संदेश

अगस्त 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव संपन्न

चित्र
 जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव संपन्न -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज11,अगस्त 2025 को जिनेश कुमार जैन ने बताया कि जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव यूथ हॉस्टल जयपुर में आयोजित किए गए। इस चुनाव में जयपुर जिला शतरंज संघ की नई टीम का गठन किया गया।  समस्त निर्वाचित पैनल सदस्यों ने सबका साथ, सबका विकास के कर्तव्य पर नई प्रतिभाओं को खोज कर आगे बढ़ने के लिए अग्रसर करना और पुराने खिलाडियों को राज्य, राष्ट्रीय, अंतर राष्ट्रीय मंच दिलाना रहेगा!  1. सुश्री आशा भार्गव अध्यक्ष 2. श्री जयेन्द्र चतुवेर्दी सचिव 3. श्री मधु मेहता कोषाध्यक्ष 4. श्री विक्रम सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष 5. डॉ. ललित भराड़िया   (एन ई ओ क्लिनिक) उपाध्यक्ष 6. श्री आर.के. भाड़ा पांचाल उपाध्यक्ष 7. श्री कनक भार्गव उपाध्यक्ष 8. श्री अशोक चोमल उपाध्यक्ष  9. श्री अब्दुल कादिर गुड्डु संयुक्त सचिव 10. श्री अमरीश जोशी संयुक्त सचिव 11. श्री के एल यादव संयुक्त सचिव 12. श्री नितुल खरे संयुक्त सचिव 13. श्री संकल्प विजय संयुक्त सचिव 14. श्री तरूण शर्मा संयुक्त सचिव पूर्व सचिव  अशोक भार्गव, पूर्व अध्यक्ष रघु शर्मा और...

विद्यार्थियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया

चित्र
 पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाय में आज दिनांक 11 /8 /2025 को को प्रातः 11:00 बजे राजस्थान राज्य भारत स्काउट में गाइड के तत्वाधान में व राज्य सरकार की हरियालो राजस्थान योजना के अंतर्गत वह श्री राम वाजपेई जयंती के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में कब मास्टर श्री भंवरलाल रोहिल विद्यालय के छोटे-छोटे कब्जव स्काउटस, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पी,डी यादव प्रधानाचार्य श्री दीपेंद्र जी गुप्ता एसडीएमसी सदस्य एवं सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी श्री केशरमल  जी गोठवाल सहायक सचिव श्री फूल मोहम्मद जी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ वअन्य गण मन नागरिकों व विद्यार्थियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया

विद्यार्थियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया

चित्र
 पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाय में आज दिनांक 11 /8 /2025 को को प्रातः 11:00 बजे राजस्थान राज्य भारत स्काउट में गाइड के तत्वाधान में व राज्य सरकार की हरियालो राजस्थान योजना के अंतर्गत वह श्री राम वाजपेई जयंती के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में कब मास्टर श्री भंवरलाल रोहिल विद्यालय के छोटे-छोटे कब्जव स्काउटस, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पी,डी यादव प्रधानाचार्य श्री दीपेंद्र जी गुप्ता एसडीएमसी सदस्य एवं सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी श्री केशरमल  जी गोठवाल सहायक सचिव श्री फूल मोहम्मद जी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ वअन्य गण मन नागरिकों व विद्यार्थियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया

राजस्थान के सीकर जिले का एकमात्र बांध रायपुर बांध अतिक्रमण की भेंट चढ़ा,कारण लोगों ने बांध में पानी आने का रास्ता अवरुद्ध किया

चित्र
 *राजस्थान के सीकर जिले का एकमात्र बांध रायपुर बांध अतिक्रमण की भेंट चढ़ा,कारण लोगों ने बांध में पानी आने का रास्ता अवरुद्ध किया **** सीकर जिले का एकमात्र बांध रायपुर बांध है । जो की लगभग सैकड़ो वर्षों पहले बना था। और रायपुर बांध में आज से लगभग 30 वर्षों पहले बहुत अच्छी पानी की आवक होती थी। जिससे कि आसपास के 50 किलोमीटर के क्षेत्र के नलकूपों में हैंडपंपों में पानी अब पर्याप्त मात्रा में रहता था। लेकिन वर्तमान में बांध के आसपास के गांव वालों ने जिन रास्तों से पहाड़ियों से गुजर के पानी बांध की ओर आता था।। वहां जबरन  एनिकट बनाकर उस पानी की दिशा अपने-अपने खेतों की ओर मोड़ ली । लेकिन सिंचाई विभाग सीकर सीकर जिले के एकमात्र बंद की अंधे की करता है इस अनदेखी का परिणाम है कि इसमें पर्याप्त पानी की आवक नहीं हो पाती ।।।। जिसका खामियाजा आसपास के जल स्रोतों को हो रहा है। और आमजन को पेयजल नहीं मिल रहा।  *लेकिन यह अतिकर्मी लोग चाहे वह किसी भी गांव के हो उन्हें यह पता नहीं है ,, की नदी जिस दिन अपने विकराल रूप से आती है, तो वह कभी रास्ता नहीं भूलती* ।।।।।।।।ऐसा अन्य राज्यों में और कई बार र...

राजलदेसर में स्मार्ट मीटर का विरोध, विद्युत विभाग एक्शन के नाम सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

 *राजलदेसर में स्मार्ट मीटर का विरोध, विद्युत विभाग एक्शन के नाम सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन***** राजलदेसर में अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील उपाध्यक्ष विजयपाल कड़वासरा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सहायक अभियंता के कार्यालय के बाहर जमकर विरोध जताते हुए उनको ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में उल्लेख किया गया , कि अभी हाल ही में बिजली विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पुराने बिजली मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं ,पूरे प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर के विरोध ,प्रदर्शन ,ज्ञापन, रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ⁉️ स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश भर में भारी आक्रोश भी है। और जनता आहत भी है ,दुखी है उन्होंने इसका नुकसान बताते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से 2 गुना बिजली बिल आता है। कुछ जगहों पर तो स्मार्ट मीटर बंद हो रहे हैं ।और कुछ जगहों पर गलत रीडिंग दे रहे हैं। काफी घरों में उपभोक्ताओं की बिना अनुमति के ही मीटर लगाए जा रहे हैं । जो उपभोक्ताओं के अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है, उन्होंने कहा कि तत्काल स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाए, अन्यथा इस विषय को गंभीर विषय मानकर कार्यवाही की...

चारदीवारी क्षेत्र में निगम की मिली भगत से हेरिटेज पर कोट की विरासत को मिटाने में लगी निगम

चित्र
 जयपुर नगर निगम हेरिटेज आदर्श नगर जोन उपयुक्त युगांतर शर्मा  के द्वारा 8 8 2025 को जो कार्रवाई की गई है सिर्फ दिखावे की नाम मात्र है जिसका जीता जागता सबूत भवन संख्या D 107  108 गोवर्धन पुरी गलता रोड पर सरकारी संपत्ति पर निर्माण होना बताकर किया सीज और वही  सीज भवन के पास बना अवैध निर्माण भवन संख्या 123 124 व 128 पांच मंजिलाना अवैध निर्माण  यह सरकारी संपत्ति पर बना नहीं था जोन उपयुक्त बताएं इन अवैध निर्माणों पर मेहरबानी का क्या कारण निगम के रिकॉर्ड में इन दोनों की भी तो शिकायत दर्ज थी आयुक्त महोदय से लेकर महापौर महोदय सतर्कता उपयुक्त वह जोन उपयुक्त सभी जगह शिकायत दर्ज होने के बावजूद इस अवैध व्यावसायिक निर्माण क्यों राहत दि गई जोन उपयुक्त युगांतर शर्मा का दूसरा जीता जागता सबूत मोहनबाड़ी गलता रोड पर अवैध रूप से नौ दुकानों का  निर्माण यह भी उन्हें नहीं दिखा जोन उपयुक्त युगांतर शर्मा का तीसरा जीता जागता सबूत भवन संख्या 45 31 आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल के पास सूरज पोल बाजार आवासीय भवन को तोड़कर व्यावसायिक निर्माण बनाया जा रहा है वह भी जोन उपायुक्त को नहीं दिखा श्रीम...

प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया साईन

चित्र
 प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया साईन   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी फिल्मों और गानों में नजर आएंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली प्रिया ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ  भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार कदम रख दिया है। वह बतौर एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए पूरी तैयारी से कमर कस लिया है। बता दें कि खूबसूरत अदाकारा प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिसे अब वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और एल्बम्स में नजर आने वाली हैं। यह जानकारी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दी है... उन्होंने प्रिया सिन्हा की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि... 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अभिनेत्री प्रिया सिन्हा को एक्सक्लूसिव साइन किया है।' गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी हमेशा ...

दर्शन विज्ञान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक संगोष्ठि का आयोजन हुआ।

चित्र
 दर्शन विज्ञान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक संगोष्ठि का आयोजन हुआ।                                                 राकेश जैन राजस्थान उदयपुर  प्रोफेसर पारसमल अग्रवाल ने भारतीय संस्कृति में 10वीं सदी में वर्णित सात चक्रों के ज्ञान का वर्णन करने वाली आधुनिक अमरीकी लेखिका डॉ केरोलीन मिस Caroline Myss द्वारा लिखित व 18 भाषाओं में अनुकदत लाखों की संख्या में विक्रीत पुस्तक ‘एनाटोमी ऑफ स्पिरिट Anatomy of Sprit का परिचय प्रदान किया। समीक्षा प्रस्तुत करते हुए मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कैरोलीन मिस द्वारा लिखित "एनाटॉमी ऑफ द स्पिरिट" पुस्तक  शारीरिक बीमारियों और आध्यात्मिक भावनात्मक स्वास्थ्य के बीच के संबंध को समझाती है। इसमें बताया गया है कि हमारे विश्वास और रवैये attitudes का शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर प्रभाव पड़ता है। कैरोलीन मिस के अनुसार, बीमारी अक्सर गहरे आध्यात्मिक या भावनात्मक असंतुलन का संकेत होती है, और इन असंतुलनों को दूर करना ...

कॉन्फ्रेंस वैज्ञानिक नवाचारो, शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम : प्रो. अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु

चित्र
 कॉन्फ्रेंस वैज्ञानिक नवाचारो, शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम : प्रो. अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने आज ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एप्लीकेशन्स ऑफ नैनोफोटोनिक्स एंड एडवांस्ड मैटेरियल्स फॉर इंस्ट्रूमेंटेशन’ के ब्रोशर का विमोचन किया। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि यह नेशनल कांफ्रेंस 26-27 सितम्बर 2025 को बीकानेर, राजस्थान में आयोजित होगी जो कि भौतिकी विभाग, डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आईएपीटी आरसी-6 और सीएमआरएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि इस नेशनल कांफ्रेंस का उदेश्य वैज्ञानिक शोध का आदान-प्रदान और विज्ञान में नए विचारों के विकास को बढ़ावा देना है, सम्मेलन में दुनिया भर के विशेषज्ञों के साथ-साथ प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक पहलुओं पर काम करने वाले होनहार युवा वैज्ञानिक-शिक्षक भी शामिल होंगे। सम्मेलन में दुनिया भर से विभिन्न विषयों पर अग्रणी शोधकर्ता अपने नवीनतम शोध परिणामों औ...

वॉइस ऑफ मीडिया’ के चेतन बंडेवार का राजस्थान दौरा राज्य अधिवेशन के बाद अगले पाँच वर्षों के कार्य की रूपरेखा, पत्रकार अधिकारों से जुड़े ठरावों की समीक्षा राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाक़ात, महाराष्ट्र के विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रण स्वीकार

चित्र
 ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के चेतन बंडेवार का राजस्थान दौरा राज्य अधिवेशन के बाद अगले पाँच वर्षों के कार्य की रूपरेखा, पत्रकार अधिकारों से जुड़े ठरावों की समीक्षा राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाक़ात, महाराष्ट्र के विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रण स्वीकार जयपुर: ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के कोषाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कोर टीम के निदेशक चेतन बंडेवार ने हाल ही में राजस्थान का निरीक्षण और योजना दौरा किया। यह दौरा जयपुर में हाल ही में सम्पन्न हुए ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के राज्य अधिवेशन के बाद आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य अधिवेशन के बाद किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करना, शासन स्तर पर आगे की कार्यवाही की योजना बनाना और संगठन की स्थानीय एवं प्रादेशिक स्तर पर मजबूती बढ़ाना था। दो दिवसीय इस अधिवेशन में ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काळे ने आगामी पाँच वर्षों के लिए राजस्थान में संगठन की कार्ययोजना प्रस्तुत की थी। अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून, पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा, पत्रकार कल्याणकारी मंडल और ग्रामीण एवं स्वतंत्र पत्रकारों को सरकारी मान्यता जैसी अनेक महत्वपू...

पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही खनन क्षेत्र से में संगठित अपराध को अंजाम देने से पूर्व से 06 आरोपी गिरफ्तार।

चित्र
:-पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही खनन क्षेत्र से में संगठित अपराध को अंजाम देने से पूर्व से 06 आरोपी गण गिरफ्तार। :-आरोपीगण से एक लोकल मेड पिस्टल ,दो मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस ,लोहे के सात पाईप व एक बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद। :-आरोपीगण सचिन गुर्जर* सचिन जाट ,दीपक सैनी, नरेश खटीक ,अशोक गुर्जर, करण मीणा को किया गिरफ्तार । :-आरोपी अखन क्षेत्र में आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए संगठित अपराध के लिए हुए थे, इक्कठे । *उच्चा अधिकारियों के निर्देशन व पर्यवेक्षण*:-श्रीमान महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर श्री राहुल प्रकाश एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला सीकर श्री प्रवीण नायक नुनावत आईपीएस द्वारा क्षेत्र में गंभीर प्रकृति के अपराधों पर रोकथाम के प्राप्त निर्देशों की पालना में श्री गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के निर्देशन में मन थाना अधिकारी विक्रम सिंह एवं पाटन पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना पाटन के खनन क्षेत्र निकट कुंडाला की ढ़ाणी तन डोकन से संगठित अपराध को अंजाम देने से पूर्व आरोपीगण,,,, सचिन पुत्र सिंगा राम जाति गुर्जर उम्र 21 वर्ष ,निवासी सालपेजूका  पुलिस थाना कोटपूतली जिला कोट...

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा*

चित्र
 *राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज 11 अगस्त को शिक्षा क्षेत्र मया के अन्तर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया - अयोध्या में सभी बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा।और बच्चों को पेट के कीड़े के बारे में बताया गया की कृमि नाशक एलबेंडाजाल 6 महीने में एक बार जरूर खाना चाहिये। नहीं तो पेट के कीड़े लीवर पर अटैक कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चों को पेट दर्द,भूख न लगना,आंतों में रुकावट, वजन घटना,उल्टी,दस्त एवं चिड़चिड़ापन जैसी गम्भीर एवं जटिल संक्रमण के शिकार हो जाते हैं, जिसके कारण बच्चों का पढ़ने में बिल्कुल मन नहीं लगता हैं। इसलिए 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को सभी विद्यालयों में सरकार द्वारा एल्बेंडाजोल की दवा साल में दो बार अगस्त और फरवरी महीने में खिलाई जाती हैं,ताकि बच्चों के पेट में कीड़े की रोकथाम पर काबू पाया जा सकें। लेकिन एल्बेंडाजाल की गोली को चबाकर ही खाना चहिये,एवं उसके बाद एक गिलास पानी जरूर पीना चाहिये।प्रभारी प्रधानाध्यक ...