संदेश

अप्रैल 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा

चित्र
 भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा विष्णु के अवतार की झांकी सजाई पुष्प वर्षा से स्वागत किया नीमकाथाना शहर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। शोभा यात्रा खेड़ापति बालाजी मंदिर से शुरू होकर शहर के भूदोली रोड होते हुए खेतड़ी मोड़ जिला अस्पताल जिला अस्पताल के सामने कपिल मंडी सब्जी मंडी सुभाष मंडी होते हुए पुलिया के नीचे से होकर जोशी कॉलोनी स्थित परशुराम मंदिर पहुंची शोभा यात्रा श्याम साडे 5:30 बजे बजे करीब पहुंची ब्राह्मण समाज की भी दोनों ने यजुर्वेद मंत्रों का उच्चारण किया शोभायात्रा में घोड़े बग्गी और भगवान विष्णु के सभी अवतारों की झांकियां भी शामिल रही इसके अलावा भगवान परशुराम की जीवित झांकी भी शोभायात्रा के साथ चली। शोभायात्रा में डीजे मैं बैंड बाजों के साथ महिलाओं ने व पुरुष नाचते हुए गाते शोभायात्रा में शामिल हुए शोभा यात्रा का सामाजिक संगठनों व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक नीमकाथाना सुरेश मोदी अतिरिक्त पु...

स्काउट गाइड , इको क्लब सदस्यों ने मनाया जिले भर में पृथ्वी दिवस जीवन जीने के लिए पृथ्वी बचाने का लिया संकल्प

चित्र
 स्काउट गाइड , इको क्लब सदस्यों ने मनाया जिले भर में पृथ्वी दिवस जीवन जीने के लिए पृथ्वी बचाने का लिया संकल्प राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर , प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड ,जिला मुख्यालय पर पृथ्वी दिवस का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया गया कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड मुख्यालय पर पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया उसके साथ श्रमदान पक्षियों के लिए परिंडे लगाना जो पुराने लगे हुए हैं उनकी सफाई करना पशुओं की खेलीयो की सफाई, पक्षियों के परिंडे लिए साइकिल के टायर व तार के छिके तैयार करना, परिंडो पर कलर किया पृथ्वी बचाने का संकल्प एवं प्रतिज्ञा, श्रमदान, पौधों की निराई गुड़ाई, सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए   कार्यक्रम में रोवर लीडर मोहनलाल सुखाड़िया, सहायक सचिव देवी लाल जाट, के साथ स्काउट, रेंजर्स उपस्थित रहे ।    राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड नेशनल ग्रीन कोर स्थानीय संघ फतेहपुर द्वारा मोतीराम महिचा की अध्यक्षता एवं उपप्रधान गुलाब अलबेला के मुख्य आति...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर* विश्व पृथ्वी दिवस पर किए विभिन्न आयोजन

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर*  विश्व पृथ्वी दिवस पर किए विभिन्न आयोजन  *पक्षियों के लिए लगाए परिंडे* सीकर 22, अप्रैल राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस का समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के रोवर्स रेंजर्स, स्काउट्स गाइड्स ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए एवं पेड़ पौधों की साफ-सफाई कर उनमें पानी दिया गया। पक्षियों को संरक्षण प्रदान करने के लिए जिले भर में जगह जगह घोंसले लगाए गए तथा घोंसले भी   वितरित किए गए ताकि पक्षियों का संरक्षण किया जा सके।  इस अवसर पर पृथ्वी सरंक्षण के लिए शपथ ग्रहण की गई। सी. ओ. स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानीय संघों में पृथ्वी दिवस से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं जगह-जगह पर परिण्डे लगाए गए।   सी. ओ .गाइड प्रियंका कुमारी ने बताया कि सीकर जिले में विभिन्न स्थानों पर स्काउट , गाइड ,रोवर रेंजर ने पृथ्वी दिवस को लेकर निबंध, भाषण ,पोस्टर, पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ जैसी प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया। जिला स्...

सिहोट बड़ी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया।*

चित्र
 *सिहोट बड़ी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया।* स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार राउमावि सिहोट बड़ी में प्रिंसिपल रश्मि दाधीच के निर्देशन में स्काउट मास्टर व इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना ने विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर अनेक गतिविधियों का आयोजन करवाया। विद्यार्थियों के द्वारा जनचेतना रैली एवं निबंध प्रतियोगिता सहित एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें समस्त विद्यालय स्टाफ एवं पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। वहीं पर्यावरण पर काम कर रहा यशवर्ड का 'सेव अर्थ मिशन' के सीकर ब्रांच हेड देवचंद ने बताया की इस वर्ष की थीम "इन्वेस्ट इन ऑवर प्लानेट'' को ध्यान रखते हुए वर्तमान में पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए रेडियंट एंड हीट बेरियर टेक्नोलॉजी जैसे इनोवेशन पर युवाओं को काम करना चाहिए जिससे समय रहते पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग जैसे भयानक दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। इस मौके पर व्याख्याता प्रेमप्रकाश बगड़िया सोहनी कुमारी व अध्यापक मनोज कुमार और मदनलाल जांगिड़ ने पर्याप्त मात्रा में पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया।

आने वाली पीढ़ी है प्यारी तू पृथ्वी बचाना है जिम्मेदारी धरती बचाओ जीवन बचाओ जीवन को खुशहाल बनाओ

चित्र
 आने वाली पीढ़ी है प्यारी तू पृथ्वी बचाना है जिम्मेदारी धरती बचाओ जीवन बचाओ जीवन को खुशहाल बनाओ भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ पाटन के करेक्शन द्वारा पृथ्वी दिवस पर श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन ने अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया ।सुबह 7:30 बजे विद्यालय से शहीद कल्याण चौक तक चेतना रैली निकाली गई ।वहां स्थित मंदिर की बगीची में सभी बालकों द्वारा श्रमदान किया गया ।स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मनोज चौधरी की देखरेख में परिंडे लगाए गए उन में पानी भरा गया । इसके बाद सभी बालक अपने विद्यालय पहुंचे विद्यालय में मटका पेंटिंग प्रतियोगिता परिंदे लगाओ प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कब मास्टर विवान योगी प्रथम विवेक सिंह व प्रवीण नायक द्वितीय स्थान पर रहे । इस मौके पर फल सेक्शन व यूथ एवं इको क्लब प्रभारीश्री ओम प्रकाश जांगिड़ ने अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखना वह प्लास्टिक की जगह कपड़े की थैली के उपयोग पर बल दिया ।कार्यक्रम के अंत में सभी बालकों को अल्पाहार प्रदान किया गया वह कार्यक्रम का समापन किया गया

अक्षय तृतीया पर बाबा रामदेव बलाई विकास समिति ड़ी ,सी,एम जयपुर के तत्वावधान में सप्तम सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

चित्र
अक्षय तृतीया पर बाबा रामदेव बलाई विकास समिति ड़ी ,सी,एम जयपुर के तत्वावधान में सप्तम सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया,इस सम्मेलन में 10 नव दम्पत्तियों ने नए जीवन साथी के साथ बंधन में बंदे ,सभी जरूरत मंद घरेलू सामान के साथ फेरे लिए,,मुख्य अतिथि राजपाल सिंह शेखावत रहे ,इस सम्मेलन में सेखड़ो कई संख्या में बलाई समाज के लोग संत महात्माओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की, सम्मेलन में मुख्य भूमिका रामचंद्र गाँधी, रामफूल मेहरड़ा ने कड़ी मेहनत से इस आयोजन को सफल बनाया,इस कार्यक्रम में बी,एल,जातावत, डॉ सुनीत राणावत, बगरु के पूर्व विधायक कैलाश वर्मा,हरिश यादव,दूदू के पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर ,पार्षद एवम पूर्व पार्षद गन मौजूद रहे l

समर्थ परिवार द्वारा समर्थ सेवा कार्ड योजना प्रारम्भ :-

चित्र
 समर्थ परिवार द्वारा समर्थ सेवा कार्ड योजना प्रारम्भ :- एस बी परिवार (समर्थ परिवार) फाउंडेशन राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले परिवारों को नि:शुल्क सेवाओं से जोड़कर उन्हे विकास की मुख्य धारा में लाने का एक प्रयास कर रही है। संस्थान निदेशक नरेन्द्र सिंह ने बताया सामाजिक विकास के 3 आधार बिन्दु पर संस्था विशेष रूप से अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम कार्य करती है जिसमे शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान चलाना मुख्य है। संस्थान निदेशक ने बताया संस्थान द्वारा छात्रों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन तकनीकी शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन प्रोग्राम चलाए जाएंगे। दूसरे बिन्दु में महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता मिले इसके लिए संस्थान के महिला आत्मनिर्भरता अभियान के तहत स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना ध्येय रहेगा जिससे महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक आधार बनें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। तीसरे बिन्दु में संस्थान द्वारा समाज कल्याण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमे बढ़ती तकनीक के साथ बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर उससे बचाव के प्रति ...

एस बी परिवार की और से ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को चिन्हित कर उन्हे संस्थान सदस्यता ग्रहण करवा नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की

चित्र
 एस बी परिवार की और से ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को चिन्हित कर उन्हे संस्थान सदस्यता ग्रहण करवा नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाती है। जिसमें संस्थान द्वारा छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना, महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करना एवं सामाजिक जागरूकता अभियान जैसे स्वच्छ भारत, नशा मुक्ति एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना विशेष है। संस्थान प्रतिनिधि सुनीता बैरवा द्वारा बताया गया की अजमेर जिले में भी संस्थान की और से जन सेवा अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका सीधा लाभ सभी जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा।