राजस्थान के सीकर जिले का एकमात्र बांध रायपुर बांध अतिक्रमण की भेंट चढ़ा,कारण लोगों ने बांध में पानी आने का रास्ता अवरुद्ध किया


 *राजस्थान के सीकर जिले का एकमात्र बांध रायपुर बांध अतिक्रमण की भेंट चढ़ा,कारण लोगों ने बांध में पानी आने का रास्ता अवरुद्ध किया


****

सीकर जिले का एकमात्र बांध रायपुर बांध है । जो की लगभग सैकड़ो वर्षों पहले बना था। और रायपुर बांध में आज से लगभग 30 वर्षों पहले बहुत अच्छी पानी की आवक होती थी। जिससे कि आसपास के 50 किलोमीटर के क्षेत्र के नलकूपों में हैंडपंपों में पानी अब पर्याप्त मात्रा में रहता था।

लेकिन वर्तमान में बांध के आसपास के गांव वालों ने जिन रास्तों से पहाड़ियों से गुजर के पानी बांध की ओर आता था।। वहां जबरन  एनिकट बनाकर उस पानी की दिशा अपने-अपने खेतों की ओर मोड़ ली । लेकिन सिंचाई विभाग सीकर सीकर जिले के एकमात्र बंद की अंधे की करता है इस अनदेखी का परिणाम है कि इसमें पर्याप्त पानी की आवक नहीं हो पाती ।।।। जिसका खामियाजा आसपास के जल स्रोतों को हो रहा है। और आमजन को पेयजल नहीं मिल रहा। 

*लेकिन यह अतिकर्मी लोग चाहे वह किसी भी गांव के हो उन्हें यह पता नहीं है ,, की नदी जिस दिन अपने विकराल रूप से आती है, तो वह कभी रास्ता नहीं भूलती* ।।।।।।।।ऐसा अन्य राज्यों में और कई बार राजस्थान में भी देखा जा सकता है। की नदी अपने रास्ते में जो अतिक्रमण होते हैं, उन्हें वह धवस्त अपने आप ही कर देती है ,बिना किसी जेसीबी के⁉️

रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार