संदेश

सितंबर 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोटपूतली से लेकर राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट :- कसाना

चित्र
 कोटपूतली से लेकर राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट :- कसाना ग्राम दांतिल में आयोजित विशाल नागरिक अभिनन्दन समारोह में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने भरी हुंकार कहा :- राजस्थान पुलिस का आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर का नारा उल्टा हुआ कोटपूतली, 03 सितम्बर 2023  राज्य सरकार में संसदीय सचिव रहे, कोटपूतली के पूर्व विधायक एवं आरएलपी के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना ने रविवार को निकटवर्ती ग्राम दांतिल स्थित बस स्टैण्ड के पास समाजसेवी श्रीराम सैनी द्वारा आयोजित विशाल नागरिक अभिनन्दन समारोह में प्रदेश की गहलोत सरकार के विरूद्ध जमकर हुंकार भरी। कसाना ने कहा कि आज से दस वर्ष पूर्व उनके बतौर विधायक रहते कानून व्यवस्था खराब होने की बात कर तत्कालीन शासन को रावण राज करार देते हुए कोटपूतली में राम राज की स्थापना किये जाने की बात कही गई थी लेकिन आज कोटपूतली की कानून व्यवस्था पुरी तरह से चौपट हो चुकी है। आये दिन चाकूबाजी से लेकर फायरिंग की घटनायें हो रही है। यहीं हालात प्रदेश के कोने-कोने के बने हुये है। ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस का नारा आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर उल्टा...

जयपुर में विश्वकर्मा महाकुंभ का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ

चित्र
 जयपुर में विश्वकर्मा महाकुंभ का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में समाज के लोगों का हर्षोल्लास के साथ हुजूम भारी संख्या में देखते ही बनता था भारी भीड़ के कारण आसपास के इलाके में लोगों से सड़के अटीपड़ी थी लोगों के अनुमान अनुसार भारी संख्या में भीड़ का होना और महिलाओं की अधिक संख्या में कलश यात्रा रूपी उपस्थिती बड़ी संख्या में दिखाई पड़ी लगभग 12 000 महिलाओं ने कलश यात्रा में एक कलर की साड़ी पहकर कलश यात्रा में भाग लिया लोगों की संख्या भी लगभग 150000 से अधिक दिखाई दी जो अधिक से अतिअधीक संख्या समझी जाती है सभी पार्टियों के इस महाकुम्भ में पधारे नेताओं ने अपने उद्घोधन में अपनी पार्टी की नीती अनुसार उद्घोधन द्वारा आश्वासन दिया जिसमें में राजसथान सरकार की ओर से विधायक श्रीजगदीशजी जांगिड़ और केन्द्र सरकार की ओर से दिल्ली से केंद्रीय मंत्री श्रीप्रहलादजी जोशी और बिजेपी की और से राज्यसभा सांसद श्रीरामचंद्रजी जांगड़ा कुंभ में पहुंचकर अपने उद्धबोधन से समाज को काफी आस्वस्थ करने का प्रयास किया साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से भी विधायक जगदीशजी जांगिड़ ने थोड़ा बहुत आश्वास...

*बांसवाड़ा जिले में धारा 144 का अर्थ आदिवासी वर्ग के अधिकारों का बलपूर्वक दमन:-आदिवासी आरक्षण मंच।

चित्र
 *बांसवाड़ा जिले में धारा 144 का अर्थ आदिवासी वर्ग के अधिकारों का बलपूर्वक दमन:-आदिवासी आरक्षण मंच।*  *आज दिनांक 3 सितंबर 2023 रविवार को आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक का आयोजनभील समग्र विकास परिषद भवन कुशलगढ़ में किया गया। विभिन्न वक्ताओं ने अलग-अलग प्रकार से तर्क दिए उन्होंने बताया की बांसवाड़ा जिले में  2 महीने के लिए धारा 144  लगाई गई है। जो बिल्कुल गलत तरीके से लगाई गई हैं। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को रैली और धरना प्रदर्शन कर सकता हैं। लेकिन बांसवाडा जिले में धारा 144 लगाकर  जनजातियों को  जेलों में डाला जा रहा है। आदिवासी वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित करने का बहुत बड़ा सद्यंत्र हैं ।   बांसवाड़ा के अंदर आदिवासी वर्ग के लिए ही सिर्फ धारा 144 लगाइए हैं। बाकी राजनीतिक प्रचार, रैलियां,सभाएं  और त्यौहार होते रहेंगे। लेकिन आदिवासी वर्ग न हड़ताल कर सकता हैं और न रैलियां,सभाएं आयोजित कर सकता हैं। आदिवासी आरक्षण मंच के केंद्रीय कमेटी  सलाहकार प्रोफेसर कमलकांत कटारा ने बताया की जब भी हम अधिकारों की बात को लेकर के आगे आते हैं तो राजनेता हमारे खिला...

सावधान: किया पथरी का आपरेशन और गायब हो गया गुर्दा!

चित्र
 सावधान: किया पथरी का आपरेशन और गायब हो गया गुर्दा!  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ के नर्सिंग होम में आपरेशन के दौरान बच्चे की किडनी निकालने का आरोप! लालगंज इलाके के चौखड़ देवापुर गांव की रहने वाली महिला अपने बेटे के साथ  मांग रही इंसाफ ! शहर के रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित एक नर्सिंग होम के डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप। पथरी के आपरेशन के दौरान सत्रह साल के बच्चे की किडनी निकालने का आरोप। अपने बीमार बच्चे के साथ एस पी दफ्तर पहुंची महिला ने लगायी इंसाफ  की गुहार। पथरी के आपरेशन के बाद अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गायब है दाहिना गुर्दा। आशा बहू प्रेमा देवी की मिलीभगत से नर्सिंग होम के डॉक्टर  पर आपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप। सवाल--क्या प्रतापगढ़ शहर के नर्सिंग होम में चल रहा किडनी तस्करी का खेल! क्या जिले में सक्रिय है किडनी तस्करों का रैकेट! एक मासूम बच्चे की जिंदगी नर्क बनाने वाला डॉक्टर धरती का भगवान है या हैवान! जांच के बाद ऐसे संवेदनशील मामले में  कार्यवाही है जरूरी! नगर कोतवाली इलाके के सिविल लाइन रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित नर्सिंग होम का मामला।...

गाड़ी मांग कर ले जाने की बात पर दो युवकों में चाकूबाजी एक की हालत गंभीर, जयपुर रैफर कस्बे के मुख्य चौराहे की घटना

चित्र
गाड़ी मांग कर ले जाने की बात पर दो युवकों में चाकूबाजी एक की हालत गंभीर, जयपुर रैफर कस्बे के मुख्य चौराहे की घटना कस्बे के मुख्य चौराहे पर शनिवार दोपहर गाड़़ी मांग कर ले जाने की बात पर दो युवकों में चाकूबाजी हो गई। जिनमें से गंभीर होने पर एक युवक को जयपुर रैफर किया गया है। बीडीएम पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखराम पुत्र पतराम गुर्जर निवासी दलपतपुरा, पाटन (नीमकाथाना) ने बताया कि मैने अपने रोजगार के लिए टैक्सी गाड़ी ले रखी है। जिसे ग्राम कुहाड़ा कल्याणपुरा निवासी कालू गुर्जर कई बार बाहर लेकर जाता है। शनिवार को उसने गाड़ी मांगी तो परिवादी सुखराम ने मना कर दिया इस पर कालू उससे झगड़ा करने लगा। जिसकी सूचना सुखराम ने अपने भाई संजय को दी। इतनी की देर में मौके पर पहुंचे संजय से भी कालू उलझ पड़ा। घटना के दौरान आरोपित कालू गुर्जर ने संजय पर चाकू के द्वारा हाथ, पैर व उंगली पर वार किया। वहीं संजय ने भी कालू के पैर, जांघ व छाती पर चाकू से वार किया। घटना में दोनों घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ से हालत गंभीर होने पर कालू गुर्जर को जयपुर रैफर कर दिया गया।