नीमकाथाना के निकट लादी का बास ग्राम में कलयुग गुरु कादंबरी के मद मे मस्त विद्यालय पहुंचा
*नीमकाथाना के निकट लादी का बास ग्राम में कलयुग गुरु कादंबरी के मद मे मस्त विद्यालय पहुंचा****
नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव ग्राम पंचायत टोडा के समीप लादी का बास ग्राम में उसमें राज्य सरकार की और से संचालित है।जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वर्षों से संचालित है! उसमें एक अब कलयुग के गुरुदेव जी ,*कादंबरी ,मधु *सुरा, मदिरा सेवन कर विद्यालय के समय में विद्यालय आ गए जैसे *सारां जहां नशे में डूबा हो*। यदि शिक्षक का ऐसा रूप बच्चे देखेंगे ,, वह छात्र तो वैसा ही अनुसरण करेंगे। अतः उक्त शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग राजस्थान उचित नियम अनुसार कार्यवाही करें ।।जिससे आगामी भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो।। अध्यापक महोदय सेवानिवृत्ति की ओर है।
महोदय जी ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लादी का बास में जिनका नाम श्री अशोक मीणा है । वह कार्यरत है । यह शिक्षक हमेशा ही पूर्व में भी शराब के नशे में ही स्कूल आता था ,बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी । परिजनों ने हंगामा किया।। एवं स्कूल के शिक्षक को समझाया गया। तथा ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रधानाचार्य को दी थी। प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि अभी मैं अवकाश पर हूं और जब अवकाश से आऊंगी तब जाकर स्कूल आते ही उक्त शिक्षक की शिकायत को देखूं।।।और गांव वालों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को उक्त शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी थी । अजीतगढ़ सीबीईओ श्री मोहनलाल ने बताया कि इस मामले को लेकर मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, यदि शिकायत है तो शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर ,नीमकाथाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें