संदेश

जुलाई 30, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकारों की आवाज़ अब चुप नहीं बैठेगी राजस्थान अधिवेशन में संदीप काळे ने सरकार को दी खुली चेतावनी

चित्र
 पत्रकारों की आवाज़ अब चुप नहीं बैठेगी राजस्थान अधिवेशन में संदीप काळे ने सरकार को दी खुली चेतावनी जयपुर | 30 जुलाई 2025 राजस्थान के झोटवाड़ा में आयोजित व्हॉईस ऑफ मीडिया के राज्य अधिवेशन में संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप काळे ने पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और भविष्य को लेकर सरकार के सामने बेहद स्पष्ट और मजबूत माँगें रखीं। हजारों पत्रकारों की उपस्थिति में उन्होंने हुंकार भरी – "हम कोई चुनाव जीतने नहीं आए हैं — हम पत्रकार हैं, और हमारी कलम ही हमारा अस्त्र है!" काळे ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि पत्रकार आज देश के सबसे असुरक्षित वर्गों में से एक बन चुके हैं। रोज़ धमकियाँ, झूठे मुकदमे, शारीरिक हमले और सरकारी दमन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पत्रकार सुरक्षा कानून अब केवल एक माँग नहीं, बल्कि ज़रूरत है। उन्होंने माँग की कि इस कानून में विशेष पत्रकार न्यायालय, तत्काल FIR, और कानूनी सहायता तंत्र जैसी ठोस व्यवस्था हो। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ के पत्रकारों को ₹15,000 मासिक पेंशन मिलती है और मृत्युपरांत उनके परिवार को ₹10,000 की पेंशन दी जाती है। ...