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर दुर्गापुरा, फालना और बाड़मेर स्टेशन पर इन औषधि केंद्रों का उद्घाटन हुआ। सभी स्थानों पर आयोजित उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। इन केंद्रों पर जेनरिक दवाएं बाजार दर से 50-90% कम मूल्य पर उपलब्ध होती हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को विशेष लाभ मिलता है। ...