संदेश

फ़रवरी 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी महाकुंभ हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 हिंदी महाकुंभ हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही - कवि संगम त्रिपाठी  ( देश प्रदेश व संस्कारधानी के हिंदी प्रेमियों ने एक स्वर में राष्ट्रभाषा बनाने हेतु शंखनाद किया)           जबलपुर - हिंदी महाकुंभ प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का दिव्य आयोजन हिंदी को हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही। हिंदी महाकुंभ के भव्य आयोजन में डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई सुप्रसिद्ध सिविल सेवा गुरु अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई हिंदी संस्थान दिल्ली व प्रेरणाश्रोत प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा, महामहोपाध्याय डॉ हरिशंकर दुबे साहित्य मनीषी, रिंकू विज अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर, साध्वी अरुंधति गिरी (पुष्पा बिसेन) राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली नारायणी साहित्य अकादमी दिल्ली, हेमंत कुमार बिसेन सी ई ओ पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जबलपुर, डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी प्राचार्य जानकी रमण महाविद्यालय जबलपुर, प्रदीप मिश्र अजनबी महासचिव प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा दिल्ली, सीमा शर्मा 'मंजरी' दिल्ली, बिनोद कुमार पांडेय नोएडा, राजेश पाठक प्रवीण मंच मणि, विजय तिवारी किसलय, कवि...

जयपुर: सरपंच संघ ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन, सीएम बोले- पैसा उड़ रहा है, पकड़ने वाला चाहिए*

चित्र
 *जयपुर: सरपंच संघ ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन, सीएम बोले- पैसा उड़ रहा है, पकड़ने वाला चाहिए* *जयपुर:* वन स्टेट वन इलेक्शन की दिशा में आगे बढ़ते हुए राज्य सरकार ने सरपंचों का कार्यकाल खत्म होने के बाद चुनाव नहीं करा कर, सरपंचों को ही प्रशासक के तौर पर नियुक्त कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले जयपुर पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शर्मा ने सरपंचों का आह्वान किया कि वे जनता की सेवा करके गांव व गरीब को सशक्त बनाएं. सीएम ने कहा कि काम करने की इच्छा शक्ति बनाइए, पैसा तो उड़ रहा है, पकड़ने वाला चाहिए. सरकार गांव, गरीब, किसान और मजदूर के विकास के लिए संकल्पित है. *सरपंच के पास दस्तखत की ताकत:* मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी से आत्मीयता के साथ मिल रहा हूं. जब मैं सरपंच था तो देखता था कि दिल्ली हो या जयपुर, लेकिन विकास की डोर सरपंच है. गरीब, किसान और जरूरमंद के विकास की कड़ी सरपंच ही है. सीएम ने अपने सरपंच पद के कार्यकाल को याद करते हु...

पेंशन नियमों में समानिकरण पर सरकार के पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता--

चित्र
 पेंशन नियमों में समानिकरण पर सरकार के पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को पेंशन नियमों के समानिकरण और वित्त नियमों पर कार्य और समीक्षा कर समानता के लिए पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है। सरकारी कर्मचारी को एक पत्नी धारक देश हित में होना चाहिए। बहु विवाह को मान्यता जनसंख्या नियंत्रण और सीमित संसाधनों, वित्त की हानि रोकने को ध्यान में रखते हुए नहीं होनी चाहिये। शरीयत के स्थान पर कॉमन सिविल कोड की आवश्यकता है। यह भी एक आर्थिक आरक्षण है स्पष्ट असमानता है।  कोई *मुस्लिम* व्यक्ति सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो जाता है तो उसकी मृत्यु के बाद शरिया के अनुसार उसकी 4 पत्नियाँ हैं, तो उसे पेंशन देते वक्त नामांकनों को देखा जाता है और यह तय किया जाता है कि किसको कितना प्रतिशत देना है। यदि कोई नामांकन नहीं होता है, तो चारों के बीच 25% वितरित किया जाता है। यदि पत्नियों में से एक की मृत्यु हो जाती है, तो अन्य तीन को 33.33 प्रतिशत भुगतान करना होगा। यदि दूसरी पत्नी की मृत्यु हो जाती है, तो शेष दो का 50% हिस्सा होता है। अगर तीसरी पत्नी की मृत्यु हो ...

किसान कुंभ के पोस्टर का विमोचन

चित्र
 किसान कुंभ के पोस्टर का विमोचन  मरुधरा किसान यूनियन के किसान कुंभ का आयोजन 2 मार्च को शिव मंदिर गोविंदपुरा सांगानेर में होगा, जिसका पोस्टर विमोचन मंगलवार को किसान नेता रामपाल जाट के हाथों उनके निवास पर मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेश कुमार जैन संभाग अध्यक्ष आशीष कटारिया की मौजूदगी में हुआ,प्रदेश अध्यक्ष महिला बालियान ने बताया कि किसान कुंभ का आयोजन किसानों को उनके हक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों एमएसपी गारंटी कानून,किसान कर्ज माफी, किसानों को समय पर खाद बीज देने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा रद्द

चित्र
 *गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा रद्द रहेगी* गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा अपरिहार्य कारणों से रद्द रहेगी।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गुवाहाटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15632, गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.02.25 को रद्द रहेगी।

शेखावाटी में भी है बागेश्वर धाम जैसा दूसरा स्थान

चित्र
 शेखावाटी में भी है बागेश्वर धाम जैसा दूसरा स्थान जयपुर पंडित छोटू लाल काछवाल ग्राम दिनवा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर यहां पर पडित छोटू लाल काछवाल बालाजी के भक्ति से हर मंगलवार में शनिवार को दरबार लगता है यहां पर सभी भक्तों से पूछ कर उनके कष्ट का निवारण किया जाता है बताया जाता है कि भक्तों द्वारा एक नारियल सूखा लेकर आना होता है जिसे देखकर पंडित द्वारा एक पर्ची पर सारे कष्ट का निवारण बता दिया जाता है जो की घटना आपके जीवन में हो चुकी है इसी क्रम में जयपुर के रामप्रसाद अग्रवाल बहुत जगह भगटने के बाद इस दरबार में हाजिरी दी जिसे पंडित जी द्वारा समस्त जीवन का विवरण पर कष्ट कासन का विवरण बता दिया गया जिसे देखकर राम प्रसाद अग्रवाल भी अचंभित हो गए जबकि राम प्रसाद अग्रवाल पहली दफा दरबार में गए थे