संदेश

मई 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जगतपुरा में भगवान् परशु राम जन्मोत्सव मनाया

चित्र
 जगतपुरा में भगवान् परशु राम जन्मोत्सव मनाया-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर ! जगतपुरा ब्राह्मण महासभा सम्पूर्ण भारत के द्वारा भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर समाज को एकजुट रहने की अपील की गई।  कार्यक्रम के मुख्य अथिति पण्डित बद्रीनारायण शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पण्डित वी.डी. तिवाड़ी ने की तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पण्डित विनोद शास्त्री,पण्डित राजेश शर्मा रहे। इस अवसर पर भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने किया।  इस अवसर पर रमेश चन्द शर्मा,प्रकाश चन्द भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

आखातीज पर संपन्न टीम ने कच्ची बस्ती के बच्चों को सामग्री वितरण किया

चित्र
 आखातीज पर संपन्न टीम ने कच्ची बस्ती के बच्चों को सामग्री वितरण किया संपन्न संस्था की ओर से आखातीज पर टीम द्वारा त्रिवेणी नगर कच्ची बस्ती में बच्चों को समोसा फ्रूटी एवं स्टेशनरी व खेल सामग्री का वितरण किया गया टीम अध्यक्ष डॉक्टर किरण संधान ने बताया कि साथ ही शनि मंदिर में एक प्याऊ बनाकर मटको का दान भी किया गया इसी कड़ी में टीम के सदस्य रश्मि सोनिया नीलम मीणा प्रियंका इन सभी ने आखातीज पर बच्चों के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया समस्त टीम द्वारा प्रतिमा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं

पांच परिंडे लगाए रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर में श्री मदन लाल हेड कांस्टेबल 180 एवं श्रीमती सरिता मकानी 331 मैं बेजुबान पक्षियों के लिए पांच परिंडे लगाए

चित्र
 पांच परिंडे लगाए रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर में श्री मदन लाल हेड कांस्टेबल 180 एवं श्रीमती सरिता मकानी 331 मैं बेजुबान पक्षियों के लिए पांच परिंडे लगाए एवं उनकी सहायता श्रीमती सरोज मकानी 1851 श्री रामकुमार हेड कांस्टेबल 3089 एवं जय श्री 2046 एवं श्रीमती सुनीता 1296 ने सहयोग किया

रोटरी उदयपुर अशोका और पारस हेल्थ का हेल्थ टॉक आज

चित्र
 रोटरी उदयपुर अशोका और पारस हेल्थ का हेल्थ टॉक आज  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका और पारस हैल्थ की ओर से 11 मई, शाम 4 बजे अशोका पैलेस में हेल्थ टॉक का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका के चार्टर अध्यक्ष मुकेश माधवानी एवं सचिव गिरीश राजानी ने बताया कि हेल्थ टॉक में विशेषज्ञ "न्यूरोलॉजी स्ट्रोक अवेयरनेस" और "हेड इंजरी अवेयरनेस" के विषय पर विचार व्यक्त करेंगे।  चेतन सिंह देवड़ा, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव - पारस हेल्थ ने बताया कि हेल्थ टॉक में मुख्य वक्ता- डॉ मनीष कुलश्रेष्ठ वरिष्ठ सलाहकार - न्यूरोलॉजी, पारस हेल्थ और डॉ. अजीत सिंह वरिष्ठ सलाहकार - न्यूरो सर्जरी, पारस हेल्थ, उदयपुर होंंगे।

अक्षय तृतीया पर सोजतिया पर लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड* -

चित्र
 *अक्षय तृतीया पर सोजतिया पर लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड* -   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया पर सोना तथा चांदी की खरीद को शुभ माना गया है। इस वर्ष सोने तथा चांदी की कीमतें गत वर्ष इसी दिन से लगभग 18 से 20% अधिक है | इसे ध्यान में रखते हुए आज ग्राहकों ने सोने तथा चांदी की लाइटवेट ज्वेलरी जिसमें इयररिंग,अंगूठी, चैन,हार आदि की जमकर खरीदारी करी। हालांकि आज सोने के भाव में तेजी देखी गई किंतु भारतीय परंपरा अनुसार लोगों ने आज अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी खरीदी |इस बार अक्षय तृतीया पर एक नई बात यह देखने को मिली की युवा वर्ग भी सोने और चांदी के सिक्कों को खरीद कर इसमें विनियोग कर रहा है। गत वर्ष की तुलना में सोने और चांदी को विनियोग के रूप में अधिक खरीदा गया |विगत कुछ समय से सोने और चांदी में विनियोग शानदार रिटर्न दे रहा है |इसी से प्रभावित होकर आज सोने चांदी को विनियोग के रूप में भी खरीदा गया |डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया की लाइट वेट में नया डिजाइनर कलेक्शन अक्षय तृतीया पर लॉन्च किया गया, जिसे ग्राहकों द्वारा सराहा गया |

14 वा मूर्ति स्थापना और श्रीमद् भागवत दिवस का कार्यक्रम

चित्र
 14 वा मूर्ति स्थापना और श्रीमद् भागवत दिवस का कार्यक्रम उदयपुर जनतंत्र की आवाज। 14 वा मूर्ति स्थापना और श्रीमद् भागवत दिवस का कार्यक्रम की आयोजन की जानकारी शनिवार को बोहरा गणेश मन्दिर में पोस्टर विमोचन कर के दी गई।   शिवकांत शर्मा ने बताया कि आदर्श नगर बी - ब्लॉक में चामुंडा माता के आशीर्वाद से 6 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 15 मई से 20 मई तक अयोजित किया जायेगा। कथा वाचक पंडित प्रवीण कृष्ण महाराज के मुखारविंद से भागवत का स की जाएगी। 21 मई को रथ यात्रा और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा और 22 मई को गंगोज और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा | शिवकांत शर्मा ने सभी शहरवासियों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया

नई पीढ़ी में कौशल दक्षता के विकास के साथ संस्कारों का बीजारोपण भी जरूरी'

चित्र
 'नई पीढ़ी में कौशल दक्षता के विकास के साथ संस्कारों का बीजारोपण भी जरूरी' उदयपुर। नई पीढ़ी में कौशल दक्षता के विकास के साथ ही संस्कारों का बीजारोपण और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए कुशल दृष्टि का प्रशिक्षण भी बेहद जरूरी है, ताकि वह प्रतिस्पर्धा के दौर में धीरज और सामंजस्य से आने वाली परिस्थितियों का विवेकपूर्वक सामना कर सके। यह विचार शहर के प्रमुख शिक्षाविदों के विचार मंथन में निकल कर आए। अवसर था ग्लोबल एजुकेशन एंड एजुटेक कॉन्क्लेव का जिसमें शहर के विभिन्न विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों ने भविष्य की शिक्षा और संभावनाओं पर चिंतन किया। यहां भुवाणा स्थित थर्ड स्पेस के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित उक्त चर्चा सत्र में वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की निदेशक डॉ रश्मि बोहरा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा नई संभावनाओं का द्वार खोल रही है साथ ही अलग-अलग स्ट्रीम्स में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपने मनपसंद विषय चुनने का भी अधिकार मिल रहा है। इससे शिक्षा का नया परिदृश्य बना है जो कि नई पीढ़ी को अपने सपनों के पंख लगाने का अवसर दे रहा है। आईआईएम उदयपुर की प्रशास...

मातृ दिवस पर माताओं को रोपवे पर मिलेगी छूट*

चित्र
 *मातृ दिवस पर माताओं को रोपवे पर मिलेगी छूट* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दामोदर रोपवे ने मदर्स डे के अवसर पर माताओं को नीमच माता देवी के दर्शन के लिए इस बार उनकी यात्रा में छूट देगी। यह छूट उन सभी माताओं के लिए है जो अपने बच्चों के साथ दर्शन के लिए आएंगी। मदर्स डे के मौके पर सभी अपनी माताओं के लिए कुछ ना कुछ उनके सम्मान में करते है। इन चीजों को ध्यान रखते हुए रोपवे प्रबंधन ने माताओं को टिकट में छूट देने का निर्णय लिया है।  इस मौक़े पर दामोदर रोपवे के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य चमारिया ने कहा की मदर्स डे के अवसर   माताओं को टिकट में छूट देकर तोहफा देना चाहते है। रोपवे प्रबंधन हमेशा से समाजिक कार्योँ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। उदाहरण के तौर पर जिस तरह से उदयपुर में मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया। ये हमारा सबसे सफल अभियान रहा जिसे लोगों ने खूब सराहा।

चेंज मेकर्स बुक सीजन-4 का पोस्टर विमोचन 18 को

चित्र
 चेंज मेकर्स बुक सीजन-4 का पोस्टर विमोचन 18 को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। एम स्क्वायर पब्लिकेशन प्रा.लि.की ओर से प्रकाशित की जाने वाली चेंज मेकर्स बुक सीजन-4 पोस्टर विमोचन समारोह 18 मई को सरदारपुरा स्थित होटल रेडियन्ट ग्लोब्ज में आयोजित किया जायेगा। एम स्क्वायर पब्लिकेशन के मुकेश माधवानी ने बताया कि सीजन-4 का पोस्टर विमोचन करते हुए हम काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में शहर के गणमान्य नागरिकों की जीवनी प्रकाशित की जायेगी। दिनेश गोठवाल एवं भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि बुक में प्रकाशित किये जाने वाले सभ्रान्त लोगों की जीवनी को शामिल किया गया है। गत वर्ष प्रकाशित बुक को आमजन द्वारा काफी पसन्द किया गया। उसी से प्रेरित हो कर सीजन-4 का प्रकाशन किया जायेगा। इसमें उन लोगों की जीवनी का प्रकाशित किया जायेगा जिनके द्वारा किये गये कार्यो का अन्य लोगों के जीवन व समाज पर काफी प्रभाव पड़ा और उनमें बदलाव आया।

चार दिवसीय यात्रा कार्यक्रम

चित्र
 चार दिवसीय यात्रा कार्यक्रम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर के सदस्यों का चार दिवसीय यात्रा कार्यक्रम शुक्रवार को प्रातः 8 बजे परशुराम चौराहे से मंडल के 50 सदस्यों का दल बस द्वारा रवाना हुआ। मंडल के संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन ने बताया कि यात्रा के दौरान सबसे पहले राजसमंद जिला स्थित फरारा महादेव दर्शन के लिए पहुंचे जहां पर जल अभिषेक किया गया, भजन कीर्तन किए गए ,उसके बाद रामेश्वरम महादेव के दर्शन किए ,रामेश्वरम महादेव के पश्चात चारभुजा नाथ , रूपनारायण जी के दर्शन करके रात 8 बजे पुष्कर धाम पहुंचे इस तीर्थ यात्रा के संयोजक मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा, महामंत्री अशोक कुमार सांखला है।

गर्मी के शीतल पर पदार्थ बनाना सीखे

चित्र
 गर्मी के शीतल पर पदार्थ बनाना सीखे उदयपुर। संवाददाता विवेक अग्रवाल।विज्ञान समिति नवाचार महिला प्रकोष्ठ की मासिक कार्यशाला संगीता भानावत की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। स्वागत उद्बोधन प्रकोष्ठ संरक्षिका डॉक्टर पुष्पा कोठारी ने दिया।   विज्ञान समिति के मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने बताया कि कार्यशाला मे संगीता तलेसरा ने ताजा फलों का उपयोग करते हुए विभिन्न तरह के मॉक्टेल्स जैसे सनराइज माकटेल, टेंडरं कोकोनट रायल, कीवि क्यूकंबर सनशाइन, रेड एप्पल वैली, लीची आईस टी आदि बनाने सिखाये ताकि प्रकोष्ठ की महिलाएँ स्वयं के घरों मे ये कैमिकल रहित गर्मी के ये शीतल पेय बना अपने परिवार के स्वास्थ्य मे लाभ ले सकें साथ ही कैमिकल युक्त पैक्ड प्रोसेस्ड ड्रिंक्स के सेवन से बच सकें। कार्यशाला में प्रकोष्ठ की कविता खिमावत, अनु नवेडिया , आशा सिसोदिया , आशा कोठारी, मंजुला शर्मा , मंजू सिंघवी' सहित 50 सदस्यों ने उपस्थित रह ये विधा सीखी और अपने परिवार मे अपनाने का संकल्प लिया । धन्यवाद आभा झंवर ने प्रस्तुत किया।

अखिल समाज सेवा दल, ट्रस्ट मुख्य कार्यालय जयपुर में शुक्रवार को सम्पूर्ण भारत में कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था अखिल समाज सेवा दल की राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया,

चित्र
 अखिल समाज सेवा दल, ट्रस्ट मुख्य कार्यालय जयपुर में  आज़, दिनांक,10/05/2024/शुक्रवार  को सम्पूर्ण भारत में कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था अखिल समाज सेवा दल की राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया, राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि 5 मार्च 2024 को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव के अनुरूप संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक की सहमति से, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष डॉक्टर, रेणु रांका जैन बंगलुरु कर्नाटक राष्ट्रीय सलाहकार भरत भाई संघवी जैन बेंगलुरु, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बगदराज जैन हुबली कर्नाटक को मनोनीत किया संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक, महासचिव विनोद कुमार नायक को धन्यवाद दिया और कहां हम सभी हमेशा निस्वार्थ सेवा भाव से सर्व समाज की सभी बालक बालिकाओं को शिक्षा पर जोर देंगे, जो परिवार बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते, अखिल समाज सेवा दल की और से हमारी प्राथमिकता रहेगी उन बच्चों  निशुल्क शिक्षा दिलवाई जाये   साथ ही में कहा मात्र शक्तियों के लिए जागरूक कैंप लगाने का आयोजन किया जाएगा हेल्पलाइन नंबर, 9116737519...

चौदह बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर पर चयनित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना कार्यक्रम डीएलईपीसी संपन्न

चित्र
चौदह बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर पर चयनित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना कार्यक्रम डीएलईपीसी संपन्न उदयपुर,10 मई। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना डीएलईपीसी का जिला स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय गोवर्धन विलास में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक चंद्रशेखर जोशी रहे। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक मुरलीधर चौबीसा ने की। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुनाथ पालीवाल ने बताया कि इस मॉडल प्रदर्शनी में 143 बाल वैज्ञानिक पंजीकृत हुए। सभी ने मौलिक एवं नवीन विचारों पर मॉडल बना कर प्रदर्शित किये। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नियुक्य जूरी सदस्य कृष्णा बिस्वास एवं दीप ज्योति फ्रांसिस एवं स्थानीय जूरी सदस्य मनोज कुमार पाठक व मुकेश पारख ने मूल्यांकन किया।विभिन्न विद्यालयों के चौदह विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ, जिसमें हुमाशेख, हिमांशु कुमार, हर्षिता सोलंकी, अलिश्बा, गर्वित सुथार, मौलिक पगारिया, हर्षिल शर्मा, प्रियांशु टांक, शांति पटेल, रणवीर सिंह चौहान, कृष्णा...

रोटरी क्लब मींरा ने रोडवेज बस स्टेण्ड पर लगाया वाटरकूलर

चित्र
 रोटरी क्लब मींरा ने रोडवेज बस स्टेण्ड पर लगाया वाटरकूलर   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोडवेज बस से प्रतिदन यात्रा करने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी में राहत प्रदान करनें के लिये बस स्टेण्ड परिसर में रोटरी क्लब मींरा ने अनिल मूंदड़ा के सहयोग से वाटर कूलर स्थापित किया। क्लब अध्यक्षा संगीता मुूंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.एन.मूंदड़ा,पीडीजी रमेश चौधरी,प्रान्तपाल निर्मल कुणावत,प्रान्तीय महासचिव दीपक सुखाड़िया, राजस्थान परिवहन उदयपुर डिपो के प्रबंधक हेमन्त शर्मा, अनिल मूंदड़ा,इंदु मुंदड़ा,पुष्पा कोठारी,अर्चना व्यास,प्रियंका कोठारी,कामिनी सेठी,कविता बल्दवा,हर्षा कुमावत मौजूद थे।

मातृ भाषा युक्त ज्ञान से मिलेगा राष्ट्र को प्रगतिपथ - प्रो कल्याण सिंह

चित्र
 - मातृ भाषा युक्त ज्ञान से मिलेगा राष्ट्र को प्रगतिपथ - प्रो कल्याण सिंह उदयपुर । वास्तविक ज्ञान वो है जो जीवन के संस्कारों, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने के साथ हमारे भीतर वो दृष्टि विकसित करें, जो हमारे भीतर अतीत , वर्तमान एवं भविष्य के ताने बाने को सहेजने और संभालने में सक्षम बना सके। यही दृष्टि विकसित करने की अद्भूत क्षमता भारतीय ज्ञान प्रणाली में है जो अब नई शिक्षा नीती के द्वारा भारतीय विद्यार्थियों के अंदर विकसित करने का प्रयास किया गया। भारतीय ज्ञान प्रणाली में ज्ञान के विस्तृत स्वरूप को व्यवस्थित किया गया है उससे राष्ट्र चिन्तन, व्यवस्थित जीवन शैली व दृष्टिकोण का विकास होता है। साथ ही भारतीयता का स्वरूप भी परिभाषित होता है। उक्त विचार गुरूवार को विद्यापीठ विवि के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से महाविद्यालय के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय ज्ञान प्रणाली की महत्ता विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने कही। उन्होंने कहा कि एनईपी में जो कौशल तथा पुनः कौशल प्राप्त करन...