जन्मदिन पर कि जरूरतमंद की सेवा

- जन्मदिन पर कि जरूरतमंद की सेवा राजधानी जयपुर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बालिका तनु ने अपना जन्मदिन हर साल की तरह झारखंड महादेव मंदिर में जरूरतमंद व्यक्तियों को कपड़े वितरित कर मनाया व पशु,पक्षियों को दाना व चारा भी डलवाया और बताया व्यक्ति को हर अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों की व पक्षियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है तनु ने बताया पढ़ाई करना मुझे बचपन से ही पसंद है देर रात तक पढ़ाई करती हूं और सुबह जल्दी उठकर भी पढ़ाई करती हूं आगे जाकर आर.ए. एस अधिकारी बनने की चाह रखती हूं पिता का साया उठने पर मां ने ही पढ़ा लिखा कर पढ़ाई करवाई सबसे पहले सुबह उठकर मां का आशीर्वाद लिया उसके बाद दिन की शुरुआत की !