बच्चों को स्लाइड एवं स्वीईग सेट भेंट

 बच्चों को स्लाइड एवं स्वीईग सेट भेंट 



संवाददाता विवेक अग्रवाल

उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 18 फरवरी। लेडीज़ सर्किल इंडिया के रिजन-12 की संयुक्त परियोजना ’जान दे मूइज’ के तहत तहत उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल-171 ने शोभागपुरा स्थित राजकीय विद्यालय में स्लाइड एवं स्वीईग के सेट प्रदान किये।

विद्यालय में स्लाईड एवं स्वीईग सेट मिलने से बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यालय के प्रचार्य एवं शिक्षकों ने इस प्रोजेक्ट के लिये एलसीआई का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर एरिया चेयरपर्सन चारू बियानी, संरक्षक पूजा गलुण्डिया,तबस्सुम सैफी, सीए गरिमा सिंघवी, उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल-125 की चेयरपर्सन समीना हंजाला,उदयपुर यूलाईटेड लेडिज सर्किल-171 की चेयरपर्सन स्वाति दुर्गावत,प्रोजेक्ट कन्वीनर स्वाति जैन,साक्षी जैन, सलोनी वर्डिया,अक्षिता सिंघवी मौजूद थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला