संतों के सम्मान व पुरस्कार वितरण से हुआ परशुराम जयन्ति महोत्सव का समापन

संतों के सम्मान व पुरस्कार वितरण से हुआ परशुराम जयन्ति महोत्सव का समापन भव्य शोभा यात्रा से मंगलमय हुआ शहर का चपा चपा हजारो ब्राह्मण उमड़े शोभायात्रा में आबूरोड। विप्र समाज आबूरोड की ओर से आयोजित पांच दिवसीय परशुराम जयन्ति महोत्सव का शनिवार रात समारोह पूर्वक समापन हुआ। समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि जयन्ति महोत्सव के अंतिम दिन शाम को निकली भव्य शोभा यात्रा से शहर का चपा चपा मंगलमय हो गया शोभायात्रा में शहर के सभी क्षेत्रों से हजारो ब्राह्मण उमड़े शोभायात्रा शहर के विभिन मार्गो से निकल कर पुनः परशुराम भवन पहुंची शोभायात्रा के पश्चात परशुराम भवन पर समापन समारोह में पांच दिन तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एवं संत हरिप्रेशदास एवं पंडित भरत महाराज दाधीच समाज के डाक्टर वीके शर्मा रमाकांत शर्मा सहायक अभियंता धीरज शर्मा और डाक्टर कमलेश व्यास एवं समाज अध्यक्ष अमित जोशी ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शोभा यात्रा के लक्की कुपन विजेताओं को भी पुरूस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर समाज की ओर से दिलीप पाण्डे कमल मिश्रा ज्योतिर्मय श...