कोटपूतली से लेकर राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट :- कसाना

कोटपूतली से लेकर राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट :- कसाना ग्राम दांतिल में आयोजित विशाल नागरिक अभिनन्दन समारोह में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने भरी हुंकार कहा :- राजस्थान पुलिस का आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर का नारा उल्टा हुआ कोटपूतली, 03 सितम्बर 2023 राज्य सरकार में संसदीय सचिव रहे, कोटपूतली के पूर्व विधायक एवं आरएलपी के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना ने रविवार को निकटवर्ती ग्राम दांतिल स्थित बस स्टैण्ड के पास समाजसेवी श्रीराम सैनी द्वारा आयोजित विशाल नागरिक अभिनन्दन समारोह में प्रदेश की गहलोत सरकार के विरूद्ध जमकर हुंकार भरी। कसाना ने कहा कि आज से दस वर्ष पूर्व उनके बतौर विधायक रहते कानून व्यवस्था खराब होने की बात कर तत्कालीन शासन को रावण राज करार देते हुए कोटपूतली में राम राज की स्थापना किये जाने की बात कही गई थी लेकिन आज कोटपूतली की कानून व्यवस्था पुरी तरह से चौपट हो चुकी है। आये दिन चाकूबाजी से लेकर फायरिंग की घटनायें हो रही है। यहीं हालात प्रदेश के कोने-कोने के बने हुये है। ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस का नारा आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर उल्टा...