संदेश

मार्च 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सह्याद्री शैक्षणिक व वैद्यकीय वेल्फेअर असोसिएशन, ठाणे नाशिक जिल्ह्यातील दिव्याआडलॉब शिडको

चित्र
 सह्याद्री शैक्षणिक व वैद्यकीय वेल्फेअर असोसिएशन, ठाणे नाशिक जिल्ह्यातील दिव्याआडलॉब शिडको Dhanvarsha Good Loan यांच्या mangesh sr व सर्व कमेटि विध्यमानाने मोफत डोळे तपासणी व शिबिर आयोजित ट्रस्टचे अध्यक्ष अंकित राठोड यांच्या मार्गदर्शनाखाली डोंळ्यांचे चष्मे रू-200 भरून त्वरित देन्यात आले जय हिंद वंदे मातरम दिपक सूर्यवंशी

आस्था इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान दिवस एवं वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

चित्र
 आस्था इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान दिवस एवं वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित पाटन।(के के धांधेला):-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चला में स्थित आस्था इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल में आज मंगलवार को विज्ञान दिवस एवं वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच श्याम लाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि पवन मील चला ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक पंकज मीणा नाहरेडा रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई वहीं विज्ञान के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी प्रस्तुत कर विज्ञान युग के बारे में बताया। विद्यालय के प्रिंसिपल अजय स्वामी ने एक वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान आलय ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक एवं विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को एक-एक स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। समारोह में आलय ग्रुप के फाउंडर रवि प्रकाश मीणा, पूरण मीणा प्रोफेसर सलेदीपुरा, आलय सीनियर मैनेजर पंकज मीणा, राजेश यादव, आलय एग्जीक्यूटिव मैनेजर हरिकिशन सिंह राव पाटन,महावीर प्रसाद यादव, अमीचन्द यादव ज...

सात दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य) के तहत बिना आग के नाश्ता बनाना प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

चित्र
 *सात दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य) के तहत बिना आग के नाश्ता बनाना प्रतियोगिता का हुआ आयोजन* *प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा एवं मुंबई हेड ऑफिस प्रतिनिधि सुरेश जी मिश्रा रहे निर्णायक* *लक्ष्मणगढ़* श्री ऋषिकुल बीएड कॉलेज की सप्त दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू कैंप मै " बिना आग के नाश्ता बनाना" प्रतियोगिता आयोजित की गई  प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अपने जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, एवं महादेवी वर्मा ग्रुप के अनुसार चाट ,पापड़ी भेलपुरी, मुड़ी ,पानीपुरी व विभिन्न मिष्ठानो के स्टॉल लगाये  इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा व सुरेश जी मिश्रा( बॉम्बे हेड ऑफिस प्रतिनिधि) ने प्रशिक्षणार्थियों के कैंप का निरीक्षण किया व प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर ऋषि कुल B.Ed कॉलेज के शारीरिक शिक्षक बनवारी लाल मील, डॉ सुमित कुमार शर्मा, डिंपल शर्मा डॉ मीना बेदी उपस्थित रहे ।

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा डॉ श्री अशोक सैनी का राजकीय सेवा संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने पर स्वागत अभिनंदन किया गया*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा डॉ श्री अशोक सैनी का राजकीय सेवा संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने पर स्वागत अभिनंदन किया गया* *सफलतापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने पर एवं सराहनीय सेवा के लिए अशोक सैनी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं - संरक्षक सुभाष जोशी* *लक्ष्मणगढ़* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा डॉक्टर श्री अशोक सैनी राजकीय सेवा संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने पर ट्रस्ट का दुपट्टा पहनाकर एवं श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक भेंट करके स्वागत अभिनंदन किया गया *कोषाध्यक्ष रमेश छिंछासवाला ने बताया कि डॉक्टर श्री अशोक सैनी राजकीय सेवा संयुक्त निदेशक के पद से 33 वर्ष की निष्ठा पूर्वक गौरवमई एवं संतोषप्रद सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त होने पर ट्रस्ट के द्वारा संरक्षक सुभाष जोशी के सानिध्य में ट्रस्ट का दुपट्टा पहनाकर एवं श्री रामचरितमानस सरल गीता पुस्तक भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया* एवं उनके जीवन के मंगलमय की कामना की गई *संरक्षक सुभाष जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में आज के युवा को डॉक्टर अशोक के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए आज ...

भगवान श्री गणेश और झूलेलाल पूजन के साथ हुई चेटीचंड पखवाड़े की शुरूआत*

चित्र
*भगवान श्री गणेश और झूलेलाल पूजन के साथ हुई चेटीचंड पखवाड़े की शुरूआत* *जयपुर। सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस 23 मार्च को चेटीचंड के रूप में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। बुधवार को चेटी चंड सिंधी मेला समिति द्वारा प्रथम पूज्य मोती डूंगरी मंदिर में भगवान गणेश पूजन के साथ चेटीचंड पखवाड़े की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मेला समिति के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने गणेश जी को निमंत्रित कर आयोजन के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की कामना की। सभी ने शहनाई पर छेज और सिन्धी नृत्य भी किया। महिलाओ ने भगवान गणेश तथा भगवान झूलेलाल जी के भजन गाए। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। अंत में भगवान श्री गणेश जी के पसंदीदा मोदक और लड्डू को प्रसाद के वितरण किया गया।* *तत्पश्चात सभी रैली के रूप में भगवान झूलेलाल जी के जयकारे के साथ आदर्श नगर के बाल भवन पहुँचें, जहाँ अमरापुर स्थान के संत मोनूरामजी एवं अन्य संतगण द्वारा भगवान झूलेलाल जी का पूजन किया गया। संतो द्वारा देश-प्रदेश की शांति के लिये अरदास भी की गई। इस अवसर पर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी, छेज, नृत्य, भजन और सत्संग हुआ।* *कार्यक्रम में पूर्व वि...