जगतपुरा में भगवान् परशु राम जन्मोत्सव मनाया

जगतपुरा में भगवान् परशु राम जन्मोत्सव मनाया-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर ! जगतपुरा ब्राह्मण महासभा सम्पूर्ण भारत के द्वारा भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर समाज को एकजुट रहने की अपील की गई। कार्यक्रम के मुख्य अथिति पण्डित बद्रीनारायण शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पण्डित वी.डी. तिवाड़ी ने की तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पण्डित विनोद शास्त्री,पण्डित राजेश शर्मा रहे। इस अवसर पर भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने किया। इस अवसर पर रमेश चन्द शर्मा,प्रकाश चन्द भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।