जयपुर में धड़ाधड़ कट रहे ई रिक्शा वालों के चालान* - प्रदूषण कम करने और सुगम परिवहन सेवा शुरू करने के उद्देश्य - जयपुर शहर के तमाम क्षेत्रों में ई-रिक्शा एक सुगम यातायात व्यवस्था के रूप में है ।

*जयपुर में धड़ाधड़ कट रहे ई रिक्शा वालों के चालान* - प्रदूषण कम करने और सुगम परिवहन सेवा शुरू करने के उद्देश्य - जयपुर शहर के तमाम क्षेत्रों में ई-रिक्शा एक सुगम यातायात व्यवस्था के रूप में है । -ई रिक्शा चालक कों करीब 3 महिने का समय देना चाहिए बिहार समाज संगठन के तत्वावधान में आज ई रिक्शा चालक बड़ी संख्या में एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी ग्राउंड पर एकत्रित हुए। अपने अपने रिक्शा लेकर चालक ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा व महामंत्री चंदन मंडल के नेतृत्व में ई रिक्शा चालक ने धारना व प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के दरबियान पुलिस प्रशासन को आना निश्चित था । प्रशासन से कहा गया कि हम लोग शांति से अपना आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते है। जब कि जयपुर शहर के तमाम क्षेत्रों में ई रिक्शा आसानी मिल जाता है। यह वाहन प्रदुषण रहित साधन हैं। इस तरह के साधन पर एका एक कारवाई करना उचित नहीं है। सरकार को इसके लिए समय देना चाहिए। कम से कम तीन माह का समय देना चाहिए। फिर भी समय पर रिक्शा चालक पेपर नहीं बनवाते हैं तो कारवाई करना उचित है लेकिन सब कुछ अचानक ही हो रहा है। ई-रिक्शा बननी ...