संदेश

जनवरी 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत प्रशासन का बुलडोजर

चित्र
 अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत प्रशासन का बुलडोजर सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी।अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत प्रशासन कोहंडौर की तरफ से  सार्वजनिक जमीन पर बुधवार को बुलडोजर चलना शुरू हुआ तो अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय के सामने सरकारी तालाब की जमीन पर बने अवैध भवन पर नगर पंचायत प्रशासन के अधिशासी अधिकारी स्वतंत्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चलवा कर बिल्डिंग को ध्वस्त कराते हुए सरकारी तालाब की जमीन खाली करायी गई। इसी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर दोनों तरफ मकानों व दुकानों के अतिक्रमण वाले हिस्से को व डिवाइडर पर लगे होर्डिंग, बोर्ड आदि को ध्वस्त कराया गया। अधिशासी अधिकारी कोहंडौर स्वतंत्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिन दुकानदारों ने निर्देश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया था उनके खिलाफ़ यह करवाही पूरे दिन चलाया गया।

कड़ाके की ठंड में विधवा को नहीं मिल रही सहायता

चित्र
 कड़ाके की ठंड में विधवा को नहीं मिल रही सहायता सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। तहसील प्रशासन द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाव को निराश्रितों को वितरित करने के लिए हजारों की संख्या में कंबल उपलब्ध कराया जाता है बावजूद इसके पात्र लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।  बता दें पट्टी तहसील क्षेत्र के बारडीह(शोभवा) गांव की रहने वाली तुलसी देवी विधवा महिला है जो अपने खुद के लिए एक जोड़ी चप्पल तक नहीं खरीद सकती का आरोप है कि कड़ाके की ठंड के मौसम में वह कई दिनों से से तहसील का चक्कर काट रही है बावजूद इसके उसे ठंड से बचाव को आजतक एक कंबल उपलब्ध नहीं कराया जा सका।   वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो जिन लेखपालों को गरीब लोगों तक कंबल उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा गया है वह कंबल अपने चहेते लोगों को देने के साथ ही स्वयं के उपयोग में ले रहे हैं।  फिलहाल देखना यह है कि एक विधवा महिला की तरह कितने लाभार्थियों को तहसील प्रशासन द्वारा कंबल उपलब्ध नहीं हो सका। और किन लोगों को सरकारी कंबल उपलब्ध कराया गया।

बालश्रम की रोकथाम हेतु समझाईश कर शपथ पत्र भरवाये

चित्र
 बालश्रम की रोकथाम हेतु समझाईश कर शपथ पत्र भरवाये  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी। मानव तस्करी विरोधी युनिट, उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार बालश्रम की रोकथाम हेतु मन श्रीमती सुशीला खोईवाल प्रभारी मानव तस्करी विरोधी युनिट, उदयपुर मय टीम ने बुधवार को भुवाणा चौराहा, सेलीबेशन मॉल, आर के सर्कल, शोभागपुरा युनिर्वसिटी रोड, बोहरा गणेश जी, प्रतापनगर चौराहा पर संचालित होटलो पर पहुँच वहां पर बालश्रम नहीं कराने बाबत समझाईश की गई व शपथ पत्र भरवाये गये तथा कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया ।

2 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

चित्र
 2 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा 100 दिवस कार्य योजन के तहत वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व श्रीमती कैलाश कंवर राठौड वृत्ताधिकारी वृत्त मावली के सुपरविजन में भरतसिंह थानाधिकारी घासा मय टीम ने थाना घासा के 2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी संजय पुत्र भंवर लाल दवे निवासी जावड, घासा जिला उदयपुर को इन्दौर से पकडकर पुछताछ कर गिरफ्तार किया। बाद मे न्यायालय में पेश किया गया।

राजस्थान विद्यापीठ एवं रिवंेसर प्राईवेट लि. के बीच हुआ एमओयू शिक्षा में तकनीक का उपयोग आज की जरूरत - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 राजस्थान विद्यापीठ एवं रिवंेसर प्राईवेट लि. के बीच हुआ एमओयू शिक्षा में तकनीक का उपयोग आज की जरूरत - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर, 10 जनवरी। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं रिवेन्सर प्राईवेट लिमिडेट के बीच बुधवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में एमओयू हुआ। एमओयू पर विद्यापीठ की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, रिवेन्सर प्राईवेट लि. कम्पनी की ओर से ब्रिगेडियर माईकल मिंडोसा, एसकेजे इन्फोसिस प्रा.लि. के मनीष सनाढ्य ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि एमओयू के तहत डीप टेक्नोलॉजी पर कार्य किया जायेगा जिसके तहत जलवायु परिवर्तन, खाद्य उत्पादन, पुरानी बिमारियों के साथ अपशिष्ट के पुनर्चक्रण आदि के समाधान पर कार्य करेंगे। अमेरिका में डीप सेक्टर जीडीपी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केे साथ तकनीक का उपयोग आज महत्ती आवश्यकता हो गई है इसके बिना कोई प्रोग्राम आगे नहीं बढ़ सकता है इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा से ही बच्चों को कम्प्यूटर का ज्ञान कराया जाना आवश्यक हो गया है इसी को ध्यान मेें रखते हुए यह ए...

सुविवि- पत्रकारिता विभाग में विश्व हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी ------------------- 'डिजिटल संसाधनों के जरिए पूरी दुनिया में धाक जमा रही हिंदी'

चित्र
 सुविवि- पत्रकारिता विभाग में विश्व हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी ------------------- 'डिजिटल संसाधनों के जरिए पूरी दुनिया में धाक जमा रही हिंदी' विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी।। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ. नवीन नंदवाना ने कहा कि नई तकनीक के साथ और डिजिटल सुवि धाओं के जरिए हिंदी पूरी दुनिया में स्थापित हो रही है और अपनी धाक जमा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग अंग्रेजी से भयग्रस्त रहते हैं, इस कारण हिंदी का भी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। हिंग्लिश का प्रयोग इसी का उदाहरण है, जो की भाषाई गड़बड़ियां पैदा कर रही है। डॉ नंदवाना ने कहा कि डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए हम भाषा के नए मुहावरे संक्षिप्तीकरण के जरिए गढ़ रहे हैं लेकिन इससे हिंदी का मूल स्वरूप प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि शुद्ध हिंदी का इस्तेमाल करते हुए वे अपनी भाषा की कौशल और दक्षता का विकास कर...

जंगली सूअर के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल

चित्र
 जंगली सूअर के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। तहसील क्षेत्र में इन दोनों जंगली सूअर का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है। आए दिन जंगली सूअर क्षेत्र के लोगों को हमला कर घायल कर रही है। जिस पर वन विभाग ध्यान देता नजर नहीं आ रहा है।  तहसील क्षेत्र के सरसतपुर सराय गांव में जंगली सूअर के हमले में मधू पुत्री लालजी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों की मानें तो युवती घर के सामने स्थित खेत में काम कर रही थी‌। इस दौरान अचानक जंगली सूअर ने उसपर हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जंगली सूअर के हमले में युवती के चेहरे, सर, हाथ, पैर, गले आदि में गंभीर रूप से चोटें आई। परिजन परिजन गंभीर रूप से घायल युवती को आनन-फानन में लेकर सीएचसी पहुंचे जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।

वृद्ध की जमीनी रंजिश में बहु समेत पारिवारिक जनों ने पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को

चित्र
 वृद्ध की जमीनी रंजिश में बहु समेत पारिवारिक जनों ने पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। कंधई कोहडौर थाना क्षेत्र के बॉर्डर के गांव देवकली में जमीनी रंजिश के चलते 70 वर्षीय वृद्ध की बहू, बहू के बेटे बेटियों ने लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी। मृतक जगन्नाथ के तीन बेटे है। राधेश्याम सरोज विजय बहादुर सरोज संतोष कुमार सरोज। सबसे बड़ा बेटा राधेश्यम 10 साल पहले गायब हो गया था। तब से उसका पता नहीं चल रहा है। वह कहां और किन परिस्थितियों में है। दूसरे बेटे विजय बहादुर के साथ जगन्नाथ रहते थे। संतोष परदेश में है । तीसरे बेटे संतोष की बहू अपने तीन बच्चों को लेकर अलग रहती है। उसे जमीन में हिस्सा नहीं मिला है। जिसकी लड़ाई काफी दिनों चल रही है। मंगलवार दोपहर एक बजे जमीन को लेकर फिर से झगड़ा हो गया। जिसमें जगन्नाथ की बहू सुमन नाती साहिल, रितिक, नातिन काजल जगन्नाथ को लाठी डंडों से खेत में पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जगन्नाथ को 112 की गाड़ी पर लादकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले में कोई त...

विवाहिता का पड़ोसी युवक सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो कर रहा वायरल, शिकायत पुलिस से

चित्र
 विवाहिता का पड़ोसी युवक सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो कर रहा वायरल, शिकायत पुलिस से  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के पहाडा गांव की एक महिला अपनी सास के साथ पट्टी कोतवाली आई। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसका पड़ोसी उसकी बिना अनुमति के उसकी फोटो लेकर अश्लील तरीके से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर रहा है। इसकी जानकारी उसे आसपास के लोगों ने दी तो उसने जब फेसबुक वा इंस्ट्राग्राम चेक किया तो उसमें उसकी तस्वीर वायरल थी। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर गिरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच की जा रही है।

अत्यंत हृदय विदारक और मस्तिष्क सुन्न कर देने वाली दुखद समाचार......! पुलिस महानिरीक्षक. दिलीप भुजबल पाटिल*

चित्र
 *अत्यंत हृदय विदारक और मस्तिष्क सुन्न कर देने वाली दुखद समाचार......! पुलिस महानिरीक्षक. दिलीप भुजबल पाटिल*  प्रतिनिधि पुणे     स्वर्गवासी ज्ञानदेव शिल्लकदार भोसले का 91 वर्ष की आयु में एक छोटी सी बीमारी के कारण दुःखद निधन हो गया   मैंने पिताजी को तीर्थयात्रा पर ले जाने का फैसला किया था। लेकिन ये एक बार फिर साबित हो गया है कि नियति के फैसले के आगे कोई नहीं टिक सकता.  स्वर्गवासी पिताजी को मेरी और मेरे परिवार की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि।  अपराध जांच विभाग, महाराष्ट्र राज्य पुलिस महानिरीक्षक डॉ. दिलीप पाटिल भुजबल ने कहा..  स्वर्गवासी पिताजी के अच्छे संस्कार और उनकी प्रेरणा से हमारा गौरवशाली कैरियर चल रहा है।  उनके बहुमुखी एवं बहुआयामी व्यक्तित्व को देखकर पिताजी के जीवन की सार्थकता सचमुच सार्थक एवं यथार्थ हो गयी।  हमारे निर्माण में माता और पिता की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम हर वक्त इस बारे में खूब बातें करते थे.' हमने सदैव अपने माता-पिता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।    मैं और मेरा पाटिल-भुजबल परिवार स्व...

गणेश्वर गांव को ताम्र रंग से रंगवाने के लिए जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

चित्र
 गणेश्वर गांव को ताम्र रंग से रंगवाने के लिए जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। जिले के निकटवर्ती गणेश्वर गांव को तांबे के रंग से रंगवाने की मांग को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद भूदोली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया, एवं गणेश्वर गांव की मुख्य सड़कों को चौड़ी करके उनके बीच में डिवाइडर लगवाया जाए जिससे तीर्थ स्थली पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। गणेश्वर में अनेक देवी देवताओं के मंदिर हैं जिसमें हर समय सैकड़ो श्रद्धालु अपनी मनोकामना के लिए धोक लगाने आते हैं। पूर्व में भी विनोद भूदोली द्वारा गणेश्वर, टपकेश्वर बालेश्वर धाम को पर्यटक स्थान में विकसित करने के लिए पूर्ववर्ती सरकार में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व राज्य मंत्री को भी ज्ञापन दिया था।

खेल सप्ताह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

चित्र
 खेल सप्ताह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रही खेल प्रतियोगिताओं में बहुत ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।प्राचार्य डॉ मदन लाल मीणा ने बताया कि 8 जनवरी से 13 जनवरी तक विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। बुधवार को खेल प्रभारी प्रोफेसर सुनील कुमार के निर्देशन में मौखिक प्रश्नोत्तरी, कैरम बोर्ड, मार्बल बाल प्लेइंग, कबड्डी, रस्साकसी, खो खो तथा क्रिकेट प्रतियोगियों का आयोजन करवाया गया। मौखिक प्रश्नोत्तरी में अजीत कुमावत प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नचिता और गुड्डी यादव रही।मार्बल बाल प्लेइंग में अजीत कुमावत प्रथम एवं पूनम सैनी द्वितीय रही। छात्र वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता के संघर्षपूर्ण मुकाबले में अजीत कुमावत की टीम विजेता एवं दीपक मीणा की टीम उपविजेता रही। छात्रा वर्ग के कबड्डी के पहले दो मुकाबलों में लक्की जांगिड़ एवं पूजा गुर्जर की टीम विजेता रही। कैरम बोर्ड के पहले तीन मुकाबलो में लक्की जांगिड़, निशा एवं अनु यादव प्रथम रही। कैरम ...

एडीजे शर्मा ने किया महिला संबल स्वाधार गृह का निरीक्षण

चित्र
 एडीजे शर्मा ने किया महिला संबल स्वाधार गृह का निरीक्षण उदयपुर, 10 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने महिला संबल स्वाधार गृह का निरीक्षण किया और महिला संबल स्वाधार गृह  में  आवासित महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया। शर्मा ने संबल स्वाधार गृह के निरीक्षण के समय आवासित महिलाओं हेतु हीटर, गीजर, उनके खाने, प्रशिक्षण, निःशुल्क विधिक सहायता व उनके पुनर्वास की जानकारी ली। वक्त निरीक्षण विमला चौहान व निशा भी उपस्थित रहे। एडीजे शर्मा ने बेदला में मूक बधिर बच्चों के लिए संचालित छात्रावास की विजिट कर वहां आवासित बच्चों हेतु हीटर, गीजर, खाना, प्रशिक्षण, मूलभूत सुविधाएं, स्टाफ, निःशुल्क विधिक सहायता एवं बच्चों के यूडीआईडी कार्ड आदि की जानकारी ली।

रूफ टॉप सोलर जागरूकता शिविर सम्पन्न

चित्र
 रूफ टॉप सोलर जागरूकता शिविर सम्पन्न उदयपुर, 10 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम उदयपुर की ओर से सोलर के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से पटेल सर्कल स्थित कार्यालय में कैंप लगाया गया। इस कैंप में विभाग के अभियंता व अधिकारियों ने भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार से अनुमोदित विक्रेता व अन्य प्रतिभागियों को सोलर रूफ टॉप लगाने की पूरी कार्यवाही व लागत से अवगत कराया। वर्तमान में 3 केवी के सोलर रूफ टॉप पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी व 3 से 10 केवी के सोलर रूफ टॉप पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रहीं। कैम्प में करीब 140 उपभोक्ता ने सोलर रूफटॉप के फायदे और बिजली खर्च में बचत के बारे में जाना और रूफ टॉप लगाने में अपनी रुचि जताई। इस मौके पर मुख्य अभियंता एम.एस. झाला, अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी, वाय.के.बोलिया, अधिशाषी अभियंता आलोक जैन, प्रावेधिक सहायक श्रीमती अर्चना जैन आदि उपस्थित रहें। जिन्होने उपभोक्ताओं की विभिन्न जिज्ञासाओं के जवाब दिये।

उदयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यवाही आरके सर्कल से रॉयल राज विलास जाने वाली मुख्य सड़क से हटाया अतिक्रमण

चित्र
 उदयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यवाही आरके सर्कल से रॉयल राज विलास जाने वाली मुख्य सड़क से हटाया अतिक्रमण उदयपुर, 10 जनवरी। उदयपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में आवागमन को सुगम बनाने एवं निर्बाध यातायात के लिए अतिक्रमण हटाने कार्यवाही लगातार जारी है। बुधवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश जोशी के निर्देशन में भूमि अवाप्ति अधिकारी मनसुख डामोर एवं तहसीलदार रणजीत सिंह विठू के नेतृत्व में आर.के.सर्कल से रॉयल राज विलास जाने वाली मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सचिव जोशी ने बताया कि उदयपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में स्थित आरके सर्कल से रॉयल राज विलास जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित कृषि व रूपान्तरित भूमि के खातेदार द्वारा अवैध रूप से केबीन लगाए गये एवं इन केबीन मालिको द्वारा इनका विस्तार कर सड़क मार्गाधिकार में टिन शेड, होर्डिगं केबिन आदि लगाकर सड़क मार्गाधिकार में अतिक्रमण किया गया जिससे मौके पर सड़क मार्गाधिकार बाधित होने के साथ जाम लगने की स्थिति उत्पन्न रहती है। इस कार्यवाही...

श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा निवासी चोमू जिला जयपुर दोबारा पुलिस थाना गोगामेड़ी पर उपस्थित होकर थाने के मुलाजमाने को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व बिजली के उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी

चित्र
 श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा निवासी चोमू जिला जयपुर दोबारा पुलिस थाना गोगामेड़ी पर उपस्थित होकर थाने के मुलाजमाने को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व बिजली के उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी गई इससे दौरान डेमो थाना Hm करणी सिंह व महिला कानि बंटी देवी ने दिया।अंत में थाना अधिकारी गोगामेडी ने सभी को धन्यवाद दिया

पुलिस निदेशक जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा निवासी चोमू जिला जयपुर दोबारा पुलिस थाना भादरा पर उपस्थित होकर थाने के मुलाजमाने को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व बिजली के उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी

चित्र
 श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा निवासी चोमू जिला जयपुर दोबारा पुलिस थाना भादरा पर उपस्थित होकर थाने के मुलाजमाने को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व बिजली के उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी गई इससे दौरान डेमो थाना के fc सुभाष व महिला कानि सुनीता ने दिया।अंत में थाना अधिकारी भादरा ने सभी को धन्यवाद दिया

अध्यापकों छात्राओं को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी

चित्र
 श्रीमान संभागीय बीकानेर श्रीमान संभागीय आयुक्त बीकानेर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति अभियंता चोमू जिला जयपुर हमारे श्रीमती जानकी देवी पेड़ीवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोहर में उपस्थित होकर सभी अध्यापकों छात्राओं को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी इस दौरान डेमो राजेश कुमार जोशी एवं पुष्पा वर्मा ने दिया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए

चित्र
 गांव nethrana तहसील भादरा की दिव्यांशी पुत्री सुभाष गोदारा ने अपनी दादी भागवती देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए इनकी देखभाल इनकी माता माया व भाई रजत करते हे

हिमालय वुडवेज स्काउट कोर्स चौपासनी जोधपुर में सीकर में नीम का थाना से 7 स्काउट यूनिट लीडर ने भाग लिया

चित्र
हिमालय वुडवेज स्काउट कोर्स चौपासनी जोधपुर में सीकर में नीम का थाना से 7 स्काउट यूनिट लीडर ने भाग लिया  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय हिमालय वुडवेज स्काउट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंडल प्रशिक्षण केंद्र चौपासनी जोधपुर पर आयोजित किया गया । जिसका संचालन बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर संभाग ,रघुवीर सिंह लीडर ट्रेनर स्काउट ने किया ।   शिविर में राजस्थान प्रांत के 49 सदस्य जिसमें से सीकर जिले से सात स्काउट प्रभारी मुकेश कुमार स्काउट प्रभारी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पालवास, महावीर प्रसाद बीसू, स्काउट मास्टर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टाटनवा, सोहनलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तासर बड़ी जगदीश प्रसाद मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखरों की ढाणी, हीरालाल पंवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा, जिला नीम का थाना क्षेत्र से कृष्ण कुमार जांगिड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला, नेमीचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला, ने भाग लिया जो की 3 ...

कृति चौधरी करेगी जिले का प्रतिनिधित्व

चित्र
 कृति चौधरी करेगी जिले का प्रतिनिधित्व उदयपुर, 10 जनवरी। युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से नेहरू युवा केंद्र के संयोजन में मेरा भारत विकसित भारत विषयक जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विद्युत अभियांत्रिकी महाविद्यालय में हुई। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया के अनुसार प्रतियोगिता में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम कृति चौधरी, द्वितीय चारु साहू तथा तृतीय पुलकित चौबीसा रहे। कृति युवा संसद में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। मुख्य अतिथि विद्युत अभियांत्रिकी विभाग विभागाध्यक्ष विक्रमादित्य दवे ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। माय भारत ऐप से युवा जुड़े और योजनाओं की जानकारी व लाभ लें। प्रतियोगिता में मेवाड़ के युवा का देश की संसद तक वक्तव्य के लिए पहुंचना गौरव की बात है। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्याणक की भूमिका प्रोफेसर हिमानी पालीवाल, प्रोफेसर जयमाला दवे, प्रोफेसर भूमिका सिंह रहे। संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक गोपाल वैष्णव ने किया।...

जॉइंट्स पेन रोगियों के लिए राहत लेकर आया पंचकर्म शिविर आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा से होते है असाध्य रोग ठीक : डॉ औदीच्य

चित्र
 जॉइंट्स पेन रोगियों के लिए राहत लेकर आया पंचकर्म शिविर आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा से होते है असाध्य रोग ठीक : डॉ औदीच्य उदयपुर 10 जनवरीं। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयोजित पंचकर्म शिविर में जॉइंट पेन के रोगियों को खासी राहत मिल रही है। औषधालय एवं शिविर प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि स्थानीय रोगियों के साथ साथ अन्य राज्यों के रोगी भी शिविर का लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से कई प्रकार के असाध्य रोगों से छुटकारा मिल जाता है। जॉइंट्स पेन, घुटनों का दर्द, स्पाँडीलायटिस, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, साइटिका, बालों की समस्या, एवीएन, स्लिप डिस्क, जैसे रोगों का इलाज स्नेहन, स्वेदन, वमन, विरेचन, रक्तमोक्षण, कटी बस्ति, जानु बस्ति, ग्रीवा बस्ति,  नस्य, शिरोधारा, शिरोबस्ति कर्म के द्वारा किया जा रहा है। शिविर में डॉ शेलेन्द्र शर्मा, डॉ मिथिलेश शाक्यवाल, डॉ संजय सोनी, डॉ अंकिता सियाल, डॉ पंकज तंवर, डॉ नितिन सेजू, डॉ आकाश जैन, कम्पाउण्डर शंकरलाल खराडी, कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, नर्स वंदना शक्तावत, कम्पा...

अनुजा निगम के छोटे ऋण पर सरकारी गारण्टर की बाध्यता समाप्त

चित्र
 अनुजा निगम के छोटे ऋण पर सरकारी गारण्टर की बाध्यता समाप्त उदयपुर, 10 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में छोटे ऋण पर सरकारी गारंटर की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन के विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं में स्वरोजगार हेतु कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। अब इन योजनाओं में एक लाख तक के ऋण के लिये बिना गारन्टर ऋण स्वीकृत करने के आदेश जारी किये गये है। इसी प्रकार एक लाख से 2 लाख तक के लोन किसी एक जिम्मेदार प्रतिष्ठित व्यक्ति, पार्षद, पंचायत समिति सदस्य की गारंटी से तथा 2 लाख से 5 लाख तक के लोन दो जिम्मेदार प्रतिष्ठित व्यक्तियों, पार्षद, पंचायत समिति सदस्यों की गारन्टी से दिये जा सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2022-23 से जिन लोगों ने आवेदन किया वे अनुजा निगम कार्यालय, कमरा नम्बर 103, जिला परिषद भवन द्वितीय तल, कलेक्ट्रेट परिसर में संपर्क कर अपनी पत्रावली पूर्ण कराकर लोन प्रक्रिया पूरी...

विश्व के दूसरे सबसे बडे जिं़क उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने स्थापना दिवस पर शुरू किया जिंक सिटी अभियान

चित्र
 विश्व के दूसरे सबसे बडे जिं़क उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने स्थापना दिवस पर शुरू किया जिंक सिटी अभियान विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी । राजस्थान के रमणीय परिदृश्यों के बीच स्थित, झीलों के शहर उदयपुर ने अपने समृद्ध इतिहास, जीवंत संस्कृति और लुभावनी सुंदरता से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर अपना एक खास मुकाम हांसिल किया है। अपने स्थापना दिवस पर, वेदांता की सहयोगी कंपनी और विश्व में जिंक के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक, हिंदुस्तान जिंक, जिसका मुख्यालय उदयपुर में है, ने आज जिंकसिटी अभियान की शुरूआत की, जो हिंदुस्तान जिंक के माध्यम से उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत को और अधिक सुदृढ़ करते हुए एक मंच का कार्य करेगा जिसमें समुदायों और पर्यावरण पर केंद्रित विभिन्न पहल शामिल होगी। जिंक सिटी का लक्ष्य विविध आयोजन और सहयोग कर देश और विश्व स्तर पर सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाना है। कंपनी द्वारा भारत और यहां की विविध संस्कृति के उत्सव हेतु उदयपुर को एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए संगीत समारोह, मैराथन और फुटबॉल टूर्नामेंट जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। इसक...

नई शिक्षा नीति से साकार होगा आत्मनिर्भर भारत का सपनाः प्रो बाघमार - प्रैक्टिकल फाइनेंशियल एकाउंटिंग वर्कशॉप का किया उद्घाटन

चित्र
 नई शिक्षा नीति से साकार होगा आत्मनिर्भर भारत का सपनाः प्रो बाघमार - प्रैक्टिकल फाइनेंशियल एकाउंटिंग वर्कशॉप का किया उद्घाटन उदयपुर, 10 जनवरी। पीडब्ल्यूडी व महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट स्डटीज कॉलेज की प्रोफेसर मंजू बाघमार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ज्ञान के साथ-साथ कौशल उन्नयन पर भी फोकस किया गया है। यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी। प्रो बाघमार बुधवार को कॉमर्स कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत गुणवत्ता शिक्षा के लिए शिक्षकों की क्षमतावर्धन को लेकर एकाउंटेंसी एण्ड बिजनेस स्टडीज विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रेक्टिकल फाइनेंशियल एकाउंटिंग वर्कशॉप के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। राजस्थान स्टेट हायर एजुकेशन कौंसिल जयपुर और इटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल एमएलएसयू के साझे हुए कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के पहली बार राज्य मंत्री बनकर उदयपुर आने पर भव्य अभिनंदन भी किया गया। प्रो बाघमार ने कह...

रैन बसेरे व अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण

चित्र
 रैन बसेरे व अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण उदयपुर, 9 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में प्राणिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने चेटक सर्किल स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महाराणा भूपाल चिकित्सालय व चेटक सर्किल पर संचालित अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया और यहां दिए जा रहे भोजन एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

‘विकसित भारत’’ का निर्माण ही हमारा संकल्प, जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगेः- मुख्यमंत्री

चित्र
 ‘‘विकसित भारत’’ का निर्माण ही हमारा संकल्प, जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगेः- मुख्यमंत्री - उदयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए मुख्यमंत्री - नाई ग्राम पंचायत के शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से किया संवाद उदयपुर, 9 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से भारत में विकास के नए क्षितिज का निर्माण होगा। इस यात्रा के जरिए हम मिलकर विकसित भारत के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करेंगे। यह सिर्फ सपना ही नहीं, हमारा मजबूत संकल्प है। हमारी सरकार ने प्रदेशवासियों से संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 1 जनवरी 2024 से 450 रुपए में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने से हो चुकी है। इससे लगभग 73 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। श्री शर्मा मंगलवार को उदयपुर की ग्राम पंचायत नाई में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के शिविर का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंन...

तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प आज से प्रसिद्ध वाटर कलर आर्टिस्ट मिलिंद मलिक करेंगे शिरकत

चित्र
 तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प आज से प्रसिद्ध वाटर कलर आर्टिस्ट मिलिंद मलिक करेंगे शिरकत विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 जनवरी।  पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स बुधवार से शुरू होगा। आर्ट केम्प में वाटर कलर के विख्यात आर्टिस्ट पुणे के मिलिंद मलिक सहित देशभर के 16 वाटर कलर आर्टिस्ट केम्प में भाग लेंगे। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि मिलिंद मलिक दो दिन शहर के विभिन्न स्थानों पर वाटर कलर के अन्य आर्टिस्टों के साथ पेंटिंग करेंगे। प्रथम दिन बागोर की हवेली, जगदीश चौक, हनुमान घाट से शहर की विभिन्न मोन्यूमेंट्स को पेपर पर उकेरेंगे। दूसरे दिन सहस्रबाहु मंदिर नागदा, गंगू कुंड एवं तीसरे दिन शिल्पग्राम में कलाकार अपनी कलाकृतियां बनाएंगे। 40 से अधिक सोलो प्रदर्शनी लगा चुके हैं। मिलिंद मलिक एक मशहूर चित्रकार है जिन्होंने चित्रकला की शिक्षा अपने पिता प्रताप मलिक एवं अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों से प्राप्त की है। मिलिंद मलिक को कला की शिक्षा प्रा...

उदयपुर पक्षी महोत्सव की शुरुआत आज से आज प्रथम दिन बर्ड रेस

चित्र
 उदयपुर पक्षी महोत्सव की शुरुआत आज से  आज प्रथम दिन बर्ड रेस  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी। पक्षीयों एवं उनके आवास के संरक्षण हेतु वन विभाग द्वारा उदयपुर में  11 से 14 जनवरी, 2024 को पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस 10वें पक्षी महोत्सव के प्रथम दिन  11 को उदयपुर बर्ड रेस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पक्षी विशेषज्ञों की 5 विभिन्न टीमें उदयपुर के लगभग 60 कि.मी. की परिधि में आने वाले जलाशयों यथा-मेनार, वल्लभनगर, खेरोदा, पिलादर आदि वेटलेण्डस् पर पहुंच कर पक्षियों की प्रजातियों की पहचान कर उनको लॉग बुक में अंकित करेंगें एवं ऑनलाईन ई-बर्डस् पर भी अपलोड करेंगें। इसमें विशिष्ट प्रजातियों की अनुमानित संख्या का भी अंकन होगा। यह बर्ड रेस प्रातः 6 बजे वन भवन परिसर, चेतक सर्कल से प्रारम्भ होगी एवं सायं 6 बजे इन्हें पुनः फिल्ड क्लब में रिपोर्ट करना होगा। उक्त बर्ड रेस वण्डर सीमेन्ट द्वारा प्रायोजित है। बर्ड रेस के ग्रुप लिडर्स  देवेन्द्र मिस्त्री, अनील रोजर,  कनिष्क कोठारी,  उज्जवल दाधीच एवं श्री दर्शन मेनारिया होगें। उप वन संरक्षक, वन्यज...

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान को श्रद्धांजलि

चित्र
 प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक उस्ताद   राशिद खान को श्रद्धांजलि उदयपुर, 10 जनवरी। भारतीय शास्त्रीय संगीत और सुगम संगीत को जोड़ने के लिए पहचान बनाने वाले और फिल्मी दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सुप्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक राशिद खान को शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में कार्य कर रही संगीत संस्था अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने उनके निधन पर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने शास्त्रीय संगीत और सुगम संगीत के छात्र-छात्राओं को इस मौके पर उनके जीवन परिचय से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय शास्त्रीय संगीत और राशिद खान के घराने की जानकारी दी। अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि संगीत में योगदान के लिए उन्हें पद्मभूषण पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी के पुरस्कार से नवाजा गया। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार प्रसार के लिए विगत कई वर्षों से निरंतर सेवारत है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को जब वी मेट का फिल्मी गीत आओगे जब तुम साजना यूट्यूब पर चला कर सुनाया और ...

सृजन’ चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ, प्रदर्शनी 14 जनवरी तक चलेगी

चित्र
 सृजन’ चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ, प्रदर्शनी 14 जनवरी तक चलेगी विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी। बड़ौदा की जानी-मानी आर्टिस्ट स्वप्नाली दाबके की ‘सृजन’ चित्र प्रदर्शनी पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, बागोर की हवेली, ‘कला वीथी’ में उद्घाटन हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता एवं विख्यात आर्टिस्ट मिलिंद मलिक ने किया। उदयपुरवासियों एवं पर्यटकों के लिए यह प्रदर्शनी 14 जनवरी तक खुली रहेगी। आर्टिस्ट स्वप्नाली दाबके लैंडस्केप और सिटीस्केप पेंटिंग में माहिर हैं। ग्रामीण जीवन की सादगी से लेकर भारतीय वास्तुकला की समृद्धि तक, उनकी कला महान रेंज प्रदर्शित करती है। उनकी रंग रचनाएँ दीप्तिमान और जीवंत हैं। वह अपने चित्रों के लिए प्रेरणा लेने के लिए देश भर में यात्रा करके भारत की स्थायी आत्मा का दस्तावेजीकरण करने का कार्य करती है। स्वप्नाली विभिन्न माध्यमों में काम करती हैं लेकिन वॉटरकलर उनका पसंदीदा माध्यम है। उनके अधिकांश कार्य वाराणसी और भारत के अन्य विरासत स्थलों से प्रेरित हैं। स्वप्नाली ने विभिन्न शहरों में ...

तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प का शुभारंभ, देशभर से आए कलाकारों ने उदयपुर की झीलों और हवेलियों को पेपर पर उकेरा

चित्र
 तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प का शुभारंभ, देशभर से आए कलाकारों ने उदयपुर की झीलों और हवेलियों को पेपर पर उकेरा उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स बुधवार से शुभारंभ हुआ। आर्ट केम्प में वाटर कलर के विख्यात आर्टिस्ट पुणे के मिलिंद मलिक सहित देशभर के 17 वाटर कलर आर्टिस्ट केम्प में भाग लें रहे है। आर्ट कैम्प के पहले दिन देश भर से आए वाटर कलर आर्टिस्ट ने बागोर की हवेली, हनुमान घाट से शहर की विभिन्न मोन्यूमेंट्स को पेपर पर उकेरा। उदयपुर शहर के कला प्रेमी भी आर्टिस्ट से वाटर कलर के गुर सीखने और उनके काम को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन सहस्रबाहु मंदिर नागदा, सहेलियो की बाड़ी एवं तीसरे दिन शिल्पग्राम में कलाकार अपनी कलाकृतियां बनाएंगे।

डी पी एस, पूर्व छात्रा मोनिशा सी.ए. इंटरमीडीएट में प्रथम

चित्र
 डी पी एस, पूर्व छात्रा मोनिशा सी.ए. इंटरमीडीएट में प्रथम विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के सत्र - 2020-21 के बैच की होशियार व प्रतिभावान छात्रा मोनिशा बापना ने ‘द इस्ट्रीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकांउटेट ऑफ इंडिया द्वारा नवंबर- 2023 में आयोजित सी.ए. इंटरमीडीएट की परीक्षा में उदयपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि मोनिशा हमेशा से अध्ययन के प्रति समर्पित रहने वाली छात्रा है। उसकी मेहनत और लगन के साथ ही शिक्षको व माता-पिता के सहयोग और मार्गदर्शन से यह परिणाम प्राप्त हुआ है। उन्होंने मोनिशा और उसके माता-पिता को इस गौरवमयी सफलता के लिए बधाई दी। उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने भी मोनिशा को बधाई दी।

मुनि 108 श्री आर्षकीर्ति जी महाराज ने दिव्यांगों को दिया आशीर्वाद

चित्र
 मुनि 108 श्री आर्षकीर्ति जी महाराज ने दिव्यांगों को दिया आशीर्वाद विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी। पूज्य विनय साधक ज्ञानयोगी ज्ञान दिवाकर मुनि 108 श्री आर्षकीर्ति जी महाराज का नारायण सेवा संस्थान के सेक्टर-4 परिसर में आगमन हुआ। मुनिश्री ने दिव्यांगों से भेंट की व आॅपरेशन के उपरान्त लाभ ले रहें विभिन्न राज्यों के दिव्यांगों और उनके परिजनों से वार्ता की। उनके मंगल स्वास्थ्य का आशीर्वाद दिया और संस्थान के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दीन दुःखी की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। मुनिश्री ने संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल और संस्थापक कैलाश मानव को मंगलकामनाएं दी। कौशल विकास मोबाइल, कम्प्युटर और सिलाई प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखें। प्रारम्भ में संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने मुनिश्री का पाद-प्रक्षालन कर स्वागत और अभिनन्दन किया उन्हें संस्थान के आगामी 5 वर्षों के विजन से अवगत कराया। समारोह का संयोजन महिम जैन ने किया। इस दौरान सी.पी. भोपावत, शीतल कुमार डुंगरिया, सुन्दर लाल लुणदिया, हितेश लिखमावत, राजेन्द्र भंवरा, संतोष देवड़ा मौजूद ...

ओपीएस पेंशन से वंचित अकादमियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
 ओपीएस पेंशन से वंचित अकादमियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन उदयपुर, 10 जनवरी। राज्य की अकादमियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ओपीएस विकल्प पत्र जमा कराने के बावजूद अब तक पेंशन पीपीओ जारी नहीं हो पाएं हैं। इससे सेवानिवृत्त कार्मिकों को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सेवानिवृत्त कार्मिकों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री सुश्री दीयाकुमारी के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन)  शैलेश सुराणा को सौंप कर पेंशन भुगतान शीघ्र कराने का आग्रह किया है। इस दौरान राजस्थान साहित्य अकादमी से सेवानिवृत्त डॉ प्रमोद भट्ट, दुर्गेश नन्दवाना, रमेश कोठारी, विष्णु पालीवाल उपस्थित रहे। ज्ञापन में बताया कि इन कर्मचारियों ने बैंक आदि से ऋण लेकर सरकार में राशि जमा कराई है और पेंशन के अभाव में परिवार पालन में गंभीर असुविधाओं और तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में आग्रह किया कि रवीन्द्र मंच सोसायटी, जयपुर को पेंशन आहरण-वितरण के अधिकार राज्य सरकार से प्रदान करते हुए निदेशक, कोष एवं लेखा निदेशालय, जयपुर को लेखाधिकारी...

मैरीलैंड यूनिवर्सिटी, अमेरिका की प्रोफेसर डॉ प्रीति शर्मा का बी एन रसायन शास्त्र विभाग में व्याख्यान

चित्र
 मैरीलैंड यूनिवर्सिटी, अमेरिका की प्रोफेसर डॉ प्रीति शर्मा का बी एन रसायन शास्त्र विभाग में व्याख्यान  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी । रसायन शास्त्र विभाग, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा काइटिन और काईटोसन के उपयोग से कार्बन डाइऑक्साइड का प्रतिवर्ती अनुक्रम विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के लिए मैरीलैंड यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका से डॉ. प्रीति आर शर्मा द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिया गया जिसमे काइटिन एवं काईटोसन के उपयोग पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।  विश्वविद्यालय, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. रेनू राठौड़  ने प्रीति आर शर्मा का स्वागत करते  हुए बताया कि इस तरह के व्याख्यान आयोजन का उद्देश्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शोध एवं नवाचार को दृष्टिगत रखते हुए रसायन शास्त्र विषय के स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थियों में शोध अध्ययन के प्रति गहरी रुचि जागृत करेगा। इस व्याख्यानमाला में अधिष्ठाता विज्ञान संकाय सह अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर, रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ....

स्तरीय हेल्थ एम्बेसडर रिफ्रेशर ट्रेनिंग का प्रथम चरण आज से

चित्र
   स्तरीय हेल्थ एम्बेसडर रिफ्रेशर ट्रेनिंग का प्रथम चरण आज से उदयपुर 10 जनवरी। ज़िले में आयुष्मान भारत योजनांतर्गत स्कूल हैलट एंड वेलनेस कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय हेल्थ एम्बेसडर रिफ्रेशर ट्रेनिंग का प्रथम चरण गुरुवार से शुरू होगा। डाइट प्रिंसिपल चंद्रशेखर जोशी के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में प्रथम चरण में 11 से 13 जनवरी तक ज़िले के गोगुंदा, खेरवाड़ा, लसाडिया, गिर्वा व मावली ब्लॉक में प्रशिक्षण आयोजित होंगे। वहीं द्वितीय चरण में 22 से 24 जनवरी तक सराडा, नयागांव, कुराबड़, झल्लारा, वल्लभनगर, सायरा तथा बड़गांव ब्लॉक में तथा तीसरे चरण में 29 से 31 जनवरी तक सेमारी, ऋषभदेव, झाड़ोल, फलासिया, सलूंबर, भींडर तथा कोटडा ब्लॉक में प्रशिक्षण आयोजित होंगे। गिर्वा ब्लॉक में 100 तथा शेष सभी 19 ब्लॉक में 50-50 शिक्षको को हेल्थ एंबेसेडर की रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान ब्लॉक में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से भाग ले रहे शिक्षकों को पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता ,स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, मादक द्र...

नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन

चित्र
 नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी। अनुष्का एकेडेमी एसोसिएशन के वर्षभर की सामाजिक सरोकार संबंधित कार्यक्रम को संगठित करने वाला 2024 नववर्ष के कैलेंडर का आज विमोचन किया गया। संस्थान निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि इस कैलेंडर में संस्थान के वर्षभर के कार्यक्रम जो विद्यार्थियों द्वारा एवं समाज के लिए किये गए विभिन्न सामाजिक सरोकार की झलकियों को इस कैलेंडर में संग्रहित किया गया है। इस कैलेंडर का विमोचन आज सेक्टर 3 स्थित कार्यालय पर विभिन्न विद्यार्थियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई विद्यार्थी सहित भूपेश परमार,राहुल लोढ़ा,प्रणय जैन, मीनल शर्मा, रिया चौहान, विनीता माली, प्रेम पटेल, प्रवीण सुथार आदि उपस्थित थे।

प्रभारी सचिव आज से तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर में

चित्र
 प्रभारी सचिव आज से तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर में उदयपुर, 9 जनवरी। जिला प्रभारी सचिव और सहकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती श्रेया गुहा बुधवार 10 से 12 जनवरी तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगी। वे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगी।

आमजन का भरोसा न टूटे, कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाएं : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने ली संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक

चित्र
 आमजन का भरोसा न टूटे, कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाएं : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने ली संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक उदयपुर, 9 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार का ध्येय सबका साथ-सबका विकास है। जनता ने भरोसा किया है। हमारा दायित्व है कि अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा से निभाते हुए भरोसे को कायम रखें। सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता के साथ काम करें। मुख्यमंत्री श्री शर्मा मंगलवार को उदयपुर प्रवास के दौरान देर शाम संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने स्वागत करते हुए संभाग के सभी जिलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा से संभाग में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही संगठित अपराधों की स्थिति और पुलिस की कवायदों के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार जीरो टॉलरेंट की नीति पर काम कर ...

उदयपुर जिले से सीए फाइनल में विशाल मलारा टॉपर सीए इंटरमीडियट और सीए फाइनल नवम्बर 2023 का परिणाम घोषित इंटर में तीनों रैंक होल्डर्स बेटियों ने मारी बाजी

चित्र
 उदयपुर जिले से सीए फाइनल में विशाल मलारा टॉपर सीए  इंटरमीडियट और सीए फाइनल नवम्बर 2023 का परिणाम घोषित इंटर में तीनों रैंक होल्डर्स बेटियों ने मारी बाजी विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 जनवरी। द इन्स्टीट्यूट् ऑफचार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को सीए इंटरमीडियट और सीए फाइनल नवम्बर 2023 का परिणाम घोषित किया गया। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने उदयपुर केन्द्रों का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सीए फाइनल में कुल 562 विद्यार्थी बैठे, जिसमें से 90 विद्यार्थी पास उत्तीर्ण हुए। 24 विद्यार्थी दोनों ग्रुप, 14 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप व 52 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में पास हुए। उदयपुर जिले से फाइनल में टॉपर में विशाल मलारा प्रथम स्थान, युग सारगिया द्वितीय स्थान और नबीला अतारी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह इंटरमीडियट में मोनिशा बापना प्रथम स्थान, हेतवी जैन द्वितीय स्थान और तनीषा कुदाल तृतीय स्थान पर रहे। ब्रांच सचिव सीए, राहुल माहेश्वरी ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में उतीर्ण होने की बधाई दौ। सीए...

अक्षय पात्र कर्मचारियों का अनोखा प्रयास* *सरकारी स्कूलों में किया श्रमदान*

चित्र
 *अक्षय पात्र कर्मचारियों का अनोखा प्रयास* *सरकारी स्कूलों में किया श्रमदान* उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 जनवरी। अक्षय पात्र संस्था अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर हमेशा सजक रहती है समय-समय पर संस्था के द्वारा सामाजिक सेवा के अनेक कार्य होते रहते हैं| धर्म और संस्कृति में स्वच्छता का अपना ही महत्व है इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने इस बार सरकारी स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है वर्तमान में सर्दी के मौसम की स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा छोटे बच्चों के पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों के अवकाश घोषित होने के कारण संस्थान ने यह निर्णय लिया है कि अक्षय पात्र के कर्मचारी अलग-अलग स्कूलों में जाएंगे और सफाई करके श्रमदान करेंगे l हाल ही में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा राजस्थान के जयपुर सहित सभी 10 ब्रांच अजमेर जोधपुर बारां  नाथद्वारा झालावाड़ भीलवाड़ा बीकानेर चित्तौड़ में सरकारी विद्यालय के प्रांगण की सफाई करके श्रमदान किया गया l इसी श्रमदान कार्यक्रम के बारे में संस्थान के उपाध्यक्ष श्री रघुपति दास ने विस्तार से बताया कि अक्षय पत्र संस्...

राम आएंगे गीत पर बने वीडियो की लॉंचिंग 14 को

चित्र
 राम आएंगे गीत पर बने वीडियो की लॉंचिंग 14 को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 जनवरी। अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कत्थक आश्रम, एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेन्ट्स और आर्या फिल्मस के 'राम आएंगे' गीम की लॉंचिंग 14 जनवरी को शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस ग्रीन में होगी। वीडियो की शूटिंग आर्या फिल्मस के मुकेश डांगी ने की है।  कत्थक आश्रम की संस्थापिका एवं कोरियोग्राफर चन्द्रकला चौधरी ने बताया कि राम आएंगे गीत की शूटिंग आलोक स्कूल स्थित भगवान श्रीराम मन्दिर में हुई है। वीडियो में अभिनय मान्या दोरोंदिया, कौमादी मोहले, अयाना कालरा, जेनी जैकब, अविका समया, फाल्गुनी शर्मा, दक्षिका शर्मा, मायरा गहलोत ने किया है।  एम स्क्वायर प्रोडक्शन के डायरेक्टर मुकेश माधवानी ने बताया कि गीत को शूट करने का उद्देश्य संगीत एवं कला के माध्यम से प्रभु श्री राम का स्वागत करना है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी विविध प्रायोजनों के माध्यम से मंच प्रदान करना है। आलोक स्कूल के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि 22 जनवरी को प्र...

डी पी एस, उदयपुर के वि‌द्यार्थियों ने जीती पेसिफिक चल वैजयंती

चित्र
 डी पी एस, उदयपुर के वि‌द्यार्थियों ने जीती पेसिफिक चल वैजयंती उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 जनवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के वि‌द्यार्थियों ने, पेसिफिक विश्ववि‌द्यालय ‌द्वारा वि‌द्यार्थियों की अभिरूचियों तथा विभिन्न कौशलों को मंच प्रदान करने के उद्‌देश्य से 6 से 8 जनवरी तक आयोजित, तीन दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चल वैजयंती जीत कर डी पी एस के नाम कर दी। रंगोली प्रतियोगिता में रिख्योग व प्रितेश ने द्वितीय स्थान, पोस्टर प्रतियोगिता में ग्रेसी ने प्रथम स्थान, मोनो एक्टिंग में मूर्तजा व अदिति ने क्रमशः प्रथम स्थान व सांत्वना पुरस्कार, अदिति, अवनी, आएशा, विदुशी ने डेक्लेमेशन, एकल गान, एकल नृत्य में द्वितीय स्थान तथा स्टोरी टेंलिंग में वान्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी प्रतियोगी विद्यालयों में दिल्ली पब्लिक स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर पेसिफिक चल वैजयंती प्राप्त कर वि‌द्यालय को गौरवान्वित किया। सभी विजेताओं को प्रशस्...