संदेश

जुलाई 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्वास जायसवाल ने लांच किया जेबी एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड का ओटीटी एप्प्स

चित्र
 विश्वास जायसवाल ने लांच किया जेबी एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड का ओटीटी एप्प्   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  फिल्म निर्माता विश्वास जायसवाल ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग क्रांति लाने का बीड़ा उठा लिया है। उन्होंने हॉट शॉट्स.इन, हॉट शो.इन, जॉयलाइफ.इन, वॉच.इन, जेवी म्यूजिक.इन, जिओ लाइफ, यू वॉच आदि ओटीटी प्लेटफॉर्म एवं यूट्यूब चैनल लांच किया है, जिस पर भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज किया जाएगा। उन्होंने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दिया कि वे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और भोजपुरी फिल्मों को रिलीज करेंगे ताकि ऑडियंस अच्छे-अच्छे भोजपुरी में फ़िल्में और वेब सीरीज व शॉर्ट वीडियो देख सके। जिससे ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट हो। इस मौके पर जेबी एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड के ओनर विश्वास जायसवाल के साथ फिल्म अभिनेता राज यादव और अभिनेत्री अंजलि सिंह सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद रहे। सभी ने उनके इस ऐतिहासिक प्रयास की सराहना की और उन्हें बधाइयां दी। गौरतलब है कि विश्वास जायसवाल ग्राम सिलसिले प्रतापपुर, जिला छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उनका भोजपुरी सिनेमा के प्रति गहरा ...

नीमकाथाना के निकट सराय गांव निवासी सिंबू सिंह सराय जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के द्वारा जिला अंतर्गत समस्त थाना स्टाफ को श्री विनोद जी शर्मा वरिष्ठ इंजीनियर सेवानिवृत्त के सानिध्य में सहायक प्रशिक्षक चुना गया**

चित्र
 *नीमकाथाना के निकट सराय गांव निवासी सिंबू सिंह सराय जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के द्वारा जिला अंतर्गत समस्त थाना स्टाफ को श्री विनोद जी शर्मा वरिष्ठ इंजीनियर सेवानिवृत्त के सानिध्य में सहायक प्रशिक्षक चुना गया** *****" नीमकाथाना के निकट नयाबास से आगे सराय सुरपुरा में  ,सराय निवासी शिंभू सिंह सिंह सराय जो स्व विशाल सिंह सन ऑफ  स्व ज्ञान सिंह शेखावत सेवानिवृत्त आईजीएनपी अकाउंटेंट( कीत सिंह जी की कोटडी) निवासी शिंभू सिंह सराय हाल वार्ड नंबर 10, नीमकाथाना निवासी को माननीय श्रीमान, जिला पुलिस अधीक्षक , झुंझुनू के अधोहस्ताक्षर लेटर पर सेवानिवृत वं,इन. श्री विनोद शर्मा वरिष्ठ इंजीनियर विद्युत विभाग के निर्देशन में सहायक प्रशिक्षक नियुक्त किया गया।।  इस कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण राजस्थान में समय-समय पर हो रहा है।  उसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान में श्री विनोद जी को झुंझुनू जिला का मुख्य प्रशिक्षक प्रभारी राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्देशित है।।। उसी के अंतर्गत झुंझुनू जिला अंतर्गत समस्त थाना अधिकारी एवं स्टाफ को विद्युत से करंट लग जाने के ब...

ठा अमरचंद बड़वा जयंती पर चार दिवसीय कार्यक्रम 11 जुलाई से

चित्र
 ठा अमरचंद बड़वा जयंती पर चार दिवसीय कार्यक्रम 11 जुलाई से सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर विद्यापीठ  की शोध पीठ के माध्यम से ठाकुर अमरचंद बड़वा के जीवन से संबंधित अनछुए पहलुओं पर विद्यार्थी अपनी पीएचडी कर पाएंगे - कर्नल सारंगदेवोत ठा अमर चंद बड़वा स्मृति संस्थान एवं बड़वा शोध पीठ के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हेतु बैठक श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागार में  कर्नल प्रो एस एस सारंगदेवोत की अध्यक्षता में संपन्न हुईं  | अपने उद्बोधन में कर्नल सारंगदेवोत ने कहा कि ठाकुर अमरचंद बड़वा की जीवन से संबंधित अनछुए पहलुओं पर विद्यापीठ  की शोध पीठ के माध्यम से विद्यार्थी अपनी पीएचडी कर पाएंगे| उनके इस कार्य निष्पादन में सभी इतिहासकरों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित रहेगा | मंचासीन ऐड राव रतन सिंह व लक्ष्मण सिंह कर्णावट ने जोर देकर कहा की बड़वा जैसे महापुरुषों की जीवन गाथा आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाना अति अवश्यक है, तथा वे इस मुहिम में संस्थान के साथ तन, मन और धन से जुड़े रहेंगे ठा अमर चंद बड़वा स्मृति संस्थान के नव नियुक्त अध...

वृक्षम अमृतम ने शिव शंकर गौशाला में परिंडे वितरण व गमले भेंट

चित्र
 वृक्षम अमृतम ने शिव शंकर गौशाला में परिंडे वितरण व गमले भेंट  सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा  शिव शंकर गौशाला में  पक्षियों के पानी पिने व अनाज डालने के लिए परिंडे वितरण किए। संस्थान सचिव यशवंत त्रिवेदी ने बताया कि गौशाला में पक्षियों के लिए 25 दाने डालने वाले और 26 जल वाले परिंडे वितरित किए । छः बड़े गमले  गौशाला सचिव शालिनी राजावत को भेंट किए गए। गमलों में फुलों वाले पौधे लगाने से गौशाला में गौभक्त को आकर्षित करेंगे। गौशाला में परिंडे लगने से पक्षियों की चहलपहल बढ़ेगी और पक्षियों चहचहाहट से गौशाला में आने वाले गौ भक्तो को सकारात्मक उर्जा मिलेगी। वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने वृक्षों के महत्व और विशेषताओं पर प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करने हेतु सभी को संकल्प लेना चाहिए। उपाध्यक्ष अनिल पारीक और कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह भाटी और महेश उपाध्याय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया । इस...

नीमकाथाना के निकट लादी का बास ग्राम में कलयुग गुरु कादंबरी के मद मे मस्त विद्यालय पहुंचा

 *नीमकाथाना के निकट लादी का बास ग्राम में कलयुग गुरु कादंबरी के मद मे मस्त विद्यालय पहुंचा**** नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव ग्राम पंचायत टोडा के समीप लादी का बास ग्राम में उसमें राज्य सरकार की और से संचालित है।जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वर्षों से संचालित है! उसमें एक अब कलयुग के गुरुदेव जी ,*कादंबरी ,मधु *सुरा, मदिरा सेवन कर विद्यालय के समय में विद्यालय आ  गए जैसे *सारां जहां नशे में डूबा  हो*। यदि शिक्षक का ऐसा रूप बच्चे देखेंगे ,, वह छात्र तो वैसा ही अनुसरण करेंगे। अतः उक्त शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग राजस्थान उचित नियम अनुसार कार्यवाही करें ।।जिससे आगामी भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो।। अध्यापक महोदय सेवानिवृत्ति की ओर है।  महोदय जी ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लादी का बास में जिनका नाम श्री अशोक मीणा है । वह कार्यरत है । यह शिक्षक हमेशा ही पूर्व में भी शराब के नशे में ही स्कूल आता था ,बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी । परिजनों ने हंगामा किया।। एवं स्कूल के शिक्षक को समझाया गया। तथा ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रधानाचार्य को दी थी। प्रधानाचार्य महोदय ने क...

स्वामित्व योजना में मिला प्रॉपर्टी पार्सल, गोपाल के जीवन में अब स्थायित्व की आशा

चित्र
 पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025 स्वामित्व योजना में मिला प्रॉपर्टी पार्सल, गोपाल के जीवन में अब स्थायित्व की आशा राजसमंद / पुष्पा सोनी राज्य सरकार द्वारा गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025’ संचालित किया जा रहा है। ढेरडो का गुड़ा गांव, ग्राम पंचायत बीकावास निवासी श्री गोपाल सिंह सोलंकी एक मेहनतकश मजदूर हैं। अत्यंत साधनहीन परिवार से आने वाले श्री गोपाल सिंह के लिए वर्षों से अपने पुश्तैनी आवास का अधिकार पत्र (पट्टा) प्राप्त करना एक सपना बना हुआ था। पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर के दौरान बीकावास ग्राम पंचायत में ग्रामीण उमड़ पड़े। शिविर के दौरान स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी पार्सल वितरण का भी आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत श्री गोपाल सिंह भी इस आस में पहुंचे कि वर्षों से अटका हुआ पट्टे का काम आज पूरा हो जाएगा, और हुआ भी वही। गोपाल सिंह का मकान चिन्हित कर उन्हें विधिवत पट्टा जारी किया गया। शिविर में पट्टा प्राप्त करते समय गोपाल सिंह की आंखों...

सर्व समाज का आई.जी.एन. में वृक्षारोपण कार्यक्रम

चित्र
 सर्व समाज का आई.जी.एन. में वृक्षारोपण कार्यक्रम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में मिशन हरित इंदिरा गांधी नगर के तहत इस वर्ष का वृक्षारोपण कार्यक्रम दिनांक, 27/06/25, से सतत रूप से जारी है। डा.अशोक दुबे ने बताया कि अभियान के चौथे चरण में  07 जुलाई के वृक्षारोपण ( सेक्टर 3/, MB, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, के डी हार्डवेयर के सामने ग्रीन बेल्ट में) में  गुलमोहर, कचनार, करंज  के पौधों को  रोपित किया गया। एवं केसिया, नीम, सेमल,  के छोटे पौधों को निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया, साथ ही अभियान के पांचवे चरण में आज दिनांक 08 जुलाई का वृक्षारोपण , अरावली अपार्टमैंट के पीछे, सेक्टर 9, में स्थित छोटे पार्क  में  किया गया। जिसमें गुलमोहर, शीशम, करंज  के पौधों को  रोपित किया गया। इस अवसर पर इंदर चंद्र शर्मा, फूल चंद्र गुप्ता, नीतेश शर्मा, बाबू लाल मीणा,डा.नरेश शर्मा , संदीप शर्मा , रवि मीणा, नवीन शर्मा, रोहित मीणा, दीपेश मीणा, राहुल मीणा , दिनेश, तरुण , सीताराम शर्मा , लालाराम मीणा, महेंद्र, शुभम , ध...

जीवाणुरोधी व कवकरोधी गुणों से भरपूर है कस्तूरी भिन्डी।

चित्र
 जीवाणुरोधी व कवकरोधी गुणों से भरपूर है कस्तूरी भिन्डी। कस्तूरी भिंडी एक औषधीय पौधा है जो आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के लिए उपयोगी माना जाता है। इसके बीज, पत्तियाँ, जड़ें और फूल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि इसका वैज्ञानिक नाम एबेलमोस्कस मोस्कैट्स है यह मालवेसी कुल का पादप है जिसे कस्तूरी भिन्डी, मुस्कदाना या जंगली भिन्डी भी कहा जाता हैं इसके के बीजों में फाइबर की बहुत अधिक मात्रा पाई जाती है, जो पाचन तंत्र के सुधारने में उपयोगी होती है। यह कब्ज, अपच और गैस जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक है।इसका काढ़ा भूख बढ़ाने और पेट से संबंधित समस्याओं को दूर करने में उपयोगी है। कस्तूरी भिंडी में एंटी-बैक्टीरियल और सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो मूत्र मार्ग के संक्रमण (UTI) और पेशाब में जलन को कम करने में प्रभावी हैं। यह बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकता है और मूत्रमार्ग की सूजन को कम करता है।इसके मूत्रवर्धक (diuretic) गुण मूत्र प्रवाह को बढ़ाने और पथरी की समस्या में राहत...

राजकीय विद्यालय में किया वृक्षारोपण

चित्र
राजकीय विद्यालय में किया वृक्षारोपण  आज हरियालो राजस्थान थीम के अन्तर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी ब्लाक उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनूं में प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के नेतृत्व में 200 पौधे विद्यालय परिसर में लगाकर राज्य सरकार को (एक पेड़ मां के नाम) अभियान में अपना व विद्यालय टीम का सहयोग दिया है। इस अभियान के तहत प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के निर्देशन में सभी छात्रों ने अपने अपने घर पर भी एक एक पौधा अपनी मां के साथ लगाया है। तथा सभी पौधों का जियोटैग करवाकर सभी छात्रों के आनलाइन प्रमाण पत्र सबमिट किये गए। एवं जियोटैग के अनुसार सभी छात्रों को इन पेड़ पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी शोंपी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को पेड़ों का जीवनकाल में महत्व समझाया और बताया कि पेड़ मनुष्य के लिए जीवनदायी है इसलिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।