संदेश

फ़रवरी 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर में धड़ाधड़ कट रहे ई रिक्शा वालों के चालान* - प्रदूषण कम करने और सुगम परिवहन सेवा शुरू करने के उद्देश्य - जयपुर शहर के तमाम क्षेत्रों में ई-रिक्शा एक सुगम यातायात व्यवस्था के रूप में है ।

चित्र
 *जयपुर में धड़ाधड़ कट रहे ई रिक्शा वालों के चालान*  - प्रदूषण कम करने और सुगम परिवहन सेवा शुरू करने के उद्देश्य - जयपुर शहर के तमाम क्षेत्रों में ई-रिक्शा एक सुगम यातायात व्यवस्था के रूप में है । -ई रिक्शा चालक कों करीब 3 महिने का समय देना चाहिए  बिहार समाज संगठन के तत्वावधान में आज ई रिक्शा चालक बड़ी संख्या में एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी ग्राउंड पर एकत्रित हुए। अपने अपने रिक्शा लेकर चालक ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा व महामंत्री चंदन मंडल के नेतृत्व में ई रिक्शा चालक ने धारना व प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के दरबियान पुलिस प्रशासन को आना निश्चित था । प्रशासन से कहा गया कि हम लोग शांति से अपना आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते है। जब कि जयपुर शहर के तमाम क्षेत्रों में ई रिक्शा आसानी मिल जाता है। यह वाहन प्रदुषण रहित साधन हैं। इस तरह के साधन पर एका एक कारवाई करना उचित नहीं है। सरकार को इसके लिए समय देना चाहिए। कम से कम तीन माह का समय देना चाहिए। फिर भी समय पर रिक्शा चालक पेपर नहीं बनवाते हैं तो कारवाई करना उचित है लेकिन सब कुछ अचानक ही हो रहा है। ई-रिक्शा बननी ...

पीएचईडी का अवैध जल सबंध काटने के लिए विशेष अभियान

चित्र
 पीएचईडी का अवैध जल सबंध काटने के लिए विशेष अभियान उदयपुर, 18 फरवरी। जन स्वास्थ अभियांत्रिकी विभाग जयपुर के सचिव द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में सम्पूर्ण राजस्थान में विभागीय पाईप लाईन राईजिंग मेन एवं जल वितरण पाईप लाईन पर किये गये अवेध जल सम्बन्ध को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में विभाग के अधीक्षण अभियंता ललित कुमार नागौरी ने उदयपुर जिलेवासियों से आह्वान किया है कि यदि किसी व्यक्ति ध् संस्था द्वारा जल वितरण पाईप लाईन पर अवैध जल सम्बन्ध किया हुआ है तो वह 28 फरवरी 2024 तक राज्य आज्ञा 31 मार्च 2017 के अन्तर्गत अवैध जल सम्बन्ध पर नियमानुसार 1100ध्- रूपये एवं जुर्माना राशी जमा कराकर अपना जल सम्बन्ध नियमित करवाये, अन्यथा 28 फरवरी 2024 के पश्चात यदि अवैध जल सबंध पाया जाता है तो जल सम्बन्ध विच्छेद करने के साथ साथ उनके विरूद्ध विभागीय नियमानुसार कठोर रूप से कानूनी कार्यवाही की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अवैध जल सबंध करने वाले स्वयं की रहेगी।

सभी पात्र चयनित विद्यार्थियों के संस्था प्रधान स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ी अब 20 फरवरी तक हो सकेगा सत्यापन

चित्र
 सभी पात्र चयनित विद्यार्थियों के संस्था प्रधान स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ी अब 20 फरवरी तक हो सकेगा सत्यापन जिला स्तर से भारत सरकार को अग्रेषित करने की अन्तिम तिथि 26 फरवरी ही रहेगी उदयपुर, 18 फरवरी। प्रदेश में नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति के तहत पात्र चयनित विद्यार्थियों के शत प्रतिशत आवेदन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भिजवाने के उद्देश्य से संस्था प्रधानों स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई है। अब इस तिथि तक संस्था प्रधानों के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को आवश्यक कार्यवाही के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) के यहां अग्रेषित किया जा सकेगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) के स्तर से सभी लंबित आवेदनों को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को 26 फरवरी 2024 तक तक ही भिजवाना होगा, इस तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आरएससीईआरटी, उदयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के चयनित 5471 पात्र विद्यार्थियों के 4600 फ्रेश आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं नवीनीकरण में 11583 में...

डॉक्टर कविता किरण से साक्षात्कार का प्रसारण डीडी राजस्थान पर आज

चित्र
 डॉक्टर कविता किरण से साक्षात्कार का प्रसारण डीडी राजस्थान पर आज जयपुर/ फालना (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री डॉ.कविता 'किरण' से काव्य पाठ और साक्षात्कार के अंश को राजस्थान के डीडी राजस्थान चैनल पर 19 फरवरी सोमवार को प्रातः 8:45 और प्रातः 11:15 धरती धोरा री कार्यक्रम में टेलीकास्ट किया जाएगा। डॉक्टर कविता किरण हिन्दी, उर्दू, राजस्थानी एवं अंग्रेजी में लेखन करती हैं। आप आकाशवाणी, टीवी चैनलों सहित विदेशों में भी काव्य पाठ कर चुकी हैं। आपको भारतीय उच्चायोग, लंदन द्वारा 'हिंदी गौरव सम्मान' से नवाजा जा चुका है। डॉक्टर कविता किरण ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रो. एंकर सुधीर सोनी ने साक्षात्कार किया है। डॉक्टर कविता ने बताया कि इस साक्षात्कार को टाटा स्काई 1190,वीडियोकॉन 179, एयरटेल 155,डिश टीवी 245,  रिलायंस 389,डीडी डीटीएच 17 पर भी देखा जा सकेगा।

वागड़ काठा लबाना समाज ने किया अनावश्यक खर्च को कम मिली आर्थिक राहत

चित्र
 वागड़ काठा लबाना समाज ने किया अनावश्यक खर्च को कम   मिली आर्थिक राहत   बासवाड़ा (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। वागड़ काठा लबाना समाज की ओर से वर्तमान में महंगाई को देखते हुए समाज मे काफी खर्च को कम करने के लिए नियम पारित करके एक समाज मे मिसाल कायम की है जो पुर्ण रूप से सुधार के लिए नियम बनाने से अब बहुत बड़ी समाज को राहत मिली है *वागड़ काठा सुजाजी का गढ़ा मुखी हीराचन्द नायक ने बताया की समाज मे वैवाहिक कार्यक्रमो में समाज मे बहुत खर्चा हो रहा था जो समाजजनो की ओर से बनाए नियम की पालना सभी गाँव मे हो रही है जो समाज को बहुत बड़ी एक राहत मिली है ** जो वागड़ काठा के सभी गाँवों में फैसले से समाजजन खुश है समाज मे सुधार बहुत जरूरी था।जो व्यर्थ रूप से हो रहा खर्च बिल्कुल बन्द कर दिया है ।जो अब शादियों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। समाज की ओर से नियम समाज सुधार समय समय पर लम्बे समय से खोड़न में सिद्धनाथ महादेव मंदिर में वागड़ काठा समाज की बैठक आयोजित होती रहती है लबाना समाजजन में पूर्व में शादियों में अनावश्यक खर्च था जो परिवार के सदस्य कर्ज तले दब रहे थे समाज मे अब ...

आम आदमी पार्टी बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर

चित्र
 आम आदमी पार्टी बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। पूर्ण ग्राम आम आदमी पार्टी उदयपुर के कार्यकर्ताओ की मीटिंग शास्त्री सर्किल स्थित होटल पर आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़ ने की लोकसभा सचिव मुहम्मद हनीफ ने कार्यकर्ताओ को विधानसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओ मे पुनः ऊर्जा भरते हुए कहा की हमे एकजुट हो संगठन को मज़बूत करने पर जोर दिया एवं जनसमस्याओ के प्रति जागरूक रह कर जनता का विश्वास पार्टी के प्रति पैदा करना होगा । ग्रामीण विधायक प्रतियाक्षी हीरालाल जी ने कहा किसानो मजदूरों को ग्रामीण इलाकों मे पार्टी की नीतियों से गाँव गाँव जा कर बताया गया अब इनको जोड़े रखना होगा ।शांति लाल प्रेमनाथ आदि ने भी अपने विचार रखे ।जिलाध्यक्ष जी ने बताया नये सिरे से सभी को जिम्मेदारी दी जायेगी कार्यकर्ताओ को संगठन मजबूत करने पर जोर दिया । संचालन ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जारोली ने किया ।

डॉ हिमांशु राजोरा यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय दल के यूनिवर्सिटी कंटिजेंट मैनेजर बनाए गए*

चित्र
 *डॉ हिमांशु राजोरा यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय दल के यूनिवर्सिटी कंटिजेंट मैनेजर बनाए गए*  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 जो कि असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा में दिनांक 19 फरवरी से लेकर 29 फरवरी 2024 तक आयोजित होंगे , उसमें राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद उदयपुर के जूडो प्रशिक्षक डॉ. हिमांशु राजोरा को क्रीडा मंडल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा विश्वविद्यालय दल का यूनिवर्सिटी कंटिजेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है, विश्वविद्यालय क्रीडा मंडल के सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि डॉ हिमांशु राजोरा यूनिवर्सिटी के कंटिजेंट मैनेजर के रूप में यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में उद्घाटन समारोह से समापन समारोह तक सभी खेलों में अपने कार्य का निर्वहन करेंगे जिसमें मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं से चयनित खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो की तेराकी, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, कुश्ती खेलों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक की ...

डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल के अतिरिक्त महाधिवक्ता बनने पर एबीवीपी के 1990 के बेच के कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन समारोह

चित्र
 डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल के अतिरिक्त महाधिवक्ता बनने पर एबीवीपी के 1990 के बेच के कार्यकर्ताओं की ओर से  अभिनंदन समारोह  शिष्य का इस मुकाम पर पहुंचना गुरू के लिए गर्व की बात - प्रो. सारंगदेवोत  संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल के उदयपुर शहर के पहले अतिरिक्त महाधिवक्ता बनने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 1990 बेच के कार्यकर्ताओं की ओर से खण्डेेलवाल के सम्मान में सौभागपुरा सौ फीट रोड़ स्थित हिस्टोरिया राॅयल होटल में भव्य अभिनंदन समारोह का आयेाजन किया गया।  उपमहापौर महेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि 1990 बेच के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक, राजनीतिक व अन्य क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बनाई। मेवाड़ से पहली बार इस पद पर आम कार्यकर्ता का चयन होना अन्य अधिवक्ताओं के द्वार भी खुल गये है। उन्होंने कहा कि खण्डेलवाल ने उदयपुर की जन समस्याओं को लेकर हमेशा से ही सजग रहे चाहे वो पर्यावरण का हो या झीले बचाने का। 1990 के बेच के कार्यकर्ता आज कई उच्च पदों पर आसीन है। अध्यक्षता करते हुए जनार्दराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि ...

मासिक पत्रिका "वैदिक संसार" का महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती पर विशेषांक जिसका लोकार्पण

चित्र
 जयपुर /टंकारा (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। आर्य जगत में सुविख्यात मासिक पत्रिका "वैदिक संसार" का महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती पर विशेषांक जिसका लोकार्पण हाल आयोजित टंकारा कार्यक्रम में किया गया, आर्य समाज सवाई माधोपुर के मंत्री ब्रह्मप्रकाश शर्मा द्वारा साप्ताहिक यज्ञ उपरांत आर्य समाज सांगानेर जयपुर एवं आचार्य अवनीश मैत्रिः को प्रदान करते हुए*यह विशेषांक संग्रहणीय और उत्तम उपहार है जिसे समस्त आर्य जनों को खरीदना और भेंट करना चाहिए

विधिक सहायता के प्रति आमजन को जागरूक करने लगाई दौड़ रन फॉर लीगल एड कार्यक्रम जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दिखाई हरी झण्डी

चित्र
 विधिक सहायता के प्रति आमजन को जागरूक करने लगाई दौड़ रन फॉर लीगल एड कार्यक्रम जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दिखाई हरी झण्डी उदयपुर, 18 फरवरी। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर शहर में रविवार को विधिक सहायता के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रन फॉर लीगल एड कार्यक्रम हुआ। इसके तहत फतहसागर रिंग दौड़ पर दौड़ हुई, इसमें बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्तागण एवं आमजन ने भाग लिया। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित रन फाॅर लीगल एड का शुभारंभ फतहसागर के समीप काला किवाड़ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंचल मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि आमजन में विधिक जागरूकता लाने हेतु उक्त दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। दौड़ में शामिल संभागियों के लिए स्वस्थ स्पर्धा भी रखी गई। इसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। दौड़ फतहसागर मुख्य पाल पर पहुंच कर संपन्न हुई। वहां विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शर्मा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर...

गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा को लेकर तैयारियां - 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी परिसर में सभा प्रस्तावित

चित्र
 गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा को लेकर तैयारियां - 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी परिसर में सभा प्रस्तावित उदयपुर, 18 फरवरी। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के प्रस्तावित उदयपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शाह 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी बलीजा में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर रविवार को सीआरपीएफ के डिप्टी कमाण्डेंट विकास श्रीवास्तव ने एडवांस सिक्युरिटी लाइजनिंग को लेकर बैठक ली। साथ ही सभा स्थल का भी दौरा कर सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रीवास्वत ने गृहमंत्री के आगमन, रूटचार्ट, कारकेट व्यवस्था, सुरक्षा जांच आदि की समीक्षा की। साथ ही आयोजन स्थल पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी प्रमोद सामर, तखतसिंह आदि से मंच व्यवस्था, वीवीआईपी बैठक व्यवस्था, आगंतुकों की सुरक्षा जांच आदि पर चर्चा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मावली उपेंद्र शर्मा, एसडीएम बडगांव रमेशचंद्र बहेडिया, उपाधीक्षक सीआईडी चेतना भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रैंप पर दिखी विरासत ,परंपरा और संस्कृति की झलक - 125 प्रतिभागियों का ट्रेडिशनल इनोवेटिव थीम पर कैट वॉक - सुविवि विश्वविद्यालय डीएफटीडी स्टूडेंट्स का कैट वॉक - हथकरघे पर बनाई गई कोटा डोरिया की साड़ियों की झलक

चित्र
 रैंप पर दिखी विरासत ,परंपरा और संस्कृति की झलक  - 125 प्रतिभागियों का ट्रेडिशनल इनोवेटिव थीम पर कैट वॉक - सुविवि विश्वविद्यालय डीएफटीडी स्टूडेंट्स का कैट वॉक - हथकरघे पर बनाई गई कोटा डोरिया की साड़ियों की झलक संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। रैंप पर केट वॉक कर छात्र-छात्राओं ने स्वयं के द्वारा तैयार पारंपरिक आकर्षक परिधानों से ट्रेडिशनल इनोवेटिव थीम से रूबरू कराया। ट्रेडिशनल थीम बेस्ड डिजाइन -शो में प्रतिभागियों के रैंप पर बढ़ते कदमों ने सबका ध्यान आकृष्ट किया। रैंप पर एक के बाद एक 125 ब्लूमिंग डिजाइनर्स का आत्मविश्वास देखते ही बना।  मौका था सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड . मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया , वेल बीइंग सोसायटी, आडावळ के साझे प्रयास से डिजाइन शो-स्वर्णिम-2024 हथकरघा एसेंस ऑफ़ कल्चरल हैरिटेज का।  विश्वविद्यालय के संविधान पार्क में ट्रेडिशनल इनोवेटिव थीम पर आधारित डिजाइन शो में स्टूडेंस द्वारा तैयार किए गए परिधानों और उनके पहनावे से पारंपरिक संस्कृति की झलक देखने को मिली। शो के अलग अलग ...

बच्चों को स्लाइड एवं स्वीईग सेट भेंट

चित्र
 बच्चों को स्लाइड एवं स्वीईग सेट भेंट  संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। लेडीज़ सर्किल इंडिया के रिजन-12 की संयुक्त परियोजना ’जान दे मूइज’ के तहत तहत उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल-171 ने शोभागपुरा स्थित राजकीय विद्यालय में स्लाइड एवं स्वीईग के सेट प्रदान किये। विद्यालय में स्लाईड एवं स्वीईग सेट मिलने से बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यालय के प्रचार्य एवं शिक्षकों ने इस प्रोजेक्ट के लिये एलसीआई का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर एरिया चेयरपर्सन चारू बियानी, संरक्षक पूजा गलुण्डिया,तबस्सुम सैफी, सीए गरिमा सिंघवी, उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल-125 की चेयरपर्सन समीना हंजाला,उदयपुर यूलाईटेड लेडिज सर्किल-171 की चेयरपर्सन स्वाति दुर्गावत,प्रोजेक्ट कन्वीनर स्वाति जैन,साक्षी जैन, सलोनी वर्डिया,अक्षिता सिंघवी मौजूद थी।

मासिक रचना गोष्टी का आयोजन

चित्र
 मासिक रचना गोष्टी का आयोजन संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। युगधारा की ओर से थियोसोफिकल सोसायटी सभागार में आयोजित मासिक रचना गोष्ठी में ईश वंदना के बाद रजनी शर्मा,अरुण त्रिपाठी, प्रकाश तातेड़,मनमोहन मधुकर,डा.ज्योतिपुंज,तरुण कुमार दाधीच,डा.शीतल श्रीमाली,लोकेश चौबीसा,अशोक मंथन ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। गोष्ठी की अध्यक्षता ने अशोक मंथन ने की। मुख्य अतिथि डा.शीतल श्रीमाली एवं विशिष्ट अतिथि लोकेश चौबीसा थे। धन्यवाद प्रकाश तातेड़ ने ज्ञापित किया। संचालन महासचिव तरुण कुमार दाधीच ने किया।

ऐसी आदर्श माँ देश का नाम ऊँचा करेगी; शेवराई के काम की सीख युवाओं को प्रेरित करेगी......चुनाव आयुक्त श्रीकांत देशपांडे द्वारा*

चित्र
 *ऐसी आदर्श माँ देश का नाम ऊँचा करेगी; शेवराई के काम की सीख युवाओं को प्रेरित करेगी......चुनाव आयुक्त श्रीकांत देशपांडे द्वारा* रिपोर्टर पुणे शेवराई सेवाभावी संस्था की ओर से श्री ज्ञानदेव भोसले द्वारा पुणे जिले के तीन लाख पारधी और भील समुदाय को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के रूप में नामदेव भोसले द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हर घर वोटिंग कार्ड के जागरूकता अभियान पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुणे जिले के तीन लाख पारधी और भील समुदाय के लोग शामिल हुए थें. इस अवसर पर सात हजार वोटिंग कार्ड, चौदह सौ राशन कार्ड और तीन हजार जाति प्रमाण पत्र गरीब आदिवासियों तक पहुंचाए हैं। इस मौके पर चुनाव आयुक्त श्रीकांतजी देशपांडे ने आदर्श मां शेवराबाई भोसले का अभिनंदन किया और अपने भाषण में उन्होंने कहा कि, उन्होंने अपनी सारी खुशियां त्यागकर देश को गौरवान्वित किया है और उनका शेवराई कार्य युवाओं को प्रेरणा देने वाला सबक है. इस अवसर पर चुनाव आयुक्त श्रीकांत देशपांडे और आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने हवेली तालुका के नायगांव और उरुली कंचन, भोसले वस्ती के भील समाज के सदस्यों को वोटिंग कार्ड, राशन कार्ड...

सीकर जिले से श्रीलंका के लिए राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भाग लेने के लिए सुमन चौधरी,सरोज लोयल ,प्रेम पावरिया रवाना

चित्र
 सीकर जिले से श्रीलंका के लिए राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भाग लेने के लिए  सुमन चौधरी,सरोज लोयल ,प्रेम पावरिया रवाना  दिनांक 20 से 26 फरवरी 2024 त्रिंकोमाली श्रीलंका में आयोजित होने वाली10वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भारत व सीकर जिले का प्रतिनिधि करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर की ओर से स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा,की सुमन चौधरी प्रभारी शाही जिला कमिश्नर गाइड एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति पिपराली, सरोज लोयल गाइड कैप्टन एवं व्याख्याता डाइट सीकर, प्रेम पावरिया गाइड कैप्टन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा जा रही हैं जिनका आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर हेमराज परीडवाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी सीकर, जय कौशिक उपखंड अधिकारी सीकर, रामचंद्र पिलानिया पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, रामचंद्र सिंह बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सीकर , सुनीता पांडे प्राचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर, सीमा चौधरी उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा शारीरिक शिक्षा सीकर, सीतारा...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* एन.जी.सी. योजना अंतर्गत स्काउट्स ने किया श्रमदान *कलेक्ट्रेट परिसर को किया पॉलिथीन मुक्त*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* एन.जी.सी. योजना अंतर्गत स्काउट्स ने किया श्रमदान *कलेक्ट्रेट परिसर को किया पॉलिथीन मुक्त* झुंझुनू ,18 फरवरी,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में भारत सरकार के वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्काउट्स,रोवर्स, रेंजर्स ने पॉलिथीन एकत्र कर सिंगल यूज प्लास्टिक विरुद्ध अभियान को गति दी , एवम् कलेक्ट्रेट परिसर से पॉलीथिन, गुटखे के रेपर आदि एकत्र किए। इस अवसर पर नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत एक क्लब के सदस्यों तथा स्काउट, रोवर्स रेंजर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय परिसर स्थित इको क्लब वाटिका में पेड़ पौधों की सार संभाल कर श्रमदान किया। इस अवसर पर सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिले में 305 इको क्लब विद्यालयों के माध्यम से जल संरक्षण, स्वच्छता चेतना ,ऊर्जा संरक्षण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और आम आदमी को जागरूक किया जा रहा है।  श्रमदान के दौरान वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल ,सहायक सचिव मान...

विशेष शिविर में प्रहार मिशन में सीखी बचाव विधि

चित्र
 *विशेष शिविर में प्रहार मिशन में सीखी बचाव विधि*श्रीमती जानकी देवी पेड़ीवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोहर की राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस दो सस्तर इकाई में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन वुशु स्पोर्ट्स क्लब के संचालक संदीप भोजक से सीखे दांव पेच। उसके पश्चात वार्ता सत्र में विधिक तालुका प्रभारी तरसेम सिंह जी शिविर में पहुंचे। कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा ने वार्ता का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बताया। स्वयं सेविकाओं से बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के दुपहिए वाहनों के इस्तेमाल नही करने के लिए कहा। शिविर का निरीक्षण गोद ली गई बस्ती के वार्ड पार्षद संदीप सैनी के द्वारा किया गया। उस समय स्वयं सेविकाओं के द्वारा भोजन गृहण किया जा रहा था। उन्होंने सभी स्वयं सेविकाओ को समाज सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए कहा। आए हुए अतिथियों का एनएसएस लोगो का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री का मुंबई एयरपोर्ट पर युवा समाजसेवी सर्वेश उपाध्याय ने किया भव्य स्वागत*

चित्र
 *पूर्व कैबिनेट मंत्री का मुंबई एयरपोर्ट पर युवा समाजसेवी सर्वेश उपाध्याय ने किया भव्य स्वागत*   सुभाष   मुंबई  पट्टी क्षेत्र के लोगों के लिए अपने दिल में जगह देने वाले हमेशा सभी का सम्मान करने वाले पट्टी तहसील के सदहा गांव के रहने वाले सर्वेश उपाध्याय मुंबई में अब एक बड़ी हस्ती बन चुके है। समाज सेवा के जरिए जहां लाखों लोगों की उन्हें दुआएं मिलती हैं वही उनके प्रशंसक भी कम नहीं है। रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह तथा रानीगंज के पूर्व विधायक धीरज ओझा मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत सर्वेश उपाध्याय ने बुके देकर किया। पूर्व मंत्री मोती सिंह ने उनके सत्कार को स्वीकार करते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना किया। पूर्व मंत्री मोती सिंह के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष रामगंज राकेश सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, राजेश पांडेय, रवि प्रताप सिंह, मनोज तिवारी, राजा अर्जुन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट प्रवीण खंडेलवाल का उदयपुर पहुंचने पर किया भव्य स्वागत बार एसोसिएशन ने किया अभिनंदन समारोह

चित्र
 एडवोकेट प्रवीण खंडेलवाल का उदयपुर पहुंचने पर किया भव्य स्वागत  बार एसोसिएशन ने किया अभिनंदन समारोह उदयपुर। उदयपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता प्रवीण खंडेलवाल को राजस्थान उच्च न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किए जाने के बाद आज उदयपुर पहली बार पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर आतिशबाजी की गई खंडेलवाल के पहुंचने पर फूल माला और ऊपरना ओड़ाकर उन्हें जुलूस के साथ न्यायालय परिसर में भ्रमण करते हुए बार् सभागार तक ले गए।  जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थित बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्थान सरकार एडवोकेट प्रवीण खंडेलवाल का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व बर काउंसिल आफ राजस्थान के को अध्यक्ष राव रतन सिंह पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ अधिवक्ता परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष नरपत सिंह चुंडावत वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुंदर शर्मा एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंचल कुमार मिश्रा उपस्थित रहे  उदयपुर बार एसोसिएशन महासचिव राजेश कुमार शर्मा...