गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा को लेकर तैयारियां - 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी परिसर में सभा प्रस्तावित

 गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा को लेकर तैयारियां

- 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी परिसर में सभा प्रस्तावित




उदयपुर, 18 फरवरी। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के प्रस्तावित उदयपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शाह 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी बलीजा में विशाल सभा को संबोधित करेंगे।

गृह मंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर रविवार को सीआरपीएफ के डिप्टी कमाण्डेंट विकास श्रीवास्तव ने एडवांस सिक्युरिटी लाइजनिंग को लेकर बैठक ली। साथ ही सभा स्थल का भी दौरा कर सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रीवास्वत ने गृहमंत्री के आगमन, रूटचार्ट, कारकेट व्यवस्था, सुरक्षा जांच आदि की समीक्षा की। साथ ही आयोजन स्थल पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी प्रमोद सामर, तखतसिंह आदि से मंच व्यवस्था, वीवीआईपी बैठक व्यवस्था, आगंतुकों की सुरक्षा जांच आदि पर चर्चा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मावली उपेंद्र शर्मा, एसडीएम बडगांव रमेशचंद्र बहेडिया, उपाधीक्षक सीआईडी चेतना भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला