संदेश

जून 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर बाबा श्री श्याम की शोभायात्रा का आयोजन*

चित्र
 *नीमकाथाना में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर बाबा श्री श्याम की शोभायात्रा का आयोजन* *** नीमकाथाना में आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष एकम तिथि गुरुवार को भगवान जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा )की तर्ज पर भव्य श्री श्याम बाबा की शोभायात्रा नीमकाथाना शहर में निकाली गई।  भव्य शोभायात्रा में कई सैकड़ो की संख्या में महिला ,पुरुष व बच्चों ने हाथ में निशान लिए नगर के श्री राम मंदिर से आरंभ होकर श्री श्याम बाबा मंदिर प्रांगण तक पहुंची।  श्री श्याम बाबा मंदिर में श्री राम मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया। तथा नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर मंदिरों के सामने से होती हुई ,भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जिसके दर्शन करने हेतु घरों से निकलकर सभी ने दर्शन लाभ लिया।  इस अवसर पर मंडी में अनेक स्थानों पर निशान यात्रा में भाग लेने वाले सभी सनातन प्रेमियों को ठंडा जल, जीरा पानी ,पिलाकर स्वागत किया गया, और श्री भगवान की रथ यात्रा के आगे आगे भव्य आतिशबाजी की गई ।जिससे नीमकाथाना शहर सनातनमय हो गया।  यात्रा के दौरान पुलिस के जवानों का भी भरपूर सहयोग रहा। जिससे शोभायात्रा में कोई असुविधा न हो। जय श्री श्याम।...

नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबें व कैफे पर कार्यवाही कर अवैध गतिविधियों में लिप्त 14 गैर सायलों को गिरफ्तार किया****

चित्र
 *नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबें व कैफे पर कार्यवाही कर अवैध गतिविधियों में लिप्त 14 गैर सायलों को गिरफ्तार किया**** _उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पर्यवेक्षण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर श्री भुवन भूषण यादव डीआईजी पुलिस के निर्देशों के क्रम में श्री गिरधारी लाल शर्मा एएसपी नीमकाथाना के निर्देशन व श्री रोशन मीणा एएसपी व्रत नीमकाथाना नेतृत्व में मन थाना अधिकारी सुनीता बाॅयल पुलिस निरीक्षक कोतवाली शहर नीमकाथाना के नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के होटल ,ढाबे ,कैफे औ चक  चेक कर उनमें अवैध गतिविधियों में लिप्त 14 गैर सायलान को गिरफ्तार किया गया। _घटना का विवरण:- आज दिनांक 26 .6.25 को को उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना हाजा की गठित टीम द्वारा थाना इलाके में संचालित होटल दबे वह कैफे को रोचक चेक किया गया। अब कोर्ट पर एक्ट की कार्यवाही करते हुए अवैध गतिविधियों में लिप्त संदीप गौरव हिमांशु सतीश चरण सिंह रवि कुमार गजेंद्र सिंह प्रमोद खटाना महेंद्र जितेंद्र अंकित मामचंद मनीष भास्कर वह हितेंद्र सहित कुल 14 गैर सायलों को धारा 170 बीएनएस एस मैं ...

बवासीर में अत्यधिक फायदेमंद है जंगली गोभी।

चित्र
 बवासीर में अत्यधिक फायदेमंद है जंगली गोभी। जंगी गोभी या जंगली गोभी पारंपरिक चिकित्सा में विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोग की जाती है। यह पौधा गठिया, गुर्दे और यकृत की बीमारियों, साथ ही नेत्र रोगों के इलाज में उपयोगी माना जाता है। इसके अतिरिक्त, यह बवासीर (पाइल्स) के इलाज में आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में अत्यधिक उपयोगी मानी जाती है, क्योंकि इसमें फाइबर, विटामिन, खनिज, और एंटीऑक्सिडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसके सूजनरोधी (anti-inflammatory), जीवाणुरोधी (antibacterial), और घाव भरने वाले गुण बवासीर के लक्षणों जैसे दर्द, जलन, खुजली, और रक्तस्राव को कम करने में मदद करते हैं। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि जंगली गोभी जिसका वानस्पतिक नाम लौनिया प्रोकम्बेन्स है यह एस्ट्रेसी कुल का सदस्य है इसकी ताज़ी पत्तियों को पीसकर दो से तीन चम्मच रस निकालें। सुबह खाली पेट शहद के साथ पिएं। यह कब्ज को दूर करता है और मल त्याग को आसान बनाता है जंगली गोभी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं। प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं, इससे सूजन और द...

कौशल विकास शिविर में सहयोग के लिए शुभा शर्मा का सम्मान वेदांत कॉलेज रींगस में शानदार रेंजर का गतिविधि चलाई जाएगी

चित्र
 कौशल विकास शिविर में सहयोग के लिए शुभा शर्मा का  सम्मान  वेदांत कॉलेज रींगस में शानदार रेंजर का गतिविधि चलाई जाएगी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला स्थानीय संघ रींगस के तत्वावधान में वेदांता गर्ल्स पी जी कॉलेज रीगस में स्थानीय संघ स्तरीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका संचालन विष्णु कुमार जोशी सचिव स्थानीय संघ रींगस द्वारा किया गया इस अवसर पर श्रीमती शुभा शर्मा प्राचार्य वेदांता गर्ल्स कॉलेज रीगस एवं उनके स्टाफ सदस्यों द्वारा शिविर की शानदार व्यवस्थाएं की गई जिसके फल स्वरुप उनके अतुल्य सहयोग के लिए बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर एवं विष्णु कुमार जोशी सचिव स्थानीय संघ रींगस, ज्योति राजावत संयुक्त सचिव स्थानीय संघ रीगस द्वारा वेदांता महाविद्यालय पहुंचकर शुभा शर्मा का भारत स्काउट गाइड संगठन का स्कार्फ, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। और आगे भी इसी प्रकार सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर श्रीमती शुभा शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन को महाविद्यालय की ओर से अधिक से अधिक सहयोग...

कोटपूतली के निकट सरुंड में विशाल 108 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का आयोजन 26 जून से

चित्र
 *कोटपूतली के निकट सरुंड में विशाल 108 कुंडात्मक श्री  राम महायज्ञ का आयोजन 26 जून से **** कोटपूतली के नजदीकी गांव सारुंड में बाबा माधव दास की नई बगीची में 108 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ 26 जून से हो रहा है। महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रतिराम दास महाराज ने बताया कि यज्ञ का संचालन योगाचार्य पंडित विकास शास्त्री के निर्देशन में किया जाएगा। सभी भक्तों व क्षेत्र वासियों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ में राज्य एवं राज्य से बाहर के संत महामंडलेश्वर महंत भी शामिल होंगे ।यज्ञ का आयोजन राष्ट्र कल्याण हेतु किया जा रहा है। यज्ञ में दाऊ धाम काला कोटा से बलदेव दास महाराज, त्रिवेणी से राम रिशिपाल दास महाराज प्रहलाद दास महाराज कुंडा धाम निमोद से  किशन दास महाराज खेड़की, वीरभान से मानदास महाराज, सहित अनेक संत महात्माओं के दिव्य दर्शन प्राप्त होंगे। यज्ञ 26 जून से शुरू होगा। एवं पूर्णाहुति  4 जुलाई को होगी ।उसी दिन विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। 26 जून को आप सभी सनातनी प्रेमी  प्रातः 8:15 बजे से लगभग 2100 कलश यात्रा बाबा माधव दास की पुरानी...

वर्षाे बाद चैन सिंह को राजस्व रिकार्ड में मिली सही पहचान* *तहसीलदार सुरेश गर्ग के आदेश पर पटवारी ने सुधारा राजस्व रिकार्ड*

चित्र
 *वर्षाे बाद चैन सिंह को राजस्व रिकार्ड में मिली सही पहचान* *तहसीलदार सुरेश गर्ग के आदेश पर पटवारी ने सुधारा राजस्व रिकार्ड* *डीडी उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल शिविर के सकारात्मक परिणाम* सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान राजसमंद भीम उपखण्ड के समीपस्थ नवीन ब्यावर जिले के टॉडगढ़ उपखण्ड में ग्राम पंचायत में पण्डित डीडी उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल शिविर तहसीलदार सुरेश कुमार गर्ग प्रधान गणपत सिंह चौहान  एवं प्रशासक महिपाल सिंह की मौजूदगी में बामनहेड़ा राजकीय विद्यालय में सम्पन्न हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं को आमजन को प्रधान चौहान एवं तहसीलदार गर्ग के सानिध्य में लाभ दिया गया। शिविर में राजस्व रिकार्ड में शुद्धिकरण विरासत से नामान्तरण आबंटन प्रकरण पीएम किसान सम्मान निधि सीमाज्ञान आदि से जुड़े परिवादों का हाथोहाथ निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की।                                                                 ...

प्रो. सुरेश मेहता स्मृति व्याख्यान अंतर्गत डॉ विपिन माथुर ने बताये उदर रोग के कारण व समाधान |

चित्र
 प्रो. सुरेश मेहता स्मृति व्याख्यान अंतर्गत डॉ विपिन माथुर ने बताये उदर रोग के कारण व समाधान |  सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर विज्ञान समिति तथा प्रो. सुरेश चन्द्र मेहता मेमोरियल फाउण्डेशन के सयुंक्त तत्त्वावधान में प्रोफेसर सुरेन्द्र चन्द्र मेहता स्मृति व्याख्यान आयोजित हुआ। मुख्य वार्ताकार रवीन्द्रनाथ मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ विपिन माथुर थे, मुख्य अतिथि डॉ अजीत कर्नाटक- कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय व अध्यक्षता एण्डोक्रायनोलोजिस्ट डॉ डी सी शर्मा ने की।  मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि श्री महेश, श्री दिनेश मेहता तथा वीरेन्द्र जैन द्वारा शॉल, उपरणा, स्मृति चिन्ह देकर अतिथि स्वागत  किया। विज्ञान समिति अध्यक्ष डॉ महीप भटनागर ने स्वागत भाषण दिया, समिति कुलप्रमुख डॉ के एल कोठारी ने प्रो. सुरेश मेहता की स्मृतियां, उनके बौद्धिक तथा मानवीय गुण, गद्य व पद्य में साझा किये। डॉ के पी तलेसरा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। फाउण्डेशन प्रभारी श्री अरविंद मेहता ने आभार अभिव्यक्ति की।  इस सारस्वत आयोजन के वा...

नीमकाथाना रेलवे स्टेशन के जिम्मेदारों की नाकामी

 *नीमकाथाना रेलवे स्टेशन के जिम्मेदारों की नाकामी ****** नीमकाथाना का एकमात्र रेलवे स्टेशन जहां सूर्य नारायण की उपस्थिति अर्थात दिन में भी लाइटें जगमग रहती है। या तो स्टेशन अधीक्षक की आंखें बंद है, या स्टेशन के अधीनस्थ कार्मिकों की लापरवाही स्पष्ट झलकती है।  भारत अमृत तुल्य स्टेशन की श्रेणी प्राप्त नीमकाथाना रेलवे स्टेशन में व्यवस्थाओं का अंबार।। क्योंकि रात्रि में यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए केंद्र सरकार बजट देती है। लेकिन हो रहा है ठीक विपरीत।  इसलिए नीमकाथाना के जिम्मेवार स्टेशन अधीक्षक तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधक महोदय से आग्रह है कि इस गंभीर लापरवाही को अविलंब सुधार जाये। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में सघन वृक्षारोपण एवं अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन*

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में सघन वृक्षारोपण एवं अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन* राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज 26 जून को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई, जिन्होंने अपने संबोधन में सभी स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की और सभी छात्राओं और स्वयं सेविकाओं  को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक दुष्परिणामो  के बारे में सामाजिक चेतना विकसित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी छात्राओं और संकाय सदस्यों ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ई-शपथ ली। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आज महाविद्यालय के नवीन भवन परिसर में रियासत फाउंडेशन जयपुर के सहयोग से सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें रियासत फाउंडेशन के सदस्यों एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्यों और महाविद्यालय की छात्राओं और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी हुई स्वयं...

ग्वालियर से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा प्रारंभ – मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी*

चित्र
 *ग्वालियर से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा प्रारंभ – मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी* *मध्य प्रदेश को ₹14,745 करोड़ का रेल बजट, अधोसंरचना में हो रहा तीव्र निवेश – रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया* *मध्य प्रदेश में 2,651 किमी नई पटरियों का निर्माण, 100% विद्युतीकरण पूर्ण – स्टेशन पुनर्विकास, डबल/तीन-चौथी लाइन सहित ₹24,000 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत* केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए शुरू की गई नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन ग्वालियर, गुना, भोपाल सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जहाँ से बड़ी संख्या में लोग बेंगलुरु की ओर यात्रा करते हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृ...

महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने मानसून पूर्व की गतिविधियों और सुरक्षात्मक उपाय के लिए जारी किए दिशानिर्देश*

 *मानसून के दौरान संरक्षित रेल संचालन हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे का विशेष अभियान* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने मानसून पूर्व की गतिविधियों और सुरक्षात्मक उपाय के लिए जारी किए दिशानिर्देश* मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा के कारण जलभराव के कारण ट्रैक और पुलों को नुकसान पहुंचने के अलावा, कुछ स्थानों पर ट्रैक पर पानी बहने की घटनाएं भी हो जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन सेवाएं बाधित होती हैं।  ट्रेन सेवाओं के संभावित व्यवधान को कम करने के साथ-साथ ट्रेनों का सुरक्षित संचालन और यातायात की त्वरित बहाली के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर विशेष अभियान चलाया जा रहा  है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने अधिकारियों को मानसून पूर्व/मानसून के दौरान/मानसून के बाद की गतिविधियों तथा उचित सुरक्षात्मक उपाय और विभिन्न स्तरों पर किए जाने वाले निरीक्षणों के संबंध में विशेष निर्देश जारी किए हैं। महाप्रबंधक के निर्देशानुसार रेल पटरियों के पास की नालियों, नदियों , नहरों पर बने पुलो, ढलानों पर लगे पत्थरों की विशेष निगरानी की जा रही है जिसके लिए  गश्ती दल , विशेष चौकीदार नियुक्त...

जल सेवा शिविर पिछले 24 वर्षों से रेलवे स्टेशन पर निरंतर चल रहा है 39 दिन शिविर में 26 दिन भामाशाहों के सहयोग से शरबत का आयोजन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर दिनांक 19 मई2025 से आरंभ होकर आज दिनांक 26 जून 2025 को दौलत राम गोयल स्थानीय संघ प्रधान भामाशाह समाजसेवी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ जल सेवा शिविर संपन्न के विशेष अतिथि श्री ओम नारायण जांगिड़ महावीर प्रसाद शर्मा बर्फ के भामाशाह राजेश कुमार मोदी धर्मपाल कुमावत स्टेशन अधीक्षक रामस्वरूप मीणा पूरणमल शर्मा समाजसेवी मूलचंद कालावत सेवानिवृत्ति पोस्टमास्टर रहे। जल सेवा सिविल प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जल सेवा शिविर पिछले 24 वर्षों से रेलवे स्टेशन पर निरंतर चल रहा है 39 दिन शिविर में 26 दिन भामाशाहों के सहयोग से शरबत का आयोजन हुआ जल सेवा शिविर में सेवा देने वाले सभी रोवर्स स्काउट मास्टर समाजसेवी व भामाशाहों का सम्मान किया सम्मान में सभी स्काउट को बैग प्रतीक चिन्ह शूज सेवा प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया श्री दौलत राम गोयल ने जल सेवा शिविर की प्रशंसा की तथा सभी स्काउट को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर श्री पूरणमल भामाशाह है ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर स्काउट का शिक्षा का आगे अध्ययन ...

अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर विधिक सेवा शिविरों का आयोजन, नशा मुक्ति और कानूनी जागरूकता पर मिला जनसमर्थन

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर विधिक सेवा शिविरों का आयोजन, नशा मुक्ति और कानूनी जागरूकता पर मिला जनसमर्थन राजसमंद / पुष्पा सोनी अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी और अवैध तस्करी निरोधक दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जून 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में ग्राम पंचायत कार्यालय समेलिया, समेलिया गांव, डहेरिया गांव, बन्नौर रोड, आसींद रोड और ट्रक चौराहा पर विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आमजन को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और कानूनी दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमति पुष्पा सोनी द्वारा पहले शिविर का आयोजन समेलिया पंचायत कार्यालय में किया गया, जहाँ आमजन को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले स्वास्थ्यगत नुकसान, परिवारों में टूटन, और सामाजिक विघटन जैसे मुद्दों पर गहन संवाद के माध्यम से सचेत किया गया। साथ ही NDPS अधिनियम के तहत सख्त दंड और नशा मुक्ति सेवाओं की जानकारी भी साझा की गई। शिविर में लोक अदालत की प्रक्रिया और निःशुल्क विधिक सहायता का भी प्रचार किया गया। इसके ...