पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही खनन क्षेत्र से में संगठित अपराध को अंजाम देने से पूर्व से 06 आरोपी गिरफ्तार।


:-पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही खनन क्षेत्र से में संगठित अपराध को अंजाम देने से पूर्व से 06 आरोपी गण गिरफ्तार।


:-आरोपीगण से एक लोकल मेड पिस्टल ,दो मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस ,लोहे के सात पाईप व एक बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद।

:-आरोपीगण सचिन गुर्जर* सचिन जाट ,दीपक सैनी, नरेश खटीक ,अशोक गुर्जर, करण मीणा को किया गिरफ्तार ।

:-आरोपी अखन क्षेत्र में आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए संगठित अपराध के लिए हुए थे, इक्कठे ।

*उच्चा अधिकारियों के निर्देशन व पर्यवेक्षण*:-श्रीमान महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर श्री राहुल प्रकाश एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला सीकर श्री प्रवीण नायक नुनावत आईपीएस द्वारा क्षेत्र में गंभीर प्रकृति के अपराधों पर रोकथाम के प्राप्त निर्देशों की पालना में श्री गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के निर्देशन में मन थाना अधिकारी विक्रम सिंह एवं पाटन पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना पाटन के खनन क्षेत्र निकट कुंडाला की ढ़ाणी तन डोकन से संगठित अपराध को अंजाम देने से पूर्व आरोपीगण,,,, सचिन पुत्र सिंगा राम जाति गुर्जर उम्र 21 वर्ष ,निवासी सालपेजूका  पुलिस थाना कोटपूतली जिला कोटपूतली बह रोड़ पर स्थित सचिन पुत्र लक्ष्मी नारायण जाति जाट उमर को 24 वर्ष निवासी ढांणी तिल़्ला वाली थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर, दीपक पुत्र बुधराम जाती सैनी उम्र 21 वर्ष निवासी ढ़ाणी पियाला तन मावण्डा कलां पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर ,नरेश पुत्र नंदलाल जाती खटीक उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 8 मावण्डा खुर्द , पुलिस थाना सदर नीमकाथाना ,जिला सीकर अशोक पुत्र सुखराम जाति गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी डोकन पुलिस थाना पाटन , जिला सीकर करण पुत्र सुवालाल जाती, मीणा ,उम्र 20 वर्ष, निवासी रघुनाथपुर पुलिस थाना सरुण्ड, जिला कोटपूतली बह रोड़ को गिरफ्तार किया जाकर आम्र्र्स  एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है आरोपीगण से अनुसंधान जारी है। 

*प्रकरण की घटना का विवरण*

दिनांक 8, 8 , 2025 को गश्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई ,की ढाणी कुंडाला  में स्थित मोदी खान से आगे एक कमरे में बाहर से आए हुए 810 लड़के हैं जिनके पास अवैध हथियार है । जो कोई अपराध करने की साजिश में है इस सूचना पर मन थाना  अधिकारी एवं जब का रवाना होकर मुताबिक स्थान पर पहुंच कर,, कमरे में बैठे हुए आरोपी गणों को यथा स्थिति में डिटेल कर कार्यवाही करते हुए आरोपी गण सचिन गुर्जर ,सचिन जाट, करण मीना ,अशोक गुर्जर, नरेश खटीक व दीपक सैनी से एक लोकल मेड पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस ,दो मैगजीन, 7 लोहे के पाइप एवं एक बोलेरो कैंपर गाड़ी को बरामद किया जाकर गिरफ्तार किया गया ।मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने एवं गठित होने वाले अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना पाटन की टीम द्वारा आरोपीगणों को घटना की अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया, यह पाटन पुलिस थाना अधिकारी एवं समस्त स्टाफ का अनुपम कार्य है। 

*पुलिस थाना टीम*

1. विक्रम सिंह उप निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना पाटन जिला सीकर 

2. फतेह सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना पाटन जिला सीकर 

3. ताराचंद हेड कांस्टेबल 519 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर 

4. हरिराम हेड कांस्टेबल 88 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर 

5. जयपाल कांस्टेबल 1130 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर 

6. आजाद सिंह कांस्टेबल 242 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर 

7. राम सिंह कांस्टेबल 514 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर 

8. ताराचंद कांस्टेबल 244 पुलिस थाना पाटन सीकर 

9. पर्वत सिंह कांस्टेबल 851 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर 

10. शक्ति सिंह कांस्टेबल 899 पुलिस थाना पाटन जिला सीकर 

उपरोक्त पाटन ,पुलिस थाना अधिकारी एवं उनके अंकित स्टाफ गण ने बिना देरी किए, एक बहुत बड़ा संगठित जानमाल का  अपराध घटित होने से पूर्व आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया।। धन्यवाद

रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह  शेखावत ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार