जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव संपन्न

 जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव संपन्न


-- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! आज11,अगस्त 2025 को जिनेश कुमार जैन ने बताया कि जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव यूथ हॉस्टल जयपुर में आयोजित किए गए। इस चुनाव में जयपुर जिला शतरंज संघ की नई टीम का गठन किया गया।

 समस्त निर्वाचित पैनल सदस्यों ने सबका साथ, सबका विकास के कर्तव्य पर नई प्रतिभाओं को खोज कर आगे बढ़ने के लिए अग्रसर करना और पुराने खिलाडियों को राज्य, राष्ट्रीय, अंतर राष्ट्रीय मंच दिलाना रहेगा! 

1. सुश्री आशा भार्गव अध्यक्ष

2. श्री जयेन्द्र चतुवेर्दी सचिव

3. श्री मधु मेहता कोषाध्यक्ष

4. श्री विक्रम सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष

5. डॉ. ललित भराड़िया 

 (एन ई ओ क्लिनिक) उपाध्यक्ष

6. श्री आर.के. भाड़ा पांचाल उपाध्यक्ष

7. श्री कनक भार्गव उपाध्यक्ष

8. श्री अशोक चोमल उपाध्यक्ष 

9. श्री अब्दुल कादिर गुड्डु संयुक्त सचिव

10. श्री अमरीश जोशी संयुक्त सचिव

11. श्री के एल यादव संयुक्त सचिव

12. श्री नितुल खरे संयुक्त सचिव

13. श्री संकल्प विजय संयुक्त सचिव

14. श्री तरूण शर्मा संयुक्त सचिव

पूर्व सचिव  अशोक भार्गव, पूर्व अध्यक्ष रघु शर्मा और आरसीए के समस्त  पदाधिकारियों एवं चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारीयों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और यह भी कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जयपुर जिला शतरंज संघ में जल्द ही नई ऊँचाइयों को छुआ जाएगा और अधिक से अधिक टूर्नामेंट आयोजित किए जाएँगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार