संदेश

अक्टूबर 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जैन युवा मित्र संस्थान उदयपुर द्वारा श्री नवकार महामंत्र का महामंगलकारी अखंड 24 घंटे 365 दिन/रात का जाप निरंतर गतिमान

चित्र
 जैन युवा मित्र संस्थान उदयपुर द्वारा श्री नवकार महामंत्र का महामंगलकारी अखंड 24 घंटे 365 दिन/रात का जाप निरंतर गतिमान  राकेश जैन/ दैनिक शुभ भास्कर/ राजस्थान /उदयपुर/ सकल जैन समाज के विश्व मे  पहली बार विश्व व मन की शांति के लिए साधना व आराधना के साथ  वर्ष भर 29.09.25 से 29.09.26 तक चलने वाले अखंड 24 घंटे का जाप का शुभारंभ 29.09.25 को श्री जीरावला पार्शनाथ मन्दिर में पन्यास प्रवर परम पूज्य निरागरत्न विजय जी मा. सा. की पावन निश्रा में मंत्रो के उच्चरणो के साथ पांच कलश की स्थापना करके सम्पन्न हुआ I पांचो कलश महामंत्र के पाँच पदों को दर्शित करते है I परम पूज्य मा सा ने नवकार मंत्र की महिमा बताते हुए विश्व का सबसे उत्तम मंत्र बताया I इस मंत्र के द्वारा  अरिहंत  भी बना जा सकता है I इससे घर घर मे शांति, सकारात्मक वातावरण बनेगा I उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन ने मंत्र के इस अखंड जाप के लिए जैन युवा मित्र संस्थान को धन्यवाद दिया व जैन धर्म को सबसे उत्तम धर्म बताया I श्री मति रजनी डांगी- पूर्व महापोर की अध्यक्षता में शुभारंभ का कार्यक्रम किया व अपने जीवन मे...

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर का 70 वां स्थापना दिवस समारोह

चित्र
 क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर का 70 वां स्थापना दिवस समारोह उदयपुर। क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान ने अपने 70 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चलने वाले समारोह का आयोजन किया, जो 3 से 9 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री मदन राम देवड़ा और श्रीमती  सोहिनी देवड़ा सदस्या महिला कल्याण समिति, उ प रे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य श्री जय प्रकाश और श्रीमती मनीषा सदस्या महिला कल्याण समिति, उ प रे भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने संस्थान की विभिन्न प्रशिक्षण सुविधाओं और गतिविधियों का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संस्थान की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन दिया। स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें निबंध, चित्रकला, नृत्य, गायन, इंडोर और आउटडोर खेल शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में संस्थान के प्रशिक्षार्थियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक...

हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने किया निरीक्षण सिविल लाइन जोन क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने किया निरीक्षण सिविल लाइन जोन क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण निर्माण कार्य की गुणवत्ता को किया चेक सोडाला, जमना नगर, शिव मार्ग , बनीपार्क पर किया निरीक्षण जोन के अधिशाषी अभियंता दिनेश गुप्ता ने सड़क और सीवर निर्माण कार्य का दिया फीडबैक आयुक्त ने नीयत समय और गुणवत्तापूर्ण कार्य के दिए निर्देश

किशनपोल जोन में 14 भवन और दुकान किए अस्थाई सीज

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर की बड़ी कार्रवाई किशनपोल जोन में 14 भवन और दुकान किए अस्थाई सीज शुक्रवार सुबह किशन पोल जोन की कार्रवाई दिलीप भंभानी ने की कार्रवाई परकोटे में 14 अवैध निर्माण किए जा रहे अस्थाई सीज

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह* *नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) जयपुर की छमाही बैठक का भी हुआ आयोजन* उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर में शुक्रवार दिनांक 10.10.2025 को राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को ही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) जयपुर की छमाही  बैठक का आयोजन श्री अमिताभ, महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे  की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे के सभा कक्ष में किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय जयपुर में शुक्रवार दिनांक 10.10.2025 को राजभाषा पखवाड़ा 2025 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह महाप्रबंधक श्री अमिताभ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस समारोह में अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री शिवेंद्र मोहन, समस्त विभागाध्यक्ष तथा उत्तर पश्चिम रेलवे ...

कब मास्टर स्काउट मास्टर, गाइड केप्टिन ने किया हर्ष पर्वत का अवलोकन

चित्र
 कब मास्टर स्काउट मास्टर,  गाइड केप्टिन ने किया हर्ष पर्वत का अवलोकन राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला, पंचायत समिति दांतारामगढ़ ,स्थानीय संघ दाता मैं आयोजित कब मास्टर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स के संचालक दल एवं संभागियों द्वारा जीण माता जी व हर्ष पर्वत का भ्रमण कर अवलोकन किया  भ्रमण दल को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बाबूलाल गुर्जर ने प्रशिक्षण केंद्र बनाथला से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। जीण माता और हर्ष में भ्रमण करते हुए वहां पर वनस्पति , प्रकृति का पवन ऊर्जा संयंत्र का अवलोकन जनसाधारण को  हर्ष पर्वत को  पॉलिथीन मुक्त रखने हेतु अपील कर सिंगल उसे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर बल दिया और पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। हर्ष पर्वत पर सिंगल उसे प्लास्टिक रोकथाम जन चेतना निकाली। हाईक का नेतृत्व बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर, रामलाल चौधरी सचिव दांता, हेमराज कुमावत, मुकुट बिहारी गुप्ता शिविर संचालक कब मास्टर बेसिक कोर्स परमेश्वरी...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर का वार्षिक अधिवेशन संपन्न  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर का वार्षिक अधिवेशन ज्ञान सरोवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिपराली रोड सीकर  में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता  केसर देव कार्यकारिणी अध्यक्ष स्थानीय संघ सीकर मुख्य अतिथि बाबूलाल गुर्जर  अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर विशिष्ट अतिथि विवेक कुमार जांगिड़ प्रधानाचार्य श्री कल्याण स्कूल सीकर व पूर्व आडिटर  प्रेम सिंह नेहरा ,सुवालाल कुमावत सचिव स्थानीय संघ थोई की उपस्थिति में वार्षिक कार्यक्रमानुसार कार्यकारिणी के निर्णयों की साधारण सभा में पुष्टि करवाई गई एवं बजट का अनुमोदन करवाया गया सचिव देवीलाल जाट ने आए हुए अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। मंच संचालन महेंद्र कुमार पारीक ने किया इस मौके पर केसर देव स्थानीय संघ अध्यक्ष द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि स्काउट गाइड संगठन एक जीवन जीने की एक आदर्श प्रवृत्ति बच्चों में विकसित करता है  बाबूलाल गुर्जर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से...

कक्ष का विधिवत उद्घाटन

चित्र
 आज मेरे पूर्व विद्यालय रा बा उ मा वि , पचलंगी में मेरे द्वारा प्रेरित करने पर विद्यालय की सेवानिवृत व्याख्याता श्रीमती नीता शर्मा के द्वारा कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य हेतु जो सहयोग राशि दी थी उसका सदुपयोग करते हुए मेरे कार्यकाल में ही यह कक्ष बनकर तैयार हो गया था। आज श्रीमती नीता शर्मा के विद्यालय परिसर में पधारने पर मेरी व वर्तमान प्रधानाचार्या श्रीमती उषा बुढ़ानिया के आतिथ्य में इस कक्ष का विधिवत उद्घाटन श्रीमती नीता शर्मा के द्वारा करवाकर उक्त कक्ष को विद्यालय को समर्पित किया गया जिसके लिए मैं श्रीमती नीता शर्मा व श्रीमती उषा बुढ़ानिया की आभारी हूं। इस अवसर पर श्रीमती बुढ़ानिया के द्वारा मुझे साफा व माला पहनाकर मेरा सम्मान किया गया उसके लिए मैं श्रीमती बुढ़ानिया की आभारी हूं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।🌷🌷🪴🪴🌷🌷🪷🪷🙏🙏

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जिला स्तरीय स्काउट राज्य पुरस्कार शिविर प्रारंभ राज्यपाल से सम्मानित होंगे जिले के स्काउट - सुंडा

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जिला स्तरीय स्काउट राज्य पुरस्कार शिविर प्रारंभ  राज्यपाल से सम्मानित होंगे जिले के स्काउट - सुंडा  झुंझुनू 10, अक्टूबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय झुंझुनू पर जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट अनुशंसा शिविर का आयोजन दिनांक 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू पर आयोजित किया जा रहा है।  सी. ओ. स्काउट महेश कालावत  ने बताया कि शिविर में राज्य मुख्यालय द्वारा  चुरू जिले के सहायक लीडर ट्रेनर एवं उपाचार्य  रज्जाक खान को मुख्य परीक्षक लगाया गया है।  शिविर में जिले के 45 विद्यालयों से 240 स्काउट राज्य पुरस्कार अवार्ड की परीक्षा दे रहे हैं। शिविर निरीक्षण हेतु स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सुंडा ने शिविर का आकस्मिक विजिट कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा शिविर की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन स्काउट्स के उत्तीर्ण होने पर इन्हें  22 फरवरी 2026 को महामहिम राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षरित्र राज्य पुरस्...

करंट से बचने के तरीके बताये

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताये  श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11/10/22 की पालना मे श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत विद्युत अभियंता चौमू जिला जयपुर में थाना हाज़ा शम्भूगढ़ पर उपस्थित हो कर बिजली की दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यकता प्रशिक्षण दिया सेवानिवृत विधुत अभियंता श्री छगन सिंह चौधरी निवासी रींगस ने तनाव मुक्त रहने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण  दिया इस कार्यक्रम में श्री रघुवीर सिंह शेखावत सहायक टेक्निशियन निवासी भोपातपुरा जिला सीकर उपस्थित रहें इस दौरान डेमो सत्यनारायण हेड कांस्टेबल नंबर 301 एवं श्रीमती सीमा नम्बर 1654 ने दिया अंत में थानाधिकारी मोतीलाल उप निरीक्षक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

मानवता की हदें पार , बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर ले गया पुलिस ने किया गिरफ्तार*

चित्र
 *मानवता की हदें पार , बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर ले गया पुलिस ने किया गिरफ्तार* *** मानवता की हदें पार ,, गंगापुर सिटी के निकट सीतोड़ बामनवास की  है घटना , बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकलने वाले शातिर मुख्य अभियुक्त रामोतार  बैरवा उर्फ काडूऔर उसकी महिला मित्र अभियुक्ता तनु उर्फ सोनिया पुजारी को वारदात के महज 5 घंटे बाद सीतोड़ बामनवास (गंगापुर सिटी) गंगा जी की कोठी में महिला के पैर काटकर आज चांदी के कड़े ले जाने वालों दोनों महिला व उसके साथी पुरुष को किया गिरफ्तार। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान

कवि कथाकार डॉ. शंकरलाल स्वामी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण - डॉ स्वामी के रचनाकर्म में माटी की सुगंध है

चित्र
 कवि कथाकार डॉ. शंकरलाल स्वामी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण - डॉ स्वामी के रचनाकर्म में माटी की सुगंध है                 बीकानेर 10 अक्टूबर। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के तत्वाधान में बहुआयामी कवि कथाकार डॉ. शंकरलाल स्वामी की हिंदी और राजस्थानी की तीन पुस्तकों  का लोकार्पण किया गया। स्वामी सदन में आयोजित लोकार्पण समारोह में में डॉ स्वामी के रचनाकर्म पर चर्चा के साथ नगर की संस्थाओं द्वारा डॉ स्वामी का अभिनन्दन किया गया ।                   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यंग्यकार संपादक डॉ अजय जोशी ने कहा कि डॉ स्वामी की हिंदी राजस्थानी कविताओं में माटी की सुगंध है । उन्होंने कहा कि डॉ स्वामी ने अपनी रचनाओं में मौलिक कथ्य, सहज भाषा, आम आवाम की आवाज को अभिव्यक्त किया । कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक़ कादरी ने कहा कि डॉ स्वामी बहुआयामी रचनाकार है जिन्होने  हिंदी राजस्थानी में गजल, कविता, दोहे, कहानी, लघुकथा, रेखाचित्र, यात्रा वृतांत, संस्मरण आदि विधाओं में सृजन किया है। उन्होंने ...

देशभर में दीपावली 20 अक्टूबर सोमवार को न कि 21 अक्टूबर को। डॉ कौशल दत्त शर्मा

चित्र
 देशभर में दीपावली 20 अक्टूबर सोमवार को न कि 21 अक्टूबर को।                  डॉ कौशल दत्त शर्मा  देश में इस वर्ष भी दीपावली निर्णय को लेकर कतिपय महानुभाव विभ्रम पैदा कर रहे हैं। दीपावली निर्णय के लिए सबसे मुख्य पक्ष है कि जिस दिन भी प्रदोषकाल व्यापिनी अमावस्या तिथि हो उस दिन दीपावली होती है। *प्रदोष काल अर्थात् सूर्यास्त के बाद तीन मुहूर्त तक जिस दिन भी अमावस्या हो अर्थात्  सूर्यास्त के बाद छः घटी = 144 मिनट तक जिस दिन भी अमावस्या हो उस दिन दीपावली होगी।* यदि दोनों दिन प्रदोषकाल में 144 मिनट तक अमावस्या है तो दूसरे दिन दीपावली होगी। भारत के सुदूर पूर्वी अरुणाचल के डोंग क्षेत्र में भी 21 अक्टूबर को प्रदोषकाल व्यापिनी अमावस्या नहीं है। 21 अक्टूबर को भारत के किसी भी क्षेत्र में, किसी भी पद्धति के बने, किसी भी पंचांग के अनुसार सूर्यास्त बाद दो घटी भी अमावस्या नहीं है। राजस्थान आदि में तो 21 अक्टूबर को सायंकाल दस- पांच मिनट भी अमावस्या नहीं है। गतवर्ष घंटा - आधा घंटा तो थी। *काशी जी के किसी भी पंचांग ने 21 को दीपावली नहीं लगाई। इस ब...

जयपुर शहर मैक्सवेल हॉस्पिटल मैं मरीजों के लिए अच्छी खासी सुविधाएं उपलब्ध

चित्र
 जयपुर शहर मैक्सवेल हॉस्पिटल मैं मरीजों के लिए अच्छी खासी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है तथा मरीजों की देखभाल पूर्ण रूप से की जा रही है जानकारी देते हुऎ मैक्स वेल हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर अर्पित शर्मा मैं बताया की मैक्सवेल हॉस्टपीटल में मेरी देखरेख में मरीजों का इलाज पूर्ण रूप से किया जता है तथा हॉस्पिटल की अन्य सुविधाओं का वीस्टार भी किया जा रहा है

ऑक्टेव’ से पूर्वोत्तर संस्कृति का संगम डॉ. रविंद्र सिंगल का प्रतिपादन ‘नॉर्थ ईस्ट ऑक्टेव’ सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

चित्र
 ‘ऑक्टेव’ से पूर्वोत्तर संस्कृति का संगम डॉ. रविंद्र सिंगल का प्रतिपादन ‘नॉर्थ ईस्ट ऑक्टेव’ सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ उदयपुर / नागपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर और दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में अब तक कई महोत्सवों का आयोजन किया गया है, जिन्हें नागपुरवासियों का भरपूर प्रतिसाद मिला है। कई वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित हो रहे ‘ऑक्टेव-2025’ महोत्सव के माध्यम से नागपुरवासी सच्चे अर्थों में पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति का संगम अनुभव कर सकेंगे — ऐसा प्रतिपादन पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल ने किया। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के मार्गदर्शन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर और दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में “नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल - ऑक्टेव” का उद्घाटन डॉ. रविंद्र सिंगल के हस्ते संपन्न हुआ। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। डॉ. सिंगल ने सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर लगे पूर्वांचल वस्त्र और हस्तकला प्रदर्शन का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की नि...

करवा चैथ की पूर्व संध्या पर सोजतिया ज्वेलर्स पर हुई जमकर खरीदारी खरीदे गये सोने की ज्वेलरी के बराबर चाँदी फ्री

चित्र
 करवा चैथ की पूर्व संध्या पर सोजतिया ज्वेलर्स पर हुई जमकर खरीदारी खरीदे गये सोने की ज्वेलरी के बराबर चाँदी फ्री उदयपुर। करवा चैथ की पूर्व संध्या पर सोजतिया ज्वेलर्स पर सोने और चांदी की जबरदस्त खरीदारी हुई। यद्यपि इस वर्ष सोने-चांदी के भाव पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हैं, फिर भी ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। सोजतिया ज्वेलर्स के निदेशक डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि नवविवाहित दंपतियों ने एक-दूसरे के लिए सरप्राइज गिफ्ट खरीदे, वहीं कई परिवारों ने अपने प्रियजनों के साथ मिलकर नई ज्वेलरी भी पसंद की। करवा चैथ भारतीय संस्कृति में अटूट प्रेम और वैवाहिक समर्पण का प्रतीक पर्व है। मान्यता है कि यह व्रत सदियों से महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और मंगलकामना के लिए करती आई हैं। इस दिन मंगलसूत्र, कंगन, बिछिया और सिंदूर डिब्बी जैसी ज्वेलरी को शुभता और वैवाहिक बंधन का प्रतीक माना जाता है। इसी भावनात्मक अवसर पर सोजतिया ज्वेलर्स पर लाइट वेट से लेकर हेवी डिजाइनर मंगलसूत्रों, सेट्स, पेंडेंट, और गिफ्ट कलेक्शन की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। इस मौके पर ग्राहकों ने लाइट वेट ज्वेलरी...

सुविवि- मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 सुविवि- मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित उदयपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आर्ट्स कॉलेज अधिष्ठाता प्रो. मदन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विभाग की सहायक आचार्य एवं साइकोलॉजी स्टडी क्लब कॉर्डिनेटर डॉ. वर्षा शर्मा ने बताया कि क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र, आशुभाषण, पोस्टर तथा कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों में मानसिक रोगों की समझ को विकसित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन पार्किंसन रोग के प्रति जागरूकता सत्र से हुई। इस सत्र में विद्यार्थियों को इस रोग के लक्षणों, कारणों तथा उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। दूसरे दिन आशुभाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार आत्मविश्वास के साथ प्रस्...

मेवाड़ के सितारे अवॉर्ड शो कल मेवाड़ वागड़ के सबसे बड़े शो में कई नामचीन हस्तियां होगी शामिल, विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातनाम 51 लोगों को किया जाएगा सम्मानित

चित्र
 मेवाड़ के सितारे अवॉर्ड शो कल मेवाड़ वागड़ के सबसे बड़े शो में कई नामचीन हस्तियां होगी शामिल, विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातनाम 51 लोगों को किया जाएगा सम्मानित उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आरके मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी एवं विवा कंपोजिट पैनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेवाड़ की मिट्टी में प्रतिभाओं को सम्मान देने हेतु 11 अक्टूबर को मेवाड़ के सितारे अवार्ड शो का बलीचा स्थित होटल पंडोरा ग्रैंड में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें उदयपुर एवं वागड़ क्षेत्र की 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। आयोजक रोहित कोठारी ने बताया इस अवॉर्ड शो में कई नामचीन हस्तियां शामिल होगी। समारोह मुख्य अतिथि सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान सरकार के मंत्री गौतम दक, निवृत्ति कुमारी मेवाड़ उदयपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्रराज पालीवाल वाइस चेयरमैन मिराज ग्रुप एवं यूथ आइकॉन, मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार ध्यानचंद (अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी), विशिष्ट अतिथि ताराचंद जैन शहर विधायक उदयपुर, फूल सिंह मीणा ग्रामीण विधायक उदयपुर, नमित मेहता कलेक्टर उदयपुर एवं कई...

डीपीएस, उदयपुर के खिलाड़ियों का कराटे में शानदार प्रदर्शन

चित्र
 डीपीएस, उदयपुर के खिलाड़ियों का कराटे में शानदार प्रदर्शन उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कराटे खिलाड़ियों ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 बॉयज वर्ग में प्रथम स्थान तथा अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कराटे कोच मनीष सालवी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 सितंबर से 17 सितंबर 2025 तक आयोजित हुई थी एवं सभी कराटे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा व कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पदों पर अपना कब्जा जमाया। अंडर-19 बॉयज श्रेणी में शिवराज सिंह देवड़ा को स्वर्ण पदक, डाभी रुतुराज  सिंह श्याम सिंह, अरविंद परमार व जनक सिंह राठौड़ को रजत पदक, यूवी नेभनानी, कुशाग्र शर्मा, आदित्य बरवार, गर्वित कड़ेला और कनिष्क मिश्रा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। अंडर 17 गर्ल्स श्रेणी में शांभवी लोकनाथन, वत्सला शर्मा व शनाया जैन को स्वर्ण पदक, दिविषा बापना, अवनी वैष्णव, हृदया तिवारी, काम्या प्रधान व याशिका राजावत को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इन खिलाड़ियों में वत्सला शर्मा, शनाया जैन, ...

भारतीय लोक कला मंडल के कलाकारों ने भोपाल में 5 दिवसीय समारोह में रामयण और काबुलीवाला नाटिका का मंचन किया

चित्र
 भारतीय लोक कला मंडल के कलाकारों ने भोपाल में 5 दिवसीय  समारोह में रामयण और काबुलीवाला  नाटिका का मंचन किया  उदयपुर। भारतीय लोक कला मंडल के निदेशक डॉ लईक हुसैन ने बताया की  जनजातीय संग्रहालय, भोपालद्वारा कठपुतली कला की विविध शैलियों पर एकाग्र पांच दिवसीय पुतुल समारोह का शुभारंभ बुधवार को हुआ। जिसमे पहली शाम भारतीय लोककला मंडल, उदयपुर के कलाकारों द्वारा डा. लईक हुसैन के निर्देशन में काबुलीवाला और रामायण कथा की प्रस्तुति धागा पुतली शैली में दी गई। रामायण कठपुतली नाटिका रामायण पर आधारित प्रसंगों का कथासार है। इसमें भगवान श्रीराम के द्वारा राजा जनक द्वारा रचे गए स्वंयवर में माता सीता से विवाह कर अयोध्या जाना, अयोध्या के रहवासियों द्वारा श्रीराम राज्याभिषेक का उत्सव मनाना, उक्त घोषणा की सूचना पर कैकयी- मंथरा संवाद और उसके बाद कैकयी द्वारा राजा दशरथ से श्रीराम के लिए 14 वर्षों का वनवास और भरत के लिए राज्य का वचन मांगना जैसे प्रसंगों को मंचित किया गया। वचन को पूर्ण करने के लिए श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता का 14 वर्ष के वनवास पर जाना और सूर्पणखा प्रसंग दिखाया गया। अगले...

प्रमोद वर्मा को मेवाड़ लोकरत्न सम्मान ''

चित्र
 प्रमोद वर्मा को मेवाड़ लोकरत्न सम्मान '' उदयपुर । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता - प्रमोद वर्मा को राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच की ओर से ''मेवाड़ लोक रत्न'' सम्मान से सम्मानित किया गया , उन्हें सामाजिक कार्य परिवार परामर्श कार्य, जन सेवा कार्य पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण में विशेष योगदान के लिये यह वरिष्ठ सम्मान दिया गया है   वर्मा अनेक जन समाज धर्म सेवी संगठनों संस्थाओं के समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशनलाल वर्मा सेवा ट्रस्ट के संस्थापक, श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के मुख्य समन्वयक है। इस अवसर पर फैडरेशन ऑफ एनजीओ राजस्थान प्रदेश महासचिव कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा, श्री मातृ कृपा सेवा ट्रस्ट रामनाथ सिंह चौहान, मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट बसंती वैष्णव, मेवाड़ विकास मंच डॉ. करण सिंह मोगरा सहित अनेक वरिष्ठ जन समाज सेवी उपस्थित थे।  यह जानकारी स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशनलाल वर्मा सेवा ट्रस्ट संरक्षक कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने दी।

स्वच्छ आहार दिवस मनाया*

चित्र
 *स्वच्छ आहार दिवस मनाया*  उदयपुर।  सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत कैटरिंग स्टॉल्स का निरीक्षण किया,और रेलवे अप्रूव्ड खाद्य सामग्री ही रखने हेतु एवं वेंडर्स को यात्रियों को स्वच्छ फूड परोसने और स्वयं की स्वच्छता बेहतर रखने हेतु निर्देशित किया ,इस दौरान स्टॉल्स पर वेंडर्स के मेडिकल,FSSAI प्रमाण पत्र ,एवं अन्य कागजातों की जांच की गई और स्टॉल से अजमेर लेब में जांच हेतु फूड सैंपल कलेक्ट किया । इसी प्रकार स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आज मावली जं. स्टेशन पर स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर समस्त ट्रॉली एवम रिफ्रेशमेंट स्टॉल को चेक किया गया, क्लीन लीनेस एवं हाइजीन पर फोकस कर वेंडर्स को आवश्यक निर्देश दिए गए, मेडिकल चेकअप सर्टिफिकेट का अवलोकन किया गया, सूखा कचरा - गीला कचरा को अलग अलग करने के फायदे बताये गए. यात्रियों को क्लीन & hygienic food served करना सुनिश्चित किया गया इस दौरान सियाराम मीणा स्टेशन अधीक्षक, विकास मीणा सीसीआई एवं सुशील कुमार टेलर सी एच आई मावली उपस्थित  रहेl

चंद्रप्रभु भगवान का किया दुग्धाभिषेक, मंदिर में 1008 दीपक से हुई दीप आराधना

चित्र
 चंद्रप्रभु भगवान का किया दुग्धाभिषेक, मंदिर में 1008 दीपक से हुई दीप आराधना उदयपुर, 9 अक्टूबर। आयड़ स्थित श्रीचंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिक प्रसन्नमति माताजी के चल रहे चातुर्मास में प्रतिदिन विविध धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हो रहे है। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल-मंजू गदावत ने बताया कि बालयोगिनी आर्यिका प्रसन्नमति माताजी के सान्निध्य में चंद्रप्रभु भगवान का दुग्धाभिषेक एवं मंदिर में 1008 दीपक द्वारा दीप आराधना की गई। उन्होनें बताया कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन मंदिर है एवं आर्यिका द्वारा चंद्रप्रभु भगवान का दुग्धाभिषेक एवं महा शांतिधारा किया गया।  कार्यक्रम में ओम चित्तौड़ा, खूबीलाल चित्तौड़ा, मंजू ग़दावत, जयमाला, हीना चित्तौड़ा, सीमा, विलासी देवी, रीता एवं आरती चित्तौड़ा का सहयोग रहा।  कार्यक्रम में सैकड़ों श्रावक एवं श्राविकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रावक एवं श्राविकाओं को केसर दूध की प्रभावना वितरित की गई। हजारीमल, पंकज, चंद्रशेखर वेलावत परिवार कार्यक्रम के सौधर्म इंद्र पुण्र्याजक थे।