संदेश

मई 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम पंचायत मावल में आज 451 रजिस्ट्रेशन हुए

चित्र
 ग्राम पंचायत मावल में आज 451 रजिस्ट्रेशन हुए  आबूरोड। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर में कल पंचायत समिति आबूरोड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मावल शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर निर्देशन पर शिविर प्रभारी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में कल कुल 451 रजिस्ट्रेशन हुए हैं और ग्रामीणों को राजस्थान सरकार की योजनाओं को समझाया और बताया कि आमजन को सरकार से मिल रही योजनाओं का लाभ लेना चाहिए और अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि हर इंसान को इसका फायदा मिले। राहत शिविर कैंप में राजीव गांधी युवा मित्र सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी। ग्रामीण शिविर में योजनाओं भरपूर फायदा उठा रहे हैं। शिविर में धमेंद्र कुमार, सरपंच सुमन मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रघुनाथ सिंह आडा, राजीव गांधी युवा मित्र सुरेश कुमार, एएनएम बबिता, शांतिलाल, वार्ड पंच मुकेश सिंह गुजर, सौरभ जानी सीएचओ, जयदीप गिरी, शांतिलाल टीएडी विभाग, आबिद, नारायण लाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

जयपुर के मुरलीपुरा स्कीम में चाट पकौड़ी ठेले वाले नै अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण यहां पर आने वाले आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

चित्र
 जयपुर के मुरलीपुरा स्कीम में चाट पकौड़ी ठेले वाले नै अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण यहां पर आने वाले आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है