अक्षय तृतीया पर बाबा रामदेव बलाई विकास समिति ड़ी ,सी,एम जयपुर के तत्वावधान में सप्तम सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

अक्षय तृतीया पर बाबा रामदेव बलाई विकास समिति ड़ी ,सी,एम जयपुर के तत्वावधान में सप्तम सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित





किया गया,इस सम्मेलन में 10 नव दम्पत्तियों ने नए जीवन साथी के साथ बंधन में बंदे ,सभी जरूरत मंद घरेलू सामान के साथ फेरे लिए,,मुख्य अतिथि राजपाल सिंह शेखावत रहे ,इस सम्मेलन में सेखड़ो कई संख्या में बलाई समाज के लोग संत महात्माओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की, सम्मेलन में मुख्य भूमिका रामचंद्र गाँधी, रामफूल मेहरड़ा ने कड़ी मेहनत से इस आयोजन को सफल बनाया,इस कार्यक्रम में बी,एल,जातावत, डॉ सुनीत राणावत, बगरु के पूर्व विधायक कैलाश वर्मा,हरिश यादव,दूदू के पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर ,पार्षद एवम पूर्व पार्षद गन मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई