नीमकाथाना में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर बाबा श्री श्याम की शोभायात्रा का आयोजन*
*नीमकाथाना में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर बाबा श्री श्याम की शोभायात्रा का आयोजन*
***
नीमकाथाना में आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष एकम तिथि गुरुवार को भगवान जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा )की तर्ज पर भव्य श्री श्याम बाबा की शोभायात्रा नीमकाथाना शहर में निकाली गई।
भव्य शोभायात्रा में कई सैकड़ो की संख्या में महिला ,पुरुष व बच्चों ने हाथ में निशान लिए नगर के श्री राम मंदिर से आरंभ होकर श्री श्याम बाबा मंदिर प्रांगण तक पहुंची।
श्री श्याम बाबा मंदिर में श्री राम मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया। तथा नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर मंदिरों के सामने से होती हुई ,भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जिसके दर्शन करने हेतु घरों से निकलकर सभी ने दर्शन लाभ लिया।
इस अवसर पर मंडी में अनेक स्थानों पर निशान यात्रा में भाग लेने वाले सभी सनातन प्रेमियों को ठंडा जल, जीरा पानी ,पिलाकर स्वागत किया गया, और श्री भगवान की रथ यात्रा के आगे आगे भव्य आतिशबाजी की गई ।जिससे नीमकाथाना शहर सनातनमय हो गया।
यात्रा के दौरान पुलिस के जवानों का भी भरपूर सहयोग रहा। जिससे शोभायात्रा में कोई असुविधा न हो। जय श्री श्याम।।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें