अक्षय तृतीया पर सोजतिया पर लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड* -

 *अक्षय तृतीया पर सोजतिया पर लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड* -


 


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया पर सोना तथा चांदी की खरीद को शुभ माना गया है। इस वर्ष सोने तथा चांदी की कीमतें गत वर्ष इसी दिन से लगभग 18 से 20% अधिक है | इसे ध्यान में रखते हुए आज ग्राहकों ने सोने तथा चांदी की लाइटवेट ज्वेलरी जिसमें इयररिंग,अंगूठी, चैन,हार आदि की जमकर खरीदारी करी। हालांकि आज सोने के भाव में तेजी देखी गई किंतु भारतीय परंपरा अनुसार लोगों ने आज अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी खरीदी |इस बार अक्षय तृतीया पर एक नई बात यह देखने को मिली की युवा वर्ग भी सोने और चांदी के सिक्कों को खरीद कर इसमें विनियोग कर रहा है। गत वर्ष की तुलना में सोने और चांदी को विनियोग के रूप में अधिक खरीदा गया |विगत कुछ समय से सोने और चांदी में विनियोग शानदार रिटर्न दे रहा है |इसी से प्रभावित होकर आज सोने चांदी को विनियोग के रूप में भी खरीदा गया |डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया की लाइट वेट में नया डिजाइनर कलेक्शन अक्षय तृतीया पर लॉन्च किया गया, जिसे ग्राहकों द्वारा सराहा गया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई