नीमकाथाना के निकट सराय गांव निवासी सिंबू सिंह सराय जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के द्वारा जिला अंतर्गत समस्त थाना स्टाफ को श्री विनोद जी शर्मा वरिष्ठ इंजीनियर सेवानिवृत्त के सानिध्य में सहायक प्रशिक्षक चुना गया**
*नीमकाथाना के निकट सराय गांव निवासी सिंबू सिंह सराय जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के द्वारा जिला अंतर्गत समस्त थाना स्टाफ को श्री विनोद जी शर्मा वरिष्ठ इंजीनियर सेवानिवृत्त के सानिध्य में सहायक प्रशिक्षक चुना गया**
*****"
नीमकाथाना के निकट नयाबास से आगे सराय सुरपुरा में ,सराय निवासी शिंभू सिंह सिंह सराय जो स्व विशाल सिंह सन ऑफ स्व ज्ञान सिंह शेखावत सेवानिवृत्त आईजीएनपी अकाउंटेंट( कीत सिंह जी की कोटडी) निवासी शिंभू सिंह सराय हाल वार्ड नंबर 10, नीमकाथाना निवासी को माननीय श्रीमान, जिला पुलिस अधीक्षक , झुंझुनू के अधोहस्ताक्षर लेटर पर सेवानिवृत वं,इन. श्री विनोद शर्मा वरिष्ठ इंजीनियर विद्युत विभाग के निर्देशन में सहायक प्रशिक्षक नियुक्त किया गया।।
इस कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण राजस्थान में समय-समय पर हो रहा है।
उसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान में श्री विनोद जी को झुंझुनू जिला का मुख्य प्रशिक्षक प्रभारी राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्देशित है।।। उसी के अंतर्गत झुंझुनू जिला अंतर्गत समस्त थाना अधिकारी एवं स्टाफ को विद्युत से करंट लग जाने के बाद के भी बचाव का उपाय का प्रशिक्षण देंगे , जिसमें उनके सहायक शिंभू सिंह सराय अपनी सेवाएं देंगे।
श्री विनोद शर्मा जी सेवा निवृत्त वरिष्ठ इंजीनियर विद्युत विभाग ने बताया कि, विद्युत से करंट लग जाने के बाद यदि ठीक समय पर उपाय हो जाए ।।।।। तो व्यक्ति को तो जीवन दान मिलता ही है। तथा उसके परिवार की खुशियां वापस लौट जाती है ।। और उन्होंने बताया कि , मैंने अब तक हजारों से भी ज्यादा लोगों को जीवनदान दे दिया है,चुका हूं अब मैं विभिन्न सरकारी कार्यालयों में निशुल्क सेवाएं देता हूं । जिससे कि मेरा अनुभव और मेरा ज्ञान आमजन तक पहुंचें, और उसका हजारों , लाखों लोगों को लाभ मिले।।। और जिस प्रकार देखा और सुना जाता है ,,,कि अमुख व्यक्ति को बिजली का करंट लग गया ,और उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर के पास ले गए, तो डॉक्टरों ने उसे मतृ घोषित कर दिया ।और उसके बाद उसकी घर ले जाकर ,उसे पंच तत्व में विलिन कर दिया जाता है। यदि यह नॉलेज अर्थात ज्ञान जन-जन तक पहुंच जाएगा। तब जो ऐसे में ही बिजली के अनावश्यक हाथ लग जाने से मृत्यु हो जाती है उससे मुक्ति मिलेगी ,और लाखों लोगों को इस से मुक्ति भी मिलेगी ।।यह है श्री *विनोद जी की अद्भुत विशेषता* जिनकी अवस्था वर्तमान में लगभग 85 के आसपास है, तो भी वह विभिन्न स्थान पर जाकर लोगों को अपना हुनुर और ज्ञान बताते हैं। जिससे कि किसी की असमय मौत ना हो।
शिंभू सिंह सराय, सहायक प्रशिक्षक (बिजली करंट के बचाव के उपाय संबंधी) वर्तमान में *इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर* आर हिंदुस्तान टीवी न्यूज चैनल और जनतंत्र की आवाज, दैनिक शुभ भास्कर एवं वॉइस ऑफ मीडिया के वर्तमान में राजस्थान,, कोषाध्यक्ष भी है। और वर्तमान में नीम का थाना में क्राइम रिपोर्टिंग एवं अन्य आमजन के हितार्थ और अब पीड़ितों की आवाज ऊपर तक पहुंचने का कार्य अपनी निडर लेखनी ओर आवाज से समय-समय पर उठाते रहते है। वह चाहे किसी की भी हो, लेकिन दिलजले लोग उसका विभिन्न अर्थ निकलते हैं। लेकिन लाल फिता शाही के कारण ,,, दुर्भाग्य कहे या संयोग वह आवाज,,,,, लाल फिता शाही में ही बंद होकर रह जाती है।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें